शख्स की 72 घंटे में दूसरी बार निकली लॉटरी:फाजिल्का कचहरी में है क्लर्क; बोला- अब खुद का मकान खरीदेंगे

शख्स की 72 घंटे में दूसरी बार निकली लॉटरी:फाजिल्का कचहरी में है क्लर्क; बोला- अब खुद का मकान खरीदेंगे फाजिल्का में एक व्यक्ति को 72 घंटे में दूसरी बार लॉटरी लगी है l पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकला। अब डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का परिणाम आया। जिसमें 45 हजार का दूसरा इनाम निकला है l उन्होंने कहा कि अब वह अपना खुद का मकान खरीदेंगे। हरबंस सिंह ने बताया कि उसके द्वारा फाजिल्का के मेहरिया बाजार में रूपचंद लॉटरी वालों से लॉटरी का टिकट खरीदा गया था l जिस पर पहले सवा दो लाख रुपए का इनाम निकलाl इसके बाद उसके द्वारा और लॉटरी का टिकट खरीदा गयाl जिसमें बड़ी और छोटी लॉटरी डाली गई l जिसमें से अब नागालैंड डियर स्टेट लॉटरी का परिणाम आया, तो उन्हें दूसरा इनाम 45 हजार रुपए का निकला है l किराए के मकान में रहता है परिवार हरबंस सिंह का कहना है कि वह किराए के मकान पर रह रहे हैं l और उनकी इच्छा है कि वह खुद का मकान खरीदे l इसलिए ऐसे में लॉटरी का पैसा उनके लिए बहुत अहमियत रखता है l उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l पहले निकलते रहे छोटे-मोटे इनाम उधर, रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी का कहना है कि हरबंस सिंह अक्सर ही उनके यहां से लॉटरी का टिकट खरीद कर जाते है l कई वर्षों से वह उनके यहां आ रहे हैं। लेकिन छोटे-मोटे इनाम निकालने के चलते कुछ नहीं मिला और अब लगातार दो इनाम निकलने पर उन्हें हौसला मिला।

हिमाचल के बद्दी की हवा हुई खतरनाक:आज 329 पहुंचा AQI, 10 दिनों से खराब हुई हवा; सांस लेने में हो रही दिक्कत

हिमाचल के बद्दी की हवा हुई खतरनाक:आज 329 पहुंचा AQI, 10 दिनों से खराब हुई हवा; सांस लेने में हो रही दिक्कत हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की हवा बेहद खतरनाक हो गई है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 10 दिन से निरंतर 250 से 351 के बीच चल रहा है। आज भी सुबह AQI 329 रिकॉर्ड किया गया। रिचर्ड ए. मिलर और एलिजाबोथ मिलर की स्टडी के अनुसार, बद्दी की हवा दिन में 10 से 20 सिगरेट के धुएं जैसी खतरनाक हो गई है। जिस शहर में AQI जब 250 होता तो, वहां की लगभग 8 से 9 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। जहां AQI 350 पहुंच जाता है, वहां 18 से 19 सिगरेट पीने जैसी खतरनाक होती है। 6 नवंबर से हवा खराब होनी शुरू हुई दिवाली के दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को भी बद्दी का AQI 305 माइक्रो ग्राम पहुंचा था। मगर 2 नवंबर से इसमें सुधार होना शुरू हो गया और AQI 166 माइक्रो ग्राम तक गिर गया। बद्दी में 5 नवंबर को संतोषजनक हो गई थी। मगर 6 नवंबर से दोबारा हालात बिगड़ने लगे और दिन प्रतिदिन हवा खराब होती गई और 3 दिन से AQI 300 से ज्यादा चल रहा है। पिछले 10 दिन में सात बार AQI 300 से ज्यादा रहा है। इन वजह से खराब हुई हवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की माने तो बद्दी की खराब हवा का सबसे बड़ा कारण यहां के उद्योग है। इसमें कुछ योगदान गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का भी है। इसी तरह लंबे ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल और पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली भी इसकी एक वजह बताई जा रही है। मगर एनवायरमेंट इंजीनियर प्रदूषण में पराली का नाम मात्र योगदान मानते है, क्योंकि इन दिनों हवाएं से उत्तर से पश्चिम की ओर चलती है। बद्दी में देशभर के लोग करते हैं नौकरी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हिमाचल के साथ-साथ देशभर से लोग नौकरी करते हैं। जिन्हें खराब हवा के कारण रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है। खासकर अस्थमा और सांस के रोगियों को ज्यादा कठिनाई हो रही है। क्या है AQI और इसका हाई लेवल खतरा क्यों ? AQI एक तरह का थर्मामीटर है। थर्मामीटर तापमान मापता है, जबकि AQI प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। हवा में पोल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI, उतनी खतरनाक हवा। वैसे 200 से 300 के बीच AQI भी खराब माना जाता है, लेकिन बद्दी में यह 300 पार हो चुका है। ये आने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है। AQI खराब करने वाले धूल के इतने सूक्ष्म होते है, इन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता। ड्राइ स्पेल के कारण उड़ रही धूल प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 45 दिन से बारिश नहीं हुई। इससे चौतरफा धूल के गुबार उड़ रहे हैं। धूल की वजह से भी हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ सुथरी अच्छी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश के दूसरे शहरों की हवा साफ या संतोषजनक बनी हुई है। पांटवा साहिब का AQI 119, कालाअंब का 145, बरोटीवाला 150 और नालागढ़ का AQI 130 है। वहीं शिमला में शिमला में 57, मनाली 30 और धर्मशाला में 73 है।

चंबा में पंचायत सचिव पर 25 हजार का जुर्माना:राज्य सूचना आयुक्त ने दिया आदेश; RTI में मांगी सूचना की नहीं दी जानकारी

चंबा में पंचायत सचिव पर 25 हजार का जुर्माना:राज्य सूचना आयुक्त ने दिया आदेश; RTI में मांगी सूचना की नहीं दी जानकारी चंबा जिले में RTI के तहत मांगी गई जानकारी न देना पर विकास खंड मैहला के पंचायत सचिव पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना राज्य मुख्य सूचना आयुक्त आरडी धीमान ने लगाया है। RTI कार्यकर्ता भगत राम ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के तहत निर्माण कार्य नहर ब्रहमाणी से गांव टिक्कर के लिए जारी किए मस्टर रोल के बारे में 4 फरवरी 2022 को सूचना मांगी। RTI अधिनियम 2005 की धारा 7(1) के तहत यह सूचना उन्हें 30 दिन के भीतर प्रदान करनी अनिवार्य थी। लेकिन, लोक सूचना अधिकारी एवं पंचायत सचिव ने यह जानकारी उन्हें निर्धारित समय पर नहीं दी। आग्रह करने पर भी नहीं दी जानकारी इसके बारे में आरटीआई कार्यकर्ता ने लोक सूचना अधिकारी एवं पंचायत सचिव के मोबाइल नंबर के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज कर उन्हें जानकारी मुहैया करवाने को लेकर आग्रह किया। इसके बाद भी उन्हें कोई सूचना नहीं मिल पाई। इसके बाद RTI कार्यकर्ता ने पहली अपील विकास खंड अधिकारी मैहला के पास की और उनसे आग्रह किया कि लोक सूचना अधिकारी एवं पंचायत सचिव को निर्देश जारी किए जाएं कि वह मांगी गई जानकारी जल्द मुहैया करवाएं। राज्य सूचना आयोग में की अपील इस पर विकास खंड अधिकारी ने अपील की सुनवाई के लिए 23 अगस्त 2022 की तिथि तय की। लेकिन, उस दिन किसी कारणों के चलते सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद आगामी तिथि के दिन सुनवाई के दौरान पंचायत कर्मी को जानकारी मुहैया करवाने को लेकर निर्देश दिए गए। बावजूद इसके भी जानकारी प्रदान न करने पर RTI कार्यकर्ता ने दूसरी अपील हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग में कर दी।

महायुति में CM फेस कौन? नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले- ‘कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद…’

महायुति में CM फेस कौन? नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे पर बोले- ‘कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के बीच महायुति में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस तीनों के नेतृत्व में हो रहा है और पार्टी हाईकमान के अलावा चुने गए प्रतिनिधि अपना नेता चुनेंगे. साथ ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर नितिन गडकरी ने कहा, “हमारा देश एक है, हम सभी भारतीय हैं. हमारी पूजा पद्धति अलग है, कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद जाता है, कोई चर्च जाता है, लेकिन हम सभी भारतीय हैं. हम सभी को आतंकवाद और देश के दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, यही इसकी भावना है. सभी भारतीयों को एकजुट होना चाहिए, यह उन्हें विभाजित करने का प्रयास नहीं है. लोग इसके अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन निश्चित रूप से महाराष्ट्र में जीत हासिल करने जा रहा है. हमें निश्चित रूप से निर्णायक बहुमत मिलेगा. मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे. मुझे लगता है कि हमें इस गठबंधन से लाभ होगा और हम जीतेंगे. कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) या एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) जो एक साथ आए हैं, उनके आम विचार क्या हैं?”</p>

कपूरथला में युवक ने किया फंदा लगाकर सुसाइड:पिता को बोला था परेशान हूं, पत्नी और सास पर लगाया आरोप

कपूरथला में युवक ने किया फंदा लगाकर सुसाइड:पिता को बोला था परेशान हूं, पत्नी और सास पर लगाया आरोप कपूरथला के सर्कुलर रोड हाउस फेड अपार्टमेंट में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना -2 की पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने शुरू कर दी है। थाना एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पत्नी और सास के खिलाफ BNS की धारा 108, 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। सिटी थाना में दर्ज FIR के अनुसार, मृतक के पिता नंदलाल वासी प्रीत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे (करण जाखू (28 वर्ष) और तरुण जाखू (26 वर्ष) ) हैं। उसके बड़े बेटे करण की शादी लगभग चार बार पहले पूजा रानी निवासी भुलाना गांव के साथ हुई थी। जो शादी के बाद दोनों पति-पत्नी अपने तौर पर सर्कुलर रोड पर बने हाउसफेड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर E-6 में किराए पर रहते थे। पिता को बताया था परेशान हूं
उसका बेटा करण जब भी उससे मिलता था तो वह कहता था कि उसकी पत्नी पूजा और उसकी माता जसवीर कौर उसको बहुत परेशान करती है। वह दोनों उसके साथ मारपीट भी करती है। 13 नवंबर की रात को करण ने उसे फोन कर बताया कि पूजा और उसकी माता जसवीर कौर उसको बहुत परेशान कर रही हैं। उस समय करण की आवाज से मालूम हो रहा था कि वह बहुत घबराया हुआ है। तभी कुछ देर बाद उसकी पूजा ने फोन कर सूचना दी कि करण ने कमरे में लगे छत के पंखे के साथ चुन्नी बांधकर आत्महत्या कर ली है। जिसको वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला ले जा रही है। यह सूचना मिलने के बाद शिकायतकर्ता नंदलाल भी अपने परिवार सहित सिविल हॉस्पिटल पहुंच गया। लेकिन वहां तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने करण को मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपी पूजा और जसवीर कौर निवासी गांव भुलाना के खिलाफ FIR दर्ज की गई। देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दोनों आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पूजा की पहले भी दो शादियां हो चुकी है। अब उसने तीसरे स्थान पर करण से शादी करवाई थी।

MNS Manifesto: महाराष्ट्र चुनाव के लिए MNS का घोषणा पत्र जारी, राज ठाकरे ने बताया क्या-क्या करेंगे?

MNS Manifesto: महाराष्ट्र चुनाव के लिए MNS का घोषणा पत्र जारी, राज ठाकरे ने बताया क्या-क्या करेंगे? <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च हो चुका है और आज मैं मनसे का घोषणा पत्र लॉन्च कर रहा हूं. चुनाव आयोग को जानकारी देनी पड़ती है कि आप ने कितनी प्रति छापी है. यह जानकारी देना हास्यास्पद है. 17 नवंबर को जो सभा होनी थी, मैं अब नहीं कर पाऊंगा, डेढ़ दिन बचा है और प्रशासन इजाजत देने में देरी कर रहा है, उतने में तैयारी नहीं हो पाएगी. राज ठाकरे ने कहा कि 17 नवंबर को मैं ठाणे और मुंबई में सभा करूंगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद राज ठाकरे ने घोषणा पत्र जारी किया, जिसका टाइटिल है ‘हम यह करेंगे’, जिसमें पीने का पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, कचरा व्यस्था, इंटरनेट उपलब्धता, खेलने के जगह और राज्य का उद्योग बढ़ाना आदि विषय शामिल हैं. साथ ही मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किल्ला संवर्धन, मराठी को हर जगह स्थान. साथ ही एक और बुक है, जिसका नाम है ‘हमने कौन-कौन से आंदोलन किए, क्या काम कोई किया वो भी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति-MVA भी जारी कर चुकी हैं घोषणापत्र</strong><br />महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है. दोनों गठबंधन ने महिलाओं से किए वादे किए हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया किया है. उन्होंने 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया है. इसके अलावा महा विकास अघाड़ी ने महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने और हर महीने 3 हजार रुपये देने का वादा किया है. इतना ही नहीं एमवीए ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा देने का भी वादा किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति ने 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये वजीफा देने का वादा किया है. वहीं एमवीए ने प्रदेश के हर छात्र को चार हजार रुपये वजीफा देने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-on-eknath-shinde-as-mahayuti-cm-face-in-maharashtra-election-2024-2823638″ target=”_blank” rel=”noopener”>क्या एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहते थे देवेंद्र फडणवीस? खुद क्यों बने डिप्टी सीएम? सब कुछ बताया</a></strong></p>

रोहतक में NH-9 पर टकराए 3 वाहन:घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से हादसा; कार सवार व्यक्तियों को चोटें लगी

रोहतक में NH-9 पर टकराए 3 वाहन:घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से हादसा; कार सवार व्यक्तियों को चोटें लगी हरियाणा के रोहतक में दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे नंबर 9 पर धुंध के कारण हादसा हो गया। दृश्यता कम होने के कारण खरकड़ा से महम के बीच हनुमान मंदिर के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में एक ट्रक, दो कार शामिल हैं। हादसे में कार में सवार व्यक्तियों को हल्की चोट लगी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हनुमान मंदिर के पास तीन वाहनों का एक्सीडेंट हो गया। लोगों का कहना है कि सुबह के समय धुंध के कारण दृश्यता बहुत कम थी। इसलिए शुक्रवार सुबह रोहतक की तरफ से हिसार की तरफ जा रहा एक ट्रक हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। देखें हादसे से जुड़ी कुछ PHOTOS… इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार में भी एक्सीडेंट हो चुकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन सवार को मामूली चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए फर्स्ट ऐंड मौके पर ही उपलब्ध करवाया गया।

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज आदि केदारेश्वर भगवान को अन्नकूट भोग अर्पित

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज आदि केदारेश्वर भगवान को अन्नकूट भोग अर्पित <div id=”:22m” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:251″ aria-controls=”:251″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Badrinath Dham:&nbsp;</strong>उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस क्रम में आज धार्मिक रीति-रिवाजों और वेद मंत्रोच्चारण के बीच भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट भोग अर्पित किया गया. इस विशेष पूजा-अर्चना में मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी द्वारा आदि केदारेश्वर भगवान को पके चावल का भोग लगाया गया, जो इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस दौरान भगवान की विशेष पूजा की गई और विधिवत गरम चावल का लेपन किया गया.<br /><br />धार्मिक परंपराओं के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट हर वर्ष शीतकाल के आगमन के साथ बंद कर दिए जाते हैं. इस वर्ष 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.कपाट बंद करने की प्रक्रिया की शुरुआत 13 नवंबर से ही पंच पूजाओं के साथ हो गई थी. इन पंच पूजाओं में पहले दिन गणेश पूजा का आयोजन हुआ था और उसी दिन गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे. आज दूसरे दिन आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी विधिवत बंद कर दिए गए.<br /><br /><strong>पूजा में विशेष आयोजन</strong><br />पूजा में आदि केदारेश्वर भगवान को अन्नकूट भोग लगाया गया जो शीतकाल के आगमन से पहले की एक प्रमुख धार्मिक प्रक्रिया है. मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी और धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने मिलकर भगवान की पूजा-अर्चना संपन्न की. इस अवसर पर वेद मंत्रोच्चारण के बीच भगवान आदि केदारेश्वर और नंदी की मूर्तियों पर गरम चावल का लेपन किया गया. इस पूजा में भाग लेकर श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे जो इस खास पल के साक्षी बने.<br /><br /><strong>मां लक्ष्मी को चढ़ाया जाएगा कढ़ाई भोग</strong> <br />धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया में 16 नवंबर को मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा. इसके बाद, 17 नवंबर की रात 9 बजकर 7 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के मुख्य कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद भगवान कुबेर,उद्धव, और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी अगले दिन पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही 19 नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ के लिए रवाना होगी. जहां शीतकालीन पूजाओं का आयोजन होगा. <br /><br /><strong>धार्मिक अनुष्ठानों का विशेष महत्व</strong><br />बद्रीनाथ धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया हर साल नवंबर महीने में की जाती है और इसे अत्यंत विधिपूर्वक संपन्न किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और इसमें पंच पूजाओं का विशेष महत्व है, जो मंदिर की शीतकालीन सुरक्षा और देवताओं की शीतकालीन यात्रा का प्रतीक हैं. बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सभी अनुष्ठान पूरी धार्मिक श्रद्धा और नियमों का पालन करते हुए संपन्न किए जा रहे हैं. इन पूजाओं में भक्तों और तीर्थयात्रियों की भी विशेष उपस्थिति रहती है जो अपने आराध्य देव के इस अंतिम दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करने आते हैं.<br /><br /><strong>बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में होंगे शामिल</strong><br />कपाट बंद होने के इस अवसर पर भक्तों में एक भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिलता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस विशेष पूजा में सम्मिलित होते हैं, क्योंकि यह अवसर उन्हें भगवान के करीब आने और विशेष पूजा-अर्चना का हिस्सा बनने का अनूठा मौका प्रदान करता है. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन पूजाएं पांडुकेश्वर और ज्योतिर्मठ में संपन्न की जाएंगी. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की यह प्रक्रिया उत्तराखंड के धार्मिक इतिहास और परंपराओं का प्रतीक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shri-krishna-janmbhoomi-case-petitioner-ashutosh-got-death-threat-from-pakistan-2823497″>श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार आशुतोष को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन</a></strong></p>
</div>

शाजापुर में सांप्रदायिक तनाव, हिन्दूवादी संगठनों ने किया शहर बंद का ऐलान, पुलिस पर लगे आरोप

शाजापुर में सांप्रदायिक तनाव, हिन्दूवादी संगठनों ने किया शहर बंद का ऐलान, पुलिस पर लगे आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Shajapur Communal Tension:</strong> मध्य प्रदेश के शाजापुर में विशेष समुदाय के एक परिवार द्वारा हिन्दू परिवार को परेशान करने का आरोप लगा, जिसके बाद से वहां बवाल खड़ा हो गया. हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (15 नवंबर) की रात पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर बंद का ऐलान किया. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर जाकर उन्हें बंद कराया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार को दिन में एसपी कार्यालय पहुंचकर एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम परिवार पर पथराव करने, धमकाने और रेप की धमकी दिए जाने की शिकायत की थी. युवती के साथ हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी थे और मुस्लिम परिवार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद शाम को फिर से हिन्दू परिवार के घर पर पथराव किया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे</strong><br />पथराव की सूचना मिलने पर वहां बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पांच पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में पूरे शहर में बंद का ऐलान किया और ‘एसपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता शहर बंद करवाने के बाद स्थानीय ट्रैफिक पाइंट पर शहरी हाईवे के यहां धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. विधायक अरुण भीमावद ने हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं को समझाया और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए हिन्दू परिवार को सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भीड़ ने की युवक की पिटाई&nbsp;</strong><br />ट्राफिक पाइंट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को भीड़ से पुलिस बचाकर ले गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />शहर के वार्ड नंबर 12 में स्थित भोईवाड़ा में एक हिन्दू परिवार के आसपास मुस्लिम परिवार रहते हैं. हिन्दू परिवार को कई वर्षों से परेशान किया जा रहा है. हिन्दू परिवार को वहां से घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुस्लिमों द्वारा उनके मकान पर पथराव भी किया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित युवती ने हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर आज एसपी को शिकायत आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाम को फिर हिन्दू परिवार के घर पर पथराव हो गया, इससे हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए और पूरा शहर बंद करवाकर धरने पर बैठ गए. इस मामले में एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कि विवाद में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. यहां विरोध प्रदर्शन किया गया है, उनसे बातचीत की गई. पुलिस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”MP में BJP के बूथ संगठन पर्व की शुरुआत, हर इकाई में तीन महिलाओं को बनाया जाएगा सदस्य” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-vd-sharma-launches-bjp-booth-organisation-festival-three-women-members-in-booth-committee-2823430″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP में BJP के बूथ संगठन पर्व की शुरुआत, हर इकाई में तीन महिलाओं को बनाया जाएगा सदस्य</a></strong></p>

मौलाना नाजिम अशरफी ने BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बताया मानसिक रोगी, कहा- ‘अपना इलाज कराएं’

मौलाना नाजिम अशरफी ने BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बताया मानसिक रोगी, कहा- ‘अपना इलाज कराएं’ <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP MLA Nand Kishore Gurjar Statement:</strong> उत्तर प्रदेश की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के दरगाहों और मजारों को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. मुरादाबाद के मौलाना नाजिम ने कहा कि बीजेपी विधायक का मानसिक संतुलन खराब हो गया है उन्हें अपना इलाज कराने की जरूरत हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना नाजिम अशरफी ने नंद किशोर गुर्जर के बयान पर पलटवार करते हुए का कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है क्योंकि वह मंत्री बनना चाहते थे और पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है. दरगाहों के बारे में उन्होंने जो अपशब्द कहे हैं उन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नंद किशोर गुर्जर के बयान पर भड़के मौलाना</strong><br />मौलाना ने कहा कि हमने देश की आजादी के लिए जिहाद लड़ा है और देश को आजाद कराया है भाजपा विधायक को ये बातें प्रधानमंत्री मोदी से करनी चाहिए, क्योंकि वो हर साल अजमेर शरीफ उर्स पर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार के लिए चादर भेजते हैं. मंदिर आने वाले संदिग्धों की खतना चेक करने पर मौलाना ने कहा कि असली मुसलमान तो मंदिर जाता ही नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर को मुरादाबाद के कुंदरकी के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह से सीखना चाहिए वह कितने अदब के साथ दरगाहों पर जाते हैं और उनका सम्मान करते हैं. मुसलमान भी उनका साथ दे रहे हैं. मौलाना ने कहा कि बीजेपी विधायक को दिल्ली में किसी अच्छे दिमाग के डॉक्टर को दिखा कर अपना इलाज करा लेना चाहिए. ऐसे विधायकों का कोई अपना वोट बैंक नहीं है वह भाजपा के टिकट पर इस बार विधायक बन गए लेकिन, आगे अब बन भी नहीं पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि हिन्दुओं को दरगाहों और मजारों पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जिहादी दफन हैं जिन्होंने महिलाओं के साथ दुराचार किया था. उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाने वाले संदिग्धों की चेकिंग करनी चाहिए और उनसे मंत्र पढ़वाने चाहिए अगर मंत्र न पढ़ पाएं तो खतना चेक करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shri-krishna-janmbhoomi-case-petitioner-ashutosh-got-death-threat-from-pakistan-2823497″>श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार आशुतोष को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन</a></strong><br /><br /></p>