Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार में शुरू, पटना में छाए काले बादल, ट्रेनें कैंसिल, उड़ानें रद्द Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार में शुरू, पटना में छाए काले बादल, ट्रेनें कैंसिल, उड़ानें रद्द बिहार UP ByPolls Bjp Candidate List: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट
Related Posts
मेरठ में रोटी पर थूककर तंदूर में सेंकी रोटियां:होटल में खाने वाले बोले- हमारे साथ धोखा हुआ; पुलिस ने 2 कारीगरों को पकड़ा
मेरठ में रोटी पर थूककर तंदूर में सेंकी रोटियां:होटल में खाने वाले बोले- हमारे साथ धोखा हुआ; पुलिस ने 2 कारीगरों को पकड़ा मेरठ में रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक युवक रोटी बनाने के बाद उसमे थूक लगा रहा है। जितनी रोटी तंदूर में डाल रहा है, उसमें थूक रहा है। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के एक होटल का है। पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर दो कारीगरों को हिरासत में लिया है। सिविल लाइन CO का कहना है कि मामले की जांच हो रही है। ये वीडियो 26 दिसंबर की रात 9 बजे का है। 2 तस्वीरें देखिए अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… बिहार का रहने वाला कारीगर
हापुड़ रोड पर ‘पहलवान होटल’ है, जो करीब 20 साल पुराना है। इलाका मुस्लिम बाहुल्य है। इस होटल पर बिहार का रहने वाला रेजा कारीगर है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम वह रोटी पर थूक लगाकर सेंक रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो नौचंदी थाने की पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस ने कारीगर रेजा और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद रेजा के साथी को पुलिस ने छोड़ दिया है। जबकि रेजा अभी हिरासत में है। वह ऐसा क्यों कर रहा था, जानकारी ली जा रही है। CO सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोग बोले-हमारे साथ गलत हुआ
होटल पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग खाना खाने आते थे। वीडियो सामने आने के बाद होटल में खाना खाने वालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि हम लोग यहां पर रोज खाना खा रहे थे। होटल का कर्मी ऐसी हरकत कर रहा है। हम इस होटल में कभी नहीं खाएंगे। होटल को सील करना चाहिए। आरोपी कारीगरों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यूपी में पहले भी आ चुके हैं रोटी में थूक लगाने के मामले… खाने में थूक मिलाया तो होगी जेल, योगी सरकार बना रही कानून
यूपी में खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने पर 10 साल तक की जेल होगी। योगी सरकार इसे लेकर कानून तैयार कर रही है। अगर यह कानून लागू हुआ तो ऐसा कानून लागू करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा। अभी यह कानून कैबिनेट से पास होना बाकी है। सीएम योगी ने कहा था कि हाल के दिनों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में थूक, यूरिन मिलाने की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। यह सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते। नए कानून में क्या-क्या होंगे नियम… 1- ऑर्डर के बाद भी खाने की चीज में शामिल इंग्रेडिएंट्स कस्टमर को पंसद नहीं आए तो वह उसे स्वीकार करने से इनकार करने का अधिकार होगा। 2- ग्राहक को यह अधिकार भी मिलेगा कि वह होटल, रेस्टोरेंट में पूछ सकेंगे कि उन्हें जो खिलाया जा रहा है उसमें क्या-क्या इंग्रेडिएंट्स हैं। 3- ग्राहक को शक होने पर वह पुलिस से शिकायत कर सकेगा। इसकी जांच के लिए भी स्टैंडर्ड नियम तय किए जाएंगे। ………………….. ये खबर भी पढ़ें :- अखिलेश ने कुंभ पर सवाल उठाए, उसकी हकीकत:SSP ऑफिस, वॉच टावर तैयार; सिपाहियों के लिए भी अफसरों जैसे इंतजाम महाकुंभ..यानी देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला। इन दिनों यूपी की सियासत में भी छाया है। यूपी सरकार 6 हजार करोड़ से मेला सिटी बसा रही है। यहां 45 दिन में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। CM योगी आदित्यनाथ खुद प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 3 बार तैयारियां देखने पहुंच चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर
प्रेमानंद महाराज को प्रदीप मिश्रा का जवाब:राधा रानी पर प्रमाण चाहिए तो कुबरेश्वर धाम आ जाएं; मैं बिना तथ्यों के कुछ नहीं बोलता
प्रेमानंद महाराज को प्रदीप मिश्रा का जवाब:राधा रानी पर प्रमाण चाहिए तो कुबरेश्वर धाम आ जाएं; मैं बिना तथ्यों के कुछ नहीं बोलता राधा रानी के जन्म और विवाह को लेकर कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के प्रवचन पर विवाद छिड़ गया है। ब्रज में ब्रजवासी, भागवत प्रवक्ता सहित संतों में नाराजगी है। संत प्रेमानंद महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा को यहां तक कह दिया कि तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता। चार श्लोक क्या पढ़ लिए, प्रवक्ता बन गए? इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- राधा रानी प्रसंग पर उन्होंने जो भी कहा वो शास्त्रों के अनुसार ही कहा। उन्होंने जवाब दिया कि जिस-जिस महाराज को प्रमाण चाहिए वो कुबरेश्वर धाम आ जाए। राधा रानी की आड़ में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वह (प्रेमानंद) रसिक संत हैं। अगर वह फोन कर देते तो यह दास दौड़ता हुआ चला जाता। प्रदीप मिश्रा ने खंडवा के ओंकारेश्वर में प्रवचन के दौरान यह बातें कही हैं। प्रदीप मिश्रा के किस बयान पर विवाद छिड़ा है, जानिए
पं. प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा- राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं। प्रेमानंद महाराज का प्रदीप मिश्रा को जवाब- तुझे शर्म आनी चाहिए
प्रेमानंद जी महाराज ने 10 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब देते हुए कहा- तुम्हें पता ही क्या है लाडली जी के बारे में? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती। जैसा वेद कहते हैं, राधा और श्रीकृष्ण अलग नहीं हैं। तुझे तो शर्म आनी चाहिए। जिसके यश का गान करके जीता है, जिसका यश खाता है, जिसका यश गाकर तुझे नमस्कार और प्रणाम मिलता है, उसकी मर्यादा को तू नहीं जानता। श्रीजी की अवहेलना की बात करता है। कहते हैं कि वह इस बरसाने में नहीं हैं। अभी सामना पड़ा नहीं संतों से। चार लोगों को घेरकर उनसे पैर पुजवाता है, तो समझ लिया कि तू बड़ा भागवताचार्य है। रही बात श्रीजी बरसाने की हैं या नहीं, तो तुमने कितने ग्रंथों का अध्ययन किया है? चार श्लोक पढ़ क्या लिए, भागवत प्रवक्ता बन गए। तुम नरक में जाओगे, वृंदावन की भूमि से गरज कर यह कह रहा हूं। अब सिलसिलेवार पढ़िए पंडित प्रदीप मिश्रा ने खंडवा में कथा के समय क्या जवाब दिया पं. प्रदीप मिश्रा बोले- प्रमाण हम पहले दे चुके हैं
इसके बाद खंडवा के ओंकारेश्वर में प्रवचन करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद को जवाब देते हुए कहा- इसका प्रमाण हम पहले दे चुके हैं, लेकिन जिसकी दृष्टि में सीहोर वाला महाराज गलत है। तो वह जिंदगीभर कितना भी प्रमाण दें, जैसे माता जानकी प्रमाण दे देकर आखिरी में जमीन में चली गई, मगर उसकी किसी ने नहीं मानी। ऐसा चाहते हैं दुनिया के लोग कि तुम प्रमाण देते रहो, तो देते रहो। उन्होंने आगे कहा- क्या प्रमाण चाहिए? मेरी मां ने सौंगंध खाकर बैठाया था कि इस व्यास पीठ से वह शब्द बोलना जो हमारे शास्त्रों में हैं। ब्रह्म वैवर्त्य पुराण राधा रानी का संवाद बोला, राधा रहस्य में से राधा का संवाद बोला, गोड़िया सम्प्रदाय के काली पीठ से निकलने वाली पुस्तक राधा जी का संवाद लिखा है जो हमने बोला। और प्रसन्नता व्रत चौरासी कोस में अनय घोष का मंदिर है वहां जाकर दर्शन करो जावट गांव में, उसका प्रसंग कहा। इसके बाद कितना प्रमाण चाहिए तुमको। बात है राधा रानी की वो तो मेरी मां है। माफी की बात करते हो, इस राधा रानी के चरणों में तो मेरी पूरी जिंदगी, खानदान और कुटुम्ब पड़ा है। प्रदीप मिश्रा बोले- कुछ लोग शिवपुराण का विरोध करना चाहते हैं
कथावाचक पंडित मिश्रा ने कहा- कुछ लोग शिवपुराण का विरोध करना चाहते हैं। इस व्यास पीठ का विरोध करना चाहते हैं। प्रदीप मिश्रा का विरोध करना चाहते हैं। वो लोग राधा रानी की आड़ में बदनाम करना चाहते हैं। और ब्रजवासी इतना भोला है कि वो समझ नहीं पा रहा है। आप कहो जिस दिन राधा रानी के चरणों में आकर दंडवत कर लूं। आप बोलो जितने दिन तक राधा रानी के चरणों में पड़ा रहूं। मेरी मां हैं वो। उससे मेरा बैर नहीं है। प्रदीप मिश्रा बोले- जिन्होंने मेरी आधी वीडियो चलाई, उन्हें मेरी राधा रानी देख लेगी
कथावाचक पंडित मिश्रा ने कहा- मैं एक-एक ब्रजवासी को नमन करता हूं। अगर मेरी वाणी से कोई चोट लगी हो तो मुझे क्षमा करिएगा। मैंने प्रमाण से कहा है और प्रमाण अपने पास रखूंगा। सत्य पर जिया हूं और सत्य पर जिऊंगा। जिन्होंने मेरी आधी वीडियो चलाई है उन्हें तो मेरी राधा रानी देख लेगी। मेरे भोलेनाथ देख लेंगे। राधा रानी की आड़ में जो शिव महापुराण पर लांछन लगा रहे हैं। जो विद्रोही, जो विधर्मी, जो सनातन धर्म को अच्छा नहीं देख सकते। वो बदनाम करने में लगे है। ब्रज के कोई संत मुझे आमंत्रित करें, मैं तैयार हूं। आपको चरणों में आऊंगा, प्रणाम करूंगा, दंडवत करूंगा और आपको पूरा व्याख्यान बताकर जाऊंगा। कहां से पढ़ा। कहां से बोला। किस जगह से वर्णन किया। प्रदीप मिश्रा के बयान पर ब्रज में कैसी नाराजगी है, जानते हैं… ब्रजवासियों की मांग- प्रदीप मिश्रा माफी मांगें
राधा रानी के जन्म और विवाह को लेकर प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयान के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। ब्रजवासी प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की बात कर रहे हैं। ब्रज के बरसाना, मथुरा, वृंदावन के लोग कह रहे हैं कि उन्होंने यह सब बिना प्रमाण के बोला है। ब्रजवासियों ने मथुरा के SSP से उनके खिलाफ शिकायत की। पं. प्रदीप बोले- ब्रजवासी भोले उनके बीच धेनु सुर आ गया
शिव पुराण कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन में कहा था- राधा रानी तो उनकी मां हैं। जब उन पर कुछ नहीं था, तब वह बरसाना की गिर्राज जी की 51 परिक्रमा किए थे। ब्रजवासी भोले हैं। उनके बीच जैसे भगवान कृष्ण की धेनु (गाय) के झुंड में एक सुर घुस आया था। इसी तरह धेनु सुर आ गए हैं। जो विवाद खड़ा कर रहे हैं। धेनु सुर कहने पर भड़के भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुल कांत
ब्रजवासियों के बीच धेनु सुर कहने पर अब भागवत प्रवक्ता भड़क गए हैं। भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी करते हुए कहा- प्रदीप मिश्रा जी आप बिना प्रमाण के बोलते हैं। अगर आप शास्त्रार्थ करना चाहते हैं तो आप ब्रज में आ जाइए। यहां का बच्चा बच्चा प्रमाण दे देगा। आप ब्रजवासियों को धेनु सुर कहते हैं। आप किस मद में हैं। प्रदीप मिश्रा के दिए गए जवाब पर जब दैनिक भास्कर ने संत प्रेमानंद महाराज से बात करनी चाही तो उनके आश्रम से जुड़े संत नवल दास ने कहा- महाराज जी को जो कुछ कहना था, वह कह दिया है। अभी इस विषय पर वह कुछ नहीं कहेंगे।
64 जिलों में घना कोहरा, 15 से फिर होगी बारिश:कानपुर सबसे ठंडा, सर्दी से एक की मौत, 67 ट्रेनें लेट
64 जिलों में घना कोहरा, 15 से फिर होगी बारिश:कानपुर सबसे ठंडा, सर्दी से एक की मौत, 67 ट्रेनें लेट यूपी के 64 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है। रविवार को कानपुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 5.4°C रिकॉर्ड किया गया। महोबा में ठंड की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। 24 घंटे में 35 जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में औसत बारिश 1.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बारिश आगरा, बरेली और बिजनौर में 7 से 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कानपुर आने वालीं 67 ट्रेनें 10 घंटे देरी से पहुंचीं। प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं। पछुआ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्द हवाएं परेशान करेंगी। कोल्ड डे की संभावना कम है। अगले 3 दिनों तक मौसम का अनुमान
14 जनवरी- शीतलहर के साथ कोहरा भी छाया रहेगा। विजिबिलिटी 100 मीटर रिकॉर्ड की जाएगी। हल्की बारिश भी कुछ जगहों पर हो सकती हैं।
15 जनवरी- सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप निकलेगी। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह सकती है।
16 जनवरी-अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। कोहरा छाया रहेगा। कानपुर में कोहरे की वजह से 67 ट्रेनें हुईं लेट
रविवार तड़के हल्की बारिश और कोहरे के चलते कानपुर आने वाली श्रमशक्ति सहित 67 ट्रेनें 10 घंटे देरी से पहुंचीं। इसके चलते 1675 ने टिकट लौटाए, 652 यात्रियों ने दूसरी ट्रेन से कनेक्टिंग रिजर्वेशन के चलते दूसरी ट्रेन में भेजा गया। 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत। इन शहरों में हुई बारिश मेरठ में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन
मेरठ में रविवार को कुछ देर के लिए धूप निकली। इससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। मौसस वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं। जनवरी महीने में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीत लहर चल रही है। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक रविवार रात 4.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई वाराणसी में हल्की बारिश
वाराणसी में आज सुबह बूंदाबांदी हुई जिसकी वजह से सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। बादल छाए हुए है और धुंध छाया हुआ है। दक्षिण-पूरब की हवा तापमान में गिरावट भी दर्ज हुई है। वाराणसी में सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विजिबिलिटी 500 मीटर बना हुआ है। आगरा में धुंध में छिपा ताजमहल आगरा शहर के अंदर हल्का और बाहरी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। ताजमहल धुंध में छिप गया है। ठंडी हवाएं चलने से गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। उन्नाव में कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार उन्नाव में सोमवार को कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। घना कोहरा और बर्फीली हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है। रविवार रात से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है। वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। कानपुर सेंट्रल आने वाली ये ट्रेनें रहीं लेट
– 12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 5 घंटे लेट
– 12004 नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी 1.23 घंटे लेट
– 12436 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत 6.43 घंटे लेट
– 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत 4.30 घंटे लेट
– 22425 अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत 1.24 घंटे लेट
– 14117 कालिंदी एक्सप्रेस 9.30 घंटे लेट
– 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 6:30 घंटे
– 15636 बीकानेर एक्सप्रेस 7:30घंटे
– 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 13 घंटे लेट
– 02569 दरभंगा नई दिल्ली 13घंटे लेट
– 15733 फरक्का एक्सप्रेस 4:30 घंटे लेट
– 1417 कालिंदी एक्सप्रेस 8 घंटे
– 12835 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट
– 03031 हावड़ा भिंड स्पेशल 5 घंटे लेट
– 02418 दिल्ली सूबेदारगंज कुंभ स्पेशल 9 घंटे लेट