जगराओं के कांऊके खोसा गांव में सो रहे मालिक पर नौकर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हमलावर को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान शभू निवासी मधेपुर विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पिछले दिनों गांव काउंके खोसा में मृतक किसान के घर पर 20-25 सालों से काम कर प्रवासी नौकर की अपने मालिक चरन सिंह के साथ मामूली बात पर बहस हो गई थी। उस समय तो आरोपी नौकर चुपचाप सुनता रहा। लेकिन 25 अगस्त की देर रात को शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी ने सो रहे किसान चरन सिंह पर लक्कड़ के बाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बेटा और बहू अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे। पिता के चीखने की आवाज सुन कर जब परिवार वाले उठे तो आरोपी के हाथों में हथियार देख कर वह भी डर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जगराओं के कांऊके खोसा गांव में सो रहे मालिक पर नौकर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हमलावर को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान शभू निवासी मधेपुर विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पिछले दिनों गांव काउंके खोसा में मृतक किसान के घर पर 20-25 सालों से काम कर प्रवासी नौकर की अपने मालिक चरन सिंह के साथ मामूली बात पर बहस हो गई थी। उस समय तो आरोपी नौकर चुपचाप सुनता रहा। लेकिन 25 अगस्त की देर रात को शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी ने सो रहे किसान चरन सिंह पर लक्कड़ के बाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बेटा और बहू अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे। पिता के चीखने की आवाज सुन कर जब परिवार वाले उठे तो आरोपी के हाथों में हथियार देख कर वह भी डर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में दूषित होता भू-जल:सांसद चन्नी के सवाल में जल शक्ति राज्यमंत्री की रिपोर्ट; घातक मेटल युक्त पानी कैंसर को न्योता
पंजाब में दूषित होता भू-जल:सांसद चन्नी के सवाल में जल शक्ति राज्यमंत्री की रिपोर्ट; घातक मेटल युक्त पानी कैंसर को न्योता पंजाब के भूजल पीने योग्य नहीं रहा। कई जिलों का पानी आपको बीमार कर सकता है। इतना ही नहीं, कई जिलों के पानी में घातक मेटल मिक्स हैं, जो आपको कैंसर की सौगात दे सकते हैं। यह जानकारी संसद में नवनिर्वाचित जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सवाल पर केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी द्वारा दी गई है। रिपोर्ट में साफ साबित होता है कि पंजाब के अधिकतर जिलों का भूजल पीने योग्य नहीं रहा है। मंत्री के अनुसार भूजल के नमूनों में नाइट्रेट, लोहा, आर्सेनिक, सेलेनियम, क्रोमियम, मैंगनीज, निकल, कैडमियम, सीसा और यूरेनियम जैसे दूषित पदार्थों की खतरनाक मिलावट दिखाई दी। ये भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित अनुमेय सीमा से कई अधिक थी। ये सिर्फ सरकार द्वारा लिए गए सैंपलों पर आधारित रिपोर्ट नहीं है। बीते समय में अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से की गई रिसर्च में भी ये साबित होता है। भूजल को विषैला होने से रोकने की आवश्यकता रिपोर्ट के अनुसार विषैले तत्वों की उपस्थिति गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है। सेहत पर यूरेनियम, सीसा, निकल और मैंगनीज के हानिकारक प्रभावों पर जोर दिया। इस समस्या का समाधान बहुत जल्द जरूरी है, अन्यथा पंजाब बड़ी समस्याओं से घिर सकता है। जानें किस जिले में क्या समस्या-
जालंधर को 11 जनवरी को मिलेगा नया मेयर:डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी पार्षद शपथ भी लेंगे, AAP की है 45 सीटें
जालंधर को 11 जनवरी को मिलेगा नया मेयर:डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी पार्षद शपथ भी लेंगे, AAP की है 45 सीटें पंजाब के जालंधर नगर निगम के नए मेयर बनाए जाने का इंतजार अब खत्म हो गया है। जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर दलजीत सिंह मांगट (IAS) द्वारा जारी एक लेटर में मीटिंग बुला ली गई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के रेड क्रॉस भवन में बुलाई गई बैठक में नगर निगम जालंधर में चुने गए सभी पार्षदों को उक्त मीटिंग के दौरान ही शपथ भी दिलवाई जाएगी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों का ऐलान हो जाएगा। 11 जनवरी दिन शनिवार को ये मीटिंग दोपहर तीन बजे रखी गई है। 11 जनवरी के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी कि शहर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर, और सीनियर डिप्टी मेयर का नाम फाइनल कर लिया है। अब सिर्फ 11 जनवरी को ऐलान होना बाकी रह गया है। विजीन धीर के मेयर बनने की चर्चाएं आम आदमी पार्टी पार्षद विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाएगी। बस इसकी घोषणा बाकी है। उनके लिए मजबूत जमीन तैयार की जा रही है। जिसके चलते आज पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहिंदर भगन ने भाजपा पार्षद सत्या रानी और उनके साथियों को AAP में शामिल कराया था। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पार्षद के नाम की घोषणा हाईकमान द्वारा की जाएगी। विनीत धीर शहर के बड़े कारोबारी हैं और वह आम आदमी पार्टी की बड़ी लीडरशिप के टच में भी हैं। 38 सीटें ही जीत पाई थी आम आदमी पार्टी बता दें कि जालंधर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग के बाद 21 दिसंबर को वोटिंग हुई और उसी दिन नतीजे आ गए थे। जिसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिली थी। इस वक्त आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद है। जो बहुमत के आंकड़े से 2 पार्षद ज्यादा है। AAP ने कांग्रेस, बीजेपी और आजाद चुनाव जीतने वाले पार्षदों को पार्टी में शामिल किया था। जालंधर डिवीजनल कमिश्नर द्वारा जारी किया गया पत्र….
अमृतसर में जत्थेदार रघबीर सिंह की राजा वडिंग को चेतावनी:श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ न करें झूठा प्रचार, माफी मांगे
अमृतसर में जत्थेदार रघबीर सिंह की राजा वडिंग को चेतावनी:श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ न करें झूठा प्रचार, माफी मांगे अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को चेतावनी दी है को वो श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ झूठा प्रचार न करें। कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वडिंग ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार जो भी बोलते हैं वो सुखबीर सिंह बादल की ओर से लिखा होता है। जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से आदेश जारी किए गए है कि राजा वडिंग माफी मांगे। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि ऐसे बयानों से श्री अकाल तख्त साहिब की संप्रभु पहचान और गरिमा को ठेस पहुंची है। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय द्वारा जारी एक लिखित बयान में सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब द्वारा बनाया गया सच्चा राजसिंहासन है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब गुरमत के सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करने वाला सिखों का सर्वोच्च स्थान है और सिख सिद्धांतों की अवहेलना करने वाले किसी भी व्यक्ति को चाहे वो कितना भी बड़ा उसे बक्शा नहीं जाता। जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि राजा वडिंग ने अपने राजनीतिक रसूख वाले बयान में श्री अकाल तख्त साहिब की संप्रभुता और गरिमा को गंभीर चोट पहुंचाई है, जो पूरी तरह से असहनीय है। उन्होंने कहा कि राजा वारिंग को श्री अकाल तख्त साहिब के खिलाफ झूठा प्रचार करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि वह उस कांग्रेस पार्टी के पंजाब अध्यक्ष हैं, जिनकी सरकार ने तोपों और टैंकों से श्री अकाल तख्त साहिब को ध्वस्त कर दिया था और हजारों सिखों का नरसंहार किया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर राजा वडिंग ने श्री अकाल तख्त साहिब की शान के खिलाफ अपने बयान के लिए तुरंत गुरु पंथ से माफी नहीं मांगी तो आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सिख परंपरा के मुताबिक सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी।