Bihar AQI Today: बिहार में धुंध और धुएं की दोहरी मार, दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जानें अपने शहर का हाल

Bihar AQI Today: बिहार में धुंध और धुएं की दोहरी मार, दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जानें अपने शहर का हाल <p style=”text-align: justify;”>दिवाली की जगमगाहट के बाद अब बिहार की हवा भारी और धुंधली हो गई है. पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में मंगलवार (21 अक्टूबर) की सुबह लोगों ने जब घरों से कदम बाहर रखा, तो आंखों में चुभन और गले में खराश ने स्वागत किया. दिवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी का असर अब प्रदेश के वातावरण पर साफ दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दीपावली के बाद राज्य में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है और हवा की रफ्तार बेहद कम हो गई है. हवा के धीमे चलने (2-3 किमी प्रति घंटा) के कारण प्रदूषित कण वातावरण में लंबे समय तक फंसे रह गए हैं. पटना का अधिकतम तापमान 33.8&deg;C और न्यूनतम 24.7&deg;C दर्ज किया गया, जबकि वाल्मीकिनगर में सबसे कम तापमान 20.4&deg;C रहा.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>पटना में 238 तक पहुंच गया AQI</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े भी चिंताजनक हैं. पटना में मंगलवार सुबह AQI 238 तक पहुंच गया, जो &lsquo;गंभीर&rsquo; श्रेणी में आता है. वहीं गया, भागलपुर और दरभंगा में यह 150 से 300 के बीच दर्ज किया गया है. इसका सीधा असर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों पर पड़ सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>बिहार के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार</h3>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, मौसम विभाग ने राहत की संभावना भी जताई है. बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 25 अक्टूबर के आसपास बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यदि यह बारिश होती है, तो हवा में मौजूद सूक्ष्म कण नीचे बैठ जाएंगे और प्रदूषण का स्तर घटेगा.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>बोर्ड ने लोगों से नियम का पालन करने की अपील की</h3>
<p style=”text-align: justify;”>पटना नगर निगम और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें और खुले में कचरा न जलाएं. साथ ही, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग कुछ दिनों तक सुबह की सैर से परहेज करें और घरों में एयर प्यूरिफायर या इनडोर पौधों का इस्तेमाल बढ़ाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल बिहार बढ़ते तापमान और फंसे हुए धुएं की दोहरी चुनौती झेल रहा है. लेकिन यदि अनुमानित बारिश समय पर हुई, तो यह न केवल प्रदूषण को कम करेगी बल्कि ठंडी हवाओं के साथ मौसम को भी सुहावना बना देगी.</p>

पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या की FIR:मंत्री रहीं मां पर भी केस; बेटे का पुराना VIDEO वायरल– कहा, पत्नी मेरी, शादी डैड से

पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या की FIR:मंत्री रहीं मां पर भी केस; बेटे का पुराना VIDEO वायरल– कहा, पत्नी मेरी, शादी डैड से पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। मुस्तफा के बेटे अकील (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं की ओवरडोज से मौत हुई। लेकिन, अकील की मौत के बाद उसका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आ गया। इसमें अकील ने कहा था कि उसे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। इसके बाद से परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। इसी काे आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी। अकील का एक बेटा और एक बेटी है। अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ACP रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली SIT गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी। पंचकूला पुलिस कमिश्नर को सौंपी शिकायत की 3 अहम बातें जिस वीडियो के हवाले से FIR हुई, उसमें अकील ने क्या कहा था जिस मुस्तफा फैमिली पर FIR हुई, उनके बारे में जानिए… 1985 बैच के IPS, कैप्टन अमरिंदर के करीबी रहे मुस्तफा मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS रहे। पंजाब में कांग्रेस सरकार के वक्त मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों में मुस्तफा की गिनती होती थी। हालांकि जब कैप्टन ने मुस्तफा को पंजाब पुलिस का DGP नहीं बनाया तो उनके रिश्ते बिगड़ गए। कैप्टन ने जब दिनकर गुप्ता को DGP बना दिया तो सिनियरिटी का हवाला देकर मुस्तफा सुप्रीम कोर्ट तक गए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद 2021 में मुस्तफा रिटायर हो गए। कांग्रेस ने साल 2021 में कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाया तो मुस्तफा कांग्रेस में सक्रिय हो गए। उन्होंने खुलकर कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इस दौरान वह नवजोत सिद्धू के सलाहकार भी रहे। अब भी वह कांग्रेस नेता के तौर पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं पत्नी रजिया सुल्ताना मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना ने साल 2000 की शुरुआत में राजनीति में एंट्री ली। इसके बाद 2002 और 2007 में लगातार 2 बार मालेरकोटला से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहीं। 2012 में वह चुनाव हार गईं लेकिन 2017 में फिर चुनाव जीतकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली सरकार में मंत्री रहीं। 2021 में कैप्टन की जगह चरणजीत चन्नी सीएम बन गए। फिर से रजिया को मंत्री बनाया गया। इसी बीच चन्नी से नाराज होकर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की प्रधानगी पद से इस्तीफा दे दिया। इसके समर्थन में रजिया ने भी मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया। मगर, बाद में एक कैबिनेट मीटिंग में शामिल होकर उन्होंने इसे वापस ले लिया। 2022 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गईं। पुत्रवधू रह चुकीं पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन
मुस्तफा की पुत्रवधू को करीब 4 साल पहले को पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। ये नियुक्ति काफी सुर्खियों में रही थी। उस वक्त पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरपर्सन का पद एक महीने से खाली थी। उनकी नियुक्ति शनिवार यानी छुट्‌टी वाले दिन हुई थी। ——————————— ये खबरें भी पढ़ें…
हरियाणा में पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की मौत:दवा ओवरडोज से तोड़ा दम, हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे, दो बच्चों के पिता, मां मंत्री रहीं पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की पंचकूला में दवा की ओवरडोज लेने के कारण मौत हो गई। ये घटना गुरुवार रात को हुई। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि 35 वर्षीय अकील ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। (पूरी खबर पढ़ें) पूर्व DGP के वकील बेटे की दवा ओवरडोज से मौत:परिवार को बेसुध मिले; मां पंजाब में मंत्री रहीं, लाश सहारनपुर लाई गई सहारनपुर के रहने वाले पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की दवा की पंचकूला में ओवरडोज लेने के कारण मौत हो गई। घटना गुरुवार रात को हुई। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि 35 साल के अकील ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था। परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। (पूरी खबर पढ़ें)

एक लाख में हुई पुलिस स्टेशन उड़ाने की डील:24 हजार एडवांस मिले, काम पूरा होने पर मिलता इनाम, कुरुक्षेत्र CIA ने 4 आरोपी पकड़े

एक लाख में हुई पुलिस स्टेशन उड़ाने की डील:24 हजार एडवांस मिले, काम पूरा होने पर मिलता इनाम, कुरुक्षेत्र CIA ने 4 आरोपी पकड़े हरियाणा में 14 दिन पहले हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए संदीप और गुरविंदर को कुरुक्षेत्र में पुलिस स्टेशन उड़ाने के एक लाख रुपए में डील की थी। इसमें 24 हजार रुपए उनको एडवांस मिल चुके थे। हालांकि उनको भरोसा दिया गया था कि काम पूरा होने पर अच्छा इनाम भी दिया जाएगा। इससे पहले गुरविंदर उर्फ गग्गू (19) निवासी शशा गुजरान और संदीप (22) हाल निवासी जिला पटियाला कोई वारदात करते CIA-2 ने 7 अक्टूबर को नेशनल हाईवे-152 D के पास गांव मुर्तजापुर रकबे से बाइक समेत पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस अब तक उनके 2 और साथी कैथल के सिंही गांव सुरेश कुमार और पटियाला के विशु को गिरफ्तार कर चुकी है। कुलबीर सिद्धू का प्लान यमुनानगर के कुलबीर सिद्धू ने इंग्लैंड में बैठकर पुलिस स्टेशन को उड़ाने का प्लान बनाया था। इस प्लान को कामयाब बनाने के लिए उसने अमेरिका में अपने दूसरे साथी साहिल उर्फ शैली से मदद मांगी। उसने अपने नेटवर्क के जरिए प्लान को कामयाब करने की कोशिश की। इस केस में उसके तीसरे साथी मनीष उर्फ काका राणा का नाम भी सामने आ रहा है। सिद्धू-साहिल पर भी केस कुरुक्षेत्र पुलिस ने ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आरोपी गुरविंदर व संदीप के साथ कुलबीर सिद्धू और साहिल को भी आरोपी बनाया है। हालांकि दोनों फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी है। जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर भी इस गैंग ने हैंड ग्रेनेड से हमला करवाया था। गैंगस्टर के संपर्क में थे दोनों गुरविंदर और संदीप अपने विदेशी आका कुलबीर सिद्धू और शैली के संपर्क में थे। उन्हीं के इशारे पर दोनों ग्रेनेड लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे थे। हालांकि ग्रेनेड किस पुलिस स्टेशन पर और किस समय फेंकना था, उसकी जानकारी उनको नहीं मिली थी। उनकी मंशा ज्यादा से नुकसान करने की थी। ​​​​ग्रेनेड लेने संदीप के साथ गया विशु CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि विशु और संदीप आपस में दोस्त है। ग्रेनेड लेने के लिए संदीप के साथ विशु उसकी बाइक पर गया था। ग्रेनेड उठाने के लिए दोनों पठानकोट के पास गए थे। संदीप, गुरविंद्र और विशु ग्रेनेड रखने वाले को नहीं जानते हैं। उनके पास ग्रेनेड उठाने के लिए गैंगस्टर से कॉल आई थी। इसके लिए उनको गैंगस्टर ने उनके पास ग्रेनेड का फोटो और लोकेशन भेजा था। बियो ने देना था वेपन इस मामले में पुलिस ने 13 अक्टूबर 25 आरोपी सुरेश कुमार उर्फ बियो को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल व 4 कारतूस बरामद हुए थे। मामले की जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश कुमार का काम गुरविंदर और संदीप को वेपन मुहैया करवाना था, लेकिन उससे पहले दोनों आरोपी पकड़ लिए गए थे।

गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान: बारिश से फसल नुकसान झेल रहे किसानों को 947 करोड़ का राहत पैकेज

गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान: बारिश से फसल नुकसान झेल रहे किसानों को 947 करोड़ का राहत पैकेज <p style=”text-align: justify;”>गुजरात सरकार ने अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान के लिए पांच जिलों के किसानों के लिए दीवाली का तोहफा दिया है. इसमें सोमवार को 947 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की. कृषि मंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लिया, जिन्होंने किसानों के लिए विशेष पैकेज को अंतिम रूप देने के लिए दिवाली पर भी बैठकें कीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ के प्रावधानों के अनुसार 563 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि राज्य बजट से 384 करोड़ रुपये जोड़े गए हैं, कुल 947 करोड़ रुपये.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>800 गांवों के किसान लाभान्वित </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सहायता जूनागढ़, पंचमहल, कच्छ, पाटन और वाव-थराद जिलों के 18 तालुकों के 800 गांवों के प्रभावित किसानों को दी जाएगी. इसमें कहा गया कि फसल क्षति सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार वित्तीय सहायता दी जाएगी, जो प्रति हेक्टेयर सिंचित और असिंचित भूमि के लिए अलग-अलग हैं. सामान्य और बागवानी फसलों के लिए वित्तीय सहायता के मानदंड भी अलग-अलग हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>अगस्त-सितम्बर में हुआ था भारी नुकसान </strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि गुजरात में अगस्त और सितंबर में भारी बारिश ने खेती को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया था. बाढ़ और जलभराव के चलते धान, कपास, मूंगफली, और बागवानी फसलों जैसे आम, केला और सब्जियां बर्बाद हो गयीं थीं. सरकार के इस कदम से किसानों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि अगले बुआई सीजन के लिए भी उन्हें मदद मिलेगी. सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि सहायता राशि जल्द से जल्द किसानों के बैंक खातों में पहुंचे, ताकि वे अपनी खेती को फिर से शुरू कर सकें.</p>
<h3><strong>सीएम भूपेंद्र पटेल का संदेश </strong></h3>
<p>मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. भारी बारिश से हुए नुकसान ने कई किसानों की रोजी-रोटी को प्रभावित किया है. यह राहत पैकेज उनकी मदद के लिए एक कदम है, ताकि वे फिर से आत्मविश्वास के साथ खेती शुरू कर सकें.</p>

मराठा आरक्षण पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बयान- ‘किसी समुदाय का हक नहीं मारेगी सरकार’

मराठा आरक्षण पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बयान- ‘किसी समुदाय का हक नहीं मारेगी सरकार’ <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार (20 अक्टूबर 2025) को कुनबी जाति प्रमाण पत्र (जीआर) पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय की चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए दोहराया कि सरकार पिछड़े समुदायों के कोटे को कम नहीं करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हैदराबाद गजेटियर के कार्यान्वयन के लिए दो सितंबर को जारी किया गया शासकीय आदेश (जीआर) केवल मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों पर लागू होता है, न कि पश्चिमी महाराष्ट्र पर. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;इसलिए उस क्षेत्र का मराठा-कुनबी समुदाय इससे लाभान्वित नहीं हो सकता. ओबीसी नेताओं को इस मुद्दे को गलत नहीं समझना चाहिए. किसी का हिस्सा किसी और को नहीं दिया जाएगा.&rsquo;&rsquo;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>’कुनबी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति'</h3>
<p style=”text-align: justify;”>जीआर में मराठा समुदाय के सदस्यों को ओबीसी पृष्ठभूमि साबित करने और कुनबी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है, जिससे वे ओबीसी वर्गीकरण के लिए पात्र होंगे. बावनकुले ने इस पर विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उक्त जीआर न्यायालय में विचाराधीन है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>47 अधिकारियों को मिला प्रमोशन</h3>
<p style=”text-align: justify;”>एक अन्य घटनाक्रम में बावनकुले ने राज्य के राजस्व विभाग के 47 अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी देकर उन्हें &lsquo;दिवाली का उपहार&rsquo; दिया. बावनकुले के विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, 23 अधिकारियों को अतिरिक्त कलेक्टर (चयन ग्रेड) के रूप में पदोन्नत किया गया है, जबकि 24 डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण विवाद के बीच राज्य मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. &nbsp;19 अक्टूबर को देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वंचित व्यक्ति को विकास के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओबीसी समुदाय के लिए प्रशिक्षण, स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं पर जोर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-former-mla-bachchu-kadu-controversial-statement-saying-farmers-should-get-violent-against-mla-3031460″><strong>पूर्व MLA का विवादित बयान- ‘आत्महत्या क्यों करें किसान? विधायक को ही काट-मार दें’, बढ़ा महाराष्ट्र का सियासी पारा</strong></a></p>

बिहार चुनाव के लिए नामांकन पूरा, महागठबंधन के गहराया मतभेद, इन सीटों पर INDIA अलायंस के कई उम्मीदवार

बिहार चुनाव के लिए नामांकन पूरा, महागठबंधन के गहराया मतभेद, इन सीटों पर INDIA अलायंस के कई उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार (20 अक्टूबर) को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई लेकिन इस प्रक्रिया के साथ ही विपक्षी &lsquo;इंडिया&rsquo; गठबंधन के भीतर दरारें और मतभेद भी खुलकर सामने आ गए हैं. कई सीटों पर घटक दल एक-दूसरे के आमने-सामने हैं, जिससे गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 300 से अधिक प्रत्याशियों के पर्चे खारिज किए गए और 61 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>राजद ने जारी की 143 प्रत्याशियों की सूची</h3>
<p style=”text-align: justify;”>राजद, जो विपक्ष का सबसे बड़ा दल है, उसने अपने 143 प्रत्याशियों की सूची देर से जारी की, जिससे कई सीटों पर भ्रम की स्थिति बनी रही. पार्टी ने कांग्रेस से सीधा टकराव टालने की कोशिश की, लेकिन फिर भी लालगंज, वैशाली और कहलगांव जैसी सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>वीआईपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन</h3>
<p style=”text-align: justify;”>विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के साथ भी राजद के मतभेद खुलकर सामने आए. तारापुर सीट पर वीआईपी उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने राजद के रुख से नाराज होकर नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. इसी तरह दरभंगा की गौडाबोराम सीट पर राजद उम्मीदवारों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि लालू प्रसाद ने एक उम्मीदवार का समर्थन किया जबकि दूसरे ने पीछे हटने से इनकार कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिहार सीट पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. उनका आरोप है कि पार्टी ने टिकट ‘पारिवारिक दबाव’ में बांटे हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>गठबंधन में इन सीटों पर देखने को मिली दरारें</h3>
<p style=”text-align: justify;”>&lsquo;इंडिया&rsquo; गठबंधन के अंदर बछवारा, राजापाकर और रोसड़ा सीटों पर भी दरारें देखने को मिली हैं, जहां कांग्रेस और भाकपा दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस इस बार 61 सीटों पर लड़ रही है, जबकि 2020 में उसने 66 सीटों पर चुनाव लड़ा था. टिकट वितरण को लेकर पार्टी के अंदर भी असंतोष की स्थिति है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>गठबंधन में विकासशील पार्टी को मिली 16 सीटें</h3>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, विकासशील इंसान पार्टी को 16 सीटें मिली हैं, जबकि उसने पहले 40-50 सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की मांग की थी. भाकपा (माले) लिबरेशन ने 20, भाकपा ने नौ और माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नामांकन के अंतिम दिन कई नाटकीय घटनाएं भी हुईं. सासाराम से राजद उम्मीदवार सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने एक पुराने बैंक लूट मामले में गिरफ्तार कर लिया. यह &lsquo;इंडिया&rsquo; गठबंधन के प्रत्याशियों की तीसरी गिरफ्तारी थी, जिस पर भाकपा (माले) ने सत्तारूढ़ एनडीए पर ‘राजनीतिक डर’ से कार्रवाई करने का आरोप लगाया.</p>

लुधियाना के DSP की बीच रोड पर झड़प:कार की टक्कर के बाद दंपती से उलझे, वीडियो बनाते देख अपशब्द भी कहे; भाई भी भिड़ा

लुधियाना के DSP की बीच रोड पर झड़प:कार की टक्कर के बाद दंपती से उलझे, वीडियो बनाते देख अपशब्द भी कहे; भाई भी भिड़ा पंजाब के लुधियाना में दिवाली की रात DSP जतिंदर चोपड़ा की बीच सड़क दंपती से बहस हो गई। यह मामला तब बिगड़ा, जब उनकी कार से दूसरी कार की टक्कर हो गई। इसमें DSP की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरे राहगीर की कार को भी नुकसान हुआ है। टक्कर लगने पर दोनों में पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से उलझ गए। इसके बाद कार सवार व्यक्ति वीडियो बनाने लगे। पहले DSP के भाई ने बहस की। थोड़ी देर में DSP भी आ गए और भड़क गए। इस दौरान वह अपशब्द कहते भी सुने गए। वहीं DSP जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि कार की टक्कर हुई थी। इस दौरान सामने वाले ने वीडियो बनाई, जिस वजह से ये विवाद हो गया। पूरा मामला सिलसिलेवार ढंग से जानिए… 45 सेकेंड के वायरल वीडियो में क्या दिख रहा
इस झगड़े का 45 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि DSP के भाई की वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ बहसबाजी हो रही है। DSP का भाई वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को अपशब्द कह रहा है। इस दौरान डीएसपी का भाई ये भी कहता है कि आप हमें गालियां कैसे दे रहे है। यहां कैसे लड़ने आए हो। सभी लोग इकट्‌ठे होकर हमसे लड़ रहे हो। इस दौरान कुछ लोगों ने DSP चोपड़ा को लड़ने से रोकने के लिए पकड़ा हुआ है। उनका भाई वीडियो बना रहे व्यक्ति से कह रहा है कि तुम इधर आकर बात करो। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि उसे मारने की धमकी दी जा रही है। डीएसपी चोपड़ा के भाई कह रहे हैं कि उनकी गाड़ी तोड़ी गई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस वाला हमें धमकी दे रहा है। चोपड़ा के भाई ने वीडियो में कहा कि किसी ने कोई धमकी नहीं दी। वीडियो में डीएसपी चोपड़ा भी यह बात कहते नजर आ रहे है कि वीडियो बनाकर कोई सच्चा नहीं हो जाता। इसके बाद डीएसपी चोपड़ा को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी वीडियो बना रहे व्यक्ति को अपशब्द कह दिए। डीएसपी के भाई ने कहा कि सभी लोग इकट्‌ठे होकर लड़ रहे है। DSP बोले- वीडियो बनाने पर हुआ विवाद
इस बारे में DSP जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि मैं अपने भाई, भाभी, भतीजे-भतीजियों के साथ अपना कार में जा रहा था। दूसरी तरफ से एक अन्य कार आई। आपस में कारों की मामूली टक्कर हो गई। बात कुछ ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन कार ड्राइव करने वाले ने बहसबाजी शुरू कर दी और वीडियो बनाने लगे, जिस कारण ये विवाद हो गया।

कॉमेडियन कपिल को पराठे खिलाने वाला चर्चा में:हार्ट अटैक पराठे वाले ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, बोला- मुझे मरवाया जा सकता

कॉमेडियन कपिल को पराठे खिलाने वाला चर्चा में:हार्ट अटैक पराठे वाले ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, बोला- मुझे मरवाया जा सकता पंजाब के जालंधर शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाले मशहूर हार्ट अटैक पराठे वाले ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मालिक बीर दविंदर सिंह ने दावा किया है कि स्थानीय पुलिस उनके साथ लगातार मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रही है। दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस देर रात उनकी दुकान पर पहुंची और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है, क्योंकि पुलिस रोजाना उन्हें परेशान करने आ जाती है। दविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं। 60 साल की अमृतधारी मार से की गाली गलोच बीर दविंदर ने कहा कि दिवाली की रात भी पुलिस की गाड़ियां उनकी दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 साल की अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी और गाली-गलोच की गई। दविंदर ने कहा कि मैं यूथ के लिए काम कर रहा हूं, रोजगार पैदा कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मुझे काम नहीं करने दे रही। हर दिन आकर धमकाया जाता है और दुकान बंद करवाने की कोशिश होती है। देर रात खुली पराठे की कार्ट बंद करने पर शुरू हुआ विवाद दविंदर सिंह ने अपने आरोपों के समर्थन में दो वीडियो क्लिप्स भी साझा किए हैं। वीडियो में वह पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते और गुस्से में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिवाली की रात मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हार्ट अटैक पराठे वाले की दुकान देर रात तक खुली रहती है, जिससे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच विवाद बना हुआ है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो जालंधर के मॉडल टाउन में वीर दविंदर सिंह नामक युवक ने कुछ अर्सा पहले रात के समय देसी घी वाले परांठे बनाने शुरू किए। धीरे-धीरे उसके परांठे लोगों को इतने पसंद आने लगे कि रात के समय भारी संख्या में लोग उसके पास जुटने लगे। उसके परांठों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद पंजाब में उसे हार्ट अटैक वाले परांठे बनाने वाले के नाम से जाना जाने लगा। वीर दविंदर इससे पहले जालंधर के मॉडल टाउन में ही एक रेस्टोरेंट में काम करता था। फिर उसने अपना काम शुरू कर दिया। एक फूड ब्लॉगर ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया। इसके बाद वह पूरे शहर में मशहूर हो गया। कॉमेडियन कपिल शर्मा पराठे खाने आए थे वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में पराठे का काउंटर लगाता था। 29 दिसंबर 2023 की रात पराठे खाने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ आए थे। दविंदर ने आरोप लगाया है कि जालंधर पुलिस के थाना-6 के SHO अजायब सिंह औजला (अभी भी वही हैं) और उनके साथ करीब 20-22 मुलाजिम उनके काउंटर पर आ गए। पुलिस ने उन्हें अपने साथ लिया और थाने ले आई थी। दविंदर ने दावा किया था कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने क्या कहा? डीएसपी पंकज शर्मा ने कहा कि पराठे वाले का आरोप है कि पुलिस मुलाजिम द्वारा बदतमीजी की गई है। वहीं, पुलिस मुलाजिम ने कहा है कि वो अपनी ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल मामला जांच के अधीन है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

सिरसा में महिला पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की:शराब के नशे में युवक कर रहा हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया, कार कब्जे में ली

सिरसा में महिला पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की:शराब के नशे में युवक कर रहा हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया, कार कब्जे में ली सिरसा में एक महिला पुलिसकर्मी से रात में अभ्रदता एवं धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है। महिला पुलिसकर्मी रात को ड्यूटी पर थी, कि तभी स्टेडियम के पास हंगामे की सूचना मिली। महिला पुलिस कर्मी ने मौके पर पहुंच जब युवक से पूछताछ की तो वह अभद्रता के साथ धक्का देने और गाली गलौज पर उतर आया। ऐसे में पुलिस टीम को बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने युवक को काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक की कार को भी अपने कब्जे में लिया है। शराब पीकर हंगामा कर रहा था युवक सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि, हरदीप कौर दुर्गा शक्ति ईआरवी गाड़ी पर प्रधान सिपाही के पद पर महिला थाना सिरसा में तैनात है। हरदीप कौर ने बताया कि रविवार रात को उन्हें एक इवेंट प्राप्त हुआ कि भगत सिंह स्टेडियम के सामने एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। इस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। मौके पर मौजूद युवक ने पूछताछ में अपना नाम नेजाडेला कलां निवासी कर्ण सिंह बताया। आरोप है कि युवक ने शराब के नशे में न केवल महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की, बल्कि धक्का-मुक्की और गाली-गलौच भी की। कुछ देर बाद पुलिस टीम पहुंची और युवक को काबू किया। उसकी कार को भी कब्जे में लिया। आईओ एसआई सत्यवीर सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 194(2), 121, 221, 324(4) बीएनएस विभिन्न धाराओं के तहत सिविल लाइन पुलिस थाने में केस दर्ज किया।

दिवाली की रात पंजाब बना ‘गैस चेंबर’, AQI 500 पहुंचा:पटाखों से हवा हुई जहरीली, आज बंदी छोड़ दिवस पर फिर होगी आतिशबाजी

दिवाली की रात पंजाब बना ‘गैस चेंबर’, AQI 500 पहुंचा:पटाखों से हवा हुई जहरीली, आज बंदी छोड़ दिवस पर फिर होगी आतिशबाजी पंजाब में सोमवार रात 8 बजे के बाद दिवाली के पटाखों से हवा में घुला धुआं प्रदेश के कई शहरों को दमघोंटू बना गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में महज चार घंटों में तेज उछाल देखने को मिला और कई जिलों में स्थिति ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच गई। पंजाब में कई जगह आज दिवाली मनाई जा रही है। बंदी छोड़ दिवस पर भी आज ही पटाखे फोड़े जाएंगे। जिसके बाद आज भी प्रदूषण के स्तर में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। राज्य के पर्यावरण निगरानी केंद्रों के अनुसार, रात 8 बजे तक औसत AQI 114 दर्ज किया गया था। पटाखों के फूटते ही यह 9 बजे 153 और 10 बजे के बाद 309 हो गया। रात 11 बजे तक यह 325 और आधी रात तक कई स्थानों पर 500 तक पहुंच गया, जो अत्यंत खतरनाक श्रेणी है। बड़े शहर सबसे अधिक प्रभावित राज्य में सिर्फ 8 जगहों पर ही प्रदूषण बोर्ड हवा की गुणवत्ता की जांच करता है। इनमें लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और जालंधर सबसे अधिक प्रभावित रहे। इन शहरों में PM2.5 और PM10 की मात्रा सामान्य से 4 से 5 गुना तक ज्यादा पाई गई। रातभर आसमान में धुएं की परत छाई रही जिससे लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। टेबल से जानें प्रदूषण का इंसानों पर क्या होता प्रभाव सीमित समय के बाद भी रातभर हुई आतिशबाजी पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा कि सीमित अवधि के आतिशबाजी से भी हवा में सूक्ष्म धूलकणों की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। सरकार ने भी रात 8 बजे से 10 बजे तक आतिशबाजी का समय निर्धारित किया था। लेकिन पूरी रात आतिशबाजी हुई। ऐसी स्थिति बन चुकी है कि अब बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को इस स्थिति में घर के अंदर ही रहना चाहिए। लोगों को सुबह के समय बाहर टहलने या व्यायाम से बचने की सलाह दी है। हालात अगले दो दिन तक गंभीर मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर हवाएं तेज नहीं चलीं, तो यह प्रदूषण परत अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है। प्रदूषण बढ़ने के साथ पराली जलाने की घटनाओं ने भी स्थिति को और खराब कर दिया है।