Pooja Khedkar IAS: कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर? पिता की कमाई करोड़ों, सर्टिफिकेट पर उठे सवाल Pooja Khedkar IAS: कौन हैं आईएएस पूजा खेडकर? पिता की कमाई करोड़ों, सर्टिफिकेट पर उठे सवाल महाराष्ट्र Himachal: केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर भड़के मंत्री जगत सिंह नेगी, कहा- ‘अपनी हार देखकर…’
Related Posts
Baghpat News: बागपत में ठगों ने की किसान से 1.36 लाख रुपये की ठगी, पुलिस दर्ज किया केस
Baghpat News: बागपत में ठगों ने की किसान से 1.36 लाख रुपये की ठगी, पुलिस दर्ज किया केस <p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Fraud in Baghpat:</strong> बागपत से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की दुधारु भैंस की वीडियो देखने के बाद एक किसान का मन ललचा गया. किसान ने यूट्यूब से ही भैंस मालिक का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क किया और 1 लाख 36 हजार रुपये में भैंस खरीदने का सौदा हो गया. भैंस मालिक ने किसान को अपने झांसे में लेकर 1.36 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. उसके बाद आरोपी ने भैंस भेजी न रुपये वापस किए, जिसके बाद पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर ठग का शिकार हुआ किसान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहने वाला है. किसान भूरा ने बताया कि उसके पास स्मार्ट फोन है, जिसमें वह यूट्यूब चलाता है. 12 अक्टूबर को उसने यूट्यूब पर मुर्रा नस्ल की एक भैंस को देखा, जो उसके पसंद आ गई. उसने यूट्यूब से ही मोबाइल नंबर लेकर भैंस मालिक सोनू जाट पुत्र फूलचंद पाट्या की ढाणी जयरामपुरा गांव जयपुर जनपद राजस्थान से संपर्क किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनू ने उसे बताया कि उसकी भैंस 18 किलोग्राम दूध देती है. वह भैंस को 1.36 लाख रुपये में बेच देगा और रुपये मिलने के बाद भैंस को उसके घर भी भिजवा देगा, लेकिन पहले उसे उसके बैंक खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान को न भैंस मिली, न ही पैसे</strong><br />भूरा ने बताया कि उसने सोनू जाट के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद सोनू ने कई बार कर अलग-अलग खातों में उससे 1.26 लाख रुपये भी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और भैंस भेजने का वादा करता रहा. आरोपी ने उसके घर भैंस भेजी न रुपये वापस किए. वह रुपये मांगता तो उसे बहकाता रहा और धमकी भी देने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि भूरा की तहरीर पर सोनू जाट निवासी जयरामपुरा गांव, जयपुर जनपद, राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह साइबर ठगी का मामला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sisamau-by-election-samajwadi-party-candidate-naseem-solanki-during-campaigning-shivling-puja-ann-2814543″><strong>यूपी उपचुनाव में प्रचार के दौरान मंदिर पहुंचीं सपा की मुस्लिम प्रत्याशी, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक</strong></a></p>
हरियाणा में एमपी एटीएस की टीम पर हत्या का केस:गुरुग्राम में होटल की छत से गिरा था युवक; टेरर-फंडिंग मामले में हिरासत में था
हरियाणा में एमपी एटीएस की टीम पर हत्या का केस:गुरुग्राम में होटल की छत से गिरा था युवक; टेरर-फंडिंग मामले में हिरासत में था हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में मध्यप्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। बिहार निवासी हिमांशु (23) मप्र टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर मप्र एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया है। सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मप्र एटीएस टीम के नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं। एटीएस का दावा- भागने समय बिल्डिंग से गिरा हिमांशु
मध्यप्रदेश एटीएस ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की। लेकिन वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने एमपी एटीएस पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक हिमांशु के परिजन ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। आरोपियों के साइबर क्राइम, टेरर लिंक की जांच जारी
मप्र एटीएस ने 6 आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं। इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- हरियाणा में एमपी एटीएस टीम पर एफआईआर:हिमांशु की मौत का मामला, मजिस्ट्रेट जांच शुरू, गिरफ्तारी का नहीं था वारंट गुरुग्राम में छत से कूदकर गिरफ्तार आरोपी की मौत:टॉयलेट के बहाने निकला, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, MP पुलिस की हिरासत में था
डॉन के लिए हथियारों की तस्करी करता था दारोगा का बेटा, STF ने 17 बंदूक-700 कारतूस के साथ दबोचा
डॉन के लिए हथियारों की तस्करी करता था दारोगा का बेटा, STF ने 17 बंदूक-700 कारतूस के साथ दबोचा <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने स्कॉर्पियो में सवार दारोगा के बेटे और अवैध हथियार तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एसटीएफ ने स्कॉर्पियो से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद किए है. हथियारों का इतना बड़ा जखीरा देखकर एसटीएफ की टीम भी चौक गई. इन हथियारों की सप्लाई डॉन के गैंग को की जानी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अंतराज्यीय हथियार तस्कर मेरठ में हथियारों की बड़ी खेप लेकर कहीं जा रहा है. इस पर एसटीएफ ने मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके के खिर्वा रोड पर घेराबंदी शुरू कर दी, तभी सामने से काले रंग की स्कॉर्पियो आते हुए दिखी और जब उसे रुकने का इशारा किया तो स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग कर डाली, तो एसटीएफ की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें चार बदमाश घेराबंदी तोड़कर भाग निकले और एसटीएफ ने एक बदमाश रोहन को गिरफ्तार कर किया जो बागपत के लोहड़ा गांव का रहने वाला है और रोहन के पिता यूपी पुलिस में दारोगा हैं जो मथुरा में तैनात हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिब्बों में रखे थे कारतूस और कपड़े से ढकी हुई थी बंदूके</strong><br />मुठभेड़ के दौरान रोहन की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की तीन ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो कुछ डिब्बे मिले और उन्हें खोला गया था. उसमें कारतूसों का जखीरा था. कारतूस भी एक दो नहीं बल्कि 700 कारतूस मौजूद थे. ये सभी कारतूस 315 और 12 बोर के थे. उसके बाद एक कपड़ा हटाया गया तो उसके नीचे हथियारों का जखीरा था. ये देखकर एसटीएफ की टीम दंग रह गई. स्कॉर्पियो से फैक्ट्री मेड पांच सिंगल और 12 डबल बैरल बंदूक बरामद किए गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब से खरीदा हथियारों का जखीरा</strong><br />एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि बदमाश रोहन से पूछताछ की गई तो पता चला कि पंजाब में अमृतसर के खास अटारी रोड के मराठा गण हाउस से बंदूके 40 से 50 हजार रुपये में खरीदी गई थी. इसी के साथ ही कारतूस 100 रुपये के हिसाब से खरीदा गया. पिछले काफी समय से वो अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है और ऑन डिमांड भी हथियार सप्लाई करता है. पश्चिमी यूपी के कई बड़े बदमाशों से भी हथियारों की खरीद फरोख्त की जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि रोहन को इन हथियारों की सप्लाई बागपत के अनिल बालियान उर्फ बंजी को करनी थी. इन हाथियों की डील जल्द ही कहीं होनी थी. मेरठ के कुख्यात सलमान और शारिक गिरोह से भी पिस्टल खरीदकर अनिल बालियान को दे चुका है. शारिक और सलमान के बीच चल रही गैंगवार किसी से छिपी नहीं है. अनिल बालियान मोटी रकम लेकर इन अवैध हथियारों को राजस्थान, बिहार के साथ अन्य राज्यों में बेचता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वेस्ट यूपी से लेकर कई राज्यों तक फैला है बंजी का नेटवर्क</strong><br />अवैध हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात अनिल बालियान उर्फ बंजी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. पश्चिमी यूपी से लेकर उसका गिरोह पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों तक फैला हैं. अनिल बंजी ने कुख्यात संजीव जीवा से एके 47 खरीदी थी. मेरठ में प्रोफेसर राजबीर सिंह पर हुए हमले का सूत्रधार भी बंजी था. एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि रोहन ने स्कॉर्पियो से फरार अपने चारों साथियों के नाम बता दिए हैं. कुछ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-sishmau-seat-bjp-leader-threatened-samajwadi-party-newly-elect-mla-naseem-solanki-ann-2829959″><strong>’तुमने मंदिर गंदा कर दिया, उसे साफ कराओ’, अखिलेश की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को धमकी</strong></a></p>