अबोहर में बाइक चुराते युवक की पिटाई:डुप्लीकेट चाबी लगाकर की स्टार्ट, रंगेहाथ पकड़ा, दो साथी मौके से फरार; पुलिस को सौंपा

अबोहर में बाइक चुराते युवक की पिटाई:डुप्लीकेट चाबी लगाकर की स्टार्ट, रंगेहाथ पकड़ा, दो साथी मौके से फरार; पुलिस को सौंपा

अबोहर के भीडभाड़ वाले इलाके में बीचो बीच बने नेहरू पार्क के बाहर कल रात एक युवक ने पार्क में आए किसी व्यक्ति का बाइक चुराने का प्रयास किया। चोर ने डुपलीकेट चाबी लगाकर बाइक स्टार्ट ही किया था कि बाइक मालिक ने उसे अन्य लोगों की मदद से रंगे हाथों काबू कर लिया और पिटाई करने के बाद उसे पार्क की जिम में ले जाकर पूछताछ की। आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक अबोहर की नानक नगरी का बताया जा रहा है। जिसने बताया कि उसके दो साथी और भी साथ थे जोकि वहां से भाग निकले हैं। पहले से पार्क की सीढ़ियों पर बैठा था आरोपी चोर को काबू करने के बाद वहां मौजूद सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ बाइक पर नेहरू पार्क में आया था, इस दौरान उसने देखा कि एक युवक जो पहले पार्क के बाहर की सीढ़ियों पर बैठा था, वह पार्क के बाहर खड़ी किसी बाइक को चाबी लगा रहा था जब उसको चाबी नहीं लगी तो वह एक बाइक को चाबी लगाने लगा, चाबी लगते ही वह बाइक ले जाने लगा तो उन्होंने आसपास के लेागों की मदद से उसे काबू कर लिया। युवक के पास से नशीली गोलियों के पत्ते भी मिले हैं। वहीं पूछताछ मे पकडे गए युवक ने बताया कि वह नानक नगरी का रहने वाला है और उसका नाम जोंटी है। बाइक चोरी के दौरान उसके दो साथी भी वहीं मंडरा रहे थे तो वहां से भाग गए। वह नशे का आदि है और इसी की पूर्ति के लिए बाइक चुराता है। अबोहर के भीडभाड़ वाले इलाके में बीचो बीच बने नेहरू पार्क के बाहर कल रात एक युवक ने पार्क में आए किसी व्यक्ति का बाइक चुराने का प्रयास किया। चोर ने डुपलीकेट चाबी लगाकर बाइक स्टार्ट ही किया था कि बाइक मालिक ने उसे अन्य लोगों की मदद से रंगे हाथों काबू कर लिया और पिटाई करने के बाद उसे पार्क की जिम में ले जाकर पूछताछ की। आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक अबोहर की नानक नगरी का बताया जा रहा है। जिसने बताया कि उसके दो साथी और भी साथ थे जोकि वहां से भाग निकले हैं। पहले से पार्क की सीढ़ियों पर बैठा था आरोपी चोर को काबू करने के बाद वहां मौजूद सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ बाइक पर नेहरू पार्क में आया था, इस दौरान उसने देखा कि एक युवक जो पहले पार्क के बाहर की सीढ़ियों पर बैठा था, वह पार्क के बाहर खड़ी किसी बाइक को चाबी लगा रहा था जब उसको चाबी नहीं लगी तो वह एक बाइक को चाबी लगाने लगा, चाबी लगते ही वह बाइक ले जाने लगा तो उन्होंने आसपास के लेागों की मदद से उसे काबू कर लिया। युवक के पास से नशीली गोलियों के पत्ते भी मिले हैं। वहीं पूछताछ मे पकडे गए युवक ने बताया कि वह नानक नगरी का रहने वाला है और उसका नाम जोंटी है। बाइक चोरी के दौरान उसके दो साथी भी वहीं मंडरा रहे थे तो वहां से भाग गए। वह नशे का आदि है और इसी की पूर्ति के लिए बाइक चुराता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर