गुरुग्राम टोल शिफ्टिंग में देरी पर राव इंद्रजीत नाराज:अधिकारियों से रिपोर्ट ली, मानेसर एलिवेटेड रोड टेंडर का भी जायजा लिया, बोले-गडकरी से मिलूंगा

गुरुग्राम टोल शिफ्टिंग में देरी पर राव इंद्रजीत नाराज:अधिकारियों से रिपोर्ट ली, मानेसर एलिवेटेड रोड टेंडर का भी जायजा लिया, बोले-गडकरी से मिलूंगा

गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर एनएच 48 के बिलासपुर से राजीव चौक तक के हिस्से का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पहुंचे और एनएचएआई के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने खेड़की दौला टोल पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली और कहा कि वह जल्द ही इस मामले पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे। अभी दो दिन पहले ही संसद की लोक लेखा समिति ने खेड़की दौला टोल का दौरा किया था। यहां के लोगों की शिकायत है कि समय बीत जाने के बाद भी टोल प्लाजा को यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। बिलासपुर फ्लाईओवर कब तैयार होगा? उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जवाब तलब किया साथ ही इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी। राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की अब नए सिरे से नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है। मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है और टेंडर की क्या स्थिति है। हाईवे के गड्‌ढे तुरंत भरें एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था, लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती। जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है और दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक और राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले गड्ढों का तुरंत भराव करें। इस अवसर पर उनके साथ रेवाड़ी डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तिलकराज समेत पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर एनएच 48 के बिलासपुर से राजीव चौक तक के हिस्से का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक और हीरो होंडा चौक पहुंचे और एनएचएआई के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने खेड़की दौला टोल पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली और कहा कि वह जल्द ही इस मामले पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे। अभी दो दिन पहले ही संसद की लोक लेखा समिति ने खेड़की दौला टोल का दौरा किया था। यहां के लोगों की शिकायत है कि समय बीत जाने के बाद भी टोल प्लाजा को यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। बिलासपुर फ्लाईओवर कब तैयार होगा? उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जवाब तलब किया साथ ही इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी। राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की अब नए सिरे से नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है। मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है और टेंडर की क्या स्थिति है। हाईवे के गड्‌ढे तुरंत भरें एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था, लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती। जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है और दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक और राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले गड्ढों का तुरंत भराव करें। इस अवसर पर उनके साथ रेवाड़ी डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तिलकराज समेत पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर