सोनीपत की अनाज मंडी हो रही गड़बड़ी:एजेंसी-एजेंट की किसानों से अवैध वसूली; ऑनलाइन गेटपास की व्यवस्था, हाथ से दे रहे टोकन

सोनीपत की अनाज मंडी हो रही गड़बड़ी:एजेंसी-एजेंट की किसानों से अवैध वसूली; ऑनलाइन गेटपास की व्यवस्था, हाथ से दे रहे टोकन सोनीपत की अनाज मंडी में किसानों को भारी अव्यवस्थाओं और धांधली का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन और एजेंसियों की मिलीभगत से उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, ताकि वे सरकारी खरीद की लंबी प्रक्रिया से तंग आकर अपनी फसल प्राइवेट आढ़तियों को बेचने को मजबूर हो जाएं। गेट पास जारी करने में धांधली, सफाई और लोडिंग में देरी, अवैध वसूली और बुनियादी सुविधाओं की कमी से किसान बेहाल हैं। सोनीपत की अनाज मंडी में गेट पास ऑनलाइन कट रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके पहले आने वाले किसानों के ऑनलाइन गेट पास पर मैन्युअल लिखकर उन्हें बाद का नंबर दिया जा रहा है। मार्केट कमेटी के गेट पास काटने वाले कर्मचारी और HWC (हरियाणा वेयर वेयरहाउस एजेंसी) के हैंडलिंग एजेंट मिलीभगत के चलते किसानों के साथ लूट हो रही है। मुख्य गेट पर सेटिंग से नंबर लगाने और HWC एजेंट द्वारा लेबर वर्क के रुपए ज्यादा लेने तक का खेल मंडी में चल रहा है। किसान कप्तान सिंह ने दी शिकायत फाजिलपुर गांव के किसान कप्तान सिंह ने शिकायत की कि उन्होंने ऑनलाइन गेट पास कटवाया था, लेकिन मैन्युअल पर्ची पर पांचवां नंबर दे दिया गया। जबकि वह सबसे पहले सुबह 5.35 बजे पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सेटिंग के तहत किया जा रहा है, जिससे तयशुदा किसानों को पहले नंबर दिया जा सके। उससे पहले चार नंबर मैन्युअल लगाए गए थे। उसके बाद HWC एजेंसी द्वारा लगाए गए हैंडलिंग एजेंट द्वारा एक्स्ट्रा पैसे लेने के आरोप लगे हैं। प्रक्रिया बहुत धीमी : अंकित भटगांव से आए किसान अंकित ने बताया कि वह सुबह 8 बजे मंडी पहुंचे थे, लेकिन उनका नंबर 36 था। 3 बजे तक सिर्फ 8 नंबर तक ही प्रक्रिया पूरी हो पाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई और लोडिंग का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी के पास केवल दो मशीनें और दो लेबर पार्टियां हैं, जिससे प्रक्रिया बहुत धीमी हो गई है। दिनभर इंतजार के बाद नहीं आया नंबर भटगांव के किसान अजय ने कहा कि वह सुबह 7:30 बजे मंडी पहुंचे थे, लेकिन दिनभर इंतजार के बावजूद उनका नंबर नहीं आया। उन्होंने कहा, मंडी में पूरा खेल इस तरह चल रहा है कि किसान को तंग करके प्राइवेट आढ़तियों के पास भेजा जा रहा है। यहां न कोई व्यवस्था है, न पानी, न पर्याप्त लेबर। अवैध वसूली और प्राइवेट आढ़तियों को फायदा पहुंचाने के आरोप किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा लेबर कार्य के लिए 7 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन HWC द्वारा नियुक्त एजेंट रामधन एंड संस 10 रुपए प्रति क्विंटल वसूल रहे हैं। किसानों से बारदाना (बोरे) के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है, जबकि सरकार इसे मुफ्त में उपलब्ध कराती है। अजय ने कहा, यहां सब मिलीभगत चल रही है। किसानों को इतनी परेशानी दी जा रही है कि वे मजबूरी में फसल प्राइवेट व्यापारियों को बेच दें, जहां उन्हें 600 से 800 रुपए प्रति क्विंटल तक का नुकसान हो रहा है। मूलभूत सुविधा भी दुरुस्त नहीं कर पाई मार्केट कमेटी किसानों द्वारा पीने के पानी की समस्या को लेकर हमने रियलिटी चेक किया तो समस्या बिल्कुल ज्यों की त्यों मिली। जहां गेट पास काटने वाले कार्यालय के नजदीक वाटर कूलर लगाया गया है। यहां पर कई वाटर कूलर एक ही जगह पर लगाए गए हैं, लेकिन किसी में भी पानी नहीं था। सभी नल को खोलकर चेक किया गया तो किसी भी नल से पानी नहीं आ रहा था। वाटर कूलर को ऊपर से खोलकर देखा गया तो अंदर जमी हुई गंदगी बयां कर रही है कि मार्केट कमेटी सचिव के दावे केवल कागजों में नजर आ रहे हैं। फसल आने से पहले तमाम व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मार्केट कमेटी सचिव की होती है। लेकिन यहां पर केवल हवा हवाई बातें हो रही है। वहीं किसानों ने यह भी कहा है की मंडी में शेड के नीचे पानी के कैम्पर रखवाकर व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं मंडी के दूसरे कोने पर एक किसान ने बताया कि पानी पीने के लिए गए तो उसमें खारा पानी मिला। पीने के पानी वाले कूलर में तलहटी में थोड़ा सा पानी था और उसमें गंदगी पड़ी हुई दिखाई दी क्या कहते हैं मार्केट कमेटी सचिव… मार्केट कमेटी सचिव ज्योति ने बताया कि 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है और 5 से 6 अप्रैल के बीच अधिक मात्रा में गेहूं मंडी में आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को 61 गेट पास काटे गए थे और अब तक 1120 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। मंडी में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त हैं। लेकिन शायद मैडम धरातल पर जाकर चेक नहीं कर पाई कि पीने के पानी के लिए किसान परेशान भटक रहे हैं। गेट पास को लेकर उन्होंने कहा कि, गेट पास जारी करने वाले कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न हो। HWC एजेंसी को भी सूचित कर दिया गया है कि किसानों से अधिक पैसे न लिए जाएं। अगर फिर भी किसी किसान से अवैध वसूली होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों की मांग ,व्यवस्थाओं में सुधार और कार्रवाई किसानों ने मांग की है कि मंडी में बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाए, गेट पास घोटाले पर सख्त कार्रवाई हो और अवैध वसूली को रोका जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

हरियाणा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार:पश्चिमी हवाएं चलने से गर्मी ने दिखाए तेवर; सिरसा सबसे गर्म शहर, छाए रहेंगे आंशिक बादल

हरियाणा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार:पश्चिमी हवाएं चलने से गर्मी ने दिखाए तेवर; सिरसा सबसे गर्म शहर, छाए रहेंगे आंशिक बादल हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। अप्रैल माह की शुरुआत में ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है। सिरसा में सर्वाधिक 35.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों की माने तो पश्चिमी हवाएं राज्य में एक्टिव होने से तापमान पिछले 3 दिनों में बढ़ा है। इससे पहले उत्तरी हवाएं चलने से एकाएक तापमान नीचे आ गया था। अप्रैल में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। वहीं मई और जून में हीट वेव का सामन राज्य में करना पड़ सकता है। वहीं कृषि विज्ञानियों ने अगेती गेहूं लगाने वाले किसानों को अंतिम सिंचाई करने की सलाह दी है और तेज हवा के बीच सिंचाई ना करने को कहा है। एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन के अनुसार, हरियाणा राज्य में 4 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव की संभावना है। उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 व 4 अप्रैल को वातावरण में नमी बढ़ने व बीच-बीच में आंशिक बादल और हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। मार्च में सामान्य से 41 प्रतिशत कम हुई बारिश
हरियाणा में मार्च महीने में सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मार्च प्री-मानसून का पहला महीना होता है, और ये लगभग सूखा रहा। अब अप्रैल व मई में किसान बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान गेहूं कटाई व कढ़ाई का ही काम रहता है। प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क है और इसमें 3 अप्रैल को कुछ बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मार्च 2025 के दौरान कुल 8.9 एमएम वर्षा हुई। यह सामान्य वर्षा से 41 प्रतिशत कम है। मार्च महीने के लिए हरियाणा की सामान्य वर्षा 15.1 एमएम है।

नारनौल में मां ने बेटी को ट्रेन के आगे फेंका:खुद भी कुएं में कूद गई, चार घंटे बाद कुएं से निकाला शव

नारनौल में मां ने बेटी को ट्रेन के आगे फेंका:खुद भी कुएं में कूद गई, चार घंटे बाद कुएं से निकाला शव हरियाणा के नारनौल में नजदीकी गांव पटीकरा में एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ खुदकुशी कर ली। महिला पास के गांव में ही ब्याही थी। महिला का शव रेलवे लाइन के साथ लगते खेतों में एक कुएं से मिला है। जिसको स्थानीय पुलिस ने लोरिंग मशीन की मदद से करीब चार घंटे के बाद निकाला। वहीं बच्ची के शव का शव रेलवे लाइन पर टुकड़ों में मिला है। गांव पटीकरा की रहने वाली महिला पूजा की नांगल चौधरी के गांव कारोता में शादी हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए। जिसमें से एक बड़ा लड़का तथा दो लड़की शामिल हैं। वह कुछ दिन से अपने बच्चों के साथ मायके पटीकरा गांव में आई हुई थी। आज शाम को करीब सात बजे महिला अपने घर से निकल आई तथा रेलवे लाइन की तरफ आ गई। महिला ने पहले अपनी तीन साल की बच्ची को ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे बच्ची के टुकड़े टुकड़े हो गए। इसके बाद वह पास के एक कुएं में कूद गई। जिसके कारण उसकी भी मौत हो गई। लोरिंग मशीन से निकाला शव महिला के बच्ची को ट्रेन के आगे फेंकने व उसके कुएं में कूदने की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण तथा पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी भी मौके पर पहुंची। जहां पर महिला के शव को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मृतका के भाई ने बताया अचानक किया यह इस बारे में मृतका के भाई जोगेंद्र ने बताया कि उसकी बहन पूजा के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। कभी कुछ बात ही नहीं हुई। उसे पता चला तब वह मौके पर पहुंचा। जिसके बाद उसे बच्ची के सेंडल व पैर मिले। वहीं उसकी बहन के चप्पल कुएं के बाहर पड़े मिले हैं। उसकी बहन ने यह सब क्यों किया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। रेलवे व स्थानीय पुलिस जुटी जांच में इस घटना के बाद मामला रेलवे पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस का भी बन गया, क्योंकि जिस कुएं में महिला ने कूदकर सुसाइड किया है, वह रेलवे की बाउंड्री से बाहर का बताया जा रहा है। वहीं बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। इसलिए यह रेलवे पुलिस का मामला बना।

हरियाणा में फर्जी गरीबों पर एक्शन, 1609 परिवार हटाए:सरकार का 20 अप्रैल तक अल्टीमेटम, जाली BPL कार्ड पर FIR, 2 साल तक कैद होगी

हरियाणा में फर्जी गरीबों पर एक्शन, 1609 परिवार हटाए:सरकार का 20 अप्रैल तक अल्टीमेटम, जाली BPL कार्ड पर FIR, 2 साल तक कैद होगी हरियाणा सरकार ने फर्जी गरीबों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने में प्रदेश में 1609 परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। सरकार ने फर्जी गरीब परिवारों को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम भी दिया है। उन्हें खुद ही BPL श्रेणी छोड़ने को कहा गया है। उसके बाद सरकार ने पकड़ लिए तो उन्हें बाहर करने के साथ फ्रॉड का केस भी दर्ज कराया जाएगा। ऐसे लोगों पर भारतीय न्यास संहिता (BNS) की धारा 318 के तहत कार्रवाई होगी। जिसमें उन्हें 2 साल तक कैद हो सकती है। इसको लेकर बाकायदा मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस ने फर्जी बीपीएल परिवारों का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद CM नायब सैनी ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में अभी 51 लाख 96 हजार 380 परिवार BPL कैटेगरी में हैं। सबसे ज्यादा सोनीपत से बाहर हुए
1 मार्च से 1 अप्रैल तक के दौरान सरकार ने जिन 1609 परिवारों को बीपीएल कैटेगरी से निकाला, उनमें सबसे ज्यादा 294 परिवार सोनीपत के हैं। दूसरे नंबर पर 175 परिवार वाला कुरुक्षेत्र और तीसरे नंबर पर 145 फर्जी बीपीएल परिवार वाला हिसार है। पंचकूला में सबसे कम 3 परिवार बाहर किए गए हैं। BPL कार्ड बनाने के लिए 2 तरह से गड़बड़ी की गई सरकार की चेतावनी-खुद ठीक कराएं वर्ना वसूली संग कार्रवाई भी होगी
इस संबंध में सरकार की तरफ से बीपीएल परिवारों को मैसेज किए जा रहे हैं। जिसमें उन्हें 20 अप्रैल तक का टाइम दिया गया है। इसमें कहा गया है कि वे खुद ही फैमिली ID में अपना सही विवरण दर्ज कराएं और BPL श्रेणी से बाहर चले जाएं, अन्यथा इससे लिए लाभ की वसूली के साथ उन पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। कोऑर्डिनेटर बोले- मुख्यमंत्री के आदेश पर कार्रवाई कर रहे
हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के राज्य कोआर्डिनेटर सतीश खोला कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री के आदेश पर अब फैमिली ID में गलत जानकारी देकर BPL श्रेणी में आने वालों की छंटनी की जा रही है। अगर ऐसे लोग खुद से अपनी जानकारी दुरुस्त नहीं करेंगे तो प्राधिकरण जांच करके उन्हें बाहर कर देगा। उन पर कार्रवाई भी होगी। सैलजा ने कहा था- बीपीएल परिवार बढ़ रहे तो प्रति व्यक्ति आय कैसे बढ़ी
6 दिन पहले फतेहाबाद में सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि था बजट के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने आंकड़ा पेश करते हुए बताया था कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। यह आय बढ़कर 3 लाख 53 हजार रुपए तक पहुंच गई है। जब प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है तो फिर बीपीएल परिवार कैसे बढ़ रहे हैं। बीपीएल परिवार की श्रेणी में वहीं व्यक्ति या परिवार आता है, जिसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होती है। एक तरफ सरकार प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 53 हजार रुपए बता रही है, वहीं बीपीएल परिवारों की आय कम हो रही है। इसी कारण बीपीएल लोगों की संख्या महज 5 साल में 52 हजार से बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख तक पहुंच गई है। हरियाणा में BPL कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी 4 ग्राफिक्स में पढ़िए…

हरियाणा के शिक्षा मंत्री के जिले में 183 जाली स्कूल:बिना मान्यता चल रहे, लिस्ट आई; विभाग बोला- एडमिशन लिया तो माता-पिता जिम्मेदार

हरियाणा के शिक्षा मंत्री के जिले में 183 जाली स्कूल:बिना मान्यता चल रहे, लिस्ट आई; विभाग बोला- एडमिशन लिया तो माता-पिता जिम्मेदार हरियाणा के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा के जिले में ही 183 जाली स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों के पास शिक्षा विभाग की मान्यता नहीं है। इनमें 54 प्राइमरी (प्लेवे से 5वीं तक) और 129 मिडिल (5वीं से 8वीं) कैटेगरी के स्कूल शामिल हैं। पानीपत के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक लिस्ट जारी की है। जिसमें कहा गया कि ये स्कूल सरकार के नियम-शर्तों को पूरा नहीं करते। यह स्कूल अवैध हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई और उनके सर्टिफिकेट भी अवैध माने जाएंगे। हालांकि इन पर कार्रवाई के बजाय शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से ही अपील की है कि बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में न कराएं। अगर ये स्कूल विद्यार्थियों का दाखिला करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए ढांडा ने कहा, “हम हर चीज को खबर के नजरिए से नहीं देख सकते, हमने सिस्टम को ठीक करना है, सिस्टम को दुरुस्त नहीं करेंगे तो दिक्कत आ जाती है, सिस्टम दुरुस्त करें तो दिक्कत आती है। जो भी नियम के अनुसार ठीक होगा हम वो सब करेंगे।” कुछ स्कूल मान्यता से बड़ी क्लास में एडमिशन कर रहे
जिले में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनके पास 5वीं कक्षा तक की मान्यता है, लेकिन वे 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के दाखिले कर रहे हैं। इसके अलावा कई स्कूलों को 10वीं तक मान्यता मिली हुई है, लेकिन वे 12वीं तक के दाखिले कर रहे हैं। इन स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा। इसे लेकर ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग ने टीमें गठित की हैं। वहीं जिले के कई CBSE स्कूलों में दाखिले को लेकर कंपीटिशन चल रहा है। ये स्कूल विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए स्कॉलरशिप का झांसा दे रहे हैं। इसके लिए बाकायदा टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इनसे झांसे में आकर माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन भी करवा रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी जाली स्कूलों की लिस्ट… शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किए
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है- राज्य में अवैध गैर-मान्यता प्राप्त/अनधिकृत स्कूलों को विस्तार देने पर रोक लगाई गई है। जिला पानीपत में प्राइवेट स्कूल काफी समय से बिना मान्यता या बिना अनुमति के चल रहे हैं। लिस्ट में शामिल स्कूलों ने विभाग से मान्यता नहीं ली है। इसके कारण हर वर्ष इन स्कूलों में दाखिल बच्चों के माता-पिता की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों के पास मान्यता है वे स्थायी मान्यता की कॉपी स्कूल के गेट के बाहर अनिवार्य रूप से लगाएं। बाकी स्कूलों में माता-पिता अपने बच्चों को दाखिला न दिलाएं। यदि वे करवाते हैं तो नुकसान के स्वयं जिम्मेदार होंगे।

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बने एक्टर:फ्री में फिल्म बनाई, थाने की टीम के साथ शूटिंग की, मई में रिलीज होगी

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बने एक्टर:फ्री में फिल्म बनाई, थाने की टीम के साथ शूटिंग की, मई में रिलीज होगी हरियाणा पुलिस का एक इंस्पेक्टर लोगों को नशे से जागरूक करने के लिए एक्टर बन गया। उन्होंने कैथल में अपने थाने की टीम के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसमें वह हरियाणा को नशा मुक्त करने का संदेश दे रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि हरियाणा प्रदेश का युवा नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। यह प्रदेश के लिए गंभीर समस्या है। इसके अलावा फिल्म में युवाओं को नशे से उबारने के उपाय भी बताए गए हैं। यह फिल्म मई के पहले हफ्ते में रिलीज होगी। जागरूकता लाने के लिए फिल्म बनाई
फिल्म के मुख्य कलाकार इंस्पेक्टर रामलाल शर्मा ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म को उन्होंने समाज में जागरूकता लाने के लिए बनाया है। इससे नशे में लिप्त युवाओं को जागरूक कर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपनी फिल्म का शीर्षक मिशन ड्रग फ्री हरियाणा रखा है। साथ ही संकल्प लिया है कि जब तक समाज को नशा मुक्त नहीं बना लेंगे, तब तक उनके प्रयास जारी रहेंगे। पुलिस थानों के दृश्य फिल्माए
इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि यह फिल्म फ्री ऑफ कॉस्ट बनी है और इसमें कैथल पुलिस कप्तान राजेश कालिया का सहयोग मिला है। फिल्म की शूटिंग कैथल में ही की गई है, जिसमें पुलिस थानों के दृश्य भी फिल्माए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में हर वर्ग के लोगों की भूमिका है, ताकि सभी इससे प्रेरणा ले सकें। फिल्म में सुनील कुमार, जगबीर प्योदा और रवि सैनी ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा होमगार्ड शमशेर, सुनील, सावन, प्रदीप, सोनू और जगरूप सैनी भी अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाए गए हैं। यह शॉर्ट मूवी बड़े स्तर पर प्रचारित की जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म देखने के बाद लोग अचंभित रह जाएंगे और नशे के खिलाफ खुद खड़े होंगे। उच्च अधिकारियों के सहयोग से यह मुहिम सफल हो पाई है। फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक आंदोलन है
इंस्पेक्टर का कहना है कि इस फिल्म में शराब, गांजा, चरस, अफीम, टैबलेट्स और इंजेक्शन सहित खिलाड़ियों द्वारा ली जाने वाली स्टेरॉयड दवाओं के बारे में जानकारी और उन्हें छोड़ने के तरीके बताए गए हैं। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।

हरियाणा की लेडी सरपंच के क्रश सचिन पायलट:वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं- लोगों ने गलत मतलब निकाला; खट्‌टर के पैर में दुपट्‌टा फेंक चुकीं

हरियाणा की लेडी सरपंच के क्रश सचिन पायलट:वीडियो वायरल हुआ तो बोलीं- लोगों ने गलत मतलब निकाला; खट्‌टर के पैर में दुपट्‌टा फेंक चुकीं हरियाणा की लेडी सरपंच नैना झोरड़ के क्रश राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं। नैना का कहना है कि वह कभी सचिन पायलट से मिली तो नहीं, लेकिन 14 साल की उम्र से उन्हें पसंद करती थी। वह सौम्य, सहज, सुंदर और शांत हैं। मुझे कभी सचिन पायलट से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मिलूंगी जरूर। नैना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में नैना ने इस पर सफाई दी कि पर्सनैलिटी के तौर पर सचिन अच्छे लगते हैं, लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं कि सचिन का तलाक हो गया तो उनसे शादी कर लो। ऐसे तो कोई सलमान खान को पसंद करे तो क्या उससे शादी कर ले। लोगों की सोच अच्छी होनी चाहिए। नैना इस वक्त इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं। उन्हें सिरसा की महिला विंग का प्रधान बनाया गया है। नैना तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक जनसभा के दौरान तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में अपना दुपट्‌टा फेंक दिया था। हालांकि नैना ने मौजूदा CM नायब सैनी की खुलकर तारीफ भी की। पाकिस्तान दुश्मन नहीं, CM सैनी अच्छे नेता
नैना झोरड़ ने कहा कि मुझे घूमने का शौक है। मैं एक बार पाकिस्तान जाना चाहती हूं। पाकिस्तान की आम अवाम भी हमारे जैसी है। मैं पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती। वह भी बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। वहीं भाजपा के विरोध पर नैना ने कहा कि मैं किसी दल के खिलाफ नहीं हूं। पूर्व सीएम मनोहर लाल का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो इनेलो को समर्थन दे दिया। अब इनेलो के साथ हूं। बार-बार दल बदलना ठीक नहीं है। सीएम सैनी अच्छे राजनेता हैं। खट्‌टर के जनसंवाद कार्यक्रम में गईं थी नैना
नैना ने मई 2023 में सिरसा में मनोहर लाल खट्‌टर के पैरों में दुपट्‌टा फेंका था। यहां मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे। तब बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ शिकायत लेकर आई। उसने कहा कि मेरे पति पर झूठा केस दर्ज किया गया है। वहां कुछ बहस हुई और नैना ने अचानक अपना दुपट्टा निकालकर मनोहर के पैरों में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। वहीं खट्‌टर ने भी जांच के आदेश दे दिए। नैना का कहना था कि पति पर ही हमला हुआ और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया। सचिन पायलट टोंक से MLA, उनका तलाक हो चुका
सचिन पायल राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इस वक्त वह टोंक विधानसभा से कांग्रेस के MLA हैं। उनकी शादी जम्मू कश्मीर के मौजूदा CM उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से जनवरी 2004 में हुई थी। सचिन अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात सारा से हुई। जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। पहले अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। मगर, सचिन पायलट 26 साल की उम्र में दौसा से सबसे युवा सांसद बने तो उन्हें दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया गया। हालांकि पिछले साल टोंक विधानसभा से चुनाव लड़ने के एफिडेविट में सचिन ने खुद को तलाकशुदा बताया तो उनके सारा से तलाक होने का खुलासा हुआ था।

करनाल में चार्टर्ड अकाउंटेंट से मिले अध्यक्ष:बजट और टैक्स पर हुई खास चर्चा, टैक्स सेविंग और शेयर बाजार को लेकर समझाए अहम मुद्दे

करनाल में चार्टर्ड अकाउंटेंट से मिले अध्यक्ष:बजट और टैक्स पर हुई खास चर्चा, टैक्स सेविंग और शेयर बाजार को लेकर समझाए अहम मुद्दे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की ओर से मंगलवार देर शाम को करनाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रेजिडेंट चरणजोत सिंह नंदा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में करनाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से मुलाकात कर उन्होंने उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उन्हें लगातार प्रोफेशनल एजुकेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे हर विषय पर निपुण हो सकें। टीडीएस बना बड़ा मुद्दा, सीए मेंबर्स के साथ की चर्चा चरणजोत सिंह नंदा ने बताया कि बजट के बाद टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इस पर सेमिनार में विशेष चर्चा की गई, ताकि सीए मेंबर्स को सही जानकारी दी जा सके। उन्होंने बताया कि टीडीएस को लेकर अक्सर जटिलताएं होती हैं, लेकिन सरकार इसे सरल बनाने के प्रयास में है। देश में सीए की भारी डिमांड, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए 30 लाख सीए की जरूरत ​​​​​​​उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सीए की नौकरी को लेकर कोई कमी नहीं है। देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जबरदस्त मांग है, जिससे नए सीए को तुरंत नौकरी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसके लिए 30 लाख सीए की जरूरत होगी, जबकि फिलहाल देश में 5 लाख भी नहीं हैं। इसलिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी में करियर के जबरदस्त अवसर हैं। 12.75 लाख तक की सैलरी पर टैक्स से छूट, इन्वेस्टमेंट को दिया गया बढ़ावा चरण​​​​​​​जोत सिंह ने बताया कि यदि किसी की सालाना सैलरी 12.75 लाख रुपये तक है, तो उसे टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। इसका उद्देश्य यह है कि लोग अपनी कमाई को फिर से इकोनॉमी में इन्वेस्ट करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महसूस किया कि मिडिल क्लास का बड़ा हिस्सा टैक्स में चला जाता है, इसलिए इसे एक फंड के रूप में देखा गया और नए इन्वेस्टमेंट पैकेज के तहत इसे लागू किया गया। आईटीआर फाइलिंग बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत ​​​​​​​उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद आईटीआर फाइलिंग की संख्या बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था में रुपया तेजी से सर्कुलेट होगा। यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे भारत की विकास दर को बल मिलेगा। लिक्विडिटी की अधिकता से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है, लेकिन जब रुपया बाजार में रहेगा, तो इससे रुपये की ग्रोथ होगी और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा लाभ मिलेगा। गिरती शेयर मार्केट पर दिया जवाब शेयर बाजार में गिरावट को लेकर पूछे गए सवाल पर नवजोत सिंह ने कहा कि मार्केट में इंटरप्ले चलता रहता है। कभी इंडेक्स चढ़ता है और शेयर गिरते हैं, तो कभी शेयर चढ़ते हैं और इंडेक्स गिरता है। हाल ही में 2 अप्रैल को टर्म हावर के टैरिफ प्लान लॉन्च होने वाले हैं, जिसके चलते इंडेक्स में गिरावट देखी गई, लेकिन शेयर बाजार की दिशा सकारात्मक बनी हुई है। पिछले साल की तुलना में बाजार में अभी भी 5.75% का इजाफा है। सीए के लिए भविष्य सुनहरा, लगातार आ रहे नए अवसर ​​​​​​​उन्होंने कहा कि सीए प्रोफेशन लगातार विकसित हो रहा है। सरकार की नई नीतियों के चलते सीए की जरूरत बढ़ रही है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सीए की भूमिका बेहद अहम है। इस सेमिनार में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कुमारी सैलजा बोलीं- कर्मचारियों को हटाने में लगी BJP:पहले दी 58 साल तक सुरक्षा की गारंटी, अब फरमान जारी कर छीनी नौकरी

कुमारी सैलजा बोलीं- कर्मचारियों को हटाने में लगी BJP:पहले दी 58 साल तक सुरक्षा की गारंटी, अब फरमान जारी कर छीनी नौकरी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सैलजा ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा का वादा करती है, वहीं दूसरी तरफ लगातार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। सरकार झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रही है। इस जुमलेबाज सरकार की असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है। कांग्रेस हटाए गए कर्मचारियों के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक उनके संघर्ष में साथ रहेगी। सैलजा​​​​​- भाजपा सरकार ने जो भी वादा किया झूठा किया
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे हरियाणा की। उसका एक सूत्रीय कार्यक्रम में की झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करो। इस सरकार का खुद का कार्यकाल इस बात का गवाह है कि भाजपा सरकार ने जो भी वादा किया झूठा किया। पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की थी कि 15 अगस्त 2024 तक पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। उन्हें 58 साल तक सुरक्षा की गारंटी दी थी। जनवरी माह में सरकार ने विभिन्न विभागों में एचकेआरएन के तहत कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों को हटा दिया था। तब हटाए गए कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन भी किया था, पर सरकार ने एक न सुनी। अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को ईद के पवित्र त्योहार पर बड़ा झटका देते हुए नौकरी से हटा दिया, जिसमें सिरसा के रानियां ब्लाक के साम कर्मचारी भी शामिल है। पंचकूला मुख्यालय के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने इन कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है। इस बारे में भास्कर ने भी मुद्दा उठाया था। 1200 कर्मचारियों को हटाया
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अब एचकेआरन के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत करीब 1200 कर्मचारियों को हटाया गया है। कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों से किया गया वायदा करके ही भूल गई। ऐसा भाजपा जानबूझकर करती है। चुनाव से पहले किया वादा नहीं किया पूरा
भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्ति की उम्र तक नहीं हटाया जाएगा। अब जो सरकार ने फैसला किया है, उसे तुगलकी फरमान ही कहा जा सकता है। अगर कर्मचारियों को नौकरी से हटाना ही था तो उनसे सुरक्षा की गारंटी का वादा क्यों किया था। हटाए गए कर्मियों की फिर नियुक्ति हो
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार ने नियमित भर्ती न करके एचकेआरएन के तहत एक लाख 20 हजार को रोजगार दिया था। सरकार ने समान काम समान वेतन की नीति को ताक पर रखकर उनका शोषण किया। सैलजा ने कहा कि नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को फिर नियुक्त किया जाए और अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा की गारंटी प्रदान की जाए।

रोहतक में कांग्रेस पर अरविंद शर्मा का तंज:बोले- विधानसभा में कर रहे चूँ-चूँ, सुनना कुछ चाहते नहीं, पाप की भागी बन रही कांग्रेस

रोहतक में कांग्रेस पर अरविंद शर्मा का तंज:बोले- विधानसभा में कर रहे चूँ-चूँ, सुनना कुछ चाहते नहीं, पाप की भागी बन रही कांग्रेस रोहतक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल राजनीति करता है, क्योंकि वह कभी सुनते तो हैं नहीं। जो विपक्ष सुनना चाहता है, वह सरकार बोलती नहीं, क्योंकि सरकार पॉलिसी के हिसाब से काम करती है। कानून के दायरे में रहकर काम करती है। अरविंद शर्मा ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष केवल चूँ-चूँ करता है, विपक्ष के जो मन में है केवल वहीं सुनना चाहता है। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जो 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है। सरकार से किसान खुश है, लेकिन विपक्ष कब खुश होगा, यह हम नहीं जानते। सरकार का काम जनता की सेवा करना है, विपक्ष को खुश करना नहीं। कांग्रेस बन रही पाप की भागी
अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म को लेकर जो बातें कर रही है, वह पाप की भागी बन रही है। अयोध्या में राम मंदिर के दौरान भी बहुत सी बाते हुई, लेकिन देश की जनता सनातन धर्म के साथ है। भारत देश सभी धर्मों में विश्वास रखता है और सनातन धर्म सबसे ऊपर है। वक्फ बोर्ड विधेयक पर रखी रिपोर्ट
अरविंद शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी गठित की गई थी, जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल है। जगदंबिका पाल ने अपनी रिपोर्ट जीपीसी कमेटी में चर्चा के बाद संसद में रखी थी। उनकी रिपोर्ट पर चर्चा हुई और आखिर निर्णय तो स्पीकर को करना है। तिलियार पर लेजर शो को लेकर करवाएंगे जांच
तिलियार झील पर सेंटोसा की तर्ज पर लेजर शो की व्यवस्था की गई थी, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। यह लेजर शो अब बंद पड़ा है और करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे है। इसको लेकर पूछे सवाल के जवाब में अरविंद शर्मा ने कहा कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी। लेजर शो को दोबारा शुरू करने का प्रयास रहेगा। वकीलों की चेंबर व पार्किंग की समस्या का होगा समाधान
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वकीलों ने चेंबर व पार्किंग की समस्या उनके सामने रखी है। यह समस्याएं बहुत पुरानी है और इसको लेकर जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा वकीलों का बीमा करवाने को लेकर सरकार से बात की जाएगी। साथ ही बार में आयुष्मान कार्ड के लिए दो दिन का कैंप लगवाया जाएगा, जिसमें पात्र लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे।