लड़की कहती तो रिश्ता तोड़ देती, बेटे को क्यों मारा:आगरा में शादी से 21 दिन पहले बेटे की हत्या; पढ़िए मां का दर्द

लड़की कहती तो रिश्ता तोड़ देती, बेटे को क्यों मारा:आगरा में शादी से 21 दिन पहले बेटे की हत्या; पढ़िए मां का दर्द वो एक बार कह देती। मैं शादी से खुश नहीं हूं, हम खुद रिश्ता तोड़ देते। मेरे बेटे को क्यों मरवा दिया। मेरा तो सब कुछ बर्बाद कर दिया। ये कहना है कमलेश देवी का। जिनके बेटे अजय कुशवाहा की शादी से 21 दिन पहले हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर से करीब 250 मीटर दूर सिर में तमंचा सटाकर गोली मारी। पुलिस ने जब हत्याकांड का खुलासा किया तो परिजन चौक गए। दरअसल, जिस लड़की से बेटे की शादी होने वाली थी, उसके ब्वायफ्रेंड ने ही अजय को गोली मारी थी। पीड़ित परिवार का दर्द जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम सेंट पीटर्स कॉलेज पहुंची। यहां से करीब 200 मीटर दूर मंडी सईद खां मोहल्ले में अजय के घर पहुंचे। घर में परिजन और पड़ोसी थे। पढ़िए परिजनों से बातचीत… पहले कत्ल के CCTV देखिए अब एक नजर में घटना… अजय जीजी नर्सिंग के सामने पान मसाला और सिगरेट बेचता था। शनिवार को अजय दुकान बंदकर पैदल घर जा रहा था। अजय हरीपर्वत इलाके में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने पहुंचा था, तभी पीछे से आए प्रेमी अरबाज ने सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी। अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रविवार देर रात आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी युवक को पैर में गोली लगी। आरोपी ने पूछताछ में बताया- शादी तोड़ने के लिए युवती के पर्सनल फोटो उसके मंगेतर अजय को भेजे। लेकिन उसने शादी नहीं तोड़ी, तो मर्डर की साजिश रची। फिर 2 दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 3 मार्च को अजय की शादी थी। अब पढ़िए परिजनों से बातचीत… बहन ने कहा- शादी का कार्ड लेकर कैलादेवी जाना था
अजय की मां कमलेश बेटे को याद कर बेसुध हो जा रही थीं। बड़ी बेटी मंजू अपनी मां को संभाल रही थीं। बहन मंजू ने कहा- पापा की मौत के बाद अब हमारे घर में खुशियां आई थीं। शनिवार को भाई अजय जल्दी घर आ रहा था, क्योंकि संडे सुबह हमें शादी का कार्ड लेकर कैला देवी जाना था। हम सब उसकी तैयारी में जुटे थे। मगर, हमें क्या पता था कि भाई घर तक नहीं आ पाएगा। मां बोली- मुझसे लड़की ने कभी कुछ नहीं कहा
अजय की मां कमलेश देवी ने कहा, 8 दिसंबर को हमने बेटे की शादी पक्की की थी। उस समय वो लड़की बहुत खुश दिख रही थी। रिश्ता पक्का हुए 2 महीने हो गए थे, लेकिन हमको न तो बेटे ने बताया कि उसे कोई धमकी मिली है, न ही लड़की ने ही कुछ बताया। अगर लड़की को शादी नहीं करनी थी, तो वो मुझसे एक बार कहती तो मैं खुद रिश्ता तोड़ देती। मेरे बेटे ने क्या बिगाड़ा था, जो उसको मरवा दिया। मुझे लगता है कि मेरे बेटे की हत्या में लड़की शामिल है। बेटे ने मोबाइल गिफ्ट किया
मां ने कहा- रिश्ता तय होने के बाद लड़की ने उनसे दो बार फोन पर बात की। वो कहती थी कि उसके पास फोन नहीं है। ऐसे में अजय ने उसे मोबाइल खरीदकर दिया था। इसके बाद बेटे की उससे बात होती थी। मगर, हमें अब पता चला है कि उसके पास पहले से एक और फोन था, जिससे वो अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करती थी। लड़की के भाइयों ने भी हमसे सब कुछ छिपाए रखा। हमें नहीं पता था कि उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं। हमारा तो बेटा चला गया, अब मैं उसे कैसे वापस लाऊं। कार्ड छप गए, धर्मशाला बुक हो गई
अजय के छोटे भाई योगेश ने कहा- शादी को लेकर पूरी तैयारी हो गई थी। कार्ड भी छप गए। धर्मशाला और बैंड भी बुक हो गए थे। संडे से कार्ड बांटना शुरू होना था। इसके बाद लड़की को लहंगा और ज्वेलरी की खरीदारी के लिए भी हमने तैयारी कर ली थी। भाई ने उसे एक भी बार धमकी मिलने के बारे में नहीं बताया। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में सिर्फ आरोपी लड़के ही नहीं, बल्कि जो-जो लोग शामिल हैं, उन सबको अरेस्ट करे। पुलिस कर रही भूमिका की जांच
हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी अरबाज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, उसके 2 साथी अभी फरार हैं। DCP सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस हत्याकांड में उस लड़की के भी शामिल होने की जांच कर रही है। उसके फोन की CDR निकलवाई हैं। पुलिस कस्टडी में अरबाज ने क्या कुछ कहा… लड़की ने मुझसे कहा कि वो शादी से खुश नहीं
पुलिस पूछताछ में आरोपी अरबाज ने कहा- कल्पना (बदला हुआ नाम) से उसका 2 साल से अफेयर है। कल्पना के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। उसने मुझसे कहा था कि वो शादी से खुश नहीं है। ऐसे में उसने रिश्ता तुड़वाने की बात कही थी। इसके लिए उसने फर्जी ID बनाकर अजय को किसी लड़के के साथ ज्योति के फोटो भेजे। इसके बाद भी जब अजय ने रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया तो उसकी हत्या की साजिश रची। कैसे पकड़ा गया अरबाज? इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो से पुलिस कातिल तक पहुंची
घटना के बाद पुलिस का शक मंगेतर पर गया। लड़की की CDR से पुलिस अरबाज तक पहुंची। पुलिस की एक टीम ने अजय की मंगेतर से पूछताछ शुरू की। छानबीन में पुलिस को पता चला कि अजय के पास इंस्टाग्राम पर किसी ने मंगेतर और एक युवक के फोटो भेजे थे। वह फोटो पुलिस ने खोज निकाले। उन फोटो के बारे में पुलिस ने कल्पना से पूछा। उसने बताया कि युवक का नाम राजू है। उसकी दोस्ती थी। पुलिस ने राजू के बारे में पता लगाया। जानकारी हुई कि राजू पिछले डेढ़ साल से अजमेर में है। पुलिस को शक हुआ कि मंगेतर कुछ छिपा रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लिया। छानबीन में एक नंबर मिला। जिससे उसकी बातचीत होती थी। वह नंबर हमीद नगर गड्ढा, शाहगंज निवासी अरबाज का निकला। मंगेतर से पूछताछ में पता चला कि वह शादी से खुश नहीं थी। शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो रही थी। अरबाज ने उससे कहा था कि शादी तुड़वा देगा। उसे यह अंदाजा नहीं था कि वह अजय को जान से मार देगा। ————————— ये भी पढ़ें: हाथ बांधकर ट्रेन के आगे कूदे शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका:पिछले साल हुई थी लड़की की शादी; शव देखकर प्रेग्नेंट पत्नी बेहोश बांदा में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पहले दोनों ने अपने हाथ एक दुपट्टे से बांधे, फिर ट्रेन के आगे कूद गए। दोनों का शव मंगलवार सुबह रेल की पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। बताया जा रहा है, दोनों रात से घर से गायब थे। सुबह उनके मरने की खबर मिली है। परिवार के लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। मामला गिरवा थाना क्षेत्र का है। (पढ़ें पूरी खबर)

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का 5वां बड़ा स्नान:संगम पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे, वाहनों की नो एंट्री; 8 बजे हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का 5वां बड़ा स्नान:संगम पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे, वाहनों की नो एंट्री; 8 बजे हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा महाकुंभ का बुधवार को 31वां दिन है। माघ पूर्णिमा पर 5वां मुख्य स्नान भी है। संगम पर लाखों लोग स्नान कर रहे हैं। अनुमान है, पूरे दिन में 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज संगम पर सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। आज मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। लाखों कल्पवासी भी एक महीने की साधना के बाद संगम की रेती से विदा हो जाएंगे। रात में ग्राउंड पर उतरे अफसर माघ पूर्णिमा स्नान को देखते हुए मंगलवार देर रात पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत ग्राउंड पर उतरे। रात करीब 10 बजे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से श्रद्धालुओं के आवागमन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। SSP महाकुंभ के साथ मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों का भ्रमण किया। पूरे शहर में आज वाहनों की एंट्री बंद महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कड़े लहजे में कहा है- किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। माघ पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। अब मेला क्षेत्र ही नहीं, पूरे शहर में वाहनों की एंट्री बैन है। कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। 10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग में खड़े करने होंगे। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। पैदल ही संगम जाना और लौटना पड़ेगा। पार्किंग और स्टेशनों से संगम की दूरी 8 से 10 किमी तक है। माघी पूर्णिमा पर अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर भी बंद रहेगा। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ से पहले गाड़ी यहां पार्क करना होगा स्टेशनों से संगम कितनी दूर, जानिए 307 वाहनों का 3.18 लाख रुपए चालान किया
भयंकर जाम की स्थिति के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले, अवैध रूप से कई जगहों पर पार्क किए गए ऐसे 307 वाहनों का चालान किया है। कुल 3 लाख 18 हजार 500 रुपए का चालान किया है। श्रद्धालुओं को बाइक से कुछ दूर पहुंचाने के नाम पर हजारों रुपए वसूलने वालों को पुलिस ने पकड़ा। कई बाइक सीज की। एक चौराहा पार पहुंचाने का एक हजार रुपए वसूल रहे थे। मेला पॉइंट पर पहुंचाने के लिए 3 से 4 हजार रुपए वसूले। माघी पूर्णिमा को लेकर CM ने दिए निर्देश CM योगी ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान CM ने कई निर्देश दिए। महाकुंभ में 52 नए अफसरों ने मोर्चा संभाला माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल कराने के लिए सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा है। सोमवार को अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज रवाना हो गए। 4 SP, 5 ASP और 15 DSP को भी भेजा गया है। 3 IAS और 25 PCS अधिकारियों को भी तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें। ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे। सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे। एक दिन पहले अंबानी फैमिली ने संगम में डुबकी लगाई रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी फैमिली ने संगम में डुबकी लगाई। प्लेन से महाकुंभ का भव्य नजारा भी देखा। इससे पहले अंबानी फैमिली परमार्थ निकेतन शिविर पहुंची। यहां स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की। अंबानी फैमिली ने विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। पढ़ें पूरी खबर… माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, व्रत और पूजा के बारे में जानिए
शाम 6.41 बजे तक माघ पूर्णिमा
उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक डॉ. पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार, पूर्णिमा तिथि मंगलवार 11 फरवरी को शाम 6.30 बजे शुरू हुई, जो बुधवार 12 फरवरी को शाम 6.41 बजे तक रहेगी। बुधवार को श्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योग व्याप्त रहेगा, जिससे पर्व का पुण्यफल बढ़ जाएगा। साथ ही चंद्रमा अपनी राशि कर्क में संचरण करेंगे। इस दिन ग्रहण का सुंदर योग बन रहा है। जहां शुक्र अपनी उच्च राशि मीन राशि, चंद्रमा अपनी स्वराशि में, शनि अपने स्वराशि में विद्यमान रहकर शुभता बढ़ाएंगे। साथ ही देवगुरु बृहस्पति अपने नवम दृष्टि से गुरु आदित्य नामक राजयोग बना रहे हैं।

यूपी में दलाल बनवा रहे पासपोर्ट, 22 हजार तक रेट:एक्स्ट्रा पैसा देकर नाम में करेक्शन की गारंटी दे रहे

यूपी में दलाल बनवा रहे पासपोर्ट, 22 हजार तक रेट:एक्स्ट्रा पैसा देकर नाम में करेक्शन की गारंटी दे रहे यूपी की राजधानी लखनऊ… यहां मुख्यमंत्री दफ्तर और विधानसभा भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर है रतन स्क्वायर बिल्डिंग। इसी में लखनऊ का पासपोर्ट हेड ऑफिस है। यहां गेट के बाहर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग अंदर घुसने से पहले ही पासपोर्ट बनवाने के लिए टोकन मनी देने का खुला ऑफर देते हैं। दलाल पासपोर्ट ऑफिस में सेटिंग होने का दावा करते हैं। पासपोर्ट कितने समय में चाहिए, उसी हिसाब से उनका रेट फिक्स होता है। दलाल कहते हैं कि आपको न लाइन में लगना होगा और न ही धक्के खाकर कागज जुटाने होंगे। सीधे अधिकारी के केबिन में बैठाकर पासपोर्ट बनवा दूंगा। सारा मामला सेट है। दलाल तत्काल और नॉर्मल पासपोर्ट बिना भागदौड़ के बनवाने के लिए 4 हजार से 11 हजार रुपए मांगते हैं। अगर सरनेम या किसी तरह का करेक्शन करवाना है, तो इसके लिए 15 से 22 हजार रुपए मांगते हैं। अलग-अलग दलाल के अलग-अलग रेट हैं। मोलभाव करने पर रेट कम भी कर देते हैं। दैनिक भास्कर के दो रिपोर्टर कस्टमर बनकर लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस में 3 अलग-अलग दिन पहुंचे। यहां उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए दलालों का नेटवर्क खंगाला, उनका खेल समझा। टोकन मनी किस तरह आपस में बंटती है, उसे उजागर किया। दलालों ने हमसे कहा कि यहां 20 से 30 लोग हैं। कई साल से यही काम कर रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं। सभी अधिकारी सेट हैं। हर काम हो जाएगा। यह पूरी बातचीत हमने कैमरे में भी कैद की। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा स्टिंग ऑपरेशन… दलाल नंबर: 1 एक से सवा महीने लगते हैं, हम 15 दिन में बनवा देंगे
पासपोर्ट ऑफिस कैंपस में एंट्री करने पर पहले गाड़ियों की पार्किंग के लिए पर्ची दी जाती है। यहीं से दलालों का रैकेट काम करना शुरू कर देता है। वे किसी भी गाड़ी के रुकते ही तुरंत पहुंच जाते हैं। उनका सीधा सवाल होता है कि आपको क्या काम करवाना है? हमने इन्हें इग्नोर किया और आगे बढ़ गए। थोड़ा आगे बढ़ने पर दाहिनी तरफ आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। यहां पहुंचते ही हमसे एक दलाल जावेद टकराया। दलाल जावेद- क्या बनवाना है?
रिपोर्टर- पासपोर्ट बनवाना है। दलाल- आपके पास क्या डॉक्यूमेंट हैं?
रिपोर्टर- आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मार्कशीट है। इस पर दलाल ने सारे कागज चेक कराने को कहा, साथ ही पूछा कागजों में कोई गलती तो नहीं है। हमने कहा, कहीं कोई गलती नहीं है। दलाल जावेद- आपको कितने दिन में पासपोर्ट चाहिए?
रिपोर्टर- एक महीने के भीतर पासपोर्ट चाहिए। दलाल जावेद- समय पर मिल जाएगा। वैसे तो एक से सवा महीने लगते हैं, लेकिन हम अंदर से ही सेटिंग करवा देंगे तो देरी नहीं होगी। 15 से 20 दिन में मिल जाएगा।
रिपोर्टर- मैं घर पर बात करके बताता हूं। इसके बाद दलाल ने पूरे कांफिडेंस के साथ कहा- बिल्कुल चिंता मत कीजिए। हम 35 साल से यही काम कर रहे हैं। तमाम लोग हैं, जिनके पासपोर्ट बनवा दिए हैं। आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। पहले फॉर्म भर दो, तुरंत काम कराते हैं। जावेद ने यह भी कहा कि सारा काम जल्दी-जल्दी करवाना पड़ेगा। वह हमें बाहर लेकर गया। फुटपाथ पर लैपटॉप लेकर एक लड़का बैठा था। दलाल ने उसे फॉर्म भरने का इशारा किया और मेरी डिटेल बताने लगा। उसने कहा कि अभी 1500 रुपए ऑनलाइन भुगतान का दीजिए। 200 रुपए फॉर्म भरने वाले लड़के को देना होगा। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए 500 रुपए फीस है, लेकिन इसके लिए लोगों को 2 हजार से 2500 रुपए देने पड़ते हैं। पूरा पासपोर्ट 3500 रुपए में बन जाएगा। सब काम करा दूंगा, कोई इन्क्वायरी नहीं होगी। इस पर हमने कहा कि मैं पहले घर पर बात कर लेता हूं। इस पर दलाल ने फिर कहा कि विश्वास करिए, हम सब काम करा देंगे। हमने कहा कि मैं सोमवार को वापस फॉर्म भरने आऊंगा। इसके बाद किसी तरह दलाल से अपना पीछा छुड़ाया। दलाल नंबर: 2 न लाइन लगेगी, न वेटिंग, सीधे अधिकारी करेंगे काम
इसके बाद हम पासपोर्ट ऑफिस में दूसरी तरफ जाने लगे। वहां दलाल अंशू मिला। दलाल अंशू- क्या करवाना है?
रिपोर्टर- पासपोर्ट बनवाना है। दलाल अंशू- नया है या रिन्युवल करवाना है।
रिपोर्टर- नया बनवाना है। दलाल अंशू- कितने दिनों में चाहिए?
रिपोर्टर- एक महीने में चाहिए। दलाल अंशू- नॉर्मल अप्लाई करोगे तो 15-20 दिनों में करा देंगे। तत्काल के लिए अप्लाई करोगे तो 11,500 देने होंगे और तीन दिन में पासपोर्ट आपके हाथ में होगा।
रिपोर्टर- अभी एक आदमी तो सिर्फ 3,500 रुपए में बनवा रहा था। दलाल अंशू- इतनी तो तत्काल की फीस है। नॉर्मल के लिए 1,500 फीस है। इसके लिए हम 4,500 रुपए चार्ज लेते हैं। रिपोर्टर- दिक्कत तो नहीं होगी? दलाल अंशू- 20 साल से काम कर रहा हूं। कोई दिक्कत नहीं होगी। इसीलिए तो हम पैसे ले रहे हैं। कागजात में भी कोई कमी होगी तो हम देख लेंगे। आपको लाइन तक नहीं लगानी होगी। हम सीधे अधिकारी के केबिन में बैठाकर काम करा देंगे। तत्काल पासपोर्ट का चार्ज तो 3500 रुपए है, लेकिन हम 11 हजार लेते हैं। गारंटी के साथ 3 दिन में पासपोर्ट बनवा देते हैं। नॉर्मल पासपोर्ट भी 15 दिन में बन जाएगा। रिपोर्टर- आप तत्काल का बहुत ज्यादा मांग रहे हैं? दलाल अंशू- पासपोर्ट ऑफिस के अंदर डिजी लॉकर की साइट नहीं चल रही। बिना लेन-देन अंदर कुछ नहीं होने वाला। आपको ही दिक्कत होगी। आज फॉर्म भरकर दोगे तो 2 दिन बाद फिर आना होगा। हम कराएंगे तो सब हाथों-हाथ करा देंगे। आपका पैसा कभी नहीं फंसेगा, क्योंकि मैं 20 साल से यही काम कर रहा हूं। तत्काल का पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट मिलने के बाद होगा। नॉर्मल में पहले होता है। हम वेरिफिकेशन के लिए 2,500 रुपए लेते हैं। नहीं तो पुलिस जल्दी क्लियर ही नहीं करती। दलाल नंबर: 3 अंदर आपको बताया जाएगा कि वेबसाइट और डीजी लॉकर चल नहीं रहा
इसके दूसरे दिन हम फिर से पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे। यह देखने के लिए क्या दलाल रोज एक्टिव रहते हैं। दूसरे दिन भी यहां दलालों का जमावड़ा दिखा, लेकिन कुछ नए दलाल मिले। उसने हमसे पूछा क्या बनवाना है? हमने पासपोर्ट बनवाने की बात कही। उसने बताया कि ऑफिस चलते हैं। वह हमें पासपोर्ट ऑफिस की कैंटीन में लेकर गया। यहां राजकुमार शर्मा नाम के दलाल से बात कराई। तत्काल में पासपोर्ट बनवाने का रेट पूछने पर उसने डॉक्यूमेंट पूरे करने को कहा। उसने तत्काल का रेट 9500 हजार रुपए बताया। बोला- इसमें 3,500 सरकारी फीस जमा होगी। बाकी के 6 हजार हमारे होंगे। राजकुमार शर्मा ने कहा- अधिकारियों से हमारी सेटिंग है, मैं सब कुछ अंदर मैनेज करके आपका पूरा काम करवा दूंगा। आपको मालूम होना चाहिए कि यहां रोजाना करीब 120 अप्वाइंटमेंट तत्काल के होते हैं, लेकिन बनते 20-25 ही हैं। अगर आप मुझे कमीशन नहीं देंगे, तो अंदर आपसे कर्मचारी कहेंगे कि डीजी लॉकर और पासपोर्ट की वेबसाइट इस वक्त खुल नहीं रही। आपसे ऐसी चीजें मांगी जाएंगी, जो दे नही पाएंगे। हमारी अंदर सेटिंग होती है, इसलिए हम पैसे देते हैं, वहां भी कमीशन चलता है। उसी काम का तो पैसा लेते हैं। मैं इस काम को 1982 से कर रहा हूं। दलाल नंबर: 4 बिना सरनेम के पासपोर्ट बनवाने के लिए 22 हजार की डिमांड
हम तीसरे दिन फिर पासपोर्ट ऑफिस गए। यहां हमारी दलाल इकराम अली से मुलाकात हुई। हमने इकराम से बिना सरनेम पासपोर्ट बनवाने के लिए कहा। इस पर उसने कहा कि आप पहले प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवाइए। एक बैंक का नाम बताते हुए कहा कि वहां पर अकाउंट खुलवा दूंगा। थोड़ी देर बाद वह हमें अपने एक और साथी के पास ले गया। वहां उसने कहा कि आपके साथ आपके मां-बाप का भी सरनेम को हटवा दूंगा। लेकिन इसके लिए आपको 22 हजार रुपए देने होंगे। हमने कहा कि अच्छा, ये भी हो जाएगा? इस पर दलाल ने कहा कि बहुत टेढ़ा काम है। इसीलिए तो पैसे लगेंगे। आधा पेमेंट अभी देना होगा, आधा काम होने के बाद। हमने कहा कि पैसा बहुत ज्यादा मांग रहे हैं। इस पर दलाल इकराम बोला- काम भी तो देखो? हमने कहा- सिर्फ मेरे नाम में सरनेम हटवाना है। मुझे विदेश जाना है। इस पर उसने कहा कि इसके लिए 15 हजार रुपए लगेंगे। 5 हजार रुपए एडवांस में देना होगा। सरकारी फीस अलग रहेगी, जो आपको ऑनलाइन जमा करनी होगी। सामान्य पासपोर्ट की 3-4 हजार और तत्काल की 9-12 हजार टोकन मनी
लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस में रोजाना करीब 500 पासपोर्ट बनते हैं। रोज करीब 3 हजार रजिस्ट्रेशन होते हैं। इनमें से करीब 400 सामान्य और 50 तत्काल पासपोर्ट होते हैं। यहां पासपोर्ट ऑफिस पर दलालों का रेट फिक्स है। दलाल सामान्य पासपोर्ट के लिए 3 से 4 हजार रुपए और तत्काल के लिए 9 से 12 हजार का टोकन मनी लेते हैं। रोजाना दलालों की 2 से 3 लाख तक की होती है कमाई
यहां दलालों का गैंग रोजाना 2 लाख से 3 लाख रुपए तक की अवैध कमाई कर रहा है। यहां के सोर्सेज का कहना है, करीब 100 लोग रोजाना दलालों चंगुल में फंसते हैं। हर किसी की अपनी मजबूरी होती है। किसी को अर्जेंट में चाहिए होता है, तो किसी को भागदौड़ से बचना होता है। इस लिहाज से देखेंगे तो इनकी रोजाना की कमाई 2 से 3 लाख रुपए है। पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारी भी कुछ कमीशन लेते हैं। बाकी दलाल आपस में बांट लेते हैं। यह पूरा नेक्सस आपस में मिलकर काम करता है। लोग इन दलालों का शिकार इसलिए भी होते हैं, क्योंकि अधिकारी उन्हें छोटी-छोटी चीजों के लिए दौड़ाते हैं। इसलिए लोग भागदौड़ के बजाय पैसे देकर काम कराना ज्यादा ठीक समझते हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी वेरिफिकेशन, करेक्शन और तत्काल पासपोर्ट के लिए ज्यादा परेशान करते हैं। कई बार तो महज स्पेलिंग में करेक्शन के लिए महीनों दौड़ाते हैं। पुलिस भी वेरिफिकेशन में बहुत उलझाती है। दलाल की कर सकते हैं शिकायत —————— यह खबर भी पढ़ें भास्कर इन्वेस्टिगेशन: महाकुंभ में मंत्री के नाम पर दुकानें बेच रहे दलाल, 10 लाख तक वसूल रहे; एक बोला- मंत्री नंदी मेरे करीबी; कैमरे पर खुलासा मैंने 14 दुकानें बुक की हैं। सब में 2 से 3 लाख लगे हैं। अब जैसा मुर्गा फंस जाता है, उसी हिसाब से बेच रहा हूं। किसी से 5 लाख, तो किसी से 8 से 10 लाख ले रहा हूंं। यह दावा है प्रयागराज महाकुंभ में दुकानों को ब्लैक में बेचने वाले मधुप्रिया फाउंडेशन (NGO) के डायरेक्टर डॉ. पीके श्रीवास्तव का। वह खुद को यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की मौसी से जुड़ा बताता है। पढ़ें पूरी खबर…

महाकुंभ में हाईटेक साधु-संतों का VIDEO:तकनीक और तपस्या का संगम, QR कोड से दक्षिणा, यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स

महाकुंभ में हाईटेक साधु-संतों का VIDEO:तकनीक और तपस्या का संगम, QR कोड से दक्षिणा, यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स महाकुंभ 2025 में तप-त्याग के प्रतीक साधु-संतों का नया और अनोखा रंग-रूप देखने को मिल रहा है। भभूत, धूनी, गुफा और कठोर तपस्या तक सीमित रहने वाले ये साधु अब सोशल मीडिया से दुनिया भर में अपने विचार और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं। महाकुंभ 2025 में ऐसे कई हाईटेक नागा संन्यासी देखने को मिले, जो डिजिटल हैं। टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। महाकुंभ नगर में ऐसे साधु भी हैं, जो QR कोड से दक्षिणा ग्रहण कर रहे हैं। कुछ ऐसे हैं, जिनका खुद का यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट है। यहां इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। यह सत्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लोग नियमित रूप से इनके प्रवचन सुनते हैं। इनके पोस्ट वीडियोज के व्यूज भी लाखों में हैं। इनमें चाय वाले बाबा, दिगंबर बसंत भारती आदि का नाम फेमस है। देखें वीडियो…

सपा की 2027 की तैयारी…6 महीने में तय होगा प्रत्याशी:अखिलेश यादव के तेवर और कड़े होंगे; PDA अफसरों की लेंगे मदद

सपा की 2027 की तैयारी…6 महीने में तय होगा प्रत्याशी:अखिलेश यादव के तेवर और कड़े होंगे; PDA अफसरों की लेंगे मदद मिल्कीपुर चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीति के साथ मैदान में नजर आएगी। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि उम्मीदवारों का ऐलान 6 महीने के अंदर हो जाएगा। यही नहीं, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के साथ PDA अफसरों की भी मदद ली जाएगी। खासकर ऐसे अफसर जो रिटायर हो चुके हैं और उनका अपने-अपने क्षेत्र में नेटवर्क है। पार्टी के अंदर ओवैसी और चंद्रशेखर की पार्टी को लेकर चर्चा है। उनकी पहचान PDA के वोट कटने को लेकर की गई है। लोकसभा सत्र के बाद अखिलेश यादव खुद करेंगे तैयारियों की समीक्षा
विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी आक्रामकता के साथ जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद इसे लेकर अगले महीने से जिलेवार समीक्षा करेंगे। नेताओं को बताएंगे कि उन्हें किन चीजों पर फोकस करना है। हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ना है। भाजपा की नफरत की राजनीति से लोगों को आगाह करना होगा। सपा ने 2 रणनीति बनाईं 1- हर बूथ करेगी मजबूत: बूथ लेवल पर सपा, भाजपा जितनी मजबूत नहीं है। उपचुनाव में सपा को यह कमी दिखी। इसका खामियाजा भी उसे उठाना पड़ा। इसलिए सपा हर बूथ लेवल पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयार कर रही है। 2- एक-एक नाम पर रहेगी नजर : समाजवादी पार्टी इस बार वोटर लिस्ट को लेकर भी काफी सचेत है। बूथ स्तर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वोटर लिस्ट पर नजर रखें। जो भी नाम घट या बढ़ रहे हैं, उन्हें चेक करें ताकि इसमें धांधली न होने पाए। इसके लिए पार्टी बूथ स्तर पर जल्द ही नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। उपचुनाव में सपा सिर्फ शिकायतों पर ही इस मुद्दे को उठाती रही। इसका डेटा उसके पास नहीं था। अब यह डेटा तैयार करेगी। अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो सबूत के साथ कोर्ट भी जा सकती है। तीन पॉइंट्स में समझिए सपा की तैयारी… 1- जल्द शुरू होगी प्रत्याशियों की घोषणा
अखिलेश यादव के करीबियों का मानना है, जल्द ही समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू करेगी। चुनाव से डेढ़ साल पहले प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर देगी, ताकि विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए उन्हें समय मिल सके। बूथ स्तर पर टीम तैयार करने की जिम्मेदारी भी पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी की होगी। 2- रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स की सपा लेगी मदद
जानकारों का कहना है, समाजवादी पार्टी इस बार बड़ी संख्या में रिटायर्ड अफसरों को अपने साथ जोड़ेगी। उनके सुझावों पर अमल करेगी। इसमें रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस के अलावा निर्वाचन से संबंधित अधिकारी भी होंगे। हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी से भी लंबी मंत्रणा की थी। आने वाले दिनों में ऐसे ही दूसरे बड़े अधिकारियों की मदद समाजवादी पार्टी लेगी। 3- मांगे जाएंगे सुझाव
विधानसभा चुनाव में सपा के और क्या-क्या मुद्दे होंगे, इस पर पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी इस संबंध में आम लोगों से सुझाव मांगेगी। आम लोगों की जो दिक्कतें और परेशानियां हैं, उन्हें मुद्दा बनाया जाएगा। इसके लिए पार्टी सोशल मीडिया कैंपेन चलाएगी। ये तीन मुद्दे उठाएगी सपा 1-पीडीए पर अत्याचार के मामले
सपा के प्रवक्ता मनोज यादव कहते हैं- भाजपा सरकार में PDA समाज के लोगों के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है। इसकी लड़ाई भी PDA के लोग लड़ने के लिए तैयार हैं। जिस तरह से 2024 में PDA के साथ मिलकर यूपी में भाजपा को रोका है, उसी तरह 2027 के चुनाव में भी यही PDA भाजपा काे सत्ता में रोकेगा। मिल्कीपुर और कुंदरकी में भाजपा ने जो कुछ किया, वह सबने देखा है। उपचुनाव में यह काम भाजपा आसानी से कर सकती है, लेकिन आम चुनावों में यह नहीं कर पाएगी। 2- किसान, मजदूर और नौजवानों के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
सपा के नेताओं का कहना है कि वे 2027 के चुनाव में किसान मजदूर और नौजवानों के मुद्दे को लेकर लड़ेंगे। भाजपा की नफरत की राजनीति से लोगों को आगाह करेंगे। इस बार के चुनाव में सपा हर स्तर पर आर पार के मूड में लड़ने जा रही है। 3- आंदोलन की तैयारी
मनोज यादव का कहना है- संवैधानिक संस्थाएं अगर निष्पक्ष नहीं रहेंगी तो फिर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। ऐसे में अगर आयोग मनमानी करता है, तो उसके खिलाफ भी बड़े आंदोलन के लिए समाजवादी लोग तैयारी कर रहे हैं। इन पर सपा रहेगी सचेत छोटी पार्टियों से सतर्क रहने की रणनीति
छोटी पार्टियों से सतर्क रहने की भी रणनीति बनाई जा रही है। खासकर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी कांशीराम से सतर्क रहने के लिए पार्टी के नेता रणनीति बना रहे हैं। ओवैसी से निपटने के लिए मुस्लिम नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे अपने अपने क्षेत्र में जाकर ऐसे लोगों को सावधान करें जो वोट काट कर भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं। इसी तरह दलित नेताओं को दलित बाहुल्य क्षेत्र में लगाया जाएगा। साथ ही बताने की कोशिश होगी कि यूपी में भाजपा से सिर्फ सपा ही मजबूती से मुकाबला कर सकती है। पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई का कहना है- समाजवादी पार्टी की तैयारी है कि बूथ पर उसका वोट बंटने न पाए। मतदाताओं को ऐसी पार्टियों से सचेत रहने और वोट बंटने के परिणाम को लेकर भी आगाह किया जाएगा। ताकि जो लोग सरकार के खिलाफ वोट करना चाहते हैं, उनका वोट इधर-उधर न जाकर सपा के ही पक्ष में पड़े। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। —————— ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। पढ़ें पूरी खबर…

रिपोर्ट ओके तो लड़का, निगेटिव तो गर्भ में लड़की है:लेडी डॉक्टर कर रही थी जेंडर टेस्ट, अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी, दलालों ने बताई कहानी​​​​​​​

रिपोर्ट ओके तो लड़का, निगेटिव तो गर्भ में लड़की है:लेडी डॉक्टर कर रही थी जेंडर टेस्ट, अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी, दलालों ने बताई कहानी​​​​​​​ मेरठ में मेडिकल अस्पताल के ठीक सामने अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा चल रहा था। इस अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांचों के नाम पर गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण किया जाता था। हरियाणा से पहुंची टीम ने छापेमारी कर डॉक्टर संचालिका को रंगे हाथों पकड़ा। मैडम कोड वर्ड में ओके बोलती थी, जिससे पेट में लड़का होने का पता चल जाता था। अगर निगेटिव बोलती थी तो लड़की। मौके पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सेंटर संचालिका और तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा से मेरठ पहुंची पीसीपीएनडीटी (ये संस्था भ्रूण जांच करने वाले के खिलाफ एक्शन लेती है।) की टीम को कई दिनों से इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के गैर-कानूनी कामों के बारे में खबर मिल रही थी। जिसके चलते मंगलवार को संस्था की टीम ने सेंटर पर चल रहे अवैध जांचों की पोल खोलने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद सारा सच सामने आ गया। सबसे पहले सेंटर पर छापेमारी का प्लान पढ़िए… मेरठ के ग्लोबल डायगनोस्टिक सेंटर में लिंग परीक्षण की शिकायत काफी दिनों से हरियाणा पीसीपीएनडीटी को मिल रही थी। टीम काफी दिनों से यहां नजर रखे थी और छापेमारी की ताक में थी। मंगलवार को टीम अपने साथ एक गर्भवती महिला को लेकर आई। महिला की बात अनिल नाम के एजेंट से कराई। जोकि ग्लोबल डायग्नोस्टिक के लिए काम करता है। एजेंट अनिल भ्रूण लिंग परीक्षण अल्ट्रासाउंड कराने के लिए तैयार हो गया। उसने अल्ट्रासाउंड की फीस 700 रुपए बताई। छापेमारी टीम ने महिला को सीरीज वाले 2 नोट दिए। जो उसे फीस के तौर पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पेमेंट देने थे। इसके बाद एजेंट अनिल अपने दो और साथी हेमेंद्र और पवन के साथ महिला को लेकर डॉ. छवि बंसल के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर ले गया। यहां टीम मेंबर की महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ। उसने सेम सीरीज के 500-500 के 2 नोट फीस के तौर पर दिए। जिससे स्टाफ ने 300 रुपए महिला को वापस किए। फीस देकर जैसे ही महिला बाहर निकली, तो उससे कहा गया रिपोर्ट ओके है। इस कोड वर्ड का मतलब है कि गर्भ में लड़का है। इतना सुनते ही दूर खड़ी छापेमारी की टीम सेंटर के अंदर आती है और सेम सीरीज के नोटों के आधार पर सेंटर में छापा मारकर जांच करती है। मौके से तीनों एजेंट और डॉक्टर को अरेस्ट कर लेती है। रेड डालने आए ऑफिसर बोले- एजेंट के साथ पैसों की डील की डॉ. विश्वजीत राठी पीसीपीएनडीटी नोडल अफसर रोहतक ने बताया कि ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर मेडिकल अस्पताल के सामने मेरठ में छापेमारी की है। हमारी टीम को सूचना मिली थी कि यहां मेरठ मेडिकल अस्पताल के सामने ग्लोब्ल डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूणलिंग की जांच होती है। अनिल नाम के एजेंट से संपर्क किया गया था। उसने कहा कि हम लिंग परीक्षण करा देंगे। दोपहर 1 बजे मंगलवार को मेरठ आ जाना। पूरी प्लानिंग के साथ हमारी टीम उसकी बताई जगह पर पहुंची। अनिल के साथ हमारी पैसों की डील हुई। अनिल के साथ पवन और हेमेंद्र भी जुड़े थे। हेमेंद्र और पवन हमारी महिला मरीज को लेकर ग्लोबल डायग्नोसिटक सेंटर में अंदर लेकर गए। फिर उसका अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड सेंटर से बाहर निकलकर एजेंट ने कहा कि आपकी भ्रूण लिंग जांच हो गई। उसने लड़का-लड़की नहीं बल्कि इशारे में कहा कि रिपोर्ट सही है आपकी। ये कहना ही इशारा है कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है। मेरठ के हेल्थ ऑफिसर भी पहुंचे सेंटर सीएमओ महेश चंद्रा नोडल पीसीपीएनडीटी ने कहा कि रोहतक की टीम यहां छापेमारी के लिए आ रही है। इसकी मुझे सूचना मिली थी। उसके तहत मैं उस टीम को फॉलो करने के लिए यहां ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचा। यहां रोहतक की टीम के साथ मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि हरियाणा की टीम यहां तीन लोगों से पूछताछ कर रही थी। टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की। साथ ही वो नोट भी बरामद किए, जो टीम द्वारा दिए गए। कब से यहां क्या चल रहा था, उसको अभी नहीं बता सकते। पकड़ा गया एजेंट बोला- रिपोर्ट ओके, मतलब लड़का पकड़े गए एजेंट ने बताया कि उसे ये लोग काली नदी नाम की जगह पर मिले थे। मैं उनको लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आया। तब मैडम ने उनको चैक किया और बताया कि रिपोर्ट ठीक है। लड़का है लड़की है ऐसा कुछ नहीं था। पीड़ित पक्ष के वकील ने लगाए षड्यंत्र के आरोप
वहीं पीड़ित डॉक्टर पक्ष के वकील डॉ. रामकुमार शर्मा ने कहा कि लिंग परीक्षण का कहीं कोई एविडेंस नहीं है ये टीम भी प्राइवेट गाड़ी से यहां रेड डालने आई है। भ्रूण परीक्षण कराना भी अपराध है। सेंटर पर ऐसे कोई भी सुबूत नहीं मिले हैं जो ये बताते हों यहां भ्रूण लिंग परीक्षण होता है या हुआ है। ये षड्यंत्र के तहत डॉक्टर को फंसाने के लिए किया गया है। ——————– पढ़ें ये भी जरूरी खबर… बरेली में कुली ने दो ठेकेदार भाइयों को मारी गोली: पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, आरोपी ने तमंचा दिखाकर कहा- मर्डर करके आ रहा हूं बरेली में कुली ने दो ठेकेदार भाइयों को गोली मार दी। बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। गोली मारने के बाद कुली हवा में तमंचा लहराते हुए भाग रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी तमंचा तान दिया। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कुली को थाना पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

लखनऊ में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पार करते समय गाड़ी की चपेट में आया; शादी समारोह में शामिल होने बहराइच से लखनऊ आया था

लखनऊ में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पार करते समय गाड़ी की चपेट में आया; शादी समारोह में शामिल होने बहराइच से लखनऊ आया था लखनऊ चिनहट इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। बहराइच से शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आए थे। पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। आसपास मौजदू लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहराइच फिरोजपुर निवासी आलोक प्रताप सिंह (38) पुत्र महेंद्र पाल सिंह लखनऊ के देवा रोड चिनहट स्थित अपट्रोन चौकी के पास शादी में शामिल होने आए थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे सड़क पार कर रहे थे। तभी देवा की तरफ से आई अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों को मदद से राम मनोहर लोहिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिवार को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अमरपाल ने की पंचायती राज व्यवस्था में सुधार की वकालत:जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग उठाई

अमरपाल ने की पंचायती राज व्यवस्था में सुधार की वकालत:जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग उठाई राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या ने संसद में पंचायतीराज व्यवस्था में सुधार की पुरजोर वकालत की। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पंचायतीराज सुधार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सांसद अमरपाल मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले से पंचायतीराज व्यवस्था की शुरुआत हुई थी। इसके बाद कई सुधार हुए, जिनमें अशोक मेहता समिति (1978) और द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005) की सिफारिशें भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से ही होता आ रहा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही प्रभावित होती है। प्रत्यक्ष चुनाव से लोकतंत्र होगा मजबूत सांसद ने कहा कि वर्तमान में देश के 787 जिलों और लगभग 6000 ब्लॉकों में पंचायतों का संचालन हो रहा है। जहां लगभग 7000 प्रमुख प्रतिनिधि अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं। यदि इन पदों पर जनता सीधे मतदान करे, तो लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ेगी और जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अधिक जवाबदेह होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक राष्ट्र, एक चुनाव” नीति का जिक्र करते हुए कहा कि यह विचारधारा लोकतंत्र को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता द्वारा होगा तो राजनीतिक परिवारवाद और धनबल की राजनीति पर रोक लगेगी। इससे नए और योग्य युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिलेगा। प्रत्यक्ष चुनाव से ये होंगे फायदे सरकार से की मांग अमरपाल मौर्या ने राज्यसभा में मांग की कि पंचायतीराज व्यवस्था में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराया जाए, ताकि यह लोकतंत्र को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी बना सके। उन्होंने सरकार से इस विषय पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक संवैधानिक संशोधन लाने की अपील की।

KGMU को मिला 12 करोड़ की रोबोटिक सिस्टम:पॉवर ग्रिड के CSR फंड से मिली सौगात, 4 दिवसीय वर्कशॉप का आगाज

KGMU को मिला 12 करोड़ की रोबोटिक सिस्टम:पॉवर ग्रिड के CSR फंड से मिली सौगात, 4 दिवसीय वर्कशॉप का आगाज पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने KGMU को सर्जरी विभाग को रोबोटिक सिस्टम गिफ्ट में दिया है। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सिस्टम खरीदा गया है। कॉर्पोरेशन में उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार दीक्षित ने कुलपति डॉ.सोनिया नित्यानंद और सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.अभिवन अरुण सोनकर को रोबोट का औपचारिक हैंडओवर किया। 4 दिवसीय वर्कशॉप की हुई शुरुआत मंगलवार से KGMU जनरल सर्जरी विभाग के 113वां स्थापना दिवस समारोह पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। विभाग के प्रेक्षागृह में कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें देश भर के डॉक्टरों ने शिरकत की। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि KGMU में मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संस्थान में एक साथ दो रोबोट आ गए हैं। इससे मरीजों को सुरक्षित व आधुनिक इलाज का लाभ मिलेगा। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी आने से KGMU चुनिंदा कारपोरेट अस्पतालों के साथ कदम ताल कर सकेगा। विभाग में तेजी से बढ़ रहे मरीज डॉ.अभिनव अरुण सोनकर ने विभाग में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ओपीडी से लेकर भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। मरीजों को आधुनिक इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में एमएस की 15 सीटें थी। जो इस साल से बढ़कर 24 हो गई हैं। विभाग में 22 डॉक्टर, 16 सीनियर रेजिडेंट और 24 जूनियर रेजिडेंट हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। 64 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में देखे गए। पिछले वर्ष 9000 से अधिक मरीजों को भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया। लगभग 5000 बड़ी और 21000 छोटी सर्जरी की। डाइट दुरुस्त रखे, कैंसर से होगा बचाव KGMU एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.आनंद मिश्रा ने कहा कि गॉइटर थारयराइड संबंधी बीमारी है। सर्जरी से इसका सटीक इलाज मुमकिन है। उन्होंने गॉइटर की रोकथाम के लिए आहार में दैनिक आयोडीन की खुराक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसे शुरुआती अवस्था में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस बीमारी को ठीक करने के लिए सर्जरी एक प्रभावी उपचार है। ब्रेस्ट प्रोटेक्शन सर्जरी से मरीजों को मिलेगी राहत डॉ.गीतिका नंदा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर शुरुआती अवस्था में ही इसका पता चल जाए तो ब्रेस्ट कैंसर के लिए ब्रेस्ट प्रोटेक्शन सर्जरी एक बहुत ही सुरक्षित उपचार है। क्योंकि इसमें पूरे स्तन को हटाने की जरूरत नहीं होती। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में डॉ.अवनीश कुमार, डॉ.संजीव कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, डॉ.गीतिका नंदा, डॉ. कुलरंजन सिंह, डॉ. कुशग्र गौरव, गोंडा राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. निखिल सिंह, डॉ. प्रकाश सिंह ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया।

बलरामपुर अस्पताल में 3 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन:डिप्टी सीएम ने मॉड्यूलर OT और 35 बेड के वॉर्ड का लोकार्पण किया

बलरामपुर अस्पताल में 3 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन:डिप्टी सीएम ने मॉड्यूलर OT और 35 बेड के वॉर्ड का लोकार्पण किया बलरामपुर अस्पताल को नेत्र रोग विभाग की मॉड्यूलर OT और नए वार्ड की सौगात मिल गई है। नए ऑपरेशन थियेटर और वार्ड का लोकार्पण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि नई OT और वार्ड से आंख के मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। बलरामपुर अस्पताल अपने 155 साल पूरे कर चुका है। 3 फरवरी को अस्पताल का स्थापना दिवस समारोह बलरामपुर इमरजेंसी के सभागार में मनाया गया था। उस समय डिप्टी सीएम व्यस्तता की वजह से समारोह में पहुंच नहीं पाए थे। मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहुंचकर नवनिर्मित OT और रेनोवेट करवाए गए वार्ड का लोकार्पण किया। 3 करोड़ की लागत से बना OT और वॉर्ड बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले OT व वार्ड के निर्माण का कार्य जनवरी में ही पूरा हो चुका था। कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग हैंडओवर कर दिया था। नई OT और वार्ड में करीब 35 बेड पर मरीजों की भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। बताया मॉड्यूलर ओटी का उद्देश्य संक्रमण को कम करना है। यह OT तकनीकी उपकरणों से लैस है, जिससे मरीज को संक्रमण का खतरा कम रहेगा। अब इसी वार्ड में मरीजों की भर्ती की जाएगी। ये रहे मौजूद इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.आरपीएस सुमन, परिवार कल्याण डीजी डॉ.सुषमा सिंह, डीजी प्रशिक्षण डॉ.पवन कुमार अरुण, सीएमओ डॉ.एनबी सिंह, बलरामपुर के निदेशक डॉ.सुशील प्रकाश, सीएमएस डॉ.संजय तेवतिया मौजूद रहे।