Chhattisgarh News: सब्जी-अनाज के दाम छू रहे आसमान, देश में सबसे ‘महंगा’ राज्य बना छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: सब्जी-अनाज के दाम छू रहे आसमान, देश में सबसे ‘महंगा’ राज्य बना छत्तीसगढ़

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ में महंगाई (Inflation) को लेकर नया आंकड़ा जारी हुआ है. यहां लोगों कोअपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए ज्यादा जेबें&nbsp; ढीली करनी पड़ रही है.&nbsp;अक्टूबर के महीने में यहां मुद्रास्पीति की दर बाकी राज्यों और केंद्र &nbsp;शासित प्रदेशों से ज्यादा दर्ज की गई है जो कि 8.8 प्रतिशत थी. मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा नेशनल स्टेटिस्टकल ऑफिस (NSO) ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ में महंगाई का यह आंकड़ा ऐसे वक्त जारी हुआ है जब बीजेपी की सरकार को एक साल होने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट मुताबिक टॉप 5 में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ और दूसरे स्थान पर बिहार है जहां महंगाई दर 7.8 दर्ज की गई. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: ओडिशा(7.5), उत्तर प्रदेश (7.4) मध्य &nbsp;प्रदेश (7) है. जहां महंगाई दर सबसे कम है वे दिल्ली (4), पश्चिम बंगाल (4.6), महाराष्ट्र (5.4) तेलंगाना (5.5) और जम्मू कश्मीर (5.5) है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्याज दर में कटौती के नहीं है आसार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>NSO के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई अक्टूबर में 14 महीने में सबसे ज्यादा है जो कि 6.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है. खुदरा महंगाई की दर सितंबर में 5.49 और अगस्त में 3.65 प्रतिशत थी. देशभर में सब्जियों की कीमत में उछाल आया है. दरअसल, सब्जी, अनाज, फल और तेल को कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण माना जाता है. इस वजह से फिलहाल आरबीआई द्वारा ब्याज दर में किसी तरह की कटौती के आसार नहीं हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष को मिल गया नया मुद्दा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ में मंहगाई के आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब पहले से ही बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ‘मनपसंद ऐप’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.&nbsp; पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि ” जनता ने मांगा जब गारंटी पर जवाब तो रेस्टोरेंट में वे लगे परोसने शराब, हुआ जब कथित सुशासन का जिक्र तो बोले डाउनलोड करें मनपसंद बेफिक्र.” माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Kanker News: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 शव बरामद, 2 जवान घायल” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/encounter-between-police-and-naxalites-in-forests-of-kanker-5-naxalites-bodies-recovered-ann-2824383″ target=”_self”>Kanker News: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 शव बरामद, 2 जवान घायल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ में महंगाई (Inflation) को लेकर नया आंकड़ा जारी हुआ है. यहां लोगों कोअपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए ज्यादा जेबें&nbsp; ढीली करनी पड़ रही है.&nbsp;अक्टूबर के महीने में यहां मुद्रास्पीति की दर बाकी राज्यों और केंद्र &nbsp;शासित प्रदेशों से ज्यादा दर्ज की गई है जो कि 8.8 प्रतिशत थी. मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा नेशनल स्टेटिस्टकल ऑफिस (NSO) ने जारी किया है. छत्तीसगढ़ में महंगाई का यह आंकड़ा ऐसे वक्त जारी हुआ है जब बीजेपी की सरकार को एक साल होने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट मुताबिक टॉप 5 में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ और दूसरे स्थान पर बिहार है जहां महंगाई दर 7.8 दर्ज की गई. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: ओडिशा(7.5), उत्तर प्रदेश (7.4) मध्य &nbsp;प्रदेश (7) है. जहां महंगाई दर सबसे कम है वे दिल्ली (4), पश्चिम बंगाल (4.6), महाराष्ट्र (5.4) तेलंगाना (5.5) और जम्मू कश्मीर (5.5) है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्याज दर में कटौती के नहीं है आसार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>NSO के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई अक्टूबर में 14 महीने में सबसे ज्यादा है जो कि 6.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है. खुदरा महंगाई की दर सितंबर में 5.49 और अगस्त में 3.65 प्रतिशत थी. देशभर में सब्जियों की कीमत में उछाल आया है. दरअसल, सब्जी, अनाज, फल और तेल को कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण माना जाता है. इस वजह से फिलहाल आरबीआई द्वारा ब्याज दर में किसी तरह की कटौती के आसार नहीं हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष को मिल गया नया मुद्दा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छत्तीसगढ़ में मंहगाई के आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब पहले से ही बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ‘मनपसंद ऐप’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.&nbsp; पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि ” जनता ने मांगा जब गारंटी पर जवाब तो रेस्टोरेंट में वे लगे परोसने शराब, हुआ जब कथित सुशासन का जिक्र तो बोले डाउनलोड करें मनपसंद बेफिक्र.” माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Kanker News: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 शव बरामद, 2 जवान घायल” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/encounter-between-police-and-naxalites-in-forests-of-kanker-5-naxalites-bodies-recovered-ann-2824383″ target=”_self”>Kanker News: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 शव बरामद, 2 जवान घायल</a></strong></p>  छत्तीसगढ़ Bihar Politics: 3 साल बाद अपने पिता के कार्यालय में स्थापना दिवस मनाएंगे चिराग, LJPR को मिली ऑफिस