भास्कर न्यूज | जालंधर युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर भार्गव कैंप में नशे के सौदागर वरिंदर कुमार मौला के दो मंजिला घर पर शुक्रवार को जेसीबी मशीन चली। सरकारी जमीन पर ड्रग मनी से बनाया गया घर ध्वस्त कर दिया। मौला वेस्ट हलके के नेताओं का खासमखास रहा है। मौला और उसके दो भाई ड्रग केस में जेल में बंद हैं। जेसीबी एक्शन को लेकर फैमिली ने पहले ही घर का सामान शिफ्ट कर लिया था। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि निगम को कुख्यात ड्रग तस्कर वीरेंद्र उर्फ मौला, जतिंदर उर्फ जिंदर और रोहित कुमार उर्फ काका के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार की आय से बनाई गई थी। निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और अतिक्रमित ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे एक कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिंदर पर 7, रोहित पर 6 और जतिंदर पर 2 केस दर्ज हैं। भार्गव कैंप में सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गई। नगर निगम की टीमें दो जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचीं। करीब 11 बजे घर गिराने का काम शुरू किया गया था। भास्कर न्यूज | जालंधर युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर भार्गव कैंप में नशे के सौदागर वरिंदर कुमार मौला के दो मंजिला घर पर शुक्रवार को जेसीबी मशीन चली। सरकारी जमीन पर ड्रग मनी से बनाया गया घर ध्वस्त कर दिया। मौला वेस्ट हलके के नेताओं का खासमखास रहा है। मौला और उसके दो भाई ड्रग केस में जेल में बंद हैं। जेसीबी एक्शन को लेकर फैमिली ने पहले ही घर का सामान शिफ्ट कर लिया था। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि निगम को कुख्यात ड्रग तस्कर वीरेंद्र उर्फ मौला, जतिंदर उर्फ जिंदर और रोहित कुमार उर्फ काका के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार की आय से बनाई गई थी। निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और अतिक्रमित ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे एक कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिंदर पर 7, रोहित पर 6 और जतिंदर पर 2 केस दर्ज हैं। भार्गव कैंप में सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गई। नगर निगम की टीमें दो जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचीं। करीब 11 बजे घर गिराने का काम शुरू किया गया था। पंजाब | दैनिक भास्कर
