Delhi Weather: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- गर्मी से कब तक मिलेगी राहत? Delhi Weather: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- गर्मी से कब तक मिलेगी राहत? दिल्ली NCR अल्मोड़ा में 10 साल पहले की थी हत्या, अब मुंबई में सूप बेचते हुए गिरफ्तार
Related Posts
Axis My India: मनोज तिवारी vs कन्हैया कुमार में किसकी बढ़ेंगी टेंशन? एग्जिट पोल ने चौंकाया
Axis My India: मनोज तिवारी vs कन्हैया कुमार में किसकी बढ़ेंगी टेंशन? एग्जिट पोल ने चौंकाया <p style=”text-align: justify;”>राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से उत्तर-पूर्व दिल्ली के नतीजों पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि यहां से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.महत्वपूर्ण बात ये है कि बीजेपी ने बाकी छह सीटों पर अपने सांसदों का टिकट काट दिया लेकिन मनोज तिवारी पर अपना भरोसा बरकरार रखा और उन्हें फिर से मैदान में उतारा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, उनके सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को प्रत्याशी बनाया. कन्हैया कुमार के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बनते ही इस सीट की और चर्चा होने लगी. इंडिया गठबंधन दावा कर रही है कि कन्हैया ने मनोज तिवारी को कड़ी टक्कर दी है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एक्सिस माई इंडिया के चीफ प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी के सामने मुकाबले में कहीं नहीं हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में प्रदीप गुप्ता ने कहा, ” उत्तर-पूर्व दिल्ली पर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. वहां मनोज तिवारी के पक्ष में हवा नहीं बल्कि एसी चल रहा है. कन्हैया मुकाबले में उनके करीब नहीं हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2019 में बढ़ा था बीजेपी का वोट शेयर</strong><br />एक्सिस माई इंडिया अपने सर्वे में दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें दे रही है जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो दिल्ली में बीजेपी को 54 प्रतिशत, कांग्रेस को 19 प्रतिशत और आप को 25 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. 2019 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 56.86 प्रतिशत, कांग्रेस को 22.51 प्रतिशत और आप को 18.11 प्रतिशत वोट मिले थे. माना जा सकता है कि कांग्रेस और आप के साथ आने से बीजेपी के वोट शेयर पर असर पड़ रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सभी सात सीटें बीते दो चुनावों से बीजेपी जीतती आ रही है. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 46.40 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि आप के खाते में 32.90 वोट गए थे. वहीं, कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी और 15.10 प्रतिशत मतदाताओं ने उसके समर्थन में वोट डाला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढे़ं- <a title=”Exit Poll 2024: ‘BJP को अखंड भारत से 700 सीटें’, लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर संजय सिंह का तंज” href=”https://www.abplive.com/elections/exit-poll-2024-aap-mp-sanjay-singh-taunt-on-lok-sabha-election-exit-poll-bjp-will-get-700-seats-from-akhand-bharat-2704394″ target=”_self”>Exit Poll 2024: ‘BJP को अखंड भारत से 700 सीटें’, लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर संजय सिंह का तंज</a></strong></p>
Complaints to President Murmu demand disqualification of AIMIM MP Asaduddin Owaisi
Complaints to President Murmu demand disqualification of AIMIM MP Asaduddin Owaisi One of the complaints is filed by Supreme Court lawyer Alakh Alok Srivastava, who claimed that Owaisi displayed allegiance to a foreign country in Indian Parliament.
Bihar News: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, कई घायल
Bihar News: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, कई घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Kishanganj Road Accident: </strong>किशनगंज पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग जख्मी हुए है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. </p>