In Pics: RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने जयपुर में की शस्त्र पूजा, बोले- ‘देश का भविष्य कैसा हो इसके लिए…’ In Pics: RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने जयपुर में की शस्त्र पूजा, बोले- ‘देश का भविष्य कैसा हो इसके लिए…’ राजस्थान Bihar News: ‘कांग्रेस का युवराज लॉन्च ही नहीं होता’, बोले गिरिराज सिंह- हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया
Related Posts
अखिलेश यादव कोलकाता रवाना:ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात; शहीद दिवस रैली में होंगे शामिल
अखिलेश यादव कोलकाता रवाना:ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात; शहीद दिवस रैली में होंगे शामिल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वह तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित धर्मतला रैली में भाग लेंगे। अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक साथ मंच साझा करेंगे। अखिलेश यादव के पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं। दरअसल, 21 जुलाई 1993 को टीएमसी के प्रदर्शन में 13 लोगों की जान चली गई थी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन करती है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। ममता बनर्जी ने X पर किया पोस्ट ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 21 जुलाई बंगाल के इतिहास में रक्तरंजित दिन है। 1993 में इसी दिन माकपा के दमनकारी शासन द्वारा 13 लोगों की बेरहमी से जान ले ली गई थी। इस दिन दमन के खिलाफ अपनी लड़ाई में मैंने अपने 13 साथियों को खो दिया था। इसलिए 21 जुलाई हमारे लिए एक भावनात्मक मील का पत्थर है। 21 जुलाई आज बंगाल की सार्वजनिक संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।
सिरसा में किसानों-अधिकारियों में नौक-झोंक:अवैध पाइपों को नहीं हटा पाया प्रशासन; भारी पुलिस बल रहा तैनात, दूसरे दिन टीम लौटी
सिरसा में किसानों-अधिकारियों में नौक-झोंक:अवैध पाइपों को नहीं हटा पाया प्रशासन; भारी पुलिस बल रहा तैनात, दूसरे दिन टीम लौटी हरियाणा के सिरसा के रानिया क्षेत्र के गांव झोरड़नाली व धोतड़ के समीप बहने वाली घग्घर नदी से निकलने वाली फ्लडी नहरों के टेल तक बरसाती पानी न पहुंचने से परेशान हुए किसानों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई मजिस्ट्रेट टीम व सिंचाई विभाग के अधिकारी आज दूसरे दिन बेरिंग लौट गए। किसानों द्वारा विरोध जताए जाने के कारण ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग के अधिकारी व मौका पर पहुंची पुलिस के साथ काफी देर तक तीखी नोंक झोंक हुई । इस दौरान आसपास के कई गांवों के किसान भारी तादाद में इकट्ठे हो गए तथा अवैध पाइपों को हटाने से कड़ा ऐतराज करने लगे । इस दौरान कई युवाओं की पुलिस के साथ तीखी नोक झोंक हुई लेकिन मौका पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उधर आधा दर्जन भर गांवों के सैकड़ों किसानों ने मौका की स्थिति को देखते हुए फोन पर डीसी कार्यालय में पूरे घटनाक्रम की जानकारी, फोटो व वीडियो सहित भेज दी। इस पर जिला सिंचाई विभाग के अधिकारियों से आगामी कार्रवाई के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। जानकारी के अनुसार गांव कर्मगढ़ शेखूपुरा जोधपुरिया पीर खेड़ा चक्कां भूना के सैकड़ों किसानों ने डीसी सिरसा को फ्लडी नहर के टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत दर्ज करवाई। किसानों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीसी की ओर से तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए। तीनों ही अधिकारी पुलिस टीम को साथ लेकर शुक्रवार को अलग-अलग नहर पर पहुंचे, जहां पर उन्हें किसानों का विरोध झेलना पड़ा। झोरड़नाली में सिंचाई विभाग के कैनाल गार्डन व किसानों के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई। इसी प्रकार धोतड़ में भी किसानों के विरोध के कारण प्रशासनिक टीम कोई कदम नहीं उठा सकी। इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। आज शनिवार के दिन भारी पुलिस बल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम तीनों ही स्थानों पर पहुंचे। पहले की तरह तीनों ही स्थानों पर किसानों का विरोध झेलना पड़ा। झोरड़ नाली में पुलिस अधिकारियों व किसानों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई मामला बीच बचाव के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। जाने क्या है पूरा मामला
फ्लडी नहरों में से पानी उठाने का कोई पैमाना नहीं बनाया गया है। कुछ किसान गैर कानूनी तरीके से नहर के बेड में पाइप डालकर कुएं में संग्रहित कर रहे हैं। इसके अलावा नहर से कई किलोमीटर तक 24 इंची पाईपें बिछाई गई है । बिजली चालित ट्यूबवेल नहर के किनारे पर लगे हुए है, जिससे फ्लडी पानी उठाते हैं, जो कि गैर कानूनी की श्रेणी में आते हैं। बिजली विभाग ने जुर्माना भी किया है। विभागीय लापरवाही आई सामने
फ्लडी नहरों के बीच बैड में लगाई गई अवैध पाइपों की सिंचाई विभाग द्वारा समय पर निगरानी न किए जाने का नुकसान टेल पर पड़ने वाले किसानों को हो रहा है। यदि समय रहते नहरों की निगरानी की जाती और अवैध पाइपें लगाने से रोका जाता तो आज यह नौबत न आती तथा टेल तक समांतर रूप से पानी पहुंच जाता।
अधिकारियों से नोंक-झोंक
फ्लडी नहर में से अवैध पाइपें उखाड़ने आए अधिकारियों के साथ धोतड़ व झोरड नाली के कुछ किसानों ने तीखी नोंक-झोंक की। सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने को लेकर एक कैनाल गार्ड के साथ भी उलझ गए। मौका पर पुलिस व अधिकारियों ने बीच बचाव किया अन्यथा मामला और अधिक बढ़ जाता।
लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने पर जोधपुर में मना जश्न, स्मारक के पास युवाओं ने की आतिशबाजी
लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने पर जोधपुर में मना जश्न, स्मारक के पास युवाओं ने की आतिशबाजी <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News: </strong>बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नींद हराम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई महासभा ने अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाए जाने पर जोधपुर में आतिशबाजी की गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिश्नोई समाज के युवाओं ने पटाखे फोड़े. लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने की खुशी का जश्न उसी जगह मनाया जहां 26 साल पहले सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. उस जगह पर काले हिरण का स्मारक बना हुआ है. बिश्नोई समाज की शिकार के खिलाफ लड़ाई का स्मारक प्रतीक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिश्नोई समाज के युवाओं ने लॉरेंस बिश्नोई की शान में कसीदे गढ़ें. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को जीव जंतुओं की हत्या के खिलाफ दुनिया का अकेला योद्धा बताया. युवाओं ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई नहीं सोचता कि लड़ाई में सामने कितना बड़ा और ताकतवर व्यक्ति है. लॉरेंस बिश्नोई हिरण का शिकार कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों की आंखों में दहशत की वजह बन चुका है. लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर कहे जाने का युवाओं ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई एक छात्र नेता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लॉरेंस बिश्नोई पर क्या बोले युवा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कॉलेज की लड़ाई झगड़े के चक्कर में जेल गया. उन्होंने दावा किया कि आज तक देश की किसी भी अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को दोषी नहीं ठहराया है. ऐसे में गैंगस्टर कहना तर्क संगत नहीं है. युवाओं ने लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज का हीरो बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि पिछले 540 सालों से बिश्नोई समाज पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण का काम कर रहा है. रामायण के दोहे का हवाला देते हुए युवाओं ने कहा कि बिना भय प्रीत नहीं होती है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान सहित अन्य शिकारियों में भय पैदा हो रहा है. गौरतलब हैं कि वन्यजीवों का शिकार रोकने और पर्यावरण सरंक्षण के लिए सरकार ने कई कठोर कानून बनाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”सिरोही में आबू रोड बना देह व्यापार का अड्डा? इस नई तरकीब से ग्राहकों को फंसा रहे स्पा संचालक” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sirohi-sex-racket-in-abu-road-every-month-girls-are-changed-in-spa-center-ann-2813170″ target=”_self”>सिरोही में आबू रोड बना देह व्यापार का अड्डा? इस नई तरकीब से ग्राहकों को फंसा रहे स्पा संचालक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>