इमरान प्रतापगढ़ी बोले- बजट में अमीरों को प्राथमिकता दी:संसद में कहा- अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में हुई कटौती, महंगाई पर सरकार चुप

इमरान प्रतापगढ़ी बोले- बजट में अमीरों को प्राथमिकता दी:संसद में कहा- अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में हुई कटौती, महंगाई पर सरकार चुप संसद में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्रीय बजट पर तीखा हमला बोला। आरोप लगाया कि यह बजट गरीबों की अनदेखी और अमीरों को फायदा पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं दी गई, जबकि अमीरों के हितों को प्राथमिकता दी गई है। इमरान ने मनरेगा के बजट में कटौती, महंगाई पर चुप्पी, और अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में भारी कमी पर सवाल उठाते हुए सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। गरीबों और मध्यम वर्ग की उपेक्षा इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में अपने भाषण में कहा कि बजट में महंगाई पर कोई चर्चा नहीं की गई, जबकि जनता महंगे पेट्रोल, डीजल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से परेशान है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में दूध की कीमत 73 रुपए प्रति लीटर है, फिर भी सरकार महंगाई पर चुप्पी साधे हुए है। इमरान ने व्यंग्य करते हुए पूछा कि आखिर इस बजट में किसकी संतुष्टि है – आम जनता की या फिर उद्योगपति दोस्तों की? मनरेगा के बजट में कमी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस योजना से करोड़ों मजदूरों के घरों में चूल्हा जलता है, उसके लिए भी सरकार ने सिर्फ 1 रुपए की बढ़ोतरी की। उन्होंने कहा, “क्या 40 लाख नए मतदाताओं में एक भी मनरेगा का मजदूर नहीं था?” अल्पसंख्यकों के लिए बजट में कटौती पर सवाल इमरान ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में भारी कटौती की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बताया कि 2024-25 के बजट में अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 3183 करोड़ रुपए की घोषणा हुई थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 1868 करोड़ रुपए कर दिया गया। उन्होंने पूछा, “क्या इस कटौती से देश के अल्पसंख्यक संतुष्ट हुए या फिर सरकार?” इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री के उस बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे मुसलमानों के एक हाथ में कंप्यूटर और दूसरे हाथ में कुरान देखना चाहते हैं। इमरान ने आरोप लगाया कि स्कॉलरशिप्स खत्म करके और अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती करके सरकार इस वादे से मुकर रही है। महंगाई और टैक्स पर तंज इमरान ने महंगाई और टैक्स के बोझ को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब गृहणियां सब्जी बनाने के लिए तेल डालती हैं, तो उनके आंसू भी उस तेल में गिरते हैं। उन्होंने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने दूध, मक्खन और अंतिम संस्कार के सामान तक पर टैक्स लगा रखा है, फिर भी इसे मध्यम वर्ग का बजट बताया जा रहा है। संसद में गूंजे शुदमा पांडेय ‘धूमिल’ के शब्द इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भाषण की शुरुआत शुदमा पांडेय ‘धूमिल’ के शब्दों से की – “एक आदमी रोटी बेलता है, एक आदमी रोटी खाता है, एक तीसरा आदमी भी है, जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है, वह सिर्फ रोटी से खेलता है। वह तीसरा आदमी कौन है? मेरे देश की संसद मौन है।” उन्होंने इन शब्दों के जरिए संकेत दिया कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में गरीब और मध्यम वर्ग की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि कुछ विशेष वर्गों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है। संसद में सशक्त विपक्ष की भूमिका इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने भाषण के अंत में सरकार से मांग की कि वह गरीबों और मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा करे और अमीरों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को बदले। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार की नीतियों की कड़ी समीक्षा करता रहेगा और जनता की आवाज को संसद में बुलंद करता रहेगा।

दोस्तों संग पार्टी करने गया, अस्पताल में हुई मौत:परिजन बोले- ये मर्डर है, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, कई थानों की पुलिस मौके पर

दोस्तों संग पार्टी करने गया, अस्पताल में हुई मौत:परिजन बोले- ये मर्डर है, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, कई थानों की पुलिस मौके पर बरेली में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने रात में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से बात कर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा- ये मर्डर है। आखिरकार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शव को लेकर जाने को राजी हुए। उसके बाद जाम खोला गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पार्टी के बाद युवक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत किला थाना क्षेत्र के अलखनाथ मंदिर रोड के पास स्थित पेठा मंडी निवासी सचिन कुमार शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। उन्होंने उसके दोस्तों को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसी दौरान किसी ने परिजन को बताया कि उनकी बेटे की उम्र का एक लड़का महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल में भर्ती है। उसे देख लीजिए। क्या पता वो आपका बेटा ही हो। इसके बाद परिजन उसे खोजते हुए अशरफ खां पुलिस चौकी के पास स्थित महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बेटे को पहचान लिया। उस समय उसकी हालत अधिक खराब थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर घर पहुंचे, तो उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव और सीओ सिटी सेकंड संदीप सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग किया कि जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होगा, शव वहीं रखा रहेगा। अधिकारियों ने जब परिजनों की मांग मान ली, तो जाम हटा दिया गया। पुलिस सड़क हादसे का मामला मान रही थी पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। यही वजह है कि उसके दोस्त फरार हो गए हैं। पुलिस ने परिजनों से तहरीर ले ली है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि कुछ लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था और हत्या का आरोप लगाया है। हमने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है। ———————— यह खबर भी पढ़े अपर्णा यादव बोलीं- कॉमेडियन अनुभव का शो नहीं होने देंगे, बोलीं- महिलाओं को गाली देते हैं, सीएम से शिकायत करेंगे राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के कॉमेडी शो को रद्द करने की मांग की है। अर्पणा ने कहा- 15 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम है। उनका यूट्यूब चैनल देखने के बाद पता चला कि वह महिलाओं को गाली देते हैं। मजाक उड़ाते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर

BSc स्टूडेंट की आंखों में स्प्रे किया…कपड़े फाड़े:झांसी पैरामेडिकल कॉलेज कैंपस में 2 लड़कों ने बेहोश होने पर जबरदस्ती की

BSc स्टूडेंट की आंखों में स्प्रे किया…कपड़े फाड़े:झांसी पैरामेडिकल कॉलेज कैंपस में 2 लड़कों ने बेहोश होने पर जबरदस्ती की झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में शनिवार को दिनदहाड़े बीएससी छात्रा के साथ रेप का प्रयास हुआ। गर्ल्स हॉस्टल के पीछे 2 युवकों ने छात्रा की आंखों में मिर्ची का स्प्रे डाल दिया। फिर रेप का प्रयास किया। इससे छात्रा बेहोश हो गई। जब होश में आई, तो कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। छात्रा ने अपने रूम मेट को इस बारे में बताया। पुलिस को जानकारी भेजी गई। एसपी सिटी, ट्रेनी आईपीएस, सीओ सिटी समेत दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। HOD से छुट्‌टी लेने जा रही थी छात्रा
21 साल की पीड़िता फरुखाबाद की रहने वाली है। वह झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी में सेकेंड ईयर की छात्रा है। वह कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। उसके क्लासमेट ने बताया- छात्रा की तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही है, इसलिए उसे अपने घर जाना था। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे वह एचओडी से छुट्‌टी लेने जा रही थी। जब वह हॉस्टल के पीछे वाले रास्ते पर करीब 150 दूर पहुंची तो वहां सुनसान था। उसने बताया कि पीछे से दो युवक आए और आंखों पर स्प्रे डाल दिया। वह उन्हें देख नहीं सकी। इसके बाद वो लोग जोर जबरदस्ती करने लगे। छात्रा ने कुछ देर तक विरोध किया, आंखों में तेज जलन और दर्द हो रहा था। इसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आया तो कपड़े फटे हुए थे
क्लासमेट ने आगे बताया कि कुछ देर बाद छात्रा को होश आया तो पूरे कपड़े अस्त व्यस्त थे और फटे हुए थे। किसी तरह छात्रा एचओडी के पास पहुंची तो वे क्लास में थे। इस दौरान छात्रा ने वार्डन को जानकारी दी। मगर वार्डन ने कोई एक्शन नहीं लिया और कहा कि परिजनों को बुलाओ और घर चले जाओ। इस दौरान छात्रा दोबारा बेहोश हो गई। तब साथी उसे मेडिकल कॉलेज ले गया। तबीयत ठीक होने पर छात्रा को वापस हॉस्टल लाए। तब उसने अपने जूनियर और सीनियर छात्राओं को मामले की जानकारी दी। सुरक्षा इंचार्ज और डायरेक्टर ने नहीं सुनी छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में घटना की जानकारी देते हुए छात्रा रोने लगी। तब सुरक्षा इंचार्ज को जानकारी दी। मगर उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद डायरेक्टर को फोन कर बताया। मगर, वे छात्रा को ही मेडिकल कॉलेज आने की बात कहने लगे। विरोध करने पर स्टाफ को भेजने की बात कही, मगर कोई नहीं गया। इससे छात्रों में रोष है। शाम करीब 5 बजे छात्रों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद नवाबाद थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। केस दर्ज करके मेडिकल जांच करा रहे हैं
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा- पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा अपने हॉस्टल से प्रशासनिक भवन जा रही थी। युवकों ने पीछे से आकर आंखों में स्प्रे कर दिया। जब हटाने की कोशिश की तो आरोपियों ने धक्का दे दिया और कपड़े फाड़ दिए। केस दर्ज किया जा रहा है। छात्रा की मेडिकल जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। छात्रा को कॉलेज के प्रबंधन से भी नाराजगी है। आरोप बेबुनियान है, तुरंत पुलिस बुलाई पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन बताया कि घटना के बाद लड़की अपने डिपार्टमेंट में रो रही थी, मगर घटना के बारे में नहीं बताया। तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां से हॉस्टल लौटने के बाद स्प्रे करने की बात बताई। मुझे फोन लगाया तो मैंने स्टाफ को भेजा। पुलिस बुलाने के लिए कहा, तब तक पुलिस को बुला लिया गया। पीड़िता की पूरी मदद की गई। पीड़िता और उसके क्लासमेट के आरोप बेबुनियान है।
——————- ये खबर भी पढ़ें… JEE स्टूडेंट ने मोटिवेशन के लिए लिखा- ‘धैर्य रखो अदिति’, गोरखपुर में सुसाइड के बाद बड़े पापा ने रूम खोला तो स्लोगन देख रो पड़े टालमटोल भाड़ में जाए, जिम्मेदारी, खुद की देखभाल बहुमूल्य है लड़कियों… जैसे स्लोगन लिखकर हर वक्त अपने सामने रखने वाली अदिति अब इस दुनिया में नहीं है। उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास था। यह भलीभांति मालूम था कि उसके माता-पिता ने घर से इतनी दूर क्यों भेजा है? यही कारण था कि वह अपने मन को भटकने नहीं देना चाहती थी। पढ़िए पूरी खबर

आगरा में 100 दिन बाद मिली गुम हुई डॉगी:मालिक को देखते ही उछलकर गोद में बैठी; पति-पत्नी लिपटकर खूब रोए

आगरा में 100 दिन बाद मिली गुम हुई डॉगी:मालिक को देखते ही उछलकर गोद में बैठी; पति-पत्नी लिपटकर खूब रोए आगरा के एक फाइव स्टार होटल से लापता हुई डॉगी 100 दिन बाद उसके मालिक को मिल गई। वह 3 नवंबर, 2024 को लापता हो गई थी। उसे मेहताब बाग के पास से शनिवार को रेस्क्यू किया गया। डॉगी को वापस पाकर उसके मालिक खुश हैं। वे उसे गले लगाकर खूब रोए। उन्होंने डॉगी की तलाश करने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया था। पहले 3 तस्वीरें… 1 नवंबर को दो पेट डॉग्स के साथ आगरा आए थे
गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन और उनकी पत्नी कस्तूरी 1 नवंबर, 2024 को अपने दो पेट डॉग्स के साथ आगरा आए थे। यहां एक पेट फ्रेंडली फाइव स्टार होटल में स्टे के लिए बुकिंग की थी। 3 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे दीपायन पत्नी कस्तूरी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए। इसी बीच उनका एक डॉगी ग्रे हाउंड गायब हो गया। इसके बाद दीपायन और कस्तूरी ने डॉगी को खूब ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। वीडियो में कहा था- प्लीज, हमारा डॉगी ढूंढ दीजिए
इसके बाद दीपायन ने अपने डॉगी की तलाश के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी 9 साल की फीमेल डॉग का नाम ग्रे हाउंड है। वह जर्मन शेफर्ड की क्रॉस ब्रीड है। उसके गले में चिप है। कोई भी वेटनररी डॉक्टर स्कैन करके जानकारी कर सकता है। फीमेल डॉग फ्रेंडली है। दीपायन और उनकी पत्नी ने वीडियो में कहा था कि प्लीज हमारे डॉगी को ढूंढ दीजिए। हम आगरा में सिर्फ उसको ढूंढने के लिए रुके हैं। उन्होंने डॉगी को खोजकर लाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की थी। पहले इनाम की राशि 10 फिर 20 और फिर 50 हजार रुपए कर दी थी। डॉग की तलाश में उन्होंने कई जगह विज्ञापन भी दिए थे। 5 स्टार होटल को 2 हजार दिया था पेट सिटिंग चार्ज
दीपायन का कहना है कि वे फाइव स्टार होटल में रुके थे। उसे इसीलिए बुक किया था, जिससे उनके डॉग को कोई परेशानी न हो। हमने बाकायदा डॉगी के लिए यहां पेट सिटिंग चार्ज दिया था। होटल ने उनसे 3 घंटे के लिए 2 हजार रुपए लिए। फिर डॉग खोने की सूचना दी गई। दोनों ने होटल मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए थे। मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी लास्ट लोकेशन
दीपायन ने बताया- पुलिस में भी उन्होंने शिकायत की थी। इसके बाद एक स्निफर डॉग को तलाश में लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ताज मेट्रो स्टेशन के पास 3 नवंबर को उसे देखा गया था। स्निफर डॉग ने शाहजहां गार्डन के पीछे हिस्से में जाकर खोज खत्म की थी। दीपायन और कस्तूरी, विनीता अरोरा की मदद से 30 वॉलंटियर के साथ अपने ग्रे हाउंड को ढूंढ रहे थे। एनजीओ वाले ने दी थी सूचना
कैस्पर्स होम और डॉग एनजीओ चलाने वाली विनीता अरोरा ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास मेहताब बाग से किसी का फोन आया था। उन्होंने बताया कि वहां पर एक नया डॉग आ गया है। वो केवल खाना खाने बाहर आता है। उसकी तबीयत भी खराब है, उसे रेस्क्यू कर लीजिए। उन्होंने डॉग का वीडियो मंगाया। वीडियो गुरुग्राम में कस्तूरी और दीपायन को भेजा। उन्होंने डॉग को पहचान लिया। आवाज सुनकर गोद में आ गई
शनिवार सुबह गुरुग्राम से पति-पत्नी आगरा आ गए। वहां से सीधे मेहताब बाग गए। वहां पर डॉग कैचर भी बुलाए गए। डॉग कैचर ने डॉग को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वो जंगल से बाहर नहीं आई। इसके बाद डॉग की ऑनर कस्तूरी ने उसे रेस्क्यू करने का निर्णय लिया। वो जंगल में गईं। उन्होंने जैसे ही आवाज लगाई, डॉग भागती हुई उनकी गोद में आग गई। इसके बाद कस्तूरी की आंखें भर आईं। —————————— यह खबर भी पढ़ें- “अब्बू मुझे कभी भी फांसी हो सकती है, रोना मत”, बांदा की शहजादी ने दुबई जेल से की बात, बोली-अब समय खत्म पापा…मेरा समय खत्म हो गया है। अब हम फोन कर पाएंगे भी या नहीं…कुछ नहीं पता। ये शायद आखिरी कॉल है। इंडिया में जो केस आप लोगों ने किया है, वो वापस ले लेना, ठीक है। आप लोग अच्छे से रहना। किसी से दुश्मनी मोल मत लेना। जो FIR है, वो कैंसिल करवा देना। वकील से कहना, केस वापस ले ले। हमें कुछ नहीं चाहिए, बस सुकून चाहिए। यहां पढे़ं पूरी खबर

फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष और बांदा के नेता का AUDIO:अजित बोले- पैसा दे दूंगा, गाड़ी भी मिलेगी; मुखलाल बोले- जो कह दिया, वो हो जाएगा

फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष और बांदा के नेता का AUDIO:अजित बोले- पैसा दे दूंगा, गाड़ी भी मिलेगी; मुखलाल बोले- जो कह दिया, वो हो जाएगा फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बांदा के भाजपा नेता अजित कुमार गुप्ता ने कहा, मुखलाल ने जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए 50 लाख रुपए पार्टी फंड के नाम पर लिए। लेकिन, पार्टी फंड में जमा नहीं किए। दोनों की बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें रुपए और गिफ्ट में गाड़ी देने की बात की जा रही है। हालांकि दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। अजित कुमार गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र लिखकर शिकायत की है। पार्टी ने फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मुखलाल पाल के आचरण को पार्टी विरोधी मानते हुए नोटिस जारी किया है। 7 दिन में जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब जानिए पूरा मामला… जिलाध्यक्ष ने पार्टी और उनके साथ विश्वासघात किया बांदा निवासी अजित कुमार गुप्ता कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के माध्यम से यह रकम मांगी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष ने पार्टी और उनके साथ विश्वासघात किया है। जिलाध्यक्ष बोले- आईटी एक्ट और मानहानि का मुकदमा कराऊंगा उनका कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद जिलाध्यक्ष का फोन नहीं उठ रहा है। वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया। उन्होंने अजित कुमार गुप्ता के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। अजित कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर पार्टी फोरम से न्याय नहीं मिला तो वे कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे। इस विवाद ने फतेहपुर की राजनीति में हलचल मचा दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से पद के लिए पैसों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब पढ़िए भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल और अजीत कुमार गुप्ता के बीच हुई बातचीत… अजीत गुप्ता- खुलकर बात करिए। जिलाध्यक्ष – कह रहे हैं कि शंका वाली बात मत करिए। अजीत गुप्ता- कह रहे है कि शंका वाली बात कुछ नहीं है। जिलाध्यक्ष- तुम अपने हो अपनी बात करो। अजीत पाल- 80 आपने कहा था। 5 पहले दे दिया था, 35 और दे दिया, 40 बाद में दे दूंगा। जिलाध्यक्ष – मैंने सब कुछ खुलकर बता दिया है। गाड़ी गिफ्ट में देने की बात भी की जा रही है। (इस दौरान अजीत कुमार गुप्ता की रुपए गिनने की भी आवाज आ रही है) अजीत गुप्ता- जब आप कह दोगे, एक-दो दिन का समय लगेगा, जो बात हो गई है हो जाएगा। जिलाध्यक्ष- अपनी बात का ध्यान रखते हुए व्यवस्था कर देना। 10 दिन पहले व्यवस्था कर देना। अजीत कुमार गुप्ता- 10 दिन पहले की बात हो गई है तो समय पर काम हो जाएगा। यही भी बात हुई है कि अध्यक्ष की बात हुई है। उपाध्यक्ष वगैरह ना बनवा देना। एक गाड़ी गिफ्ट में देने की बात हुई है, दे दूंगा। जिलाध्यक्ष- परेशान ना हो, जो कह दिया वह हो जाएगा। तुमको एक गाड़ी भी देनी है गिफ्ट में। अपनी बात कोई नहीं कह पाता, दूसरे की बात कर लेता है। यह रुपया संगठन के लिए है। ——————————— ये खबर भी पढ़ेंः- वाराणसी में पूर्व CM अखिलेश का बेटियों को ऑटोग्राफ, भीड़ में भइया जी की आवाज सुनकर रुके और अपने पास बुलाया; बोले-रोशन करो काशी का नाम वाराणसी में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिजाज इस बार अलग दिखा। हजारों की भीड़ में काशी की बेटियों से मुलाकात, उन्हें ऑटोग्राफ, आशीर्वाद और पढ़ाई को प्रोत्साहित करने की चर्चा है। पूर्व सीएम गिफ्ट खरीदने के लिए छात्रा को उपहार के लिए रुपए भी दिए। पढ़ें पूरी खबर…

यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगी; अखिलेश बोले-BJP की टोपी लगाकर थाने में बैठो; लापता अजगर के लगे पोस्टर

यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगी; अखिलेश बोले-BJP की टोपी लगाकर थाने में बैठो; लापता अजगर के लगे पोस्टर यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

मुरादाबाद में हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़का उठा ले गया:मां बोली- स्कूल आने-जाने पर छेड़ता था; गांव वालों ने किडनैप करते देखा है

मुरादाबाद में हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़का उठा ले गया:मां बोली- स्कूल आने-जाने पर छेड़ता था; गांव वालों ने किडनैप करते देखा है मुरादाबाद में 10वीं की एक छात्रा को मुस्लिम युवक ने किडनैप किया। लड़की घर से स्कूल की किताब खरीदने के लिए 4 दिन पहले गई थी, फिर नहीं लौटी। वह लड़की को स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में परेशान करता था। दिलशाद भी अपने घर से गायब है। लड़की के परिवार वालों ने दिलशाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि दिलशाद उनकी बेटी को किडनैप कर ले गया है। मुरादाबाद के इस मामले में हिंदू संगठन भी शामिल हो गए हैं। पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस को चेतावनी दी कि अगर लड़की नहीं मिली, तो प्रदर्शन होंगे। गांव में तनाव, लड़की लेकर दिलशाद का चचेरा भाई भी भाग चुका है
गांव के लोगों ने बताया कि दिलशाद का चचेरा भाई भी 6 महीने पहले भी एक हिंदू लड़की को भगा लाया था। बाद में धर्म परिवर्तन करके निकाह भी किया। वह लड़की अभी भी गांव में रहती है। अब यह दूसरा मामला है। पुलिस दिलशाद को ढूंढ रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। गांव में तनाव का माहौल है। मामला सोनकपुर के एक गांव का है। अब सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़िए… बेटी घर से किताब खरीदने निकली, फिर नहीं लौटी
लड़की की मां का कहना है- गांव में ही रहने वाले कय्यूम का बेटा दिलशाद मेरी बेटी को परेशान करता था। 11 फरवरी की सुबह 8 बजे बेटी घर से स्कूल गई थी। वह सोनकपुर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। स्कूल से घर आने के कुछ देर बाद बेटी किताब लेने की बात कहकर घर से बाहर गई। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। छात्रा से छेड़खानी करता था दिलशाद
मां का आरोप है- मेरे ही गांव का रहने वाला दिलशाद बेटी को परेशान कर रहा था। वो स्कूल आते-जाते उसको तंग करता था। हम लोग गरीब तबके से हैं। मेहनत-मजदूरी करके परिवार चला रहे हैं। बेटी ने यह बात हम लोगों को भी बताई थी। लेकिन, दिलशाद के परिवार का गांव में दबदबा है। इसलिए हम लोगों ने अपनी बेटी को ही समझा लिया। मां का कहना है कि बेटी ने बाद में शिकायत करनी भी बंद कर दी। दिलशाद को ही बेटी को लेकर जाते हुए गांव के लोगों ने देखा है। हिंदू परिवार बोले- चंडीगढ़ से अगवा कर धर्म बदलवाया
इस घटना से गांव में रहने वाले हिंदू परिवार आक्रोशित हैं। गांव में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि कय्यूम के परिवार का ही एक लड़का पहले भी गांव की सैनी बिरादरी की लड़की को चंडीगढ़ से अगवा कर लाया था। इसके बाद उसने लड़की का धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया था। लड़की आज भी मुस्लिम नाम के साथ इसी गांव में रह रही है। यह पूरे गांव के लिए बेइज्जती की बात है। गांव के लोगों का आरोप है कि इसी तरह इस लड़की को भी अगवा करके उसका धर्म बदलवाने की साजिश है। गांव में भीड़ जुटने लगी है और लोग जल्द आरोपी की अरेस्टिंग और लड़की की बरामदगी चाहते हैं। SP बोले-पुलिस लड़की की तलाश में जुटी
मुरादाबाद के SP ग्रामीण कुंवर आकाश का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें लड़की और लड़के की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चला है। पुलिस जल्द लड़की को बरामद कर लेगी। ——————- ये खबर भी पढ़ें… JEE स्टूडेंट ने मोटिवेशन के लिए लिखा- ‘धैर्य रखो अदिति’, गोरखपुर में सुसाइड के बाद बड़े पापा ने रूम खोला तो स्लोगन देख रो पड़े टालमटोल भाड़ में जाए, जिम्मेदारी, खुद की देखभाल बहुमूल्य है लड़कियों… जैसे स्लोगन लिखकर हर वक्त अपने सामने रखने वाली अदिति अब इस दुनिया में नहीं है। उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास था। यह भलीभांति मालूम था कि उसके माता-पिता ने घर से इतनी दूर क्यों भेजा है? यही कारण था कि वह अपने मन को भटकने नहीं देना चाहती थी। पढ़िए पूरी खबर

अपर्णा यादव के विरोध पर अनुभव बस्सी का शो रद्द:लखनऊ पुलिस ने नहीं दी NOC, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा था- अश्लील कंटेंट बनाते हैं

अपर्णा यादव के विरोध पर अनुभव बस्सी का शो रद्द:लखनऊ पुलिस ने नहीं दी NOC, महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा था- अश्लील कंटेंट बनाते हैं लखनऊ में शनिवार को होने वाला कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द हो गया है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव की आपत्ति के बाद शो को रद्द किया गया है। अर्पणा ने कहा था- बस्सी अश्लील कंटेंट बनाते हैं। उन्होंने कहा था- मेरी मांग है कि शो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्टैंड अप कॉमेडी शो को अनुमति नहीं मिले। साथ ही सभी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। क्योंकि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता किसी भी तौर पर स्वीकार नहीं है। पुलिस ने NOC नहीं दी पुलिस ने शो के लिए NOC नहीं दी है। इसके बाद अनुभव सिंह बस्सी की टीम शनिवार सुबह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंची। इस दौरान LDA की टीम ने अनुभव सिंह की टीम को वापस लौटा दिया। मामले में LIU और विभूतिखंड थाने की पुलिस ने भी शो को कैंसिल करने की मांग उठाई थी। इस दौरान आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो शो अनुभव सिंह बस्सी के प्रस्तावित थे। एक शो तीन बजे से दूसरा 7 बजे से था। महिला आयोग ने DGP को लिखा था पत्र महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने DGP को पत्र लिखकर कहा था कि अनुभव सिंह का यूट्यूब चैनल देखने के बाद पता चला कि वह महिलाओं को गाली देते हैं। मजाक उड़ाते हैं, इस दौरान अपर्णा यादव ने कहा कि महिला आयोग के सामने ही कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को ही गाली दी जाएगी। इसके लिए डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिख कर शो को निरस्त करने की मांग की गई थी। इंडिया गॉट लेटेंट शो पर भी की बात लेटेंट इंडिया शो पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा मां-बाप पर की गई अभद्र टिप्पणी का मुद्दा भी उन्होंने उठाया। उपाध्यक्ष ने कहा- एक समय था जब रणवीर के काम के लिए प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था। उस समय वह साधना, अघोर मेडिटेशन पर बात कर रहे थे। लेकिन आज उनमें नैतिक गिरावट आई है। देवी पर बात करते हैं, लेकिन मां पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ………………………. यह खबर भी पढ़े अपर्णा यादव बोलीं- कॉमेडियन अनुभव का शो नहीं होने देंगे:बोलीं- महिलाओं को गाली देते हैं, सीएम से शिकायत करेंगे राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के कॉमेडी शो को रद्द करने की मांग की है। अर्पणा ने कहा- 15 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम है। उनका यूट्यूब चैनल देखने के बाद पता चला कि वह महिलाओं को गाली देते हैं। मजाक उड़ाते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर

मंत्री नहीं बना तो जनेऊ चढ़ाकर भाजपा को श्राप दूंगा:DM मैडम की मीटिंग में किरकिरी; दूल्हे-दुल्हन को सांसद ने सोहर सुनाया

मंत्री नहीं बना तो जनेऊ चढ़ाकर भाजपा को श्राप दूंगा:DM मैडम की मीटिंग में किरकिरी; दूल्हे-दुल्हन को सांसद ने सोहर सुनाया यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में युवक की मौत पर परिजन का हंगामा, बोले- ये मर्डर है, दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था

यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में युवक की मौत पर परिजन का हंगामा, बोले- ये मर्डर है, दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था बरेली में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने रात में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से बात कर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा- ये मर्डर है। यहां पढ़ें पूरी खबर शिक्षा विभाग के 44 DIOS समेत 100 अफसरों को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही करने पर 44 जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित शिक्षा विभाग के 100 अधिकारियों को नोटिस दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने नोटिस देकर सात दिन में जवाब तलब किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से डीआईओएस, संयुक्त मंडलीय शिक्षा निदेशक और उप निदेशक को हर महीने स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य दिया गया है। डीआईओएस को हर महीने 20-20 स्कूलों और अन्य अधिकारियों को दस-दस स्कूलों का निरीक्षण करना है। सभी अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट परख एप पर अपलोड करनी होती है। जनवरी महीने की समीक्षा में सामने आया है कि लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा, आगरा, देवरिया, सोनभद्र, मुरादाबाद सहित 40 डीआईओएस ने निरीक्षण लक्ष्य पूरा नहीं किया है। 51 जिलों के जिला समन्वयकों को भी नोटिस जारी किया है। उन्होंने जवाब मांगा है कि निरीक्षण का लक्ष्य क्यों पूरा नहीं किया। इन जिलों के डीआईओएस को मिला नोटिस
आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, जालौन, झांसी, औरेया, इटावा, कानपुर देहात, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, बुलंदशहर, गौमतबुद्धनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक – अलीगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर और वाराणसी। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक – आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर और वाराणसी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय – मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर नगर। जिला समन्यक – आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरेया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, शामली, चंदौली और सोनभद्र। 50 लाख लेन-देन का मामला, फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू भाजपा जिलाध्यक्ष बनाने के लिए 50 लाख रुपए के लेनदेन की शिकायत के बाद पार्टी ने फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मुखलाल पाल के आचरण को पार्टी विरोधी मानते हुए नोटिस जारी किया है। 7 दिन में जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजित कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मुखलाल पाल ने पार्टी में पद दिलाने के नाम पर पार्टी फंड में 50 लाख रुपए जमा कराने की मांग की। मुखलाल पाल को 50 लाख रुपए नकद दिए गए, लेकिन उन्होंने फंड में जमा नहीं कराए। उन्होंने पार्टी से विश्वासघात कर पैसा अपने पास रख लिया। बदायूं में अभिताभ बच्चन के दामाद समेत 9 पर FIR बदायूं में अमिताभ बच्चन के दामाद व एस्कॉर्ट ट्रैक्टर कंपनी के मालिक निखिल नंदा समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नंदा समेत कंपनी के अधिकारियों पर आरोप है कि ये सभी सेल बढ़ाने के लिए एजेंसी संचालक को मेंटली टॉर्चर करते थे। एजेंसी बंद करने की धमकी देते थे। जिससे तंग आकर एजेंसी संचालक जितेंद्र ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को दातागंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है, लेकिन कौन कितना दोषी है, यह जांच में पता लगेगा। निखिल नंदा कौन हैं, यह भी विवेचना का विषय है। पूरी खबर पढ़िए इटावा में गोमती एक्सप्रेस के नीचे फंसा टेक्नीशियन, 50 मीटर घिसटा, डिप्टी एसएस सस्पेंड इटावा जंक्शन पर रेलवे परिचालन विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग की समस्या के चलते एक रेल कर्मचारी की जान खतरे में पड़ गई। गोमती एक्सप्रेस के डी-7 कोच में आई ब्रेक बाइंडिंग की समस्या को ठीक करने के लिए तीन टेक्नीशियन काम कर रहे थे। इसी दौरान बिना किसी सूचना के ट्रेन को सिग्नल दे दिया गया। दो कर्मचारी तो किसी तरह बच निकले, लेकिन टेक्नीशियन हरफूल ट्रेन के नीचे फंस गया और लगभग 50 मीटर तक घिसटता रहा। भाग्यवश उसने लोहे की रॉड पकड़ ली, जिससे उसकी जान बच गई। यात्रियों की सूझबूझ से चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। पढ़ें पूरी खबर… गाजीपुर में सवारियों से भरी बस पलटी, एक की मौत;12 से अधिक यात्री घायल गाजीपुर में यात्रियों से भरी एक बस महाराजगंज के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर; सास-बहू और बेटे की मौत, तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यह घटना खैयां क्षेत्र के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सुरक्षित बच गया है। घटना की सूचना मिलते ही फूलबेहड़ पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने गश्त करके थाने लौट रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एसओ सारनाथ समेत पूरी टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बाइक का पीछा कर सिंहपुर अंडरपास पर घेर लिया। बदमाश ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश विशाल को तुरंत नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में टायर गोदाम में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित बागपत गेट पर शुक्रवार देर रात टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल गोदाम मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़िए पूरी खबर अशरफ के करीबी इरफान को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के करीबी इरफान की जमानत अर्जी सशर्त मंजूर कर ली। यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने इरफान की अर्जी पर दिया। बरेली के विधरी चैनपुर थाने में अशरफ के साले सद्दाम व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि सद्दाम व अन्य लोग अशरफ को जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराते थे। साथ ही बिना पर्ची व जेल नियमों के विपरीत बाहरी व्यक्तियों की मुलाकात कराते थे। विवेचना के दौरान इरफान का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे भी मामले में आरोपी बनाया। पढ़िए पूरी खबर निकाह के 9 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक; संतान नहीं होने का ताना मारा कानपुर के नवाबगंज में रहने वाले एक व्यक्ति ने फ्लैट की डिमांड पूरी नहीं होने और बच्चे नहीं होने पर 9 साल बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पहले पत्नी को छोड़कर विदेश चला गया, वहां से लौटकर आया तो दहेज में फ्लैट नहीं देने और संतान नहीं होने की बात कहकर तीन तलाक दे दिया। शातिर ने पहली शादी छिपाकर दहेज के लालच में दूसरा निकाह किया था। नवाबगंज पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर के 6 दोषियों को सेंट्रल जेल भेजा; कोर्ट ने 10 दोषियों को सुनाई थी उम्रकैद की सजा मेरठ कोतवाली के गुदड़ी बाजार में तिहरे हत्याकांड के 6 दोषियों को मेरठ जेल से आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। तिहरे हत्याकांड में कोर्ट ने अगस्त 2024 को 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जिन कैदियों काे सेंट्रल जेल भेजा गया है उनमें इजहार, देवेंद्र आहूजा, वसीम, अब्दुल रहमान उर्फ कलुवा, बदरुद्दीन और रिजवान शामिल हैं। इजलाल कुरैशी, उसके भाई अफजाल और महराज व शीबा सिरोही अभी भी मेरठ जेल में हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि चारों दोषियों को भी सेंट्रल जेल भेजा जाए। पढ़िए पूरी खबर