<p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> एक जुलाई से देश भर में नया कानून लागू हो गया है. नए कानून के लागू होते ही अब लगातार जागरूकता अभियान शुरू हो चुके हैं. इसको लेकर आगरा जोन एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ अलीगढ़ पहुंचे. अलीगढ़ पहुंचने के बाद थाना स्तर व कॉलेज में जाकर लोगों को नए कानून की जानकारी दी. इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली इगलास में अनुपम कुलश्रेष्ठ के द्वारा लोगों को जागरुक किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ का कहना है कि पुराने कानून अंग्रेजों के कानून थे. बड़े गौरव की बात है अब हम देश में अपने कानून से न्याय पाएंगे, मौजूदा समय में आजादी के बाद से ही अंग्रेजों के कानून के सहारे कानून की लड़ाई लड़ी जाती थी लेकिन अब देश ने अपने कानून बना लिए हैं, देश ने अंग्रेजों से दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने कानून बनाकर लोगों को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए जो पहल की है उससे नए कानून की जो धारा है उनके साथ-साथ अलग-अलग प्रावधान भी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नए कानून को लेकर एडीजी ने क्या कहा? </strong><br />नए कानून में मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल बाद डॉक्टरी व 7 दिन में रिपोर्ट डॉक्टर को भी प्रेषित करनी होगी. तत्काल कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी. समान कानून महिला और पुरुषों के लिए किए गए हैं जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका एक ही श्रेणी में कानून के तहत आएंगे. महिलाओं को लेकर भी जो लोग ढाल बनाकर आगे करते हैं उनको लेकर भी इस कानून में बड़े प्रावधान किए गए हैं. देश के कानून देश की रक्षा के लिए बनाए गए हैं जिसे आम जनता को समान व्यवहार वह समान अधिकार मिल सके. इसको लेकर इन कानून का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी जोन के द्वारा ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान के तहत थाना इगलास के कस्बे में स्थित शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास में ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत गोष्टी कर बीडीओ, विघालय निरीक्षक कॉर्डिनेटर, सीएचसी डाक्टर,आशा कर्मी, आगंनबाडी कार्यकर्ता, समुह चलाने वाली महिलाए, विधिक सेवा प्राधिकरण, यूनिसेफ, पुलिस बीट कॉस्टेबल, तहसील के कर्मचारी, ग्राम प्रधान ,एनआरएलएम महिलाए,पत्रकार बंधु के साथ गोष्ठी कर जागरुक किया गया . महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने एवं महिलाओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश से जोन के समस्त जनपदों में यह अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी का कहना है महिलाओं के साथ हर पल पुलिस है . पुलिस पूरी तरह से हर समय आप लोगों के साथ है. झूठे प्रकरण दर्ज नहीं होने चाहिए. इससे कानून का दुरुपयोग होता है . आशा कार्यकर्ताओं और कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए मुख्य संदेश दिया कि समुदाय को हिंसा के विरुद्ध एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करें. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग ना करें व झूठे मुकदमे को दर्ज ना कराएं, लव रिलेशनशिप के प्रति परिवारों किशोर व किशोरियों को सचेत करते हुए उनको जागरूक करने की आवश्यकता है, इस मौके पर आईजी अलीगढ़ सलभ माथुर व एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन व एसपी ग्रामीण पलाश बंसल व क्षेत्राधिकारी अकमल खान सहित कोतवाल इगलास देवेंद्र सिंह,व मो0 परवेज एसआई व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़े: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-mlc-by-election-2024-bjp-announced-bahoran-lal-maurya-candidate-2727817″><strong>यूपी MLC उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी, इस नेता को मिला टिकट</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> एक जुलाई से देश भर में नया कानून लागू हो गया है. नए कानून के लागू होते ही अब लगातार जागरूकता अभियान शुरू हो चुके हैं. इसको लेकर आगरा जोन एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ अलीगढ़ पहुंचे. अलीगढ़ पहुंचने के बाद थाना स्तर व कॉलेज में जाकर लोगों को नए कानून की जानकारी दी. इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली इगलास में अनुपम कुलश्रेष्ठ के द्वारा लोगों को जागरुक किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ का कहना है कि पुराने कानून अंग्रेजों के कानून थे. बड़े गौरव की बात है अब हम देश में अपने कानून से न्याय पाएंगे, मौजूदा समय में आजादी के बाद से ही अंग्रेजों के कानून के सहारे कानून की लड़ाई लड़ी जाती थी लेकिन अब देश ने अपने कानून बना लिए हैं, देश ने अंग्रेजों से दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने कानून बनाकर लोगों को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए जो पहल की है उससे नए कानून की जो धारा है उनके साथ-साथ अलग-अलग प्रावधान भी किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नए कानून को लेकर एडीजी ने क्या कहा? </strong><br />नए कानून में मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्काल बाद डॉक्टरी व 7 दिन में रिपोर्ट डॉक्टर को भी प्रेषित करनी होगी. तत्काल कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी. समान कानून महिला और पुरुषों के लिए किए गए हैं जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका एक ही श्रेणी में कानून के तहत आएंगे. महिलाओं को लेकर भी जो लोग ढाल बनाकर आगे करते हैं उनको लेकर भी इस कानून में बड़े प्रावधान किए गए हैं. देश के कानून देश की रक्षा के लिए बनाए गए हैं जिसे आम जनता को समान व्यवहार वह समान अधिकार मिल सके. इसको लेकर इन कानून का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी जोन के द्वारा ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान के तहत थाना इगलास के कस्बे में स्थित शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास में ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत गोष्टी कर बीडीओ, विघालय निरीक्षक कॉर्डिनेटर, सीएचसी डाक्टर,आशा कर्मी, आगंनबाडी कार्यकर्ता, समुह चलाने वाली महिलाए, विधिक सेवा प्राधिकरण, यूनिसेफ, पुलिस बीट कॉस्टेबल, तहसील के कर्मचारी, ग्राम प्रधान ,एनआरएलएम महिलाए,पत्रकार बंधु के साथ गोष्ठी कर जागरुक किया गया . महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराधों में कमी लाने एवं महिलाओं में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के उद्देश से जोन के समस्त जनपदों में यह अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी का कहना है महिलाओं के साथ हर पल पुलिस है . पुलिस पूरी तरह से हर समय आप लोगों के साथ है. झूठे प्रकरण दर्ज नहीं होने चाहिए. इससे कानून का दुरुपयोग होता है . आशा कार्यकर्ताओं और कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए मुख्य संदेश दिया कि समुदाय को हिंसा के विरुद्ध एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करें. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग ना करें व झूठे मुकदमे को दर्ज ना कराएं, लव रिलेशनशिप के प्रति परिवारों किशोर व किशोरियों को सचेत करते हुए उनको जागरूक करने की आवश्यकता है, इस मौके पर आईजी अलीगढ़ सलभ माथुर व एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन व एसपी ग्रामीण पलाश बंसल व क्षेत्राधिकारी अकमल खान सहित कोतवाल इगलास देवेंद्र सिंह,व मो0 परवेज एसआई व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़े: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-mlc-by-election-2024-bjp-announced-bahoran-lal-maurya-candidate-2727817″><strong>यूपी MLC उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी, इस नेता को मिला टिकट</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Gujarat Rain: गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी, जूनागढ़ में 3 NH बंद, जानें- अब आगे कैसा रहेगा मौसम?