<p style=”text-align: justify;”><strong>GBS Case in Pune:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम (GBS) के 3 मरीज मंगलवार को सामने आए. इसके साथ ही कुल जीबीएस मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है. अभी तक 130 मरीजों में जीबीएस रोग की पुष्टि हुई है. जबकि बाकी मरीजों में बीमारी के लक्षण हैं. 52 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. 61 अन्य आईसीयू में में हैं. जबकि 21 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभी तक जीबीएस के पांच संदिग्ध मरीजों की मौत की सूचना है. जबकि 166 संदिग्ध मरीजों में से अधिकारियों ने 130 को जीबीएस के पुष्ट मामले के रूप में पहचाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुणे शहर और ग्रामीण में 139 मरीज, पिम्परि चिंचवड़ मनपा और ग्रामीण में 19 और 8 रोगी मिले है. अब तक 5 जीबीएस मरीजों की मौत हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीबीएस सक्रमण में कमी के संकेत </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस ने पुणे सर्कल के स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ. राधाकिशन पवार के हवाले से कहा, “जीबीएस मामलों में गिरावट का रुझान सामने आया है. पवार पुणे सर्कल के लिए 15 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम के अध्यक्ष हैं, जिसमें पुणे नगर निगम, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम और पुणे ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शामिल हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “अधिकांश मामले नांदेड़गांव और उसके आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में सिंहगढ़ रोड, वडगांव बुद्रुक, माणिक बाग, नांदेड़फाटा, नांदेड़ शहर, कोल्हेवाड़ी, खड़कवासला, किरकटवाड़ी, डीएसके विश्व और धायरी तथा बजरंगी माला विहिर जैसे इलाकों से हैं. डॉ. पवार के अनुसार जांच टीम ने 62 मरीजों के घरों और पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले इलाकों का भी दौरा किया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है जीबीएस रोग? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीबीएस (गिलियन बैरे सिंड्रोम) एक रेयर ऑटोइम्यून रोग है, जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार कम होती जाती है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से तंत्रिकाओं पर हमला करने लगती हैं. इससे तंत्रिकाओं के कोशिकाओं को नुकसान पहुंचना शुरू हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘…पता नहीं BJP के पास क्या जादू है'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/delhi-assembly-election-2025-voting-shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-reaction-arvind-kejriwal-bjp-mva-2877817″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘…पता नहीं BJP के पास क्या जादू है'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>GBS Case in Pune:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में गिलियन बैरे सिंड्रोम (GBS) के 3 मरीज मंगलवार को सामने आए. इसके साथ ही कुल जीबीएस मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है. अभी तक 130 मरीजों में जीबीएस रोग की पुष्टि हुई है. जबकि बाकी मरीजों में बीमारी के लक्षण हैं. 52 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. 61 अन्य आईसीयू में में हैं. जबकि 21 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभी तक जीबीएस के पांच संदिग्ध मरीजों की मौत की सूचना है. जबकि 166 संदिग्ध मरीजों में से अधिकारियों ने 130 को जीबीएस के पुष्ट मामले के रूप में पहचाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुणे शहर और ग्रामीण में 139 मरीज, पिम्परि चिंचवड़ मनपा और ग्रामीण में 19 और 8 रोगी मिले है. अब तक 5 जीबीएस मरीजों की मौत हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीबीएस सक्रमण में कमी के संकेत </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस ने पुणे सर्कल के स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ. राधाकिशन पवार के हवाले से कहा, “जीबीएस मामलों में गिरावट का रुझान सामने आया है. पवार पुणे सर्कल के लिए 15 सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम के अध्यक्ष हैं, जिसमें पुणे नगर निगम, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम और पुणे ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शामिल हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “अधिकांश मामले नांदेड़गांव और उसके आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में सिंहगढ़ रोड, वडगांव बुद्रुक, माणिक बाग, नांदेड़फाटा, नांदेड़ शहर, कोल्हेवाड़ी, खड़कवासला, किरकटवाड़ी, डीएसके विश्व और धायरी तथा बजरंगी माला विहिर जैसे इलाकों से हैं. डॉ. पवार के अनुसार जांच टीम ने 62 मरीजों के घरों और पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले इलाकों का भी दौरा किया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है जीबीएस रोग? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जीबीएस (गिलियन बैरे सिंड्रोम) एक रेयर ऑटोइम्यून रोग है, जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता लगातार कम होती जाती है और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से तंत्रिकाओं पर हमला करने लगती हैं. इससे तंत्रिकाओं के कोशिकाओं को नुकसान पहुंचना शुरू हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘…पता नहीं BJP के पास क्या जादू है'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/delhi-assembly-election-2025-voting-shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-reaction-arvind-kejriwal-bjp-mva-2877817″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली चुनाव और अरविंद केजरीवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, ‘…पता नहीं BJP के पास क्या जादू है'</a></strong></p> महाराष्ट्र दिल्ली में सबसे ज्यादा और कम मतदाता वाली सीटों पर सियासी जंग दिलचस्प, यही तय करेंगे हार-जीत का अंतर