कहा- कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया

कहा- कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया

भास्कर न्यूज | अमृतसर मुलाजिम और पेंशनर सांझे फ्रंट के आह्वान पर पावरकॉम और ट्रांसको पेंशन यूनियन पंजाब एटक सबअर्बन सर्किल शहरी और देहाती सबऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन 1680/22बी ने सरकार के 2025-26 बजट के विरोध में बजट की कॉपी जलकर रोष प्रदर्शन किया। बटाला रोड मुस्तफाबाद बिजली घर के अंदर किए प्रदर्शन में साथी नरिंदर बल, जोगिंदर सिंह सूबा नेता पावरकॉम और ट्रांसको पेंशन यूनियन पंजाब और प्रभजीत सिंह सूबा नेता पीएसबीएस ने कहा कि बजट में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, 66 महीनों का एरियर देने, सभी विभागों में पक्की भर्ती करने की कोई बात नहीं की गई। पेंशनरों को 2.59 का गुणांक 2015 से पहले रिटायर साथियों को देने की मांग की गई। महंगाई भत्ते की बकाया किश्तें केंद्र सरकार की तर्ज पर देने की बात कही गई। कंपनी और आउटसोर्स पर काम करने वाले सभी लोगों को पक्का करने की मांग की गई। कर्मचारियों और पेंशनरों से 200 रुपए का डिवेलपमेंट चार्ज काटना बंद करने की मांग की गई। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया। इन्हीं मांगों को लेकर बजट की प्रतियां जलाई गईं। इस मौके पर भजन सिंह, कुलवंत सिंह, लखविंदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर मुलाजिम और पेंशनर सांझे फ्रंट के आह्वान पर पावरकॉम और ट्रांसको पेंशन यूनियन पंजाब एटक सबअर्बन सर्किल शहरी और देहाती सबऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन 1680/22बी ने सरकार के 2025-26 बजट के विरोध में बजट की कॉपी जलकर रोष प्रदर्शन किया। बटाला रोड मुस्तफाबाद बिजली घर के अंदर किए प्रदर्शन में साथी नरिंदर बल, जोगिंदर सिंह सूबा नेता पावरकॉम और ट्रांसको पेंशन यूनियन पंजाब और प्रभजीत सिंह सूबा नेता पीएसबीएस ने कहा कि बजट में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, 66 महीनों का एरियर देने, सभी विभागों में पक्की भर्ती करने की कोई बात नहीं की गई। पेंशनरों को 2.59 का गुणांक 2015 से पहले रिटायर साथियों को देने की मांग की गई। महंगाई भत्ते की बकाया किश्तें केंद्र सरकार की तर्ज पर देने की बात कही गई। कंपनी और आउटसोर्स पर काम करने वाले सभी लोगों को पक्का करने की मांग की गई। कर्मचारियों और पेंशनरों से 200 रुपए का डिवेलपमेंट चार्ज काटना बंद करने की मांग की गई। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया। इन्हीं मांगों को लेकर बजट की प्रतियां जलाई गईं। इस मौके पर भजन सिंह, कुलवंत सिंह, लखविंदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर