<p style=”text-align: justify;”><strong>MP AAP News:</strong> मध्य प्रदेश के भोपाल में किराए के मकान में चल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस पर मकान मालिक ने कथित तौर पर ताला लगा दिया है, क्योंकि उसका किराया तीन महीने से नहीं चुकाया गया है. एमपी आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने बताया कि यह सब तब होता है जब हम ईमानदारी से काम करते हैं. चीजें सुधर जाएंगी. हम ईमानदार हैं. अभी हमारी पार्टी के पास फंड नहीं है, इसलिए हम यह नहीं कर सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वे स्थानीय फंड से पार्टी के काम-काज का प्रबंधन करते हैं और उनके कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पूर्व एमपी आप प्रवक्ता ने कहा कि मुझे दफ्तर के किराए की राशि और उसका भुगतान न किए जाने के समय के बारे में नहीं पता. वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “आप के एमपी दफ्तर पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मकान मालिक ने लगाया ये आरोप</strong><br />बीजेपी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप का सफाया कर दिया, जिससे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को करारा झटका लगा, जिसका शीर्ष नेतृत्व बिखर गया या मुश्किल से जीत पाया. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं मकान मालिक विवेक मंगलानी ने आरोप लगाया है कि पिछले छह महीने से आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय उनके मकान पर था, जिसका तीन महीने का किराया और बिजली का बिल बकाया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कार्यकर्ताओं की गतिविधि पर उठाए सवाल</strong><br />उनका आरोप है कि लगातार किराया मांगने पर भी उन्हें किराया नहीं दिया गया बल्कि ऑफिस खाली करनी की बात पर धमकियां दी गईं. मकान मालिक विवेक मंगलानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी सवाल उठाए थे, उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में शराब की पेटियां रखते थे, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. बार-बार किराया मांगने पर भी भुगतान न होने के बाद परेशान होकर मकान मालिक विवेक मंगलानी ने पार्टी ऑफिस में ताला लगा दिया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गईं लाइट्स चोरी, इतने लाख रुपये थी कीमत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-news-lights-stolen-installed-for-decoration-during-global-investors-summit-in-bhopal-ann-2895003″ target=”_self”>भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गईं लाइट्स चोरी, इतने लाख रुपये थी कीमत</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/w9AlZltwO-M?si=737F_qFvjG8663SX” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP AAP News:</strong> मध्य प्रदेश के भोपाल में किराए के मकान में चल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस पर मकान मालिक ने कथित तौर पर ताला लगा दिया है, क्योंकि उसका किराया तीन महीने से नहीं चुकाया गया है. एमपी आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने बताया कि यह सब तब होता है जब हम ईमानदारी से काम करते हैं. चीजें सुधर जाएंगी. हम ईमानदार हैं. अभी हमारी पार्टी के पास फंड नहीं है, इसलिए हम यह नहीं कर सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वे स्थानीय फंड से पार्टी के काम-काज का प्रबंधन करते हैं और उनके कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. पूर्व एमपी आप प्रवक्ता ने कहा कि मुझे दफ्तर के किराए की राशि और उसका भुगतान न किए जाने के समय के बारे में नहीं पता. वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “आप के एमपी दफ्तर पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मकान मालिक ने लगाया ये आरोप</strong><br />बीजेपी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप का सफाया कर दिया, जिससे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को करारा झटका लगा, जिसका शीर्ष नेतृत्व बिखर गया या मुश्किल से जीत पाया. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आप सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं मकान मालिक विवेक मंगलानी ने आरोप लगाया है कि पिछले छह महीने से आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय उनके मकान पर था, जिसका तीन महीने का किराया और बिजली का बिल बकाया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कार्यकर्ताओं की गतिविधि पर उठाए सवाल</strong><br />उनका आरोप है कि लगातार किराया मांगने पर भी उन्हें किराया नहीं दिया गया बल्कि ऑफिस खाली करनी की बात पर धमकियां दी गईं. मकान मालिक विवेक मंगलानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी सवाल उठाए थे, उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में शराब की पेटियां रखते थे, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. बार-बार किराया मांगने पर भी भुगतान न होने के बाद परेशान होकर मकान मालिक विवेक मंगलानी ने पार्टी ऑफिस में ताला लगा दिया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गईं लाइट्स चोरी, इतने लाख रुपये थी कीमत” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-news-lights-stolen-installed-for-decoration-during-global-investors-summit-in-bhopal-ann-2895003″ target=”_self”>भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गईं लाइट्स चोरी, इतने लाख रुपये थी कीमत</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/w9AlZltwO-M?si=737F_qFvjG8663SX” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> मध्य प्रदेश महाकुंभ में यूपी सरकार की हुई कितनी कमाई? योगी के मंत्री ने कर दिया खुलासा
MP: ‘यह सब तब होता है जब…’, भोपाल में AAP दफ्तर पर ताला लगने पर क्या बोले पार्टी नेता?
