ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी:दल खालसा ने अमृतसर बंद का ऐलान किया; अमृतपाल की रिहाई के प्रयास शुरू

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी:दल खालसा ने अमृतसर बंद का ऐलान किया; अमृतपाल की रिहाई के प्रयास शुरू

ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी पर दल खालसा व सिख संगठनों की तरफ से अमृतसर बंद की घोषणा की जा चुकी है। आज गुरुवार सुबह शहर व बाजार बंद रहने का अनुमान है। सुबह तकरीबन 7 बजे गर्म ख्याली समूह गोल्डन टेंपल में इकट्‌ठा होना शुरू हो जाएंगे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अनुसार पंजाब पुलिस के साथ-साथ शहर में स्पेशल फोर्सेज भी तैनात की गई हैं। सुबह तकरीबन 9.30 बजे अरदास के बाद सिख संगठन शहर की तरफ मार्च शुरू करेंगे। दल खालसा की तरफ से शांतिमय ढंग से आज बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, अनुमान है कि लोकसभा चुनावों में दो गर्म ख्याली अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा के चुनाव जीतने के बाद अधिक गिनती में लोगों के गोल्डन टेंपल में पहुंचने और खालिस्तान के पक्ष में आवाज उठाई जा सकती है। जत्थेदार देंगे कौम के नाम संदेश श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह अरदास के बाद कौम के नाम संदेश पढ़ेंगे। सरबत खालसा में चुने गए जत्थेदार मंड के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है। दो जत्थेदारों के आमने-सामने होने के बाद माहौल गर्मा सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने गोल्डन टेंपल के अंदर भी सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात किया है। अमृतपाल को बाहर लाने का प्रयास आज से शुरू श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास के बाद अमृतपाल सिंह का परिवार भी उसे बाहर लाने के प्रयास शुरू कर देगा। अमृतपाल के माता-पिता पहले ही कह चुके हैं कि शहीदी दिहाड़ा होने के चलते लोकसभा सीट पर जीत के सभी कार्यक्रम 6 जून के बाद ही होंगे। वहीं, अमृतपाल सिंह को बाहर लाने के लिए वकीलों की राय ली जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार ही अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंची थी और मुलाकात की थी। ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी पर दल खालसा व सिख संगठनों की तरफ से अमृतसर बंद की घोषणा की जा चुकी है। आज गुरुवार सुबह शहर व बाजार बंद रहने का अनुमान है। सुबह तकरीबन 7 बजे गर्म ख्याली समूह गोल्डन टेंपल में इकट्‌ठा होना शुरू हो जाएंगे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अनुसार पंजाब पुलिस के साथ-साथ शहर में स्पेशल फोर्सेज भी तैनात की गई हैं। सुबह तकरीबन 9.30 बजे अरदास के बाद सिख संगठन शहर की तरफ मार्च शुरू करेंगे। दल खालसा की तरफ से शांतिमय ढंग से आज बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, अनुमान है कि लोकसभा चुनावों में दो गर्म ख्याली अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा के चुनाव जीतने के बाद अधिक गिनती में लोगों के गोल्डन टेंपल में पहुंचने और खालिस्तान के पक्ष में आवाज उठाई जा सकती है। जत्थेदार देंगे कौम के नाम संदेश श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह अरदास के बाद कौम के नाम संदेश पढ़ेंगे। सरबत खालसा में चुने गए जत्थेदार मंड के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है। दो जत्थेदारों के आमने-सामने होने के बाद माहौल गर्मा सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने गोल्डन टेंपल के अंदर भी सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात किया है। अमृतपाल को बाहर लाने का प्रयास आज से शुरू श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास के बाद अमृतपाल सिंह का परिवार भी उसे बाहर लाने के प्रयास शुरू कर देगा। अमृतपाल के माता-पिता पहले ही कह चुके हैं कि शहीदी दिहाड़ा होने के चलते लोकसभा सीट पर जीत के सभी कार्यक्रम 6 जून के बाद ही होंगे। वहीं, अमृतपाल सिंह को बाहर लाने के लिए वकीलों की राय ली जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार ही अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंची थी और मुलाकात की थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर