कुल्लू में NSG कमांडो का काउंटर टेररिस्ट मॉक ड्रिल:कसोल में रहते हैं इजराइली, हमास ने खाई बदले की कसम; भारतीय खुफिया तंत्र अलर्ट

कुल्लू में NSG कमांडो का काउंटर टेररिस्ट मॉक ड्रिल:कसोल में रहते हैं इजराइली, हमास ने खाई बदले की कसम; भारतीय खुफिया तंत्र अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पहली बार विशिष्ट एनएसजी कमांडो की कुल्लू स्थित कसोल- मनाली में काउन्टर टेररिस्ट मॉक ड्रिल हुई। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनएसजी के मुख्य ब्रिगेडियर एम.एस करियप्पा दो दिन पूर्व ही कुल्लू पहुंचे हैं। उनके नेतृत्व में ही राज्य पुलिस, नागरिक प्रशासन और खुफिया तंत्र से जुड़े प्राधिकरणों के संयुक्त समन्वय के साथ आतंकवादियों के खिलाफ तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। एनएसजी कमांडो की काउंटर टेररिस्ट मॉक ड्रिल के लिए कसोल मनाली को चुनना आतंकवादी संगठन की बड़ी धमकी की ओर इशारा है। आतंकवाद पर केंद्रित मॉक ड्रिल अयोध्या के बाद कसोल में हुई मॉक ड्रिल ​​​​​​आतंकवाद की घटना पर निपटने की तैयारियों पर केंद्रित रही। काउंटर टेरर, बंधक बचाव अभियान और काउंटर आईईडी को क्रियान्वित करना आदि का अभ्यास सुबह 4 बजे तक चला। सिलसिलेवार जवाबी कार्रवाई का अभ्यास और बैठकों के दौर भी बीच में चलते रहे। इजराइली लोगों पर हमला कर सकता है हमास गौरतलब है कि हमास और ईरान ने इस्माइल हानिया की हत्या का आरोप इजराइल पर लगाया है। फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास ने इसका कड़ा बदला लेने की कसम खाई है। देश का खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर है। सबसे ज्यादा इजराइली कुल्लू के कसोल में रहते हैं। यहाँ पर भी हमास की बदले की आशंका से इजराइली नागरिकों को भी टारगेट किया जा सकता है। देश का मिनी इजराइल कसोल देश में हिमाचल के कुल्लू में कसोल को मिनी इजराइल नाम से जाना जाता है। इस समय भी लगभग 350 से 400 क़रीब इजराइली कसोल में रह रहे हैं। अपने पर्व भी यहीं पर धूमधाम से मनाते है। आंतकवादियों की जवाबी कार्रवाई का किया पूर्वाभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि पहली बार प्रदेश में एनएसजी कमांडो का आतंकवादी घटना की जवाबी कार्रवाई पर पूर्वाभ्यास एनएसजी के मुख्य ब्रिगेडियर एमएस करियप्पा के नेतृत्व में हुआ। अभ्यास सुबह 4 बजे तक चलता रहा। हिमाचल प्रदेश में पहली बार विशिष्ट एनएसजी कमांडो की कुल्लू स्थित कसोल- मनाली में काउन्टर टेररिस्ट मॉक ड्रिल हुई। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनएसजी के मुख्य ब्रिगेडियर एम.एस करियप्पा दो दिन पूर्व ही कुल्लू पहुंचे हैं। उनके नेतृत्व में ही राज्य पुलिस, नागरिक प्रशासन और खुफिया तंत्र से जुड़े प्राधिकरणों के संयुक्त समन्वय के साथ आतंकवादियों के खिलाफ तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। एनएसजी कमांडो की काउंटर टेररिस्ट मॉक ड्रिल के लिए कसोल मनाली को चुनना आतंकवादी संगठन की बड़ी धमकी की ओर इशारा है। आतंकवाद पर केंद्रित मॉक ड्रिल अयोध्या के बाद कसोल में हुई मॉक ड्रिल ​​​​​​आतंकवाद की घटना पर निपटने की तैयारियों पर केंद्रित रही। काउंटर टेरर, बंधक बचाव अभियान और काउंटर आईईडी को क्रियान्वित करना आदि का अभ्यास सुबह 4 बजे तक चला। सिलसिलेवार जवाबी कार्रवाई का अभ्यास और बैठकों के दौर भी बीच में चलते रहे। इजराइली लोगों पर हमला कर सकता है हमास गौरतलब है कि हमास और ईरान ने इस्माइल हानिया की हत्या का आरोप इजराइल पर लगाया है। फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास ने इसका कड़ा बदला लेने की कसम खाई है। देश का खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर है। सबसे ज्यादा इजराइली कुल्लू के कसोल में रहते हैं। यहाँ पर भी हमास की बदले की आशंका से इजराइली नागरिकों को भी टारगेट किया जा सकता है। देश का मिनी इजराइल कसोल देश में हिमाचल के कुल्लू में कसोल को मिनी इजराइल नाम से जाना जाता है। इस समय भी लगभग 350 से 400 क़रीब इजराइली कसोल में रह रहे हैं। अपने पर्व भी यहीं पर धूमधाम से मनाते है। आंतकवादियों की जवाबी कार्रवाई का किया पूर्वाभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि पहली बार प्रदेश में एनएसजी कमांडो का आतंकवादी घटना की जवाबी कार्रवाई पर पूर्वाभ्यास एनएसजी के मुख्य ब्रिगेडियर एमएस करियप्पा के नेतृत्व में हुआ। अभ्यास सुबह 4 बजे तक चलता रहा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर