प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आने से पहले हिसार एयरपोर्ट पर घमासान छिड़ गया है। एयरपोर्ट के कामकाज से हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) की छुट्टी होने पर एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने हैरानी जताई है और कहा कि यह बड़ा गंभीर मामला है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि एयरपोर्ट की चारदीवारी बनाने में कितना खर्च हुआ है, कैसा काम धरातल पर किया गया। विपुल गोयल ने कहा कि वह चंडीगढ़ जाते ही इस मामले में रिपोर्ट लेंगे और PWD के काम की समीक्षा की जाएगी और जो भी इसमें दोषी मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेर को BJP सरकार अंगूर कह रही है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की रिपोर्ट उन्होंने भी पड़ी है जिसमें 180 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कही गई है। सांसद बोले- सीटिंग जज से हो मामले की जांच
वहीं, कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। चारदीवारी सहित जो भी काम PWD ने यहां किए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर हालात यह हैं आज के दिन अगर कोई 70 सीटर विमान यहां आ गए और रनवे पर कोई पशु या खरगोश आ जाए तो वह पलट जाएगा और उसमें आग लग जाएगी। सांसद ने कहा कि DGCA के टेक्निकल लोग यह कह रहे हैं कि हम PWD को बाहर करेंगे। इससे बड़ी शर्म की बात हरियाणा के लिए नहीं हो सकती। जेपी ने कहा-मुझे भी एयरपोर्ट पर डरना पड़ेगा
सांसद जेपी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय भी मुझे डर लगेगा। सांसद ने कहा कि पहले तो मेरे पास जहाज नहीं है और अगर किसी का मांग कर ले आए तो एयरपोर्ट पर डर रहेगा कि यह पलट ना जाए। सांसद ने कहा कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच होनी चाहिए और बीएंडआर के घोटाले को जनता के सामने लाया जाना चाहिए। बीएंडआर की जगह अब AAI काम करवाएगा
बता दें कि हिसार एयरपोर्ट के कामों पर असंतुष्ट नजर आने के बाद DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से ही काम करवाने की सलाह दी है। DGCA एयरपोर्ट पर हुए कामों से संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने में देरी हुई। इसके बाद DGCA के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जिसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपनी ही निगरानी में कराएगा। बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पिछली भाजपा-JJP गठबंधन सरकार में हुआ। जिस वक्त PWD ने यह काम किया, उस वक्त ये विभाग तत्कालीन डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ। 180 करोड़ के काम को अब बीएंडआर 22 करोड़ के बता रहा
सूत्रों की मानें तो DGCA की रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया। हालात यह थे कि 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई। वहीं, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, PWD ने दावा किया है कि उनके काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और ये बाउंड्री वॉल 22 करोड़ में बनाई गई है। PM की सुरक्षा के लिए अब नींव भर रहे
हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। कारण है कि एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया है। यह नींव करीब 2 फीट की बनाई जा रही है, ताकि अंदर वन्य जीव न आ सकें। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व AAI सभी वन्य जीवों को हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी से बाहर निकालने में लगी हुई है। PWD ने कहा था- हमारे काम में कोई कमी नहीं
वहीं इस बारे में PWD के एक्सईएन सचिन भाटी ने कहा था कि हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एयरपोर्ट पर PWD ने करीब 362 करोड़ रुपए के काम किए। जिसमें रनवे, टैक्सी वे, एप्रेन, फ्यूल टैंक, इंटरनल रोड सहित कई काम शामिल हैं। बाउंड्री वॉल एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाइडलाइन के हिसाब से ही बनाई गई है। हिसार एयरपोर्ट राजकीय पशुधन फार्म, हिसार (GLF) की जमीन पर बनाया गया है, इसलिए यहां अभी भी जंगली जानवर घूम रहे हैं। इनको देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल के नीचे नींव बनाई जा रही है। अगर PWD के काम में कोई कमी होती तो DGCA कभी लाइसेंस नहीं देती। वह काम से संतुष्ट थी तभी लाइसेंस जारी किया गया। यहां जितने भी काम हुए हैं वो सेट किए गए पैरामीटर के हिसाब से ही पूरे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आने से पहले हिसार एयरपोर्ट पर घमासान छिड़ गया है। एयरपोर्ट के कामकाज से हरियाणा के लोक निर्माण विभाग (PWD) की छुट्टी होने पर एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने हैरानी जताई है और कहा कि यह बड़ा गंभीर मामला है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि एयरपोर्ट की चारदीवारी बनाने में कितना खर्च हुआ है, कैसा काम धरातल पर किया गया। विपुल गोयल ने कहा कि वह चंडीगढ़ जाते ही इस मामले में रिपोर्ट लेंगे और PWD के काम की समीक्षा की जाएगी और जो भी इसमें दोषी मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेर को BJP सरकार अंगूर कह रही है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की रिपोर्ट उन्होंने भी पड़ी है जिसमें 180 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कही गई है। सांसद बोले- सीटिंग जज से हो मामले की जांच
वहीं, कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। चारदीवारी सहित जो भी काम PWD ने यहां किए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर हालात यह हैं आज के दिन अगर कोई 70 सीटर विमान यहां आ गए और रनवे पर कोई पशु या खरगोश आ जाए तो वह पलट जाएगा और उसमें आग लग जाएगी। सांसद ने कहा कि DGCA के टेक्निकल लोग यह कह रहे हैं कि हम PWD को बाहर करेंगे। इससे बड़ी शर्म की बात हरियाणा के लिए नहीं हो सकती। जेपी ने कहा-मुझे भी एयरपोर्ट पर डरना पड़ेगा
सांसद जेपी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय भी मुझे डर लगेगा। सांसद ने कहा कि पहले तो मेरे पास जहाज नहीं है और अगर किसी का मांग कर ले आए तो एयरपोर्ट पर डर रहेगा कि यह पलट ना जाए। सांसद ने कहा कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच होनी चाहिए और बीएंडआर के घोटाले को जनता के सामने लाया जाना चाहिए। बीएंडआर की जगह अब AAI काम करवाएगा
बता दें कि हिसार एयरपोर्ट के कामों पर असंतुष्ट नजर आने के बाद DGCA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से ही काम करवाने की सलाह दी है। DGCA एयरपोर्ट पर हुए कामों से संतुष्ट नहीं है। यही कारण है कि एयरपोर्ट को लाईसेंस मिलने में देरी हुई। इसके बाद DGCA के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जिसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपनी ही निगरानी में कराएगा। बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पिछली भाजपा-JJP गठबंधन सरकार में हुआ। जिस वक्त PWD ने यह काम किया, उस वक्त ये विभाग तत्कालीन डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ। 180 करोड़ के काम को अब बीएंडआर 22 करोड़ के बता रहा
सूत्रों की मानें तो DGCA की रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया। हालात यह थे कि 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई। वहीं, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, PWD ने दावा किया है कि उनके काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और ये बाउंड्री वॉल 22 करोड़ में बनाई गई है। PM की सुरक्षा के लिए अब नींव भर रहे
हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंता में हैं। कारण है कि एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया है। यह नींव करीब 2 फीट की बनाई जा रही है, ताकि अंदर वन्य जीव न आ सकें। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व AAI सभी वन्य जीवों को हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी से बाहर निकालने में लगी हुई है। PWD ने कहा था- हमारे काम में कोई कमी नहीं
वहीं इस बारे में PWD के एक्सईएन सचिन भाटी ने कहा था कि हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एयरपोर्ट पर PWD ने करीब 362 करोड़ रुपए के काम किए। जिसमें रनवे, टैक्सी वे, एप्रेन, फ्यूल टैंक, इंटरनल रोड सहित कई काम शामिल हैं। बाउंड्री वॉल एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाइडलाइन के हिसाब से ही बनाई गई है। हिसार एयरपोर्ट राजकीय पशुधन फार्म, हिसार (GLF) की जमीन पर बनाया गया है, इसलिए यहां अभी भी जंगली जानवर घूम रहे हैं। इनको देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल के नीचे नींव बनाई जा रही है। अगर PWD के काम में कोई कमी होती तो DGCA कभी लाइसेंस नहीं देती। वह काम से संतुष्ट थी तभी लाइसेंस जारी किया गया। यहां जितने भी काम हुए हैं वो सेट किए गए पैरामीटर के हिसाब से ही पूरे हुए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
