लखनऊ में LIC कर्मचारी बनकर 27 लाख की ठगी:एजेंट के 20 प्रतिशत बचाने का झांसा देकर फंसाया; 18 दिन में 27 बार में लिए रुपए

लखनऊ में LIC कर्मचारी बनकर 27 लाख की ठगी:एजेंट के 20 प्रतिशत बचाने का झांसा देकर फंसाया; 18 दिन में 27 बार में लिए रुपए लखनऊ में साइबर जालसाजों ने बीमा क्लेम के नाम पर 27 लाख की ठगी कर ली। आईआरडीएआई (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) का कर्मचारी बनकर कॉल किया। क्लेम पर 20 प्रतिशत कमीशन बचाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस मामले का जांच कर रही है। वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले विक्रम सिंह यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को दोपहर करीब 1230 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम हर्षवर्धन बताकर खुद को IRDAI (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) का कर्मचारी बताया। बोला जीवन बीमा पूरा होने के बाद भी पेंडिंग है। इस वजह खाते में पेमेंट नहीं हो पा रहा है। एजेन्ट उस पर 20 प्रतिशत कमीशन क्लेम कर रहा है। इसके कारण पेमेंट फंस रहा है। खुद को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताया
विक्रम सिंह यादव ने परिचय पूछा तो बताया कि इस मामले के सॉल्व करने के लिए पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पेंडिंग क्लेम के लिए कराने के लिए एनपीसीआई से बातचीत कर पेमेंट कराया जाता है। जालसाज ने इस दौरान प्रूफ में एक लेटर भी दिया। इस दौरान जालसाज ने दो नंबरों पर ब्रांच मैनेजर बताकर कई बार बातचीत कराई। इसके बाद वॉट्सऐप जरिए पैन, आधार व एक फोटो मांगी। जिसे देने के बाद एजेंट के कोड को फाइल से हटाने के लिए 38 हजार 400 रुपए जमा करने के लिए कहा। जिसे एलआईसी के पेमेंट के साथ ही जुड़कर वापस आने के बात कही। 27 बार में 27 लाख ऐंठे
पेमेंट होने के बाद पैसे नहीं आए तो बातचीत की। इसके बाद जीएसटी व इन्कम टैक्स बताकर 27 बार में 27 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। साइबर जालसाजों ने महज 18 दिन में इतनी मोटी रकम ऐंठ ली। मामले में इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव ने बताया कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को घेरा:स्कॉलरशिप को लेकर धरने पर बैठे; नारे लगाए-‘छात्र हित का हनन हुआ तो..खून बहेगा सड़कों पे’

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासनिक भवन को घेरा:स्कॉलरशिप को लेकर धरने पर बैठे; नारे लगाए-‘छात्र हित का हनन हुआ तो..खून बहेगा सड़कों पे’ लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का एक गुट प्रशासनिक भवन को घेर कर बैठा है। ‘छात्रों का हनन हुआ तो…खून बहेगा सड़कों पे..।’ जैसे स्लोगन की जमकर नारेबाजी की जा रही है। इनका का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्कॉलरशिप को लेकर तुगलकी आदेश जारी किया जा रहा। इससे साफ पता चल रहा है कि छात्रों का शोषण करना ही इनका मकसद है। छात्रों ने जमकर की नारेबाजी, जमीन पर बैठकर दिया धरना
प्रदर्शन के दौरान जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही नही चलेगी – नही चलेगी को लेकर नारेबाजी होती रही। सुबह 11 बजे के करीब शुरू हुए इस प्रदर्शन में लाल टोपी लगाए समाजवादी गुट से जुड़े छात्रों ने जमीन पर बैठकर कर धरना दिया। आदेश निरस्त करने की मांग
एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर रजिस्ट्रार पहुंचे। छात्रों ने उन्हें अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व के जारी आदेश को निरस्त करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का दावा है कि मौके पर रजिस्ट्रार ने आदेश वापस लेने की बात कही और शासन से अनुमति लेकर स्कॉलरशिप की डेट बढ़ाना का भी भरोसा दिया। इन मुद्दों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर में 22 साल पहले परिवार से बिछड़ा बेटा मिला:9 साल की उम्र में अलग हुआ; पड़ोसी की मदद से परिवार का पता चला,भावुक कर देने वाली कहानी,

जम्मू-कश्मीर में 22 साल पहले परिवार से बिछड़ा बेटा मिला:9 साल की उम्र में अलग हुआ; पड़ोसी की मदद से परिवार का पता चला,भावुक कर देने वाली कहानी, कहानी थोड़ा फिल्मी और भावुक कर देने वाली है। एक बेटा जो 22 साल पहले 9 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर जाते समय परिवार से बिछड़ गया था। भीड़ में गुम होकर अजनबियों के बीच बड़ा हुआ। कड़ी मेहनत की, संघर्ष किया, लेकिन परिवार की याद कभी नहीं भूली। फिर किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि एक संयोग ने उसे अपने माता-पिता से मिला दिया। आँसुओं में डूबी इस मुलाकात ने हर किसी की आँखें नम कर दीं… आप भी पढ़िए… “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने माँ-बाप से दोबारा मिल पाऊँगा… 22 साल तक हर रोज़ उनकी याद आती थी, लेकिन नसीब ने आज मुझे उनके गले लगा दिया।”- छोटन
“26 मई 2003 की वह मनहूस रात मुझे आज भी याद है, जब मेरा 9 साल का बेटा मुझसे बिछड़ गया था। मैंने उसे हर जगह ढूंढा, थाने में रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज 22 साल बाद मेरा बेटा वापस मेरे साथ है ।”- समीर अहमद, छोटन के पिता बरेली के नवाबगंज में रहता है परिवार यूपी के बरेली जिले के नवाबगंज कस्बे का रहने वाला छोटन जब सिर्फ 9 साल का था, तब वह अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जम्मू-कश्मीर गया था। वहां पर परिवार के सदस्य ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य से, बस में चढ़ने के दौरान छोटन अपने परिवार से बिछड़ गया। अंधेरे में रास्ता भटकने के कारण वह अपने माता-पिता से दूर हो गया, और इसके बाद उसका जीवन पूरी तरह बदल गया। संघर्ष भरी जिंदगी, चाय की दुकान से राज मिस्त्री बनने तक परिवार से बिछड़ने के बाद छोटन को कोई सहारा नहीं मिला। अपना पेट भरने के लिए उसने छोटे-छोटे काम करने शुरू कर दिए। कभी चाय की दुकान पर काम किया, तो कभी दूसरों के छोटे-मोटे काम करके दो वक्त की रोटी जुटाई। इस बीच उसकी मुलाकात एक राज मिस्त्री, चांद मियां से हुई, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर इलाके का रहने वाला था। चांद मियां ने न सिर्फ छोटन को अपने साथ ले जाकर उसे सहारा दिया, बल्कि उसे अपना परिवार भी दिया। उन्होंने उसे अपने साथ रखा, पढ़ाया-लिखाया तो नहीं, लेकिन राज मिस्त्री का काम सिखा दिया। शादी और नया जीवन समय बीतता गया, और छोटन अब बड़ा हो चुका था। चांद मियां ने उसे अपने ही गांव भिखारीपुर की नसीम बेगम से शादी करवा दी। शादी के बाद छोटन की जिंदगी कुछ सामान्य हुई। अब वह राज मिस्त्री का काम करता और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जिंदगी बसर करने लगा। शादी के नौ साल बाद आज छोटन के चार बेटे हैं- आयान (9 साल), अरसलान, अरमान और सुभान। नसीब ने फिर से मिलाया परिवार से छोटन का जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन उसे अपने परिवार की याद हमेशा सताती थी। फिर किस्मत का एक मोड़ आया। छोटन जयपुर काम करने चला गया, जहां वह अपने परिवार के साथ रहने लगा। वहीं, उसके पड़ोस में एक परिवार रहता था, जो नवाबगंज का ही था। बातचीत के दौरान छोटन ने उन्हें अपनी कहानी सुनाई और बताया कि वह भी नवाबगंज का रहने वाला है। पड़ोसी परिवार को छोटन की कहानी सुनकर झटका लगा। उन्होंने तुरंत नवाबगंज में उसके माता-पिता से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी कि उनका बेटा जिंदा है और जयपुर में रह रहा है। माँ-बाप से मिलते ही छलक पड़े आंसू जैसे ही छोटन के माता-पिता को यह खबर मिली, वे तुरंत जयपुर पहुंचे। वहां छोटन ने अपनी माँ-बाप को पहचान लिया और उनसे लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। 22 सालों से दबा हुआ दर्द एक ही पल में आंखों से बह निकला। माँ-बेटे के इस मिलन को देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया। पूरा परिवार अजमेर शरीफ पहुंचा, चादरपोशी कर मनाई खुशी अपने बिछड़े बेटे को वापस पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस मौके को खास बनाने के लिए छोटन और उसके परिवार ने अजमेर शरीफ दरगाह जाने का फैसला किया। वहां उन्होंने चादरपोशी कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि इतने सालों बाद उनके परिवार का बिछड़ा हुआ टुकड़ा फिर से उनके पास लौट आया। छोटन के पिता बोले- “वो मनहूस दिन आज भी याद है” छोटन के पिता समीर अहमद ने बताया कि 26 मई 2003 की वह मनहूस रात उन्हें आज भी याद है, जब उनका 9 साल का बेटा उनसे बिछड़ गया था। वे परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर में ईंट-भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। रात का समय था, बिजली चली गई थी, और इसी दौरान छोटन उनसे अलग हो गया। उन्होंने पूरी कोशिश की, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब छोटन का परिवार फिर से पूरा हुआ 22 साल के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद, अब छोटन अपने असली परिवार के साथ वापस आ गया है। उसकी पत्नी, बच्चे, माँ-बाप और भाई-बहन सभी बेहद खुश हैं। छोटन का कहना है कि अब वह अपने माता-पिता और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता है और उन्हें कभी छोड़कर नहीं जाएगा।

गोतस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को गोली मारी:यूपी के शहरों में बेचने के लिए कंटेनर से ले जा रहे थे गोवंश, तीन गिरफ्तार

गोतस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को गोली मारी:यूपी के शहरों में बेचने के लिए कंटेनर से ले जा रहे थे गोवंश, तीन गिरफ्तार गोतस्करों ने पीछा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गोली मार दी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में बाकी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। हमले के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गोवंश से भरे कंटेनर को रोक लिया। उसमें से एक बदमाश पकड़ा गया है। कंटेनर को जीप से एस्कॉर्ट कर रहे 2 अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ा है। बाकी फरार हो गए। धौलपुर से करीब 50 किमी दूर बाड़ी के कंचनपुर इलाके में बुधवार रात करीब 12 बजे वारदात हुई है। गोवंशों को यूपी के मथुरा और हाथरस ले जाया जा रहा था। 26 गायों को मुक्त कराया
बाड़ी के कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया- बुधवार रात पौने 12 बजे सूचना मिली कि बाड़ी की तरफ से एक यूपी नंबर का कंटेनर में गौकशी के लिए गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा है। उसके आगे एक जीप चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। इसके बाद हमने हॉस्पिटल तिराहे के पास नाकाबंदी की और कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर में 26 गोवंश थे। ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही जीप से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। उधर, कंटेनर में मौजूद तीन गोतस्कर कूद कर भागने लगे। इनमें से एक तस्कर ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली ट्रक का पीछा कर रहे कार्यकर्ता लक्की परमार के दाहिने पैर में जाकर लगी। उसे रात को ही धौलपुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रक से कूदकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को मौके पुलिस ने पकड़ लिया। बाकी दो फरार हो गए। कंटेनर से गोवंशों को मुक्त करवाकर गोशाला भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आवारा गोवंशों को कंटेनर में लोड करते हैं
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया- सरमथुरा रोड पर पिछले कई दिनों से कंटेनर खड़ा था। हमें सूचना मिली तो अपने स्तर से दिखवाया। पूरा मामला सुनने के बाद शक गहराया। तस्करों ने सनोरा और टोडपुरा के जंगल में आवारा घूम रहे गोवंश को इकट्ठा कर कंटेनर में भर लिया। कंटेनर के चलने पर बाड़ी के रिंग रोड से हमने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। तीन गाड़ियों से 18 कार्यकर्ता कर रहे थे पीछा
बजरंग दल के पदाधिकारी भूरा पहलवान और समीर गोस्वामी ने बताया- हम 3 गाड़ियों में करीब 18 लोग थे। कंटेनर के आगे तस्करों की एक जीप भी चल रही थी। कंचनपुर थाने से करीब 5 किलोमीटर पहले हमने रात करीब पौने 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम और थाने के एएसआई फतेह सिंह को सूचना दी। इस बीच पुलिस की नाकाबंदी में कंटेनर और जीप को पकड़ लिया गया। तस्करों ने भागने के दौरान फायरिंग कर दी। हमारा साथी लक्की परमार घायल हुआ है। कंटेनर और जीप में करीब 5 तस्कर सवार थे। यूपी के हाथरस और मथुरा में ले जाकर गोवंशों को बेचा जाता है। वारदात के 14 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं दिखाई
वारदात के 14 घंटे बाद तक पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। गोस्तकरों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को गोली भी मार दी है। इतना संगीन वारदात के बावजूद रिपोर्ट न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

शाहजहांपुर में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, 4 की मौत:टक्कर से पिकअप पलटा, लोग नीचे दबे; 16 गंभीर, हरियाणा जा रहे थे

शाहजहांपुर में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, 4 की मौत:टक्कर से पिकअप पलटा, लोग नीचे दबे; 16 गंभीर, हरियाणा जा रहे थे शाहजहांपुर में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात 2 बजे बिचौला गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप ट्रक से टकराकर पलट गई। लोग छिटककर सड़क पर दूर जा गिरे। कुछ लोग पिकअप के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह पिकअप को उठाकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में पिकअप बुरी तरह डैमेज हो गया। 3 तस्वीरें देखिए- हरियाणा जा रहे थे पिकअप सवार
पुलिस के मुताबिक, पिकअप में सवार लोग सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। सभी गुरुवार रात हरियाणा जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी रोककर शराब पी ली और नशे में धुत हो गया। बिचौला गांव के पास एक मोड़ पर सामने से ट्रक आ गया। ड्राइवर ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाया। ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पिकअप को सड़क से हटवाया। ट्रक चालक फरार
CO अमित चौरसिया ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। हादसे में मरने वालों की पहचान हरदोई निवासी श्यामवती (60), सीतापुर निवासी शर्मीला (26), लवकुश (30), लखीमपुर निवासी रामकुमारी (35) के रूप में हुई है। घायलों में रोशन (48), ठाकुर प्रसाद (35), संगम (32), अरुण (26), छोटी बिटिया (30), रजनेश (25), रेखा (25), संध्या (6), सूर्यांश (3), शिवानी (8), रामू (4), रितिका (5), उपेंद्र सिंह (40), गोलू (10), अरुण (20), कमलकिशोर (10) शामिल हैं। —————————— हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- कुशीनगर में ट्रक में घुसा ऑटो, 3 की मौत:टक्कर इतनी तेज कि अंदर बैठे लोग 5 फीट दूर गिरे; बिहार से लौट रहे थे कुशीनगर में तेज रफ्तार ऑटो पीछे से ट्रक में घुस गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 5 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो सवार बिहार के वाल्मीकि नगर के मदनपुर मंदिर में दर्शन करने गए थे। गुरुवार सुबह वहां से लौट रहे थे, तभी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

कुशीनगर में ट्रक में घुसा ऑटो, 3 की मौत:टक्कर इतनी तेज कि अंदर बैठे लोग 5 फीट दूर गिरे; बिहार से लौट रहे थे

कुशीनगर में ट्रक में घुसा ऑटो, 3 की मौत:टक्कर इतनी तेज कि अंदर बैठे लोग 5 फीट दूर गिरे; बिहार से लौट रहे थे कुशीनगर में तेज रफ्तार ऑटो पीछे से ट्रक में घुस गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 5 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो सवार बिहार के वाल्मीकि नगर के मदनपुर मंदिर में दर्शन करने गए थे। गुरुवार सुबह वहां से लौट रहे थे, तभी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह पिचक गया। लोग छिटककर सड़क पर गिर पड़े। किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फट गया। कई लोग ऑटो में ही फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। 3 तस्वीरें देखिए- झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, ऑटो सवार सभी लोग कुशीनगर के हाटा के रहने वाले हैं। बुधवार को वे ट्रेन से बिहार के वाल्मीकि नगर के मदनपुर मंदिर गए थे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद गुरुवार सुबह 4 बजे वे ट्रेन से कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से ऑटो बुक कर घर लौट रहे थे। रास्ते में मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास ऑटो चालक को झपकी आ गई, जिससे वह ऑटो को संभाल नहीं पाया। ऑटो सीधे ट्रक में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में मरने वालों की पहचान मंसा चौहान (40), कांता (65) और अवधेश के रूप में हुई है, जबकि ऑटो चालक गगन, कलावश्री देवी, रामभवन प्रजापति, दिवाकर चौहान और मुल्ला देवी घायल हैं। ड्राइवर ट्रक सहित फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस
थानाध्यक्ष कप्तानगंज धनवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें-ः मेरठ में रिटायर्ड दरोगा के पास 16 करोड़ की संपत्ति:30 प्लॉट, स्कूल भी; कमाई से 3 गुना ज्यादा खर्च; विजिलेंस ने की छापेमारी मेरठ के जाग्रति बिहार में बुधवार को विजिलेंस टीम ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा महेंद्र सिंह सैनी के 2 मकानों और स्कूल में छापेमारी की। 22 अफसरों की टीम ने 7 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच में पता चला कि दरोगा ने अपनी इनकम से 147% अधिक रुपया खर्च किया। दरोगा के पास 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। टीम ने 10 बैंक खातों के कागजात, 30 भूमि बैनामे, स्कूल के डॉक्यूमेंट्स कब्जे में लिए। पढ़ें पूरी खबर…

काशी विश्वनाथ में घाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं का सैलाब:30 लाख श्रद्धालुओं से खचाखच भरी काशी, गोदौलिया-मैदागिन तक कतार में 3 लाख

काशी विश्वनाथ में घाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं का सैलाब:30 लाख श्रद्धालुओं से खचाखच भरी काशी, गोदौलिया-मैदागिन तक कतार में 3 लाख वाराणसी ने आज भीड़ के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, शहर में पिछले 24 घंटे में अब तक की सर्वाधिक भीड़ जुटी है। घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक के रास्ते खचाखच भरे हैं। मैदागिन और गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं की 5 KM लंबी लाइन लगी है। भोर में मंगला आरती के बाद से लगभग 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं, वहीं लाखों लोग अभी दर्शन की कतार में है। शहर में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के होने का अनुमान है। वहीं पूर्णिमा स्नान के बाद गुरुवार दोपहर तक 10 लाख भक्त काशी पहुंच सकते हैं। अनुमान है कि अगले 48 घंटे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इसी तरह खचाखच रहेगी। पिछले 24 घंटे में काशी में इतनी भीड़ उमड़ने की 3 वजह हैं। पहला- माघी पूर्णिमा, दूसरा- संत रविदास जयंती और तीसरा- महाकुंभ का पलट प्रवाह। रविदास जयंती कार्यक्रम में 15 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने के साथ ही बड़ी भीड़ अभी रुकी हुई है। पार्किंग हाउस फुल, कॉलोनियों में खड़े वाहन
पिछले 48 घंटे में सर्वाधिक भीड़ काशी पहुंचने के चलते शहर की ज्यादातर पार्किंग फुल हैं। यूपी कॉलेज, कटिंग मेमोरियल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, जेपी मेहता समेत पार्किंगों में हजारों वाहन खड़े हैं। शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 18-20 हजार से अधिक वाहन बाहर से आए हैं। यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल और भूटान से भी भक्त आए हैं। विदेशों से आए लोग मंदिरों के गेस्ट हाउस और शहर के होटलों में ठहरे हैं। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दोनों ओर रातभर हजारों वाहनों की कतार नजर आई। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। काशी आने वाले वाहनों को नियंत्रित कर शहर के अंदर भेजा जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित है। मंदिर के रास्तों पर जाम के हालात
महाकुंभ से लौटी श्रद्धालुओं की भीड़ से काशी में जाम जैसी स्थिति है। मंदिर मार्ग से लेकर घाटों तक लोगों का रेला लगा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार एक ओर मैदागिन तक और दूसरी ओर घाट तक पहुंच गई। मंगला आरती के साथ ही गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते लोगों से भरे हैं। 4-5 किमी लंबी लाइन में लगकर लोग दर्शन कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत 10 आईपीएस, तीन जोन के एडीसीपी समेत 17 पीपीएस अफसर एक्टिव मोड में हैं। डीएम समेत 5 आईएएस, 11 पीसीएस अफसर भी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से एडीसीपी और एडीएम निगरानी रख रहे हैं। काशी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर पल अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा शुरू:राम मंदिर-हनुमानगढ़ी के सामने से होकर गुजरेगी, सरयू में दी जाएगी जल समाधि

आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा शुरू:राम मंदिर-हनुमानगढ़ी के सामने से होकर गुजरेगी, सरयू में दी जाएगी जल समाधि अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा आज निकाली जाएगी। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर आश्रम के प्रांगण में रखा गया है। सुबह राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य भाजपा नेता, संत समाज के लोग भी पुष्पांजलि करने पहुंचे। 12 बजे के बाद निवास स्थान से अंतिम दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर पालकी में राम मंदिर, बिरला धर्मशाला के सामने से हनुमानगढ़ी होते हुए लता मंगेशकर चौक से सरयू घाट तक लाया जाएगा। जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्यावासी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का अंतिम दर्शन करेंगे। पूरी नगरी में शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास 1992 से अभी तक राम मंदिर के मुख्य पुजारी थे। जब प्रभु राम टेंट में थे, तब भी आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के पुजारी थे और आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, तब भी वह पुजारी बने हुए थे। प्रभु राम को आचार्य सत्येंद्र दास बालक की तरह सेवा करते थे। पूरी जिंदगी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रभु राम को समर्पित कर दी थी। यही वजह है कि आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद पूरी अयोध्या में शोक की लहर है। आज दी जाएगी जल समाधि
आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य और राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया था। अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं, श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आज उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और उसके बाद जल समाधि दी जाएगी। अंतिम यात्रा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

यूपी की बड़ी खबरें:UP में 22 PCS अफसरों के ट्रांसफर, राम भरत बने लखनऊ अपर आयुक्त

यूपी की बड़ी खबरें:UP में 22 PCS अफसरों के ट्रांसफर, राम भरत बने लखनऊ अपर आयुक्त यूपी सरकार ने बुधवार रात 22 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। राम भरत तिवारी अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से अपर आयुक्त लखनऊ मंडल बनाए गए। नीलम संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गईं। इसी तरह से दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद, अनिल कुमार नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बलिया, दुष्यंत मौर्य अपर नगर आयुक्त वाराणसी से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात बने हैं। अरविंद प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर, संतोष कुमार राय SDM गाजियाबाद से ADM भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बने हैं। कमलेश गोयल SDM बुलंदशहर से ADM भूमि अध्याप्ति लखनऊ, नवीन श्रीवास्तव ADM न्यायिक मैनपुरी से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ, प्रखर उत्तम SDM गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर, संगम लाल SDM आगरा से अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए। नवदीप शुक्ला SDM रायबरेली से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर, पंकज कुमार सक्सेना SDM सीतापुर से उप सचिव उत्तर प्रदेश विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय गौतम बुद्धनगर, दीपक कुमार SDM सहारनपुर से संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण बने। सुरेंद्र बहादुर सिंह SDM कानपुर नगर से संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया। अनिल सिंह SDM आगरा से उप आवास आयुक्त मेरठ, मांगे राम चौहान SDM बिजनौर से उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ बने हैं। प्रभाकर सिंह SDM कुशीनगर से नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, विपिन कुमार शिवहरे SDM हमीरपुर से विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, अनुज नेहरा SDM गौतम बुद्धनगर से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए। प्रवीण यादव उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड औरैया से SDM श्रावस्ती, ऋषभ वर्मा SDM कानपुर नगर से उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर बनाए गए। कानपुर पुलिस ने गाड़ी चोरी कर नेपाल में बेचने वाले को मारी गोली, मुठभेड़ में अरेस्ट कानपुर पुलिस ने गुजैनी में कार चोरी करने वाले को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में पुलिस की गोली लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी कार चोरी कर नेपाल में बेच देता था। साढ़ के वीरनखेड़ा गाजीपुर निवासी अरिमर्दन सिंह की ईको कार गुजैनी के तात्याटोपे नगर से बीती 3 जनवरी 2025 को चोरी हो गई थी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि त्रिनेत्र के 150-200 सीसी टीवी फुटेज देखे गए तो ग्राम दीननगर हरदोई निवासी सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू और उसके साथी मंगल की पहचान हुई। बुधवार रात सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है। यहां घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। पढ़ें पूरी खबर नोएडा में सीएसआर फंड के नाम पर ठगे 1.10 करोड़:दंपती और साथियों पर केस दर्ज, दिए गए चेक भी हो गए बाउंस साढ़े पांच करोड़ रुपए का सीएसआर फंड दिलाने का झांसा देकर दंपती और उसके साथी ने 1.10 करोड़ रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में दंपती और उसके साथी के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। केस सेक्टर 75 स्थित इंडोसम सोसायटी निवासी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलाकर मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। सीए कमलाकर मिश्रा ने बताया कि वह पूर्व में रूद्र कृपा फाउंडेशन नामक ट्रस्ट में आर्थिक लेखा संबंधी काम करते थे। ट्रस्ट के संचालन के लिए पैसे की आवश्यकता थी। सितंबर 2019 में कमलाकर की मुलाकात दिल्ली शाहदरा के राधेश्याम सिंघल, उनकी पत्नी सरोज सिंघल व अमित अग्रवाल से हुई। तीनों ने साढ़े पांच करोड़ रुपए का सीएसआर फंड दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद अग्रिम गारंटी के रूप में लिए 1.10 करोड़ ले लिए और फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में आय से अधिक संपत्ति में फंसा रिटायर दरोगा:विजिलेंस टीम की छापेमारी में आमदनी से 147% अधिक खर्च का खुलासा मेरठ के जाग्रति बिहार में न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के संचालक और रिटायर दरोगा महेंद्र सिंह सैनी ने अपनी इनकम से 147 फीसद ज्यादा खर्च किया है। दरोगा के घर बुधवार को पूरे 7 घंटे तक विजिलेंस टीम की छापेमारी चलती रही। टीम ने छापेमारी में दरोगा के घर में रखे कागजात, कंप्यूटर, लैपटॉप का रिकार्ड सब खंगाला। उसके 2 मकानों और स्कूल में टीमों ने एक साथ रेड डाली। छापेमारी के दौरान टीम को प्रापर्टी के जो डॉक्यूमेंट्स मिले उसे देखकर अफसरों के होश उड़ गए। महेंद्र सिंह सैनी ने अपनी इनकम से 147% अधिक रुपया खर्च किया है।
विजिलेंस जांच में पाया गया कि उनकी कुल कमाई ₹58 लाख थी लेकिन उन्होंने ₹1.43 करोड़ खर्च किए। छापेमारी में ₹14.5 करोड़ की संपत्ति 30 जमीनों की खरीदी के दस्तावेज 10 बैंक खातों की जानकारी और वाहन मिले। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ- अब तक 48 करोड़ ने डुबकी लगाई:भीड़ के कारण एग्जाम छूटा तो दोबारा मौका मिलेगा; देर रात रेल मंत्री वॉर रूम पहुंचे

महाकुंभ- अब तक 48 करोड़ ने डुबकी लगाई:भीड़ के कारण एग्जाम छूटा तो दोबारा मौका मिलेगा; देर रात रेल मंत्री वॉर रूम पहुंचे आज महाकुंभ का 32वां दिन है। माघ पूर्णिमा पर 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि अब प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों के श्रद्धालु परिवार के साथ संगम आएंगे। भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। आज 13 फरवरी से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा। माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद श्रद्धालु घर जाने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भटकते रहे। थक-हारकर कई श्रद्धालु रैन बसेरों में चले गए। यहां कुछ देर आराम किया, फिर घर जाने के लिए गाड़ियों के इंतजार में निकल पड़े। रातभर स्टेशन और बस अड्‌डे यात्रियों से खचाखच भरे रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से गाड़ियों की मॉनिटरिंग की। रात 9 बजे अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अधिकारियों से कहा- महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाए। स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन किया जाए। महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…