अलीगढ़ में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर पथराव हुआ। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। कई थानों की फोर्स और पीएसी भी मौके पर पहुंची। इससे पहले आरोपी फरार हो गए। क्वार्सी थाने के चंदनिया इलाके में 3 दिन पहले पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। एक पक्ष के लोगों को संदेह था कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने पुलिस से मिलकर उनके समाज के युवक को जेल भिजवाया है। इसके बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल था। दूसरे पक्ष पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एक युवती के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की थी। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में कार से टक्कर के बाद डबल डेकर बस 50 फीट नीचे गिरी; 6 की मौत, 45 घायल इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 कार सवार और 3 बस यात्री हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस 3-4 पलटियां खाते हुए एक्सप्रेस-वे से 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में बस सवार 45 यात्री घायल हैं। हादसा शनिवार-रविवार रात करीब एक बजे हुआ। सैफई में उसराहार थाना क्षेत्र में कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, उसकी स्पीड धीमी थी, लेकिन बस तेज स्पीड में थी। SSP संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। वह सामने से आ रही कार को देख नहीं पाया और टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में पीड़िता और गवाह मुकरे…गैंगरेप के आरोपी बरी सहारनपुर कोर्ट ने गैंगरेप के 3 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है। बेकसूर होने के बाद भी 6 माह तक जेल में रहना पड़ा। कोर्ट में नाबालिग की ओर से मुकदमा दर्ज कराने वाला चाचा के लड़के और पीड़िता भी बयान से मुकर गए। मेडिकल में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई थी। पीड़िता ने कोर्ट में कहा- दरोगा को ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। कैसे लिख दिया, वजह नहीं बता सकती। पुलिस के दबाव और सिखाने पर बयान दिया था। बचाव पक्ष के वकील शक्ति सैनी ने बताया- कोर्ट में पुलिस कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी। पहले बालिग-नाबालिग को लेकर बहस चलती रही। उसके बाद मेडिकल परीक्षण में नाबालिग की उम्र 17 साल निकली। जबकि मुकदमे में पीड़िता की उम्र 12 साल बताई गई। लेकिन वादी ने मुकदमा दर्ज करने में 13 साल उम्र बताई गई। पीड़िता ने बयान में पहले गय्यूर के मकान ले जाने और फिर जंगल में छोड़ने की बात कहीं गई। बाद में पीड़िता बयान से ही पलट गई। जबकि वादी ने ऐसी किसी भी घटना को लेकर इनकार कर दिया। साथ ही कोरे कागज पर अंगूठा लगाने की बात कहीं। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर पथराव हुआ। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। कई थानों की फोर्स और पीएसी भी मौके पर पहुंची। इससे पहले आरोपी फरार हो गए। क्वार्सी थाने के चंदनिया इलाके में 3 दिन पहले पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। एक पक्ष के लोगों को संदेह था कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने पुलिस से मिलकर उनके समाज के युवक को जेल भिजवाया है। इसके बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल था। दूसरे पक्ष पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एक युवती के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की थी। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में कार से टक्कर के बाद डबल डेकर बस 50 फीट नीचे गिरी; 6 की मौत, 45 घायल इटावा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 कार सवार और 3 बस यात्री हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस 3-4 पलटियां खाते हुए एक्सप्रेस-वे से 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में बस सवार 45 यात्री घायल हैं। हादसा शनिवार-रविवार रात करीब एक बजे हुआ। सैफई में उसराहार थाना क्षेत्र में कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, उसकी स्पीड धीमी थी, लेकिन बस तेज स्पीड में थी। SSP संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। वह सामने से आ रही कार को देख नहीं पाया और टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में पीड़िता और गवाह मुकरे…गैंगरेप के आरोपी बरी सहारनपुर कोर्ट ने गैंगरेप के 3 आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया है। बेकसूर होने के बाद भी 6 माह तक जेल में रहना पड़ा। कोर्ट में नाबालिग की ओर से मुकदमा दर्ज कराने वाला चाचा के लड़के और पीड़िता भी बयान से मुकर गए। मेडिकल में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई थी। पीड़िता ने कोर्ट में कहा- दरोगा को ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। कैसे लिख दिया, वजह नहीं बता सकती। पुलिस के दबाव और सिखाने पर बयान दिया था। बचाव पक्ष के वकील शक्ति सैनी ने बताया- कोर्ट में पुलिस कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी। पहले बालिग-नाबालिग को लेकर बहस चलती रही। उसके बाद मेडिकल परीक्षण में नाबालिग की उम्र 17 साल निकली। जबकि मुकदमे में पीड़िता की उम्र 12 साल बताई गई। लेकिन वादी ने मुकदमा दर्ज करने में 13 साल उम्र बताई गई। पीड़िता ने बयान में पहले गय्यूर के मकान ले जाने और फिर जंगल में छोड़ने की बात कहीं गई। बाद में पीड़िता बयान से ही पलट गई। जबकि वादी ने ऐसी किसी भी घटना को लेकर इनकार कर दिया। साथ ही कोरे कागज पर अंगूठा लगाने की बात कहीं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बीरेंद्र सिंह बोले- BJP का मुझ पर कोई अहसान नहीं:कहा- दो-चार विधायकों वाली पार्टी को 47 तक पहुंचाया, भाजपा में चलती है दलाली
बीरेंद्र सिंह बोले- BJP का मुझ पर कोई अहसान नहीं:कहा- दो-चार विधायकों वाली पार्टी को 47 तक पहुंचाया, भाजपा में चलती है दलाली पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- दो-चार विधायकों वाली पार्टी को हमने 47 तक पहुंचाया। बीजेपी का मुझ पर कोई अहसान नहीं है। बीरेंद्र सिंह ने यह बात जींद के उचाना स्थित राजीव गांधी महाविद्यालय में पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित प्रोग्राम में कही। यह कॉलेज बीरेंद्र सिंह का ही है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कॉलेज में युवा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीरेंद्र सिंह इसी प्रोग्राम में पहुंचे थे। राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजीव गांधी उनसे बहुत स्नेह रखते थे। वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे और इसी सद्भाव से उनकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा- आज के प्रोग्राम में उचाना के अलावा बाहर के इलाकों से भी युवा आए हैं। हमने सबको बुलाया है। राजीव गांधी ने 40 साल पहले जो दिशा दी थी, अगर देश उसी दिशा पर चलता रहे और आपस का साथ-सदभावना बनी रहे तो देश को बहुत बड़ी आर्थिक शक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता। भाजपा का बिना नाम लिए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज समाज में कहीं ना कहीं ऐसी शक्तियां हैं जो समाज को बांटने का काम करती हैं। धर्म के नाम पर या फिर जाति के नाम पर। युवाओं को ऐसी शक्तियों से मुकाबला करना चाहिए। अपने हरियाणा की जो सभ्यता है, संस्कृति है, इसमें आपसी भाईचारा सबसे अहम है। यहां सारी जातियां मिलकर रहती हैं। कहा- हरियाणा में भाजपा को थी हमारी जरूरत भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के उस दावे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीरेंद्र सिंह को जो मान-सम्मान कांग्रेस में नहीं मिला, वह उन्हें बीजेपी में मिला, पर भी बीरेंद्र सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- कैप्टन अभिमन्यु को पता कर लेना चाहिए। राजीव गांधी मेरे से कितना स्नेह और सद्भाव रखते थे। मुझ पर कितना विश्वास करते थे। उसके बाद सोनिया गांधी ने भी उस भरोसे को बनाए रखा। मैंने कांग्रेस में 42 साल काम किया है। बीरेंद्र सिंह ने कहा- जो कहते हैं कि मैंने नियम तोड़े तो उन्हें बता दूं कि इस हरियाणा के गांवों में भाजपा का कोई नाम लेने वाला नहीं था। उस समय बीजेपी को हमारे जैसे आदमी की जरूरत थी। उन्होंने हमारे ऊपर कोई अहसान नहीं किया बल्कि अहसान तो हमने भाजपा पर किया। जिस भाजपा के हरियाणा में कभी 2-4 या 6 से ज्यादा विधायक नहीं बने थे, उसके हमने 47 एमएलए जितवा दिए। बीजेपी पर हर वर्ग को बांटने का आरोप बीरेंद्र सिंह ने कैप्टन अभिमन्यु पर उनके उस दावे को लेकर भी निशाना साधा जिसमें अभिमन्यु ने कहा था कि भाजपा ने कांग्रेस की दलाली बंद कर दी है इसलिए सारे कांग्रेस नेता बौखलाए हुए हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर दलाली का पूरा खुलासा करवाना हो तो अभिमन्यु मुझ से बात कर ले। मैं बताऊंगा कि भाजपाई तो दलाली भी करते हैं और सब्र भी नहीं करते। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जिस तरीके से भाजपा हर वर्ग को बांटने के लिए उनमें द्वेष पैदा करने की राजनीति की है, उसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। 140 करोड़ लोगों वाले इस देश में अनेक मज़हब है। अनेक जातियां हैं। सबका खाना-पीना अलग-अलग है। सबके कपड़े पहनने का अंदाज अलग-अलग है। ऐसे देश में जो सबको मिलकर चलेगा, सिर्फ वही राजनीतिक तौर पर जिंदा रहेगा। कोलकाता रेप-मर्डर पर राजनीति न हो कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और फिर मर्डर से जुड़े सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। हमारे समाज के लिए यह कलंक जैसी है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जिसने भी यह हरकत की है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह सजा दूसरों के लिए सबक जैसी होनी चाहिए। ऐसे लोगों को या तो फांसी दे देनी चाहिए या फिर पूरी उम्र के लिए जेल में डाल देना चाहिए।
महाराष्ट्र में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे? जानें MVA-महायुति का हाल, कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट!
महाराष्ट्र में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे? जानें MVA-महायुति का हाल, कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट! <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MVA Seat Sharing:</strong> महाराष्ट्र में मंगलवार (29 अक्टबूर) को नामांकन का आखिरी दिन था और दोपहर तक उम्मीदवार ही फाइनल हो रहे थे. कई उम्मीदवारों ने पहले से पूरी तैयारी करके रखी थी, तो कई ने भागते-दौड़ते हुए पर्चे दाखिल किये. लेटलतीफी दोनों गठबंधनों में थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दोनों गठबंधनों की जो पिक्चर सामने आई है उसमें महायुति की 288 सीटों में से 148 पर बीजेपी, 80 पर शिवसेना शिंदे और 53 सीटों पर एनसीपी अजित पवार के उम्मीदवार हैं. 6 सीटों पर अन्य दल हैं और 1 सीट MNS के लिये छोड़ी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/8d38a07dd8797745744cde5b0a6e6b3e1730269679957124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं महाविकास अघाड़ी की 288 सीटों पर 102 पर कांग्रेस, 96 पर उद्धव शिवसेना और 86 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी के उम्मीदवार हैं. 4 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन आखिरी वक्त तक टिकट फाइनल ना कर पाने पर अब दोनों गठबंधन कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट में भी पड़ गये हैं. दोनों ओर ये स्थिति है जहां किसी सीट पर गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/21463ed5221b5a563de7d5c5b099042b1730268986597124_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाविकास अघाड़ी में फ्रैंडली फाइट वाली सबसे ज्यादा सीटें हैं-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पंढरपुर में कांग्रेस के भागीरथ भालके के सामने NCP (शरद) के अनिल सावंत भी मैदान में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मानखुर्द शिवाजी नगर में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी के सामने शिवसेना (उद्धव) ने भी राजेंद्र वाघमारे को उतारा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सोलापुर साउथ में कांग्रेस के दिलीप माने के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने अमर पाटिल को टिकट दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिग्रस में कांग्रेस के माणिकराव ठाकरे के सामने भी शिवसेना (उद्धव)के उम्मीदवार पवन जायसवाल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सांगोला में PWP के बाबासाहेब देशमुख के सामने भी शिवसेना (उद्धव) ने दीपक आबा सालुंखे को टिकट दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>परांडा में शिवसेना (उद्धव) के रणजीत पाटिल के सामने NCP (शरद) ने राहुल मोटे को उतारा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मिरज में शिवसेना (उद्धव) के तानाजी सातपुते के सामने कांग्रेस ने मोहन वनखंडे को खड़ा किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति की फ्रैंडली फाइट-</strong><br />अणुशक्तिनगर में NCP (अजित) ने सना मलिक को टिकट दिया है, लेकिन सामने शिवसेना (शिंदे) के अविनाश राणे भी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक को NCP (अजित) ने टिकट दे दिया है, तो मुकाबले में शिवसेना (शिंदे) के सुरेश कृष्ण पाटिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वरुड-मोर्शी सीट पर NCP (अजित) ने देवेंद्र भुयार को टिकट दिया है, तो यहां BJP ने भी उमेश यावलकर को मैदान में उतार रखा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के राजनीतिक सीन में सबसे ज्यादा सीटों पर उद्धव की शिवसेना फ्रैंडली फाइट में पड़ी हुई दिखाई दे रही है, हालांकि इंडिया अलायंस के बीच फ्रैंडली फाइट जम्मू-कश्मीर में भी हुई थी जहां तीन सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस दोनों ने उम्मीदवार उतारे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पराग शाह, पांच साल में 575 फीसदी का इजाफा, संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-richest-candidate-bjp-parag-shah-property-assets-net-worth-2813550″ target=”_self”>महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पराग शाह, पांच साल में 575 फीसदी का इजाफा, संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे</a></strong></p>
V Muralidharan hits out at Sudhakaran, says Congress trying to claim ‘ownership’ of Indian Muslims
V Muralidharan hits out at Sudhakaran, says Congress trying to claim ‘ownership’ of Indian Muslims The former union minister criticized the Congress party and said it should first introspect within themselves and get the facts and figures before questioning the BJP on its approach to Muslim community.