कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर आ जाना.. भजन पर नाचे भक्त

कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर आ जाना.. भजन पर नाचे भक्त

भास्कर न्यूज | अमृतसर मजीठा रोड ग्रीन फील्ड श्री मुक्तिनारायण धाम वेंकटेश मंदिर तिरुपति बालाजी में चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां की अराधना की गई। मंदिर ट्रस्ट चरणजीत भास्कर, सुभाष शर्मा ने अपनी धर्मपत्नियों के साथ पवित्र ज्योतिप्रज्जवलित की। वहीं उनके पुत्र राघव, गौरव और चेतनविशेष रूप से शामिल हुए। भास्कर के बड़े भाई सुरिंदर भास्कर और भाभी नीलम मुख्य मेहमान के रूप में महामाई का दर्शनों को पहुंचे। भजन गायकों ने गणेश वंदना से प्रारंभ करके मां की मधुर भेंटें गाई। जिसमें रामजी दास, कृष्णदेव अग्निहोत्री, हरिकिशन चावला, लक्ष्मण, नवदीप शर्मा ने भेंटें गाकर उपस्थितभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्निहोत्री ने ‘जब कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना भेंट गाई तो मंदिर में मौजूद भक्त भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी भक्तों ने मां भगवती की आरती करके प्रशाद लिया और घरों की गए। इस मौके पर चरणजीत अग्निहोत्री, धर्मपाल पराशर, सुभाष शर्मा, रूपेश गोयनका, राधिका अग्निहोत्री, वसुधा अग्निहोत्री, विजय लक्ष्मी पराशर, सुनीता भास्कर, शमा शर्मा, नीलम गोयनका ,सोनम भास्कर, सानिया भास्कर, पं. जयकिशन, पं. विष्णु, पं. विजय शास्त्रीसमेत कई भक्तजन मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | अमृतसर मजीठा रोड ग्रीन फील्ड श्री मुक्तिनारायण धाम वेंकटेश मंदिर तिरुपति बालाजी में चैत्र नवरात्र के छठे दिन मां की अराधना की गई। मंदिर ट्रस्ट चरणजीत भास्कर, सुभाष शर्मा ने अपनी धर्मपत्नियों के साथ पवित्र ज्योतिप्रज्जवलित की। वहीं उनके पुत्र राघव, गौरव और चेतनविशेष रूप से शामिल हुए। भास्कर के बड़े भाई सुरिंदर भास्कर और भाभी नीलम मुख्य मेहमान के रूप में महामाई का दर्शनों को पहुंचे। भजन गायकों ने गणेश वंदना से प्रारंभ करके मां की मधुर भेंटें गाई। जिसमें रामजी दास, कृष्णदेव अग्निहोत्री, हरिकिशन चावला, लक्ष्मण, नवदीप शर्मा ने भेंटें गाकर उपस्थितभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्निहोत्री ने ‘जब कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना भेंट गाई तो मंदिर में मौजूद भक्त भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी भक्तों ने मां भगवती की आरती करके प्रशाद लिया और घरों की गए। इस मौके पर चरणजीत अग्निहोत्री, धर्मपाल पराशर, सुभाष शर्मा, रूपेश गोयनका, राधिका अग्निहोत्री, वसुधा अग्निहोत्री, विजय लक्ष्मी पराशर, सुनीता भास्कर, शमा शर्मा, नीलम गोयनका ,सोनम भास्कर, सानिया भास्कर, पं. जयकिशन, पं. विष्णु, पं. विजय शास्त्रीसमेत कई भक्तजन मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर