LDA ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त:टीम ने गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार में 40 बीघा में चल रही 5 प्लाटिंग को तोड़ा

LDA ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त:टीम ने गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार में 40 बीघा में चल रही 5 प्लाटिंग को तोड़ा

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाया। इस दौरान 40 बीघा में की जा रही 5 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे मलूकपुर ढ़कवा के गोकुलधाम में लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित कर रहे थे। इसका प्राधिकरण से ले-आउट पास नहीं था। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि बीके सिंह व डीके सिंह गोसाईंगंज के रकीबाबाद में लगभग 7 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह मोहम्मद अनवर खान द्वारा रकीबाबाद में एक बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा महेन्द्र शुक्ला गोसाईंगंज में इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-भटवारा में एक जगह 3 बीघा व दूसरी जगह 20 बीघा में प्लाटिंग का करते हुए अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ गोसाईंगंज व गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाया। इस दौरान 40 बीघा में की जा रही 5 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश सिंह गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे मलूकपुर ढ़कवा के गोकुलधाम में लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित कर रहे थे। इसका प्राधिकरण से ले-आउट पास नहीं था। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि बीके सिंह व डीके सिंह गोसाईंगंज के रकीबाबाद में लगभग 7 बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह मोहम्मद अनवर खान द्वारा रकीबाबाद में एक बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा महेन्द्र शुक्ला गोसाईंगंज में इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-भटवारा में एक जगह 3 बीघा व दूसरी जगह 20 बीघा में प्लाटिंग का करते हुए अवैध कालोनियां विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर