PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में बना 4000 किलो खास पकवान, मांगी गई ये दुआ

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर शरीफ दरगाह में बना 4000 किलो खास पकवान, मांगी गई ये दुआ

<p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Birthday Wishes:</strong> प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के 74वें जन्मदिन को खास और अनूठे अंदाज में मनाते हुए राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह में शुद्ध शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया. दरगाह में 4000 किलो ‘जर्दा’ (मीठा चावल) तैयार किया गया. पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इतना बड़ा आयोजन किया गया था. चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि पिछले 550 साल से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चार हजार किलो का ‘शाही देग’ रखा जाता है, जिसमें शाकाहारी लंगर तैयार किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि 4000 किलो ‘जर्दा’ (मीठा चावल) भी पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर इसी देग में तैयार किया गया था. लंगर तैयार करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखा गया है, ताकि यह लंगर हर धर्म के लोगों तक पहुंचाया जा सके.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Rajasthan: Ajmer Sharif Dargah organisers cooked 4,000 kg of sweet rice to celebrate PM Modi&rsquo;s 74th birthday on Tuesday. <br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/Bru7Fc763x”>pic.twitter.com/Bru7Fc763x</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1836116892404322557?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 17, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ मांगी गई</strong><br />सलमान चिश्ती ने ‘शाही देग’ का जिक्र करते हुए आगे कहा कि इसमें सदियों से शाकाहारी भोजन तैयार किया जा रहा है और विभिन्न धर्मों के श्रद्धालु भी इस लंगर के लिए योगदान देते हैं. मंगलवार रात को तैयार किया गया लंगर आसपास के इलाकों में बांटा गया. इस लंगर को बनाने में इंडियन माइनॉरिटी और चिश्ती फाउंडेशन सहयोग का सहयोग रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अफशां चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी सेहत के लिए भी दुआ की गई. उनके जन्मदिन पर लंगर तैयार किया गया. इसे सभी श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया. वहीं पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना भी की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह में ‘बड़ी शाही देग’ जिसमें 4000 किलो लंगर तैयार किया गया. वो मुगल सम्राट अकबर ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद 1568 में उपहार में दिया था. इस शाही देग में सिर्फ मीठा चावल या हलवा बनाया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-chef-harshvardhan-carved-pm-narendra-modi-face-on-watermelon-as-birthday-gift-ann-2785526″ target=”_blank” rel=”noopener”>तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Birthday Wishes:</strong> प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के 74वें जन्मदिन को खास और अनूठे अंदाज में मनाते हुए राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह में शुद्ध शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया. दरगाह में 4000 किलो ‘जर्दा’ (मीठा चावल) तैयार किया गया. पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इतना बड़ा आयोजन किया गया था. चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि पिछले 550 साल से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चार हजार किलो का ‘शाही देग’ रखा जाता है, जिसमें शाकाहारी लंगर तैयार किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि 4000 किलो ‘जर्दा’ (मीठा चावल) भी पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर इसी देग में तैयार किया गया था. लंगर तैयार करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखा गया है, ताकि यह लंगर हर धर्म के लोगों तक पहुंचाया जा सके.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Rajasthan: Ajmer Sharif Dargah organisers cooked 4,000 kg of sweet rice to celebrate PM Modi&rsquo;s 74th birthday on Tuesday. <br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/Bru7Fc763x”>pic.twitter.com/Bru7Fc763x</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1836116892404322557?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 17, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ मांगी गई</strong><br />सलमान चिश्ती ने ‘शाही देग’ का जिक्र करते हुए आगे कहा कि इसमें सदियों से शाकाहारी भोजन तैयार किया जा रहा है और विभिन्न धर्मों के श्रद्धालु भी इस लंगर के लिए योगदान देते हैं. मंगलवार रात को तैयार किया गया लंगर आसपास के इलाकों में बांटा गया. इस लंगर को बनाने में इंडियन माइनॉरिटी और चिश्ती फाउंडेशन सहयोग का सहयोग रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैयद अफशां चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी सेहत के लिए भी दुआ की गई. उनके जन्मदिन पर लंगर तैयार किया गया. इसे सभी श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया. वहीं पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना भी की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह में ‘बड़ी शाही देग’ जिसमें 4000 किलो लंगर तैयार किया गया. वो मुगल सम्राट अकबर ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद 1568 में उपहार में दिया था. इस शाही देग में सिर्फ मीठा चावल या हलवा बनाया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-chef-harshvardhan-carved-pm-narendra-modi-face-on-watermelon-as-birthday-gift-ann-2785526″ target=”_blank” rel=”noopener”>तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट</a></strong></p>  राजस्थान ‘भारत से एक बहुत बड़े झगड़े की…’, गोहत्या-मॉब लिंचिंग पर इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान, RSS को लेकर कही ये बात