खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी

खन्ना में बैंक डकैती:पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फुल करवाई, वारदात के बाद खेतों की तरफ भागे आरोपी

खन्ना के गांव बगली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती की वारदात करने वालों की फुटेज सामने आई हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रात भर खन्ना पुलिस की टीमों ने कई जगह रेड भी की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वारदात से पहले टंकी फुल करवाई बीजा से समराला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर वारदात से पहले मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवाई गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक ही गए थे। उनके साथ तीसरा नहीं था। उस समय भी इन्होंने मुंह ढके हुए थे। अब इस बात को लेकर जांच जारी है कि तीसरा युवक पंप पर क्यों नहीं गया। या तो पंप पर उसका कोई जानकर हो सकता है या फिर तीसरा आरोपी किसी रास्ते पर रेकी के लिए लगाया होगा। इसे लेकर जांच जारी है। इलाके से वाकिफ हैं आरोपी जिस तरीके से मोटरसाइकिल पर तीन आरोपी गांवों के रास्ते से बैंक में आते हैं और फिर करीब 15 लाख कैश लूटकर फरार हो जाते है। जाते समय खेतों से बने रास्तों से आगे निकलते हैं। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इलाके से वाकिफ हैं। यह भी हो सकता है कि इन्होंने वारदात से पहले सेफ रास्तों से भागने की रेकी की हो। शक है कि आरोपी लुधियाना या आसपास के किसी इलाके में छिपे हैं। बैंक स्टाफ से भी पूछताछ सूत्रों के हवाले से खबर है कि वारदात को लेकर बैंक के गनमैन और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस बैंक का रिकॉर्ड खंगाल रही है कि पिछले समय में क्या कोई मुलाजिम बैंक से नौकरी से हटा है या फिर कोई सफाई सेवक या अन्य सेवादार जिसे कच्चे तौर पर कुछ समय के लिए काम पर रखा हो। इसे लेकर जांच की जा रही है। जल्द ट्रेस करेंगे वारदात – डीएसपी समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि एसएसपी अमनीत कौंडल की तरफ से टीमों का गठन किया गया है। जल्द इस वारदात को ट्रेस करेंगे। पुलिस को कुछ लीड्स मिली हैं जिन पर काम हो रहा खन्ना के गांव बगली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में डकैती की वारदात करने वालों की फुटेज सामने आई हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रात भर खन्ना पुलिस की टीमों ने कई जगह रेड भी की। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वारदात से पहले टंकी फुल करवाई बीजा से समराला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर वारदात से पहले मोटरसाइकिल की टंकी फुल करवाई गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक ही गए थे। उनके साथ तीसरा नहीं था। उस समय भी इन्होंने मुंह ढके हुए थे। अब इस बात को लेकर जांच जारी है कि तीसरा युवक पंप पर क्यों नहीं गया। या तो पंप पर उसका कोई जानकर हो सकता है या फिर तीसरा आरोपी किसी रास्ते पर रेकी के लिए लगाया होगा। इसे लेकर जांच जारी है। इलाके से वाकिफ हैं आरोपी जिस तरीके से मोटरसाइकिल पर तीन आरोपी गांवों के रास्ते से बैंक में आते हैं और फिर करीब 15 लाख कैश लूटकर फरार हो जाते है। जाते समय खेतों से बने रास्तों से आगे निकलते हैं। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे इलाके से वाकिफ हैं। यह भी हो सकता है कि इन्होंने वारदात से पहले सेफ रास्तों से भागने की रेकी की हो। शक है कि आरोपी लुधियाना या आसपास के किसी इलाके में छिपे हैं। बैंक स्टाफ से भी पूछताछ सूत्रों के हवाले से खबर है कि वारदात को लेकर बैंक के गनमैन और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस बैंक का रिकॉर्ड खंगाल रही है कि पिछले समय में क्या कोई मुलाजिम बैंक से नौकरी से हटा है या फिर कोई सफाई सेवक या अन्य सेवादार जिसे कच्चे तौर पर कुछ समय के लिए काम पर रखा हो। इसे लेकर जांच की जा रही है। जल्द ट्रेस करेंगे वारदात – डीएसपी समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि एसएसपी अमनीत कौंडल की तरफ से टीमों का गठन किया गया है। जल्द इस वारदात को ट्रेस करेंगे। पुलिस को कुछ लीड्स मिली हैं जिन पर काम हो रहा   पंजाब | दैनिक भास्कर