आगरा में शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल:बारात ले जाने की जगह पहुंचा थाने, लिन इन में रह रही प्रेमिका बच्चा लेकर पहुंची

आगरा में शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल:बारात ले जाने की जगह पहुंचा थाने, लिन इन में रह रही प्रेमिका बच्चा लेकर पहुंची आगरा में शादी से चंद घंटे पहले दूल्हा और उसके परिजन बरात लेकर दुल्हन के घर जाने की बजाए थाने पहुंच गए। शादी से तीन घंटे पहले दूल्हे के पिता ने लड़की वालों को कॉलकर कहा, बरात लेकर नहीं आ सकते, ताजगंज थाने में हैं। यह सुनकर दुल्हन और उसके परिजनों के होश उड़ गए। कारण जानने वह ताजगंज थाने पहुंचे।
वहां पहुंचे तो गोद में बच्चा लिए युवती मिली। वह खुद को प्रेमिका और बच्चा दूल्हे का बता रही थी। परिजनों को मामला समझते देर नहीं लगी। शादी टूट गई, दूल्हे की धोखाधड़ी से क्षुब्ध लड़की वाले अपर पुलिस आयुक्त के पास पहुंच गए। उन्होंने दूल्हे के विरुद्ध तहरीर दी है।
यह है पूरा मामला
न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी नवंबर 2024 में एकता चौकी, ताजगंज निवासी युवक से तय हुई थी। मंगेतर एक ऑटोमोबाइल कंपनी में यूपी और उत्तराखंड का मैनेजर है। भगवान टॉकीज स्थित एक होटल में 10 फरवरी को सगाई की रस्म हुई। बुधवार को बारात आनी थी। दुल्हन के परिजनों ने दयालबाग मार्ग स्थित जतिन रिजार्ट में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा था। सगे सबंधी और रिश्तेदार वहां जुट गए थे।
दुल्हन के पिता ने बताया शाम छह बजे बरात आनी थी। दोपहर सवा तीन बजे दूल्हे के पिता ने कॉल करके बताया कि वह बरात लेकर नहीं आ पाएंगे। उनका बेटा ताजगंज थाने में है। वह शादी की तिथि को आगे बढ़ाने की कहकर कॉल कट कर दी। लिव इन रिलेशनशिप में था दूल्हा
दुल्हन के पिता समेत अन्य लोग थाने पहुंचे। वहां एक युवती गोद में बच्चा लेकर आई दिल्ली की युवती मिली। युवती ने बताया कि वह दूल्हे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
युवक ने उससे मंदिर में शादी की थी। उसकी गोद में जो बच्चा है, वह प्रेमी का है। प्रेमी उसे और बच्चे को छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था। जानकारी होने पर वह दिल्ली से यहां आई है।
प्रेमिका का हंगामा देख लड़की वाले देर रात लौट गए। प्रेमिका ने भी प्रेमी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी। वह शादी रोकने के लिए पुलिस के पास पहुंची थी। इधर, दुल्हन पक्ष द्वारा शादी पर 25 लाख रुपए से अधिक खर्च किया जा चुका था। उन्होंने गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त के यहां दूल्हे के विरुद्ध तहरीर दी है। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दुल्हन की हालत बिगड़ी
बारात आने का इंतजार करती दुल्हन को शादी टूटने का पता चला तो उसकी हालत बिगड़ गई। उसका रो-रो कर बुरा हाल था। इधर, परिजन और रिश्तेदारों को इस बात का भी संतोष था कि समय रहते दूल्हे की असलियत सामने आ गई। यदि फेरों के बाद प्रेमिका और बच्चे के बारे में पता चलता तो युवती की जिंदगी बर्बाद हो जाती। दुल्हन के परिजनों के लाखों रुपए बर्बाद हो गए। कैटरिंग से लेकर बरातघर को वह पेशगी में भुगतान कर चुके थे।

आगरा में शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल:बारात ले जाने की जगह पहुंचा थाने, लिन इन में रह रही प्रेमिका बच्चा लेकर पहुंची

आगरा में शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल:बारात ले जाने की जगह पहुंचा थाने, लिन इन में रह रही प्रेमिका बच्चा लेकर पहुंची आगरा में शादी से चंद घंटे पहले दूल्हा और उसके परिजन बरात लेकर दुल्हन के घर जाने की बजाए थाने पहुंच गए। शादी से तीन घंटे पहले दूल्हे के पिता ने लड़की वालों को कॉलकर कहा, बरात लेकर नहीं आ सकते, ताजगंज थाने में हैं। यह सुनकर दुल्हन और उसके परिजनों के होश उड़ गए। कारण जानने वह ताजगंज थाने पहुंचे।
वहां पहुंचे तो गोद में बच्चा लिए युवती मिली। वह खुद को प्रेमिका और बच्चा दूल्हे का बता रही थी। परिजनों को मामला समझते देर नहीं लगी। शादी टूट गई, दूल्हे की धोखाधड़ी से क्षुब्ध लड़की वाले अपर पुलिस आयुक्त के पास पहुंच गए। उन्होंने दूल्हे के विरुद्ध तहरीर दी है।
यह है पूरा मामला
न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी नवंबर 2024 में एकता चौकी, ताजगंज निवासी युवक से तय हुई थी। मंगेतर एक ऑटोमोबाइल कंपनी में यूपी और उत्तराखंड का मैनेजर है। भगवान टॉकीज स्थित एक होटल में 10 फरवरी को सगाई की रस्म हुई। बुधवार को बारात आनी थी। दुल्हन के परिजनों ने दयालबाग मार्ग स्थित जतिन रिजार्ट में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा था। सगे सबंधी और रिश्तेदार वहां जुट गए थे।
दुल्हन के पिता ने बताया शाम छह बजे बरात आनी थी। दोपहर सवा तीन बजे दूल्हे के पिता ने कॉल करके बताया कि वह बरात लेकर नहीं आ पाएंगे। उनका बेटा ताजगंज थाने में है। वह शादी की तिथि को आगे बढ़ाने की कहकर कॉल कट कर दी। लिव इन रिलेशनशिप में था दूल्हा
दुल्हन के पिता समेत अन्य लोग थाने पहुंचे। वहां एक युवती गोद में बच्चा लेकर आई दिल्ली की युवती मिली। युवती ने बताया कि वह दूल्हे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
युवक ने उससे मंदिर में शादी की थी। उसकी गोद में जो बच्चा है, वह प्रेमी का है। प्रेमी उसे और बच्चे को छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था। जानकारी होने पर वह दिल्ली से यहां आई है।
प्रेमिका का हंगामा देख लड़की वाले देर रात लौट गए। प्रेमिका ने भी प्रेमी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी। वह शादी रोकने के लिए पुलिस के पास पहुंची थी। इधर, दुल्हन पक्ष द्वारा शादी पर 25 लाख रुपए से अधिक खर्च किया जा चुका था। उन्होंने गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त के यहां दूल्हे के विरुद्ध तहरीर दी है। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दुल्हन की हालत बिगड़ी
बारात आने का इंतजार करती दुल्हन को शादी टूटने का पता चला तो उसकी हालत बिगड़ गई। उसका रो-रो कर बुरा हाल था। इधर, परिजन और रिश्तेदारों को इस बात का भी संतोष था कि समय रहते दूल्हे की असलियत सामने आ गई। यदि फेरों के बाद प्रेमिका और बच्चे के बारे में पता चलता तो युवती की जिंदगी बर्बाद हो जाती। दुल्हन के परिजनों के लाखों रुपए बर्बाद हो गए। कैटरिंग से लेकर बरातघर को वह पेशगी में भुगतान कर चुके थे।

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट:18 विश्वविद्यालय के 400 स्टूडेंट्स हो रहे शामिल

लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट:18 विश्वविद्यालय के 400 स्टूडेंट्स हो रहे शामिल लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) में गुरुवार से एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट आवाहन 9.O का आगाज हुआ। 4 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में शामिल होने के लिए 18 विश्वविद्यालयों से 400 से अधिक स्टूडेंट्स पहुंचे है। 9 इवेंट्स में 5 आउट डोर इवेंट्स होंगे ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन प्रो.मनीष सिंह में बताया कि आवाहन में कुल 9 इवेंट्स होंगे। इनमें 5 आउट डोर हैं। खास बात ये है कि सभी के लिए बॉयज और गर्ल्स 2 अलग-अलग केटेगरी बनी है। इनमें क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल के अलावा शतरंज, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसी प्रतिस्पर्धाएं भी शामिल हैं। कुलपति ने किया आवाहन का आगाज कुलपति प्रो.अमर पाल सिंह ने फुटबॉल पे किक मार के स्पोर्ट्स फेस्ट आवाहन 9.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान कुलपति के साथ स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष प्रो.मनीष सिंह, डॉ.विकास भाटी, डॉ.अमनदीप सिंह, डॉ.मलय पांडेय, डॉ.विपुल विनोद,स्पोर्ट्स कमिटी के छात्र संयोजक मिहिर सत्याल मौजूद रहे। दूसरे दिन से लीग मैच शुरू होंगे पहले दिन आवाहन 9.0 के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को खेल भावना और ईमानदारी के साथ प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। दूसरे दिन से लीग मैच की शुरुआत होगी।

अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने की घुड़सवारी:मेरठ में 73.61 सेकेंड में क्वालीफाई किया राउंड, हिप्पी घोड़े पर सवार हुईं

अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने की घुड़सवारी:मेरठ में 73.61 सेकेंड में क्वालीफाई किया राउंड, हिप्पी घोड़े पर सवार हुईं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बड़ी बेटी अदिति ने घुड़सवारी में अपना कौशल दिखाया। अदिति यादव 13 फरवरी को मेरठ पहुंचीं। मोदी इक्वेस्टेरियम एकेडमी में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अदिति ने भाग लिया। अदिति दूसरे राउंड मे ंबल्ली गिरने के कारण राउंड क्लियर नहीं कर सकी हैं और तीसरे राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाई हैं। अब वो प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं। अदिति यादव ने 73.61 सेकेंड में क्वालीफायर राउंड पूरा किया। यह उनका दूसरा मुकाबला था। आदिति के घोड़े का नाम हिप्पी है। यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में पार्ट किया
अदिति यादव ने सुबह 9 बजे यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में भाग लिया। 16 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। घुड़सवारी प्रतियोगिता में अदिति यादव तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी 42 घुड़सवारों के बिना किसी पेनाल्टी के क्लीयर राउंड रहे। बल्ली गिरने के कारण नहीं कर सकीं क्वालिफाई अदिति यादव ने ईजीसी स्टेबल्स दिल्ली टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपने घोड़े हिप्पी के साथ पहले राउंड को महज चार पेनाल्टी के साथ 73.61 सेकेंड के साथ क्लियर किया था। दूसरे राउंड में एक बल्ली गिरने के कारण वह थर्ड राउंड में क्वालिफाई नहीं हो सकी हैं। 41वें नंबर की राइडर थीं अदिति
अदिति यादव आज हुई प्रतियोगिता में 41वें नंबर की राइडर थीं। वो अपने घोड़े पर सवार होकर मैदान में पहुंचीं। कैप में पहले लोग अदिति को पहचान नहीं पाए। लेकिन जब राइडर का नाम अनाउंस हुआ, तो लोगों ने पहचान लिया कि ये अखिलेश यादव की बेटी हैं। इसके बाद लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक नजर आए। लेकिन स्पोर्ट्स के रूल्स और प्राइवेसी के कारण अदिति से मुलाकात संभव नहीं हो सकी। सहारनपुर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता प्री-लिम टूर कंपटीशन में 85 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। इसमें एकल स्पर्धा के लिए तीसरे चरण में 42 घुड़सवारों ने क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय घुड़सवारी संघ के सहयोग से मोदी इक्वेस्ट्रियन एकेडमी मोदीपुरम में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता शो-जंपिंग में गुरुवार को प्री-लिम टूर कंपटीशन की टीम स्पर्धा का अंतिम परिणाम जारी किया गया।
इसमें रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल यानी आरटीएस एंड डिपोट सहारनपुर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। विशेष बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर रही चारों टीमों ने बिना किसी पेनाल्टी के सभी राउंड क्लीयर किए। चार राइडर्स में से सर्वश्रेष्ठ तीन राइडर के प्रदर्शन को रिजल्ट की मेरिट में जोड़ा जाता है। इस टाई ब्रेकर का निर्धारण अंत में क्लीयर राउंड में लगे समय के अनुसार किया गया। देखिए लिस्ट अदिति ने लोकसभा चुनाव में अपनी मां डिंपल यादव के लिए प्रचार भी किया था पहली बार चुनावी सभा में पहुंची तो महिलाओं के बीच बैठीं
लोकसभा चुनाव के दौरान 20 मार्च, 2024 को मैनपुरी के सुल्तानगंज में एक कार्यक्रम में पहली बार अदिति मां डिंपल यादव के साथ नजर आई थीं। वहां वो महिलाओं के बीच बैठी थीं। अदिति ने मां के भाषण को बहुत ध्यान से सुना। हालांकि उन्होंने खुद कुछ नहीं बोला था। इसके बाद 15 अप्रैल को अदिति मां के साथ एक नुक्कड़ सभा में दिखाई दी थीं। वह मां से कागज लेकर उनकी स्पीच पढ़ती नजर आई थीं। डिंपल ने 16 अप्रैल, 2024 को नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद से अदिति ने अकेले ही मां का चुनाव प्रचार संभाल लिया था। वो अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाती थीं। मां के लिए वोट मांगते हुए कहती थीं- आप लोग 7 मई को साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताएं। जय हिंद-जय समाजवाद..नेताजी अमर रहें। ——————— यह खबर भी पढ़ें मेरठ के एथलीट को अमेरिका में कार ने कुचला, मौत,: 10 हजार KM साइकिल चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे मेरठ के रहने वाले बंदूक कारोबारी के बेटे की दक्षिण अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 साल के मोहित कोहली एथलीट थे। मोहित साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे। बुधवार को चिली शहर में कार ने उन्हें कुचल दिया। आसपास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में मातम है। दक्षिण अमेरिका से मोहित की बॉडी को भारत लाने के लिए शुक्रवार को उनके माता–पिता दिल्ली से फ्लाइट पकड़ेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

मुरादाबाद के सिनटेक्स गोदाम में भीषण आग:5 km से धुआं दिख रहा, सड़क पर जाम; DM-SSP ने 150 घरों को खाली कराया

मुरादाबाद के सिनटेक्स गोदाम में भीषण आग:5 km से धुआं दिख रहा, सड़क पर जाम; DM-SSP ने 150 घरों को खाली कराया मुरादाबाद में सिनटेक्स कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई है। पानी के टैंक और PVC पाइपों में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़कना बताया जा रहा है। गुरुवार दोपहर 3 बजे अग्निकांड की जानकारी हुई। इसका धुआं 5 Km दूर से भी दिख रहा है। 6 अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। DM-SSP खुद मौके पर हैं, 150 घरों को खाली कराया जा रहा है। 2 से 3 घरों में आग फैली, लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा
दरअसल, कटघर के हनुमान मूर्ति चौराहा के पास सिनटेक्स कंपनी का गोदाम है। यहां प्लास्टिक के आइटम की बड़ी स्टोरेज थी। आग भड़कने के बाद पीतल बस्ती को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है, ताकि रोड पर चलने वाले आग की चपेट में न आ जाएं। आसपास के दो-तीन घरों तक आग फैल गई है। पुलिस आसपास के इलाके को खाली करने के लिए अनाउंसमेंट किया है। एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ लोग आग की चपेट में आकर झुलसे हैं। इस गोदाम के मालिक सनी दुबे बताए जा रहे हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है, ये अभी क्लियर नहीं हुआ है। छतों पर चढ़कर डाल रहे पानी
चूंकि यह गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ था। इसलिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आस-पास के घरों की छत पर चढ़कर पानी की बौछार डालना शुरू किया। अंदर प्लास्टिक का सामान भरा हुआ है, बार-बार आग भड़क रही है। फिलहाल आग काबू में आती हुई नहीं दिख रही है। रेस्क्यू की 2 तस्वीर देखिए… पूरे एरिया में सांस लेना मुश्किल
गोदाम के अंदर प्लास्टिक के आइटम की स्टोरेज थी। जलने की वजह से 1 किमी के एरिया में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसलिए भी लोगों को बाहर भेजा रहा है। महिला-बच्चों को खासतौर पर घरों से बाहर निकाला गया है। खुद डीएम और एसएसपी माइक लेकर मौके पर अनाउंसमेंट कर रहे हैं। आग की 4 तस्वीरें खबर अपडेट हो रही है… …….

जयंत ने योगी को बताई अखिलेश की पैंतरेबाजी:रीलबाज बने सपा के पूर्व विधायक, बहनजी का फरमान फतवे जैसा

जयंत ने योगी को बताई अखिलेश की पैंतरेबाजी:रीलबाज बने सपा के पूर्व विधायक, बहनजी का फरमान फतवे जैसा यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

लखनऊ में मेट्रो फेज-2 की तैयारियों तेज:स्टेशन रूट का सर्वे होगा, टेंडर जारी; PIB से मंजूरी के बाद निर्माण होगा शुरू

लखनऊ में मेट्रो फेज-2 की तैयारियों तेज:स्टेशन रूट का सर्वे होगा, टेंडर जारी; PIB से मंजूरी के बाद निर्माण होगा शुरू लखनऊ में मेट्रो फेज-2 के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। अंडरग्राउंड और एलिवेटेड स्टेशन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन चारबाग से वसंतकुंज योजना तक करीब 15 किलोमीटर में सड़कों का सर्वे करेगा। कंपनी मिट्टी की जांच सड़क अंदर सीवर और पाइप लाइन की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए टेंडर जारी किया गया हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन लखनऊ में मेट्रो फेज-2 बनाने जा रहा है। इसके डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) डीपीआर पर अध्ययन कर रहा है। इस बीच मेट्रो कॉर्पोरेशन ने अपनी तैयारियों को रफ़्तार दे दी हैं। इसे लेकर मेट्रो प्रशासन की तरफ से टेंडर जारी किये गए है। जिसमें 12 स्टेशनों के रूट का सर्वे शामिल है। टेंडर पाने वाली कंपनी मेट्रो रूट की सड़क के नीचे सीवर लाइन, नाले और दूसरी लाइन की रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके साथ ही अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए मिट्टी की भी जांच होगी और निर्माण शुरू होने के दौरान मेट्रो फेज-2 में कुल 12 स्टेशन बनाए जायेंगे। सात अंडरग्राउंड पांच एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे
ये स्टेशन 11.2 किलोमीटर की दूरी को तय करेंगे। 6.9 किलोमीटर में सात अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे जबकि पांच एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर बनेंगे। मेट्रो अमीनाबाद और पांडे गंज जैसे आबादी वाले इलाकों से गुजरेगी। इस कारण चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडे गंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवाजगंज अंडरग्राउंड स्टेशन बनाएं जाएंगे। निवाजगंज से मेट्रो एलिवेटेड ट्रैक पर आएगी। यहां से ठाकुरगंज, बाला गंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और वसंत कुंज में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे। वसंत कुंज में मेट्रो डिपो भी बनेगा। पीआईबी से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद
राज्य सरकार लखनऊ में मेट्रो के सेकेंड फेज को बनाने को मंजूरी दे चूका है। प्रस्ताव पास होने के बाद इसे बजट के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रस्ताव का पीआईबी सर्वे कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेजी जा चुकी है। जल्द ही बजट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। फेज-2 के निर्माण के बाद 34 किलोमीटर में चलेगी रेल
लखनऊ मेट्रो पहले फेज में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक चल रही है। मेट्रो रूट के हिसाब से इसकी दूरी 22.87 किलोमीटर है। मेट्रो के सेकेंड फेज को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत चारबाग से वसंत कुंज तक मेट्रो का संचालन होगा। इसकी दूरी 11.200 किलोमीटर है। यानी कि दोनों फेज मिला कर करीब 34 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन होगा।

आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी-बेटा:2 महीने बाद सीतापुर जेल में मुलाकात की, बेटा बोला- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी-बेटा:2 महीने बाद सीतापुर जेल में मुलाकात की, बेटा बोला- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं सीतापुर जेल में बंद वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से बुधवार को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब आजम ने मुलाकात की। पत्नी और बेटे ने उनसे 1 घंटे 23 मिनट तक बातचीत की। यह मुलाकात दो महीने के लंबे अंतराल के बाद हुई है। आखिरी बार दिसंबर महीने में परिवार ने आजम से मुलाकात की थी। जेल प्रशासन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, दोपहर 12 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दोनों को जेल में एंट्री की इजाजत मिली। जेल में मुलाकात की नई व्यवस्था में पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसी व्यवस्था का पालन करते हुए तंजीन फातिमा और अदीब आजम ने आजम से मुलाकात की। बेटा बोला- सत्य पराजित नहीं हो सकता
मुलाकात कर जेल से बाहर आने के बाद आबिद ने कहा- मेरे पिता का स्वास्थ्य ठीक है। जेल में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। लेकिन, जेल तो जेल होती है। उसमें आराम क्या और दिक्कत क्या? सत्य परेशान तो हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव के परिणाम पर अदीब ने कहा- अगर इंडी गठबंधन एक साथ दिल्ली में चुनाव लड़ता तो वहां के परिणाम कुछ और होते। जनता सरकार बनाने और गिराने का काम करती है। जनता का मूड जिस तरफ होता है, उसी की सरकार बनती है। आजम खान पर 108 मुकदमे दर्ज हैं
आजम खान पर जमीन कब्जाने से लेकर बकरी और किताब चोरी तक के 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 9 मामलों में फैसला भी आ चुका है। जिसमें 6 में सजा सुनाई गई है और 3 में बरी हो चुके हैं। आजम खान पर 2019 में ताबड़तोड़ 84 मामले दर्ज हुए थे। इसमें से ज्यादातर मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। 3 मामलों में हो चुकी है सजा कौन हैं मोहम्मद आजम खान? विवादों से रहा है गहरा नाता
आजम खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन पर सदन में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से लेकर अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार करने और चुनाव के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगता रहा है। 2019 के चुनाव में चुनाव आयोग ने उन पर 2 बार प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, चुनाव में उन्हें जीत मिली थी। लेकिन एक आपराधिक मामले में 2 साल से ज्यादा की सजा होने के कारण उनकी सदस्यता चली गई थी। रामपुर में उपचुनाव हुआ और भाजपा के घनश्याम ने यहां जीत दर्ज की। सपा शासनकाल में आजम खान को मिनी सीएम भी कहा जाता था। ————————— ये खबर भी पढ़ें… सिपाही भर्ती परीक्षा…रेस में तीन के पैर की हड्डी टूटी, मुरादाबाद में दौड़ते-दौड़ते लड़खड़ाकर गिरे तीन अभ्यर्थी मुरादाबाद में 9th बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर चल रहे सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में रेस के दौरान तीन युवकों के पैर में फ्रैक्चर हो गया। तीनों को ग्राउंड पर मौजूद मेडिकल टीम ने प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया और एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। भर्ती की रेस के दौरान तीनों युवक अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। एक्सपर्ट का मानना है कि नियमित प्रैक्टिस नहीं होने की वजह से इस तरह की दिक्कतें होती हैं। बिना प्रैक्टिस के रेस लगाने से पहले मसल्स फ्रैक्चर होतीं हैं और अगर उसके बाद भी रेस लगाते रहें तो हड्डी फ्रैक्चर होने की खतरा बढ़ जाता है। पढ़ें पूरी खबर…

लखनऊ में LIC कर्मचारी बनकर 27 लाख की ठगी:एजेंट के 20 प्रतिशत बचाने का झांसा देकर फंसाया; 18 दिन में 27 बार में लिए रुपए

लखनऊ में LIC कर्मचारी बनकर 27 लाख की ठगी:एजेंट के 20 प्रतिशत बचाने का झांसा देकर फंसाया; 18 दिन में 27 बार में लिए रुपए लखनऊ में साइबर जालसाजों ने बीमा क्लेम के नाम पर 27 लाख की ठगी कर ली। आईआरडीएआई (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) का कर्मचारी बनकर कॉल किया। क्लेम पर 20 प्रतिशत कमीशन बचाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस मामले का जांच कर रही है। वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले विक्रम सिंह यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर करीब 1230 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम हर्षवर्धन बताकर खुद को IRDAI (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) का कर्मचारी बताया। बोला जीवन बीमा पूरा होने के बाद भी पेंडिंग है। इस वजह खाते में पेमेंट नहीं हो पा रहा है। एजेन्ट उस पर 20 प्रतिशत कमीशन क्लेम कर रहा है। इसके कारण पेमेंट फंस रहा है। खुद को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताया
विक्रम सिंह यादव ने परिचय पूछा तो बताया कि इस मामले के सॉल्व करने के लिए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पेंडिंग क्लेम के लिए कराने के लिए एनपीसीआई से बातचीत कर पेमेंट कराया जाता है। जालसाज ने इस दौरान प्रूफ में एक लेटर भी दिया। इस दौरान जालसाज ने दो नंबरों पर ब्रांच मैनेजर बताकर कई बार बातचीत कराई। इसके बाद वॉट्सऐप जरिए पैन, आधार व एक फोटो मांगी। जिसे देने के बाद एजेंट के कोड को फाइल से हटाने के लिए 38 हजार 400 रुपए जमा करने के लिए कहा। जिसे एलआईसी के पेमेंट के साथ ही जुड़कर वापस आने के बात कही। 27 बार में 27 लाख ऐंठे
पेमेंट होने के बाद पैसे नहीं आए तो बातचीत की। इसके बाद जीएसटी व इन्कम टैक्स बताकर 27 बार में 27 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। साइबर जालसाजों ने महज 18 दिन में इतनी मोटी रकम ऐंठ ली। मामले में इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव ने बताया कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को घेरा:स्कॉलरशिप को लेकर धरने पर बैठे; नारे लगाए-‘छात्र हित का हनन हुआ तो..खून बहेगा सड़कों पे’

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को घेरा:स्कॉलरशिप को लेकर धरने पर बैठे; नारे लगाए-‘छात्र हित का हनन हुआ तो..खून बहेगा सड़कों पे’ लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का एक गुट प्रशासनिक भवन को घेर कर बैठा है। ‘छात्रों का हनन हुआ तो…खून बहेगा सड़कों पे..।’ जैसे स्लोगन की जमकर नारेबाजी की जा रही है। इनका का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्कॉलरशिप को लेकर तुगलकी आदेश जारी किया जा रहा। इससे साफ पता चल रहा है कि छात्रों का शोषण करना ही इनका मकसद है। छात्रों ने जमकर की नारेबाजी, जमीन पर बैठकर दिया धरना
प्रदर्शन के दौरान जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही नही चलेगी – नही चलेगी को लेकर नारेबाजी होती रही। सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुए इस प्रदर्शन में लाल टोपी लगाए समाजवादी गुट से जुड़े छात्रों ने जमीन पर बैठकर कर धरना दिया। आदेश निरस्त करने की मांग
एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर रजिस्ट्रार पहुंचे। छात्रों ने उन्हें अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व के जारी आदेश को निरस्त करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का दावा है कि मौके पर रजिस्ट्रार ने आदेश वापस लेने की बात कही और शासन से अनुमति लेकर स्कॉलरशिप की डेट बढ़ाना का भी भरोसा दिया। इन मुद्दों को लेकर कर रहे प्रदर्शन