जगराओं में नौकर ने किसान की हत्या की:पिछले 25 सालों से साथ काम कर रहा था; बहस के बाद काट डाला

जगराओं में नौकर ने किसान की हत्या की:पिछले 25 सालों से साथ काम कर रहा था; बहस के बाद काट डाला

जगराओं के कांऊके खोसा गांव में सो रहे मालिक पर नौकर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हमलावर को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान शभू निवासी मधेपुर विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पिछले दिनों गांव काउंके खोसा में मृतक किसान के घर पर 20-25 सालों से काम कर प्रवासी नौकर की अपने मालिक चरन सिंह के साथ मामूली बात पर बहस हो गई थी। उस समय तो आरोपी नौकर चुपचाप सुनता रहा। लेकिन 25 अगस्त की देर रात को शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी ने सो रहे किसान चरन सिंह पर लक्कड़ के बाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बेटा और बहू अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे। पिता के चीखने की आवाज सुन कर जब परिवार वाले उठे तो आरोपी के हाथों में हथियार देख कर वह भी डर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जगराओं के कांऊके खोसा गांव में सो रहे मालिक पर नौकर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद हमलावर को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान शभू निवासी मधेपुर विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि पिछले दिनों गांव काउंके खोसा में मृतक किसान के घर पर 20-25 सालों से काम कर प्रवासी नौकर की अपने मालिक चरन सिंह के साथ मामूली बात पर बहस हो गई थी। उस समय तो आरोपी नौकर चुपचाप सुनता रहा। लेकिन 25 अगस्त की देर रात को शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी ने सो रहे किसान चरन सिंह पर लक्कड़ के बाले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बेटा और बहू अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे। पिता के चीखने की आवाज सुन कर जब परिवार वाले उठे तो आरोपी के हाथों में हथियार देख कर वह भी डर गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर