गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सांप:लखनऊ पहुंचने से पहले 5 घंटे तक दहशत के बीच सफर, कानपुर में बदलनी पड़ी कोच

गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सांप:लखनऊ पहुंचने से पहले 5 घंटे तक दहशत के बीच सफर, कानपुर में बदलनी पड़ी कोच

गोरखपुर से मुंबई जा रही 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की एसी कोच में बुधवार को सांप दिखा। साढ़े पांच घंटे तक कोच के 80 यात्रियों ने डर के साथ सफर किया। लखनऊ में ट्रेन रुकी तो यात्रियों ने हंगामा भी किया। कानपुर में कोच बदला गया फिर ट्रेन रवाना की गई। यात्रियों ने रेल प्रशासन पर लारवाही का आरोप लगाया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सांप कोच में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। एसी कोच बी- 3 में नजर आया सांप
गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 5:25 बजे गोरखपुर से रवाना की गई। यह ट्रेन दिन में 10.30 बजे गोंडा स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन के एसी कोच बी- 3 में सीट नंबर 56 पर बैठे बिट्‌टू कुमार को सांप दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रुम को दी। करीब 18 सेकेंड का एक वीडियो भी बना लिया। जिसमें सांप कोच में टहलता दिख रहा है। इधर कंट्रोल रूम ने ट्रेन में सांप होने की जानकारी चारबाग रेलवे स्टेशन को दिया। दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंची ट्रेन
ट्रेन दोपहर करीब 2 बजके 10 मिनट पर लखनऊ पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने तत्काल अपने अफसरों नीरज कनौजिया, अरविंद बघेल समेत करीब 10 लोगों की टीम को मौके पर भेजा। उनके साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। यहां पर यात्री बिट्‌टू ने उनको पूरी जानकारी दी। बताया कि पैनल से सांप की पूछ लगातार नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते में लोग खड़े होकर सफर करके आए हैं। कई यात्रियों के साथ उनके छोटे बच्चें भी थे। ऐसे में सभी लोग डरे हुए थे। यात्री ने रेलवे की टीम को वीडियो भी दिखायाा। रेलवे की टीम ने यहां जांच शुरू किया लेकिन कुछ नजर नहीं आया। उसके बाद सभी पैनल को बंद किया गया। 30 मिनट तक जांच चली लेकिन ट्रेन के बाकी यात्रियों ने इस दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में अधिकारियों ने आनन- फानन में सभी पैनल को बंद कराया और ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना कर दिया। गोरखपुर से मुंबई जा रही 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की एसी कोच में बुधवार को सांप दिखा। साढ़े पांच घंटे तक कोच के 80 यात्रियों ने डर के साथ सफर किया। लखनऊ में ट्रेन रुकी तो यात्रियों ने हंगामा भी किया। कानपुर में कोच बदला गया फिर ट्रेन रवाना की गई। यात्रियों ने रेल प्रशासन पर लारवाही का आरोप लगाया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सांप कोच में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। एसी कोच बी- 3 में नजर आया सांप
गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 5:25 बजे गोरखपुर से रवाना की गई। यह ट्रेन दिन में 10.30 बजे गोंडा स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन के एसी कोच बी- 3 में सीट नंबर 56 पर बैठे बिट्‌टू कुमार को सांप दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रुम को दी। करीब 18 सेकेंड का एक वीडियो भी बना लिया। जिसमें सांप कोच में टहलता दिख रहा है। इधर कंट्रोल रूम ने ट्रेन में सांप होने की जानकारी चारबाग रेलवे स्टेशन को दिया। दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंची ट्रेन
ट्रेन दोपहर करीब 2 बजके 10 मिनट पर लखनऊ पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने तत्काल अपने अफसरों नीरज कनौजिया, अरविंद बघेल समेत करीब 10 लोगों की टीम को मौके पर भेजा। उनके साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। यहां पर यात्री बिट्‌टू ने उनको पूरी जानकारी दी। बताया कि पैनल से सांप की पूछ लगातार नजर आ रही थी। उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते में लोग खड़े होकर सफर करके आए हैं। कई यात्रियों के साथ उनके छोटे बच्चें भी थे। ऐसे में सभी लोग डरे हुए थे। यात्री ने रेलवे की टीम को वीडियो भी दिखायाा। रेलवे की टीम ने यहां जांच शुरू किया लेकिन कुछ नजर नहीं आया। उसके बाद सभी पैनल को बंद किया गया। 30 मिनट तक जांच चली लेकिन ट्रेन के बाकी यात्रियों ने इस दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया। ऐसे में अधिकारियों ने आनन- फानन में सभी पैनल को बंद कराया और ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना कर दिया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर