MP में स्कूल बस पलटने से 20 छात्र घायल, कइयों के हाथ-पैर की हड्डी टूटी, शाजापुर में हादसे में दो की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Shajapur Car Accident:</strong> मध्य प्रदेश के नेपानगर में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस के एक नदी के किनारे पलट जाने से 20 छात्र घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नेपानगर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भय सिंह अलवा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे धारणी नदी के पास हुई. उन्होंने बताया कि तेज गति से चल रही बस सड़क से उतरकर पलट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी के अनुसार, चार छात्रों के हाथ या पैर की हड्डी टूट गयी और उनके सिर में भी चोटें आई हैं. सभी घायल छात्रों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ छात्रों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने चालक से बस की गति धीमी करने का अनुरोध किया था लेकिन उसने छात्रों की बात नहीं सुनी. यह घटना बुरहानपुर से 45 किलोमीटर और राज्य की राजधानी भोपाल से 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बस नेपानगर के एक स्कूल जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शाजापुर में सड़क हादसे में दो की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मंगलवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल डाबी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नैनावद गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि चार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मनावर से बीनागंज लौट रहे थे तभी उनकी कार पुल पर डिवाइडर से टकरा गई. अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता के रूप में की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे में हताहत हुए लोग बीनागंज (गुना जिला) के निवासी थे. अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दो अन्य घायलों को आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-dalit-groom-does-not-allow-to-horse-ride-in-wedding-completed-under-jalore-police-protection-ann-2887881″>राजस्थान के जालोर में दलित दूल्हे की घोड़ी छीनकर भाग गए दबंग, शादी में मच गई अफरा-तफरी</a></strong></p>