कैथल-करनाल के बीच हरियाणा रोडवेज की बस पिकअप से टकरा गई। इसके बाद कैंटर बस से टकरा गया। बस चरखी दादरी डिपो की है। हादसा आज नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। इस हादसे में एक से दो लोगों को हल्की चोट आई है। हादसा धुंध के कारण हुआ। चरखी दादरी डिपो अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय डिपो की हरियाणा रोडवेज बस आज सुबह चरखी दादरी से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। बस नेशनल हाईवे 152 डी से होते हुए जा रही थी, जिसमें काफी सवारियां थी। उसी दौरान कैथल और करनाल के बीच हाईवे पर एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी खड़ी थी। धुंध होने के कारण हाईवे पर खड़ी गाड़ी दिखाई नहीं देने के कारण बस पिकअप से टकरा गई। पिकअप से टकराने और एकदम ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रही एक कैंटर भी बस से टकरा गया। जिसके कारण बस का आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्यूटी शाखा में कार्यरत अधिकारी संजय कुमार ने शनिवार सायं करीब 5 बजे बताया कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, लेकिन हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कैथल-करनाल के बीच हरियाणा रोडवेज की बस पिकअप से टकरा गई। इसके बाद कैंटर बस से टकरा गया। बस चरखी दादरी डिपो की है। हादसा आज नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। इस हादसे में एक से दो लोगों को हल्की चोट आई है। हादसा धुंध के कारण हुआ। चरखी दादरी डिपो अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय डिपो की हरियाणा रोडवेज बस आज सुबह चरखी दादरी से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। बस नेशनल हाईवे 152 डी से होते हुए जा रही थी, जिसमें काफी सवारियां थी। उसी दौरान कैथल और करनाल के बीच हाईवे पर एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी खड़ी थी। धुंध होने के कारण हाईवे पर खड़ी गाड़ी दिखाई नहीं देने के कारण बस पिकअप से टकरा गई। पिकअप से टकराने और एकदम ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रही एक कैंटर भी बस से टकरा गया। जिसके कारण बस का आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्यूटी शाखा में कार्यरत अधिकारी संजय कुमार ने शनिवार सायं करीब 5 बजे बताया कि बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, लेकिन हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![कैथल-करनाल हाईवे पर रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर:ब्रेक लगाने के बाद कैंटर टकराया, बस चरखी दादरी डिपो की, कोहरे के कारण हादसा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/04/ezgif-5-e28f7aace6_1735997125.gif)