‘ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?

‘ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने…’, जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Babu Lal Marandi On Asaduddin Owaisi:</strong> झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी की ओर से लोकसभा में ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे को लेकर पूर्व सीएम काफी भड़क गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस देश का वो नमक खा रहे हैं, उसके लिए उनके मुंह से एक जयकारा तक नहीं निकल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”संविधान, लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने कौम के प्रति है. ओवैसी ने आज देश की संसद में फिलिस्तीन का जयकारा लगाकर अपनी वफादारी स्पष्ट कर दी.”</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=252&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fyourbabulal%2Fvideos%2F496838502767592%2F&amp;show_text=false&amp;width=560&amp;t=0″ width=”560″ height=”252″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबूलाल मरांडी का असदुद्दीन ओवैसी पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, ” असदुद्दीन ओवैसी, जिस देश का नमक खा रहे हैं, जिस देश की संसद में खड़े हैं. उसके लिए उनके मुंह से एक जयकारा तक नहीं निकल सकता. ओवैसी जैसे लोग अपने समाज और देश के नाम पर कलंक समान हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में ओवैसी के ‘जय फलिस्तीन’ के नारे पर विवाद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली. इस दौरान ओवैसी ने लोकसभा में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर विवाद को जन्म दे दिया. प्रोटेम स्पीकर की ओर से जब ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथग्रहण की. इसके बाद उन्होंने वहां से जाने के दौरान ‘जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में ‘जय फलिस्तीन’ का नारा लगा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से लगातार 5वीं बार जीत हासिल की है. ओवैसी को इस बार कुल 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से हराया.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uHIvCamYtgU?si=7WWZ_NcHBTm_YHWT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jharkhand: दुमका में महिला राशन डीलर के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया, हाईवे भी किया जाम” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-woman-ration-dealer-paraded-with-garland-of-slippers-over-non-distribution-of-food-grains-in-dumka-highway-jammed-2722891″ target=”_self”>Jharkhand: दुमका में महिला राशन डीलर के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया, हाईवे भी किया जाम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Babu Lal Marandi On Asaduddin Owaisi:</strong> झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है. असदुद्दीन ओवैसी की ओर से लोकसभा में ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे को लेकर पूर्व सीएम काफी भड़क गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस देश का वो नमक खा रहे हैं, उसके लिए उनके मुंह से एक जयकारा तक नहीं निकल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”संविधान, लोकतंत्र की दुहाई देने वाले ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने कौम के प्रति है. ओवैसी ने आज देश की संसद में फिलिस्तीन का जयकारा लगाकर अपनी वफादारी स्पष्ट कर दी.”</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=252&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fyourbabulal%2Fvideos%2F496838502767592%2F&amp;show_text=false&amp;width=560&amp;t=0″ width=”560″ height=”252″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबूलाल मरांडी का असदुद्दीन ओवैसी पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, ” असदुद्दीन ओवैसी, जिस देश का नमक खा रहे हैं, जिस देश की संसद में खड़े हैं. उसके लिए उनके मुंह से एक जयकारा तक नहीं निकल सकता. ओवैसी जैसे लोग अपने समाज और देश के नाम पर कलंक समान हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में ओवैसी के ‘जय फलिस्तीन’ के नारे पर विवाद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली. इस दौरान ओवैसी ने लोकसभा में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर विवाद को जन्म दे दिया. प्रोटेम स्पीकर की ओर से जब ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथग्रहण की. इसके बाद उन्होंने वहां से जाने के दौरान ‘जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में ‘जय फलिस्तीन’ का नारा लगा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से लगातार 5वीं बार जीत हासिल की है. ओवैसी को इस बार कुल 6 लाख 61 हजार 981 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की माधवी लता को 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से हराया.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/uHIvCamYtgU?si=7WWZ_NcHBTm_YHWT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jharkhand: दुमका में महिला राशन डीलर के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया, हाईवे भी किया जाम” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-woman-ration-dealer-paraded-with-garland-of-slippers-over-non-distribution-of-food-grains-in-dumka-highway-jammed-2722891″ target=”_self”>Jharkhand: दुमका में महिला राशन डीलर के गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया, हाईवे भी किया जाम</a></strong></p>  झारखंड Meerut: चलती बस से कंडक्टर ने दरोगा के बेटे को दिया धक्का, दर्दनाक मौत