भास्कर न्यूज | बठिंडा दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के उपलक्ष्य में मंदिरों में लंगर का आयोजन किया जाता है। इस बार दीपावली पर्व दो दिनों होने के कारण गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट 2 नवंबर को यानी आज मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर की विभिन्न धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिरों पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल की ओर से बहमन दीवाना रोड़ पर स्थित श्री इच्छापूर्ति माता चिंतपूर्णी मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अमरीक सिंह रोड स्थित श्री बठिंडा वैष्णो मंदिर, महावीर दल स्थित श्री हनुमान मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, गणेशा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल बठिंडा द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर बहमन दीवाना रोड पर विश्वास स्कूल के नजदीक स्थित माता इच्छापूर्ति चिंतपूर्णी मंदिर में मंडल प्रधान सुरेंद्र वैद्य की अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा तथा विशाल अन्नकूट भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली दो दिन होने के कारण भंडारा 2 नवंबर को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट का हमारे शास्त्रों में विशेष महत्व है। श्री कृष्ण जी द्वारा गोकुल में 56 दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठा कर गोकुल की रक्षा की, जिसके पश्चात भगवन को भोग लगाया गया था, तब से ये अन्नकूट का भंडार बनाया जाता है। लंगर में 21 तरह की सब्जियों का प्रसाद बनाया जाएगा, इनमें आलू, कद्दू, लॉकी, शिमला मिर्च, टमाटर, मूली, बैंगन, ग्वारफली, चना फली, गोभी, पत्ता गोभी, आंवला, अरवी, शक्करकंद, हरी मिर्च, तोरी आदि शामिल है। भास्कर न्यूज | बठिंडा दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के उपलक्ष्य में मंदिरों में लंगर का आयोजन किया जाता है। इस बार दीपावली पर्व दो दिनों होने के कारण गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट 2 नवंबर को यानी आज मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर की विभिन्न धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिरों पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल की ओर से बहमन दीवाना रोड़ पर स्थित श्री इच्छापूर्ति माता चिंतपूर्णी मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अमरीक सिंह रोड स्थित श्री बठिंडा वैष्णो मंदिर, महावीर दल स्थित श्री हनुमान मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, गणेशा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल बठिंडा द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर बहमन दीवाना रोड पर विश्वास स्कूल के नजदीक स्थित माता इच्छापूर्ति चिंतपूर्णी मंदिर में मंडल प्रधान सुरेंद्र वैद्य की अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा तथा विशाल अन्नकूट भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली दो दिन होने के कारण भंडारा 2 नवंबर को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट का हमारे शास्त्रों में विशेष महत्व है। श्री कृष्ण जी द्वारा गोकुल में 56 दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठा कर गोकुल की रक्षा की, जिसके पश्चात भगवन को भोग लगाया गया था, तब से ये अन्नकूट का भंडार बनाया जाता है। लंगर में 21 तरह की सब्जियों का प्रसाद बनाया जाएगा, इनमें आलू, कद्दू, लॉकी, शिमला मिर्च, टमाटर, मूली, बैंगन, ग्वारफली, चना फली, गोभी, पत्ता गोभी, आंवला, अरवी, शक्करकंद, हरी मिर्च, तोरी आदि शामिल है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में पत्नी की गला घोटकर हत्या:अवैध संबंधों का करती थी विरोध, आत्महत्या का रुप देने की कोशिश, की थी लव मैरिज
बठिंडा में पत्नी की गला घोटकर हत्या:अवैध संबंधों का करती थी विरोध, आत्महत्या का रुप देने की कोशिश, की थी लव मैरिज बठिंडा के भुच्चो मंडी में एक व्यक्ति ने अपनी मां और प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी 33 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। हत्या करने की वजह यह है कि मृतक पत्नी उसके अवैध संबंधों का विरोध कर रही थी। थाना नथाना पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर आरोपित पति, सास व कथित प्रेमिका के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपित लोगों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। दहेज के लिए की जाती थी मारपीट पुलिस को शिकायत देकर भुच्चो मंडी के वार्ड 6 निवासी राज कुमार उर्फ राजू ने बताया कि उसकी 33 वर्षीय बेटी ममता बांसल ने 10 साल पहले 2014 में आरोपी नरेश बांसल के साथ लव मैरिज की थी। यह इंटरकास्ट मैरिज थी। उसकी बेटी के 3 बच्चे है। पीड़ित के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही उसके दामाद नरेश बांसल व उसकी मां सत्या देवी ने उसकी बेटी को दहेज नहीं लेकर आने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और उसे हर बार जातिसूचक शब्दों से बुलाया जाता था, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का घर बसाने के लिए समय-समय पर वह अपने दामाद व उसकी मां की डिमांड को पूरा करते रहे। आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा मृतका ममता बांसल करे मारपीट कर घर से बाहर भी निकाला दिया था, लेकिन बाद में पंचायती समझौता कर वापस लेकर चले जाते थे। गांव की महिला से अवैध संबंध उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी बेटी ममता बांसल को पता चला कि उसके पति नरेश बांसल का गांव पूहली निवासी एक विवाहिता महिला सुखप्रीत कौर उर्फ अमन के साथ अवैध संबंध है। उसका पति व उसकी सास सत्या देवी उसकी बेटी को घर से बाहर निकालकर नरेश बांसल की शादी उक्त महिला से करवाना चाहती थी। जिसका उनकी बेटी ममता बांसल विरोध करती थी। इसी बात को लेकर बीती 18 सितंबर को उसकी बेटी से उसके दामाद व उसकी मां ने मिलकर मारपीट की। जिसके बारे में उनकी बेटी ने फोन कर यह बात अपनी मां को बताई। गला घोटकर हत्या करने का आरोप जिसके बाद 20 सितंबर की सुबह अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंचा, ताे घर पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद उसे पुलिस चौकी से फोन आया कि उनकी बेटी बठिंडा के सिविल अस्पताल में दाखिल है, जब वह बठिंडा पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी की मौत हो चकी थी। उसके गले पर रस्सी के निशान थे। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश बांसल, उसकी मां सत्या देवी और प्रेमिका सुखप्रीत कौर ने मिलकर उसकी बेटी का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और उसे आत्महत्या बताने की कोशिश की। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने बताया कि मृतक विवाहिता के पिता के बयानों पर आरोपी पति, सास समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Where is Sunil Jakhar: He did not attend the meeting of Punjab BJP, the state in-charge said- he did not resign,
The discussion of resignation of Punjab BJP chief Sunil Jakhar has again gained momentum. In fact, amidst the process of…
फाजिल्का में 850 पुलिस कर्मचारियों का तबादला:कई एसएचओ बदले, जमे थे एक ही स्थान पर वर्षों से, शिकायत वाले कर्मी बदले
फाजिल्का में 850 पुलिस कर्मचारियों का तबादला:कई एसएचओ बदले, जमे थे एक ही स्थान पर वर्षों से, शिकायत वाले कर्मी बदले फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। कई थानों के एसएचओ बदले गए हैं, वहीं काफी समय से एक ही जगह पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिन कर्मचारियों की शिकायत थी, उनको भी बदल दिया गया है। यह जानकारी फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने दी है l उन्होंने बताया कि, 2020 में एक SOP आया था l जिसे अब लागू किया गया है l इसी के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया के दौरान फेरबदल हुआ है l जिसमें फाजिल्का जिले में करीब 850 पुलिस कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है l उन्होंने कहा कि जो पुराने पुलिस कर्मचारी एक पद पर डेढ़-दो साल से ज्यादा थे l उनको हटाकर दूसरे कर्मचारी को तैनात किया गया है। होमगार्ड के जवानों को भी बदला एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवानों को लेकर भी उनके द्वारा लिखित में भेजा गया है l जिस दौरान डीआईजी होमगार्ड द्वारा भी उनका फेरबदल कर दिया गया है l हालांकि जिन होमगार्ड कर्मचारियों की शिकायते थी उनके तबादले जिले से बाहर दूसरे जिले में कर दिए गए हैं l एसएसपी का कहना है कि उनके पास 1200 की नफरी है l ऐसे में उन्हें अपने पुलिस टीम पर मान है l जो दिन रात कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं l