गुरुग्राम का पूजा मर्डर-केस, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर:गला काट कर शव नाले में फेंका, दूसरे के प्लॉट पर बनाया मकान

गुरुग्राम का पूजा मर्डर-केस, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर:गला काट कर शव नाले में फेंका, दूसरे के प्लॉट पर बनाया मकान

गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा की हत्या के आरोपी मुश्ताक अहमद के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। मुश्ताक का उत्तराखंड के सितारगंज क्षेत्र के गौरीखेड़ा गांव में बना मकान अवैध रूप से बना हुआ था। इस मकान की जमीन एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है। जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने कब्जा करके अवैध रूप से मकान बनाया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को घर पर कोई नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने मकान में रखे सामान की सूची बनाकर उसे जब्त कर लिया और घर पर बुलडोजर चला दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह मकान बिना किसी वैध दस्तावेज और स्वीकृति के बनाया गया था। मुश्ताक अहमद अभी गुरुग्राम पुलिस की छह दिन के रिमांड पर है। बहन के घर से चाकू बरामद इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक अहमद की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से पूजा का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया था। इसके अलावा मृतका का गला काटने में प्रयुक्त चाकू मुश्ताक की बहन फूल बानो के घर नई बस्ती स्थित घर से बरामद किया। हालांकि पुलिस रेड के दौरान उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं मिले। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस उसके संभावित सहयोगियों की भी तलाश कर रही है। सिर अभी भी लापता हत्या के बाद आरोपी मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदन्ना क्षेत्र से पूजा का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन सिर की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है. शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने की टीम आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सिलसिलेवार ढंग से जानिए मुश्ताक ने कैसे कत्ल किया… गुरुग्राम में मुलाकात, हिंदू नाम बताकर बढ़ाई नजदीकियां उत्तराखंड के सितारगंज के गौरीखेड़ा से गिरफ्तार हुए मुश्ताक अहमद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि साल 2022 में पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी। उसने अपना नाम अजीत बताया था। पूजा भी उत्तराखंड की रहने वाली थी, इसलिए उससे आसानी से दोस्ती हो गई। इसके बाद 2022 में उत्तराखंड में पूजा की मां बीमार हो गई थी। मां को देखने के लिए दो से तीन बार पूजा मुश्ताक की टैक्सी लेकर उत्तराखंड गई थी। इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। लिव इन में रहने लगे, झांसा देकर शादी भी की आरोपी ने पुलिस को बताया कि नजदीकियां बढ़ीं तो लिव इन में रहने का फैसला किया। दोनों के साथ रहने से किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों ने सितंबर 2024 में शादी भी कर ली थी। आगे बताया कि वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोड़कर अपने घर सितारगंज चला गया और रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से निकाह कर लिया। इसका राज न खुले, इसके लिए वह काम होने की बात कहकर कभी गुरुग्राम और कभी सितारगंज आता जाता रहता था। पूजा ने किया हंगामा, बनाई हत्या की प्लानिंग आरोपी के अनुसार, जब पूजा को उसकी शादी का पता चला तो उससे सहन नहीं हुआ। उसने कहा कि जब पहले शादी उससे कर ली थी तो अपनी बिरादरी में दूसरी शादी क्यों की? इस बात को लेकर वह सितारगंज तक आ गई थी। यहां उसने घर में हंगामा किया और पुलिस को शिकायत भी दी। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी के घर वालों ने दोनों को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह पूजा के साथ गुरुग्राम आ गया। मगर, यहां पूजा उससे इस धोखे को लेकर झगड़ती रहती थी। इस पर उसने पूजा की हत्या की प्लानिंग की। घुमाने के बहाने उत्तराखंड लाया, सुनसान इलाका चुना पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने बताया कि प्लानिंग के तहत वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां से 16 नवंबर को पूजा को घुमाने के लिए नदन्ना नहर जिला उद्यम सिंह नगर में ले गया। नदन्ना नहर के पास काली पुलिया है। यह जगह सुनसान रहती है। इसलिए वह पूजा को बात करने के बहाने पुलिया के पास ले गया। पीछे से गर्दन पर वार किया, पूजा चिल्लाती रही पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने काली पुलिया के पास पूजा से बात करते वक्त उसकी गर्दन पर पीछे से चाकू से वार कर दिया। पूजा को इसका आभास तक न था। चाकू लगते ही उसकी गर्दन से खून की धार बहने लगी। वह बचाओ बचाओ चिल्लाई, लेकिन उस वक्त कोई आसपास नहीं था। इसके बाद मुश्ताक तब तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा, जब तक वह धड़ से पूरी तरह अलग नहीं हो गई। इस दौरान पूजा ने उससे जान की भीख भी मांगी। आखिर में पूजा ने उसकी आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। धड़ को नाले में फेंका, सिर को थैले में बंद कर पानी में बहाया पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने पूजा की हत्या से लेकर उसके शव को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली थी। वह तेज धारदार चाकू, बेडशीट आदि सामान बैग में छुपा कर लाया था। सबसे पहले उसने धड़ को बेडशीट में लपेटकर गठरी बनाई और नाले में फेंक दिया। इसके बाद सिर को प्लास्टिक के थैले में बंद किया और पानी में बहा दिया। वह इस बात से निश्चित था कि यदि पुलिस को शव मिल भी जाए तो उसका सिर न होने की वजह से उसकी पहचान कभी नहीं होगी। भाई ने दुपट्टे से की पहचान, रक्षा बंधन पर पहना था पुलिस ने 30 अप्रैल को उत्तराखंड के खटीमा से काली पुलिया अंडरपास से पूजा का शव बरामद किया। पूजा के भाई आशीष विश्वास को मौके पर बुलाया गया गया था। सिर कटी लाश को देखकर वह फफक पड़ा। बहन के दुपट्टे को देखकर उसने शव की शिनाख्त की। बताया कि रक्षाबंधन पर जब बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। साढ़े पांच महीने से दिन रात वह बहन पूजा की सलामती की दुआ मांग रहा था। सिर की तलाश के लिए फिर चलेगा सर्च अभियान थाना प्रभारी का कहना है कि शव भी काफी गली सड़ी हालत में था। शव का डीएनए करवाया जाएगा, इसलिए शव को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सिर को तलाशने के लिए गुरुग्राम पुलिस उत्तराखंड की पुलिस के साथ दोबारा सर्च अभियान चलाएगी। सिर तलाशना पुलिस के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि उससे महिला के शव की पहचान पुख्ता हो जाएगी, जो कोर्ट में आरोपी मुश्ताक अहमद को सजा दिलवाने में बड़ा सबूत बनेगा। गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा की हत्या के आरोपी मुश्ताक अहमद के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। मुश्ताक का उत्तराखंड के सितारगंज क्षेत्र के गौरीखेड़ा गांव में बना मकान अवैध रूप से बना हुआ था। इस मकान की जमीन एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है। जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने कब्जा करके अवैध रूप से मकान बनाया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को घर पर कोई नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने मकान में रखे सामान की सूची बनाकर उसे जब्त कर लिया और घर पर बुलडोजर चला दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह मकान बिना किसी वैध दस्तावेज और स्वीकृति के बनाया गया था। मुश्ताक अहमद अभी गुरुग्राम पुलिस की छह दिन के रिमांड पर है। बहन के घर से चाकू बरामद इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुश्ताक अहमद की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से पूजा का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया था। इसके अलावा मृतका का गला काटने में प्रयुक्त चाकू मुश्ताक की बहन फूल बानो के घर नई बस्ती स्थित घर से बरामद किया। हालांकि पुलिस रेड के दौरान उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं मिले। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस उसके संभावित सहयोगियों की भी तलाश कर रही है। सिर अभी भी लापता हत्या के बाद आरोपी मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदन्ना क्षेत्र से पूजा का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन सिर की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है. शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने की टीम आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सिलसिलेवार ढंग से जानिए मुश्ताक ने कैसे कत्ल किया… गुरुग्राम में मुलाकात, हिंदू नाम बताकर बढ़ाई नजदीकियां उत्तराखंड के सितारगंज के गौरीखेड़ा से गिरफ्तार हुए मुश्ताक अहमद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि साल 2022 में पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आते वक्त हुई थी। उसने अपना नाम अजीत बताया था। पूजा भी उत्तराखंड की रहने वाली थी, इसलिए उससे आसानी से दोस्ती हो गई। इसके बाद 2022 में उत्तराखंड में पूजा की मां बीमार हो गई थी। मां को देखने के लिए दो से तीन बार पूजा मुश्ताक की टैक्सी लेकर उत्तराखंड गई थी। इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। लिव इन में रहने लगे, झांसा देकर शादी भी की आरोपी ने पुलिस को बताया कि नजदीकियां बढ़ीं तो लिव इन में रहने का फैसला किया। दोनों के साथ रहने से किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों ने सितंबर 2024 में शादी भी कर ली थी। आगे बताया कि वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोड़कर अपने घर सितारगंज चला गया और रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से निकाह कर लिया। इसका राज न खुले, इसके लिए वह काम होने की बात कहकर कभी गुरुग्राम और कभी सितारगंज आता जाता रहता था। पूजा ने किया हंगामा, बनाई हत्या की प्लानिंग आरोपी के अनुसार, जब पूजा को उसकी शादी का पता चला तो उससे सहन नहीं हुआ। उसने कहा कि जब पहले शादी उससे कर ली थी तो अपनी बिरादरी में दूसरी शादी क्यों की? इस बात को लेकर वह सितारगंज तक आ गई थी। यहां उसने घर में हंगामा किया और पुलिस को शिकायत भी दी। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी के घर वालों ने दोनों को घर से निकाल दिया। इसके बाद वह पूजा के साथ गुरुग्राम आ गया। मगर, यहां पूजा उससे इस धोखे को लेकर झगड़ती रहती थी। इस पर उसने पूजा की हत्या की प्लानिंग की। घुमाने के बहाने उत्तराखंड लाया, सुनसान इलाका चुना पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने बताया कि प्लानिंग के तहत वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां से 16 नवंबर को पूजा को घुमाने के लिए नदन्ना नहर जिला उद्यम सिंह नगर में ले गया। नदन्ना नहर के पास काली पुलिया है। यह जगह सुनसान रहती है। इसलिए वह पूजा को बात करने के बहाने पुलिया के पास ले गया। पीछे से गर्दन पर वार किया, पूजा चिल्लाती रही पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने काली पुलिया के पास पूजा से बात करते वक्त उसकी गर्दन पर पीछे से चाकू से वार कर दिया। पूजा को इसका आभास तक न था। चाकू लगते ही उसकी गर्दन से खून की धार बहने लगी। वह बचाओ बचाओ चिल्लाई, लेकिन उस वक्त कोई आसपास नहीं था। इसके बाद मुश्ताक तब तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा, जब तक वह धड़ से पूरी तरह अलग नहीं हो गई। इस दौरान पूजा ने उससे जान की भीख भी मांगी। आखिर में पूजा ने उसकी आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। धड़ को नाले में फेंका, सिर को थैले में बंद कर पानी में बहाया पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक ने पूजा की हत्या से लेकर उसके शव को ठिकाने लगाने की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली थी। वह तेज धारदार चाकू, बेडशीट आदि सामान बैग में छुपा कर लाया था। सबसे पहले उसने धड़ को बेडशीट में लपेटकर गठरी बनाई और नाले में फेंक दिया। इसके बाद सिर को प्लास्टिक के थैले में बंद किया और पानी में बहा दिया। वह इस बात से निश्चित था कि यदि पुलिस को शव मिल भी जाए तो उसका सिर न होने की वजह से उसकी पहचान कभी नहीं होगी। भाई ने दुपट्टे से की पहचान, रक्षा बंधन पर पहना था पुलिस ने 30 अप्रैल को उत्तराखंड के खटीमा से काली पुलिया अंडरपास से पूजा का शव बरामद किया। पूजा के भाई आशीष विश्वास को मौके पर बुलाया गया गया था। सिर कटी लाश को देखकर वह फफक पड़ा। बहन के दुपट्टे को देखकर उसने शव की शिनाख्त की। बताया कि रक्षाबंधन पर जब बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। साढ़े पांच महीने से दिन रात वह बहन पूजा की सलामती की दुआ मांग रहा था। सिर की तलाश के लिए फिर चलेगा सर्च अभियान थाना प्रभारी का कहना है कि शव भी काफी गली सड़ी हालत में था। शव का डीएनए करवाया जाएगा, इसलिए शव को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सिर को तलाशने के लिए गुरुग्राम पुलिस उत्तराखंड की पुलिस के साथ दोबारा सर्च अभियान चलाएगी। सिर तलाशना पुलिस के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि उससे महिला के शव की पहचान पुख्ता हो जाएगी, जो कोर्ट में आरोपी मुश्ताक अहमद को सजा दिलवाने में बड़ा सबूत बनेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर