उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, उसे ऐसी सजा मिले कि कभी कोई एसिड अटैक करने की सोच भी न सके। जिस दर्द से गुजर रही हूं, इससे भी खौफनाक सजा उसे मिले। मैं हरगिज हिम्मत नहीं हारूंगी। न ही पढ़ाई छोड़ने वाली हूं। किसी के डर से घर में कैद नहीं रहूंगी। जिसने ये जख्म दिए, किसी भी हाल में उसे सजा दिलाकर ही रहूंगी। ये दर्द भरे शब्द एसिड अटैक पीड़िता के हैं। लड़की का इलाज लखनऊ के KGMU में चल रहा है। साथ में उसका मौसेरा भाई हर्ष भी भर्ती है। पहले बताते हैं क्या है मामला बुधवार सुबह 8 बजे छात्रा मौसेरे भाई के साथ लखनऊ के चौक एरिया में लोहिया पार्क के पास सड़क पर खड़ी थी। तभी एक युवक आया और छात्रा पर एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा के चेहरे का आधा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। बचाने आया भाई भी जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों को KGMU के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया। बेटी के सवाल का जवाब नहीं दे पाए पिता
घटना के करीब 32 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा दहशत, दर्द और बेचैनी की सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। KGMU के डीलक्स प्राइवेट वॉर्ड में आने वाले रिश्तेदार, दोस्त और घरवालों से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है- मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? यह सुनकर पिता की आंख भर आई। बेटी को हिम्मत दिलाते हुए कहा- आप मेरी सबसे स्ट्रांग बेटी हो, परेशानी की कोई बात नहीं, जल्द ही ठीक हो जाओगी। फिर सभी साथ में बाहर घूमने चलेंगे। करीब आधे घंटे बाद डीलक्स वॉर्ड में छात्रा के फूफा भी पहुंचे। छात्रा उनका हाथ पकड़कर यही पूछती रही कि फूफा मेरे साथ क्यों? जवाब में फूफा ने कहा कि बहादुर बेटियां परेशान नहीं होतीं। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। अब उसकी बाकी जिंदगी सलाखों के पीछे ही गुजरेगी। प्राइवेट वॉर्ड से निकलते ही पिता की आंख भर आई
इसी बीच रोते हुए पिता बाहर आए और कहा- बड़ी बेटी बीबीडी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में जॉब कर रही। यहां भर्ती दूसरे नंबर की बेटी BBA करने के बाद CAT की तैयारी कर रही है। IIM जैसे बड़े और नामी संस्थान से MBA करना चाह रही थी, लेकिन बुधवार सुबह की वो मनहूस घड़ी, न जाने क्यों उसका इंतजार कर रही थी। रात भर जलन से कराहती रही, पर MBA करने का दिखा जुनून
पिता कहते हैं- आंख में एसिड पड़ने के बाद से उसे तेज जलन महसूस हो रही थी। डॉक्टर बेस्ट इलाज जरूर कर रहे हैं, लेकिन बेटी रात भर दर्द से कराहती रही। सुबह होने पर उसने पूछा, पापा मैं ठीक कब हो जाऊंगी? मुझे MBA करना है, मैं IIM से ही MBA करूंगी। मेरा ये साल तो बर्बाद नहीं हो जाएगा? ऑनलाइन कोचिंग और टेस्ट सीरीज से पिछड़ तो नहीं जाऊंगी। पिता ने किसी तरह बेटी को समझाया कि उसका सपना जरूर पूरा होगा। पिता ने कहा- बेटी ने ग्रेजुएशन के तीसरे साल से ही तैयारी शुरू कर दी थी। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से तैयारी कर रही थी। अब उसे CAT की तैयारी में पिछड़ने का डर सता रहा है। आल राउंड टॉपर रही छात्रा
पिता कहते हैं- मेरी बेटी ऑल राउंड टॉपर रही। अमीनाबाद के महिला इंटर कॉलेज से हाईस्कूल टॉप किया। 12वीं में भी 80% से ऊपर नंबर आए। लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज से बीबीए में एडमिशन कराया। इसी साल वह 75% से ज्यादा नंबरों से पास हुई। वॉट्सऐप पर दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
छात्रा के घरवालों ने बताया- कुछ दिनों से अनजान नंबर से कॉल कर एक शख्स परेशान कर रहा था। मैसेज भी भेजता था। इस बारे में ज्यादा बेटी ने ध्यान नहीं दिया और घर में किसी को बताया भी नहीं। घटना से एक दिन पहले, मंगलवार को छात्रा को देर रात 2.36 बजे वॉट्सएप पर एक मैसेज भी भेजा था। जिसमें लिखा था..तुम मुझे अच्छी लगती हो… मैं तुम्हें पसंद करता हूं… मेरा नंबर अनब्लॉक करो और मुझसे मिलो… वरना अंजाम भुगतना होगा। हालांकि छात्रा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया। दर्द में मिला दोस्तों का साथ
घटना के बाद से छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त भी हैरान परेशान हैं। घटना की सूचना मिलते ही KGMU पहुंचकर उसका हाल चाल जाना। एसिड अटैक की घटना से नेशनल पीजी कॉलेज के टीचर भी आहत दिखे। BBA की इंचार्ज निधि ने बताया कि एसिड अटैक का नाम सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। छात्रा बेहद मेधावी है। आज सभी फैकल्टी मेंबर भी आए हैं। सभी ने कहा कि छात्रा की कभी कोई शिकायत नहीं मिली। वॉर्ड के बाहर पुलिस का पहरा
KGMU के वॉर्ड के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। मजिस्ट्रेट ने भी पीड़िता के बयान दर्ज किए। पीड़िता ने उन्हें आपबीती बताई। पीड़िता ने कहा- आरोपी तंग कर रहा था। मुझे लगा कि नंबर ब्लॉक कर दिया है तो उससे छुटकारा मिल जाएगा। मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसी हरकत करेगा। प्रॉक्टर ने मेडिकल छात्र की काउंसिलिंग की बात नकारी
KGMU के चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बेहद भयावह है। विश्वविद्यालय का एक MBBS छात्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है। MBBS छात्र को किसी प्रकार के डिप्रेशन में होने की बात गलत है। झुलसने के बाद त्वचा का रंग हुआ गहरा KGMU के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड डॉ. विजय कुमार ने बताया- गंभीर हालात में छात्रा और MBBS स्टूडेंट को लाया गया। दोनों प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। 24 घंटे के बाद पीड़िता के चेहरे की त्वचा का रंग और गहरा हुआ है। अगर उसकी त्वचा के साथ मांस और हड्डी को नुकसान पहुंचा है तो स्थिति गंभीर हो सकती है। छात्रा की आंख में भी छींटे पड़े हैं। उसके भाई के घाव गहरे हैं। उसकी हालत ज्यादा नाजुक है, पर दोनों खतरे से बाहर हैं। अगले कुछ दिनों में जरूरत के अनुसार सर्जरी का फैसला लिया जाएगा। इलाज के खर्चे में भी देगा मदद डॉ. विजय ने कहा- छात्रा को हर संभव मदद दी जा रही है। चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से भी लगातार बात हो रही है। MBBS छात्र, KGMU का ही स्टूडेंट हैं तो उसके इलाज में कोई अड़चन नहीं आएगी। ये भी पढ़ें… लखनऊ एसिड अटैक…आरोपी के 8 नंबर ब्लॉक किए थे:लड़की ने समझाने के लिए बुलाया था; भाई का कॉमन फ्रेंड है आरोपी लखनऊ में एसिड पीड़िता ने आरोपी युवक का मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो वो सिम बदलकर मैसेज करने लगा। एक के बाद एक लड़की ने उसके 8 नंबर ब्लॉक किए। आरोपी ने 9वीं बार सिम खरीदा और फिर मैसेज किया। वॉट्सऐप पर लिखा- एक बार बात करने में क्या जाएगा। लड़की ने जवाब नहीं दिया तो रास्ते में उसपर एसिड फेंक दिया। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में छात्रा पर एसिड अटैक, VIDEO:दर्द से छटपटाती रही, भाई संभालता रहा; CM योगी ने फोन कर हाल जाना छात्रा पर तेजाब फेंकने के तुरंत बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज एसिड फेंकने के तुरंत बाद का है। इसमें छात्रा छटपटाती दिख रही है। इधर-उधर भाग रही है। भाई बोतल से बहन के चेहरे पर पानी डाल रहा है। वह दर्द से चीख रही है। कुछ देर बाद आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं। पुलिस को सूचना दी जाती है और फिर उसको अस्पताल पहुंचाया जाता है। वहीं सीएम योगी ने फोन कर पीड़िता का हाल जाना। पढ़ें पूरी खबर… उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, उसे ऐसी सजा मिले कि कभी कोई एसिड अटैक करने की सोच भी न सके। जिस दर्द से गुजर रही हूं, इससे भी खौफनाक सजा उसे मिले। मैं हरगिज हिम्मत नहीं हारूंगी। न ही पढ़ाई छोड़ने वाली हूं। किसी के डर से घर में कैद नहीं रहूंगी। जिसने ये जख्म दिए, किसी भी हाल में उसे सजा दिलाकर ही रहूंगी। ये दर्द भरे शब्द एसिड अटैक पीड़िता के हैं। लड़की का इलाज लखनऊ के KGMU में चल रहा है। साथ में उसका मौसेरा भाई हर्ष भी भर्ती है। पहले बताते हैं क्या है मामला बुधवार सुबह 8 बजे छात्रा मौसेरे भाई के साथ लखनऊ के चौक एरिया में लोहिया पार्क के पास सड़क पर खड़ी थी। तभी एक युवक आया और छात्रा पर एसिड फेंक दिया, जिससे छात्रा के चेहरे का आधा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। बचाने आया भाई भी जख्मी हो गया। पुलिस ने दोनों को KGMU के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया। बेटी के सवाल का जवाब नहीं दे पाए पिता
घटना के करीब 32 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा दहशत, दर्द और बेचैनी की सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। KGMU के डीलक्स प्राइवेट वॉर्ड में आने वाले रिश्तेदार, दोस्त और घरवालों से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है- मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? यह सुनकर पिता की आंख भर आई। बेटी को हिम्मत दिलाते हुए कहा- आप मेरी सबसे स्ट्रांग बेटी हो, परेशानी की कोई बात नहीं, जल्द ही ठीक हो जाओगी। फिर सभी साथ में बाहर घूमने चलेंगे। करीब आधे घंटे बाद डीलक्स वॉर्ड में छात्रा के फूफा भी पहुंचे। छात्रा उनका हाथ पकड़कर यही पूछती रही कि फूफा मेरे साथ क्यों? जवाब में फूफा ने कहा कि बहादुर बेटियां परेशान नहीं होतीं। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। अब उसकी बाकी जिंदगी सलाखों के पीछे ही गुजरेगी। प्राइवेट वॉर्ड से निकलते ही पिता की आंख भर आई
इसी बीच रोते हुए पिता बाहर आए और कहा- बड़ी बेटी बीबीडी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में जॉब कर रही। यहां भर्ती दूसरे नंबर की बेटी BBA करने के बाद CAT की तैयारी कर रही है। IIM जैसे बड़े और नामी संस्थान से MBA करना चाह रही थी, लेकिन बुधवार सुबह की वो मनहूस घड़ी, न जाने क्यों उसका इंतजार कर रही थी। रात भर जलन से कराहती रही, पर MBA करने का दिखा जुनून
पिता कहते हैं- आंख में एसिड पड़ने के बाद से उसे तेज जलन महसूस हो रही थी। डॉक्टर बेस्ट इलाज जरूर कर रहे हैं, लेकिन बेटी रात भर दर्द से कराहती रही। सुबह होने पर उसने पूछा, पापा मैं ठीक कब हो जाऊंगी? मुझे MBA करना है, मैं IIM से ही MBA करूंगी। मेरा ये साल तो बर्बाद नहीं हो जाएगा? ऑनलाइन कोचिंग और टेस्ट सीरीज से पिछड़ तो नहीं जाऊंगी। पिता ने किसी तरह बेटी को समझाया कि उसका सपना जरूर पूरा होगा। पिता ने कहा- बेटी ने ग्रेजुएशन के तीसरे साल से ही तैयारी शुरू कर दी थी। ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से तैयारी कर रही थी। अब उसे CAT की तैयारी में पिछड़ने का डर सता रहा है। आल राउंड टॉपर रही छात्रा
पिता कहते हैं- मेरी बेटी ऑल राउंड टॉपर रही। अमीनाबाद के महिला इंटर कॉलेज से हाईस्कूल टॉप किया। 12वीं में भी 80% से ऊपर नंबर आए। लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज से बीबीए में एडमिशन कराया। इसी साल वह 75% से ज्यादा नंबरों से पास हुई। वॉट्सऐप पर दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
छात्रा के घरवालों ने बताया- कुछ दिनों से अनजान नंबर से कॉल कर एक शख्स परेशान कर रहा था। मैसेज भी भेजता था। इस बारे में ज्यादा बेटी ने ध्यान नहीं दिया और घर में किसी को बताया भी नहीं। घटना से एक दिन पहले, मंगलवार को छात्रा को देर रात 2.36 बजे वॉट्सएप पर एक मैसेज भी भेजा था। जिसमें लिखा था..तुम मुझे अच्छी लगती हो… मैं तुम्हें पसंद करता हूं… मेरा नंबर अनब्लॉक करो और मुझसे मिलो… वरना अंजाम भुगतना होगा। हालांकि छात्रा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया। दर्द में मिला दोस्तों का साथ
घटना के बाद से छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त भी हैरान परेशान हैं। घटना की सूचना मिलते ही KGMU पहुंचकर उसका हाल चाल जाना। एसिड अटैक की घटना से नेशनल पीजी कॉलेज के टीचर भी आहत दिखे। BBA की इंचार्ज निधि ने बताया कि एसिड अटैक का नाम सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। छात्रा बेहद मेधावी है। आज सभी फैकल्टी मेंबर भी आए हैं। सभी ने कहा कि छात्रा की कभी कोई शिकायत नहीं मिली। वॉर्ड के बाहर पुलिस का पहरा
KGMU के वॉर्ड के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। मजिस्ट्रेट ने भी पीड़िता के बयान दर्ज किए। पीड़िता ने उन्हें आपबीती बताई। पीड़िता ने कहा- आरोपी तंग कर रहा था। मुझे लगा कि नंबर ब्लॉक कर दिया है तो उससे छुटकारा मिल जाएगा। मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसी हरकत करेगा। प्रॉक्टर ने मेडिकल छात्र की काउंसिलिंग की बात नकारी
KGMU के चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना बेहद भयावह है। विश्वविद्यालय का एक MBBS छात्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है। MBBS छात्र को किसी प्रकार के डिप्रेशन में होने की बात गलत है। झुलसने के बाद त्वचा का रंग हुआ गहरा KGMU के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड डॉ. विजय कुमार ने बताया- गंभीर हालात में छात्रा और MBBS स्टूडेंट को लाया गया। दोनों प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। 24 घंटे के बाद पीड़िता के चेहरे की त्वचा का रंग और गहरा हुआ है। अगर उसकी त्वचा के साथ मांस और हड्डी को नुकसान पहुंचा है तो स्थिति गंभीर हो सकती है। छात्रा की आंख में भी छींटे पड़े हैं। उसके भाई के घाव गहरे हैं। उसकी हालत ज्यादा नाजुक है, पर दोनों खतरे से बाहर हैं। अगले कुछ दिनों में जरूरत के अनुसार सर्जरी का फैसला लिया जाएगा। इलाज के खर्चे में भी देगा मदद डॉ. विजय ने कहा- छात्रा को हर संभव मदद दी जा रही है। चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से भी लगातार बात हो रही है। MBBS छात्र, KGMU का ही स्टूडेंट हैं तो उसके इलाज में कोई अड़चन नहीं आएगी। ये भी पढ़ें… लखनऊ एसिड अटैक…आरोपी के 8 नंबर ब्लॉक किए थे:लड़की ने समझाने के लिए बुलाया था; भाई का कॉमन फ्रेंड है आरोपी लखनऊ में एसिड पीड़िता ने आरोपी युवक का मोबाइल नंबर ब्लॉक किया तो वो सिम बदलकर मैसेज करने लगा। एक के बाद एक लड़की ने उसके 8 नंबर ब्लॉक किए। आरोपी ने 9वीं बार सिम खरीदा और फिर मैसेज किया। वॉट्सऐप पर लिखा- एक बार बात करने में क्या जाएगा। लड़की ने जवाब नहीं दिया तो रास्ते में उसपर एसिड फेंक दिया। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में छात्रा पर एसिड अटैक, VIDEO:दर्द से छटपटाती रही, भाई संभालता रहा; CM योगी ने फोन कर हाल जाना छात्रा पर तेजाब फेंकने के तुरंत बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज एसिड फेंकने के तुरंत बाद का है। इसमें छात्रा छटपटाती दिख रही है। इधर-उधर भाग रही है। भाई बोतल से बहन के चेहरे पर पानी डाल रहा है। वह दर्द से चीख रही है। कुछ देर बाद आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं। पुलिस को सूचना दी जाती है और फिर उसको अस्पताल पहुंचाया जाता है। वहीं सीएम योगी ने फोन कर पीड़िता का हाल जाना। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर