Delhi: यमुना में क्यों मरी लाखों मछलियां, जानें- जीव शोधकर्ता ने क्या कहा? Delhi: यमुना में क्यों मरी लाखों मछलियां, जानें- जीव शोधकर्ता ने क्या कहा? दिल्ली NCR Delhi: स्वाति मालीवाल ने DCW में लोगों की सैलरी को लेकर उठाए सवाल तो मेंबर्स ने घेरा, ‘आप भूल गईं कि…’
Related Posts
लुधियाना में AAP विधायक-भाजपा उम्मीदवार आमने- सामने:जमकर हुई बहस, पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद, MLA बोले- कार्रवाई कराएंगे
लुधियाना में AAP विधायक-भाजपा उम्मीदवार आमने- सामने:जमकर हुई बहस, पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद, MLA बोले- कार्रवाई कराएंगे लुधियाना में वीरवार शाम को आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप आमने-सामने हो गए। माहौल तनावपूर्ण देख विधायक गोगी भाजपा उम्मीदवार व उनके कार्यकर्ताओं को खुद समझाने पहुंचे, लेकिन भाजपा वर्करों ने आम आदमी पार्टी के वर्करों पर उनसे मारपीट करने और पोस्टर फाड़ने के गंभीर आरोप लगाए। मामला लुधियाना के वार्ड नंबर-61 का है। जहां कुछ लोगों दवारा भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप के लगे पोस्टर फाडे़ गए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप ने आरोप लगाया की आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मियों को साथ लाकर उनके पोस्टर फाड़ दिए, जब उनका विरोध किया तो वह उनसे मारपीट करने लगे। वर्करों को मनाने पहुंचे AAP विधायक माहौल बिगड़ता देख भाजपा वर्करों को मनाने खुद आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी पहुंचे, जहां भाजपा वर्करों ने उनका कड़ा विरोध किया और उनसे मांग की कि ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं विधायक ने कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद उन्हें शांत कराया। चुनाव कमिश्नर से की शिकायत भाजपा उम्मीदवार शिवानी कश्यप ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव कमिश्नर से भी की जा रही है। अपनी हार के डर से AAP वर्कर ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि शहर और वार्ड के लोग भी उनके परिवार का सदस्य हैं। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
हरियाणा में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल?
हरियाणा में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल? <p>हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. ये छुटि्टयां आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक रहेंगी.</p>
पंजाब में 8 वार्डों पर प्रधान चुनने की रोक हटी:हाईकोर्ट का फैसला, धर्मकोट पार्षद चुनाव में लगे थे धांधली के आरोप
पंजाब में 8 वार्डों पर प्रधान चुनने की रोक हटी:हाईकोर्ट का फैसला, धर्मकोट पार्षद चुनाव में लगे थे धांधली के आरोप पंजाब के धर्मकोट में नगर परिषद के 8 वार्डों को लेकर चल रहे विवाद पर माननीय उच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने इन वार्डों पर लगी रोक को हटा दिया है। यह मामला 13 दिसंबर को हुए पार्षद चुनावों से जुड़ा था, जिसमें विपक्षी दलों ने क्षेत्र के विधायक पर धांधली के आरोप लगाए थे। वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत मखीजा द्वारा दायर की गई रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्णय लिया। इस फैसले के बाद धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माननीय उच्च न्यायालय का धन्यवाद किया। विधायक लाडी ढोस ने इसे आम जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि अब धर्मकोट के सभी 13 वार्डों में आम आदमी पार्टी के पार्षद विकास कार्य करवा सकेंगे और लोगों की सेवा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नगर कौंसिल के अध्यक्ष पद की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सूचित किया कि नगर पंचायत फतेहगढ़ पंचतूर में भी नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।