<p>उपचुनाव के नतीजे के बाद संभल और मुरादाबाद मे तनाव की स्थिती है।</p>
<p>संभल में सर्व के दौरान जो हुआ है उसके लिये शासन और प्रशासन जिम्मेदार है।</p>
<p>संभल में दोनों साईड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिये।</p>
<p>संभल के लोग शांति ब्यवस्था बनाये रखे </p> <p>उपचुनाव के नतीजे के बाद संभल और मुरादाबाद मे तनाव की स्थिती है।</p>
<p>संभल में सर्व के दौरान जो हुआ है उसके लिये शासन और प्रशासन जिम्मेदार है।</p>
<p>संभल में दोनों साईड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिये।</p>
<p>संभल के लोग शांति ब्यवस्था बनाये रखे </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जीशान सिद्दीकी को पिता की हत्या के बाद भी नहीं मिली सहानुभूति, उद्धव ठाकरे के भतीजे ने इतने वोटों से हराया
Related Posts
पंजाब के उद्योगपति राजेंदर गुप्ता बने पर्सन ऑफ द ईयर:अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन में मिली जगह, 5 हजार करोड़ है टर्नओवर
पंजाब के उद्योगपति राजेंदर गुप्ता बने पर्सन ऑफ द ईयर:अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन में मिली जगह, 5 हजार करोड़ है टर्नओवर पंजाब के मशहूर टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता व ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर 2024 डोनाल्ड ट्रम्प हैं। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्रम्प को “विशाल पैमाने पर वापसी करने” और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए स्वीकार किया गया। डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है ट्राइडेंट समूह ट्राइडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है, जिसकी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और कैमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट समूह एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। कंपनी ने न केवल खुद को दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता के रूप में स्थापित किया बल्कि सस्टेनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक औद्योगीकरण का एक मॉडल भी बन गई है। हाल ही में, राजिंदर गुप्ता ने सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश की भी घोषणा की हैं। 122 देश में ट्राईडेंट का है बोलबाला ट्राईडेंट कंपनी का 122 देशों में बोलबाला है। पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला के अलावा मध्य प्रदेश के बुदनी में कंपनी के प्लाट हैं, जहां हजारों लोग काम कर रहे हैं। पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की यूनिट लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत विदेश में शाखाएं हैं। 5 हजार करोड़ रुपए का है टर्नओवर ट्राइडेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए से भी ऊपर का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है। कंपनी टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है। ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे।
पटियाला में संपत्ति विवाद के चलते गोलीबारी:दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे आरोपी, घर में घुसकर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग
पटियाला में संपत्ति विवाद के चलते गोलीबारी:दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे आरोपी, घर में घुसकर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग त्रिपड़ी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी। घर के मालिक से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसके बेटों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में परिवार के सदस्य और एक लड़की बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस मामले में मनजीत नगर निवासी मनप्रीत सिंह के बयान के आधार पर करण निवासी जैतो, गुरजयपाल भक्तुआना, सुखबीर सिंह बठिंडा, गुरतेज भट्टी निवासी बठिंडा और 4 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रात घुसे थे घर में मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना वाली रात 12 बजे के आसपास उठकर देखा कि आरोपी करन, गुरजैपाल, सुखबीर सिंह तथा गुरतेज भट्टी घर के आँगन में खड़े थे, जो अपने हाथों में पिस्तौल लिए हुए थे। गेट पार करके अंदर घुसने वाले इन आरोपियों ने गाली देते हुए हाथ में ली हुई पिस्तौल की बट से मनप्रीत सिंह पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मनप्रीत सिंह की पत्नी कमरे से बाहर निकली तो करन ने पिस्तौल उसके कान पर लगा बेटे को बाहर बुलाने को कहा, शोर शराबा सुनने के बाद बेटा तेगबीर अपने कमरे से बाहर आया तो बाहर खड़े लोगों ने घर पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने पिस्तौल लेकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तो पीड़ित मनप्रीत सिंह एक तरफ हट गया। फायर की हुई यह गोली मनप्रीत सिंह की पत्नी द्वारा उठाई गई पोती के कान के पास से गुजर गई। आरोपी ने 10 से अधिक फायर किए थे और यह सभी लोग दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे।
बस्ती: भाइयों की दिल दहला देने वाली करतूत, मां और बहन को जिंदा जलाकर की हत्या
बस्ती: भाइयों की दिल दहला देने वाली करतूत, मां और बहन को जिंदा जलाकर की हत्या <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti Crime News:</strong> जमीन के लालच में अपने ही परिवार के खून के प्यासे दो भाइयों ने मिलकर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. अपनी मां और बेटी को जिंदा जलाकर उनके शव को घर के अंदर एक चौकी पर रखकर फरार हो गए. जिस जमीन को लेकर ये सारा फसाद था उस जमीन की फाइनल सुनवाई बुधवार को होनी थी, जिसमें मृतक मां की गवाही आज थी. मगर जमीन हाथ से न जाए इसको लेकर दो बेटों ने ऐसी खौफनाक साजिश रची की जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कलयुगी भाइयों ने जमीन में बाधा बन रही अपनी मां और बहन को आग लगाकर मार डाला उसके बाद उनके शव को घर में छिपाकर फरार हो गए. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इस घटना ने पूरे इलाके के ग्रामीणों का दिलो दिमाग झकझोर के रख दिया. रात में सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में मां बेटी की जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मां बेटी ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव</strong><br />सेठा गांव की रहने वाली गोदावरी देवी और उनकी पुत्री सौम्या की उनके ही घर में जली हुई लाश ग्रामीणों ने देखा तो थाना कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना प्रभारी कप्तानगंज, क्राइम ब्रांच की टीम अलावा फाॉरसिक टीम और बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-former-mla-sanjay-pratap-jaiswal-accused-officer-of-corruption-wrote-a-letter-to-cm-yogi-adityanath-ann-2836230″><strong>Basti News: पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अफसर पर लगाया भष्ट्राचार का आरोप, CM योगी को लिखा पत्र</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतिका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से दो साल पहले हो गई थी. जिनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है और दूसरा बेटा राजन व तीन बेटी सुधा व सरिता है जो विवाहित हैं. आखिरी में सबसे छोटी बेटी सौम्या थी जिनका विवाह होना बाकी था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतका की पुत्री सरिता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था. इन्हीं वजह से उसकी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है, कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई है.</p>