जयपुर में आराध्य गोविंद देवजी के दर्शन का बदला समय, जानिए मंगला झांकी से लेकर शयन आरती तक की टाइमिंग

जयपुर में आराध्य गोविंद देवजी के दर्शन का बदला समय, जानिए मंगला झांकी से लेकर शयन आरती तक की टाइमिंग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन का समय बदल गया है. कल से बड़ा बदलाव हुआ है. जो 31 मार्च तक ऐसा ही रहेगा. मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है. यहां पर हर दिन लाखों लोगों की भीड़ आ रही है. ऐसे में प्रशासन ने इसकी पूरी जानकारी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बदले समय में सिर्फ रविवार को एकादशी और मंगला झांकी सुबह 4.45 से 5.15 बजे तक और धूप झांकी सुबह 7.30 बजे होगी. मंगला सुबह 5 से 5.15 बजे तक, धूप आरती सुबह 7.45 से 9 बजे तक, श्रृंगार सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक, राजभोग सुबह 10.45 से 11.15 बजे तक, ग्वाल शाम 5.45 से 6.45 बजे तक और शयन आरती रात्रि 8.00 से 8.15 बजे तक होगी. पहले की तुलना में समय में थोड़ा बदलाव है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>त्योहर और वत्र की भी घोषणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, पूर्णिमा 13 जनवरी, षटतिला एकादशी 25 जनवरी, अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 2 फरवरी, जया एकादशी 8 फरवरी, पूर्णिमा 12 फ़रवरी, विजया एकादशी 24 फरवरी, अमावस्या 27 फरवरी, आंवला 10 मार्च, होलिका 13 मार्च, पूर्णिमा 14 मार्च, पापमोचिनी एकादशी 25 मार्च और अमावस्या 29 मार्च को है. मकर संक्रांति 14 फरवरी, <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> 26 फरवरी, धुलंडी 14 मार्च को है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोविंद देव जी में लाखों की भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नए साल के मौके पर गोविंद देव जी के दर्शन को लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी रही. हर दिन लोग दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इ<strong>से भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jitu-patwari-on-bhopal-gas-tragedy-said-mp-congress-will-get-tested-pithampur-water-air-and-soil-ann-2855469″>जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन का समय बदल गया है. कल से बड़ा बदलाव हुआ है. जो 31 मार्च तक ऐसा ही रहेगा. मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है. यहां पर हर दिन लाखों लोगों की भीड़ आ रही है. ऐसे में प्रशासन ने इसकी पूरी जानकारी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बदले समय में सिर्फ रविवार को एकादशी और मंगला झांकी सुबह 4.45 से 5.15 बजे तक और धूप झांकी सुबह 7.30 बजे होगी. मंगला सुबह 5 से 5.15 बजे तक, धूप आरती सुबह 7.45 से 9 बजे तक, श्रृंगार सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक, राजभोग सुबह 10.45 से 11.15 बजे तक, ग्वाल शाम 5.45 से 6.45 बजे तक और शयन आरती रात्रि 8.00 से 8.15 बजे तक होगी. पहले की तुलना में समय में थोड़ा बदलाव है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>त्योहर और वत्र की भी घोषणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, पूर्णिमा 13 जनवरी, षटतिला एकादशी 25 जनवरी, अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 2 फरवरी, जया एकादशी 8 फरवरी, पूर्णिमा 12 फ़रवरी, विजया एकादशी 24 फरवरी, अमावस्या 27 फरवरी, आंवला 10 मार्च, होलिका 13 मार्च, पूर्णिमा 14 मार्च, पापमोचिनी एकादशी 25 मार्च और अमावस्या 29 मार्च को है. मकर संक्रांति 14 फरवरी, <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> 26 फरवरी, धुलंडी 14 मार्च को है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोविंद देव जी में लाखों की भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नए साल के मौके पर गोविंद देव जी के दर्शन को लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी रही. हर दिन लोग दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इ<strong>से भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jitu-patwari-on-bhopal-gas-tragedy-said-mp-congress-will-get-tested-pithampur-water-air-and-soil-ann-2855469″>जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान</a></strong></p>  राजस्थान जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान