जालंधर पुलिस गैंगस्टर पुनीत-नरिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई:पूर्व पार्षद डिप्टी हत्याकांड में होगी पूछताछ, 10 दिन का रिमांड मांगा, मिला 3 दिन

जालंधर पुलिस गैंगस्टर पुनीत-नरिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई:पूर्व पार्षद डिप्टी हत्याकांड में होगी पूछताछ, 10 दिन का रिमांड मांगा, मिला 3 दिन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया के साथ गैंगस्टर पुनीत जालंधर और नरिंदर लल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर लाया है। इन दोनों गैंगस्टरों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में एक दर्जन हत्याओं समेत कई जघन्य अपराध किए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस में रिमांड खत्म होने पर लेकर आई है। दोनों से जिले के तीन बड़े हत्याकांडों में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का दस दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन का रिमांड दिया है। सुखमीत डिप्टी और व्यापारी टिंकू हत्याकांड में होगी पूछताछ एसीपी परमजीत सिंह ने बताया- पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी हत्याकांड में इन्हें रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल ये कपूरथला जेल में थे, जहां से इन्हें लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-2 में हत्या की एफआईआर दर्ज हैं। इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सुखमीत डिप्टी मामले में पुनीत और नरिंदर लाली से मुख्य रूप से पूछताछ की जाएगी, क्योंकि डिप्टी मामले में अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। जिसके चलते मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं। हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पुनीत और नरिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। दावा किया जा रहा है कि मामले में एक हिंदू नेता समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। पुनीत के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार पुलिस ने अमन नगर, जालंधर निवासी पुनीत शर्मा उर्फ ​​पुनीत जालंधर और प्रीत नगर, जालंधर निवासी नरिंदर शर्मा उर्फ ​​नरिंदर लल्ली को उनके 4 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें पुनीत और नरिंदर के साथ पंजाब निवासी गोरी चाटीविंड, शन्नू मीता, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। 20 जून 2022 को हुई थी पूर्व पार्षद की हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर लकी पटियाल के इशारे पर पुनीत और लल्ली ने मिक्की अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा काट चुके पूर्व कांग्रेस पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की जालंधर में नई दाना मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी के मुख्य शूटर विकास महले और कई अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पुनीत और लल्ली की गिरफ्तारी बाकी थी। 6 मार्च 2021 को सोढ़ल के पास की थी कारोबारी की हत्या गैंगस्टर पुनीत ने अपनी निजी रंजिश के चलते नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में 6 मार्च 2021 को पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले नीरज बवाना, कौशल चौधरी और दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर पुनीत और लल्ली फरार चल रहे थे। वहीं, बाकी के गैंगस्टर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया के साथ गैंगस्टर पुनीत जालंधर और नरिंदर लल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर लाया है। इन दोनों गैंगस्टरों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में एक दर्जन हत्याओं समेत कई जघन्य अपराध किए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस में रिमांड खत्म होने पर लेकर आई है। दोनों से जिले के तीन बड़े हत्याकांडों में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का दस दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन का रिमांड दिया है। सुखमीत डिप्टी और व्यापारी टिंकू हत्याकांड में होगी पूछताछ एसीपी परमजीत सिंह ने बताया- पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी हत्याकांड में इन्हें रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल ये कपूरथला जेल में थे, जहां से इन्हें लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-2 में हत्या की एफआईआर दर्ज हैं। इस मामले में पूछताछ की जाएगी। सुखमीत डिप्टी मामले में पुनीत और नरिंदर लाली से मुख्य रूप से पूछताछ की जाएगी, क्योंकि डिप्टी मामले में अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। जिसके चलते मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं। हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पुनीत और नरिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। दावा किया जा रहा है कि मामले में एक हिंदू नेता समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। पुनीत के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार पुलिस ने अमन नगर, जालंधर निवासी पुनीत शर्मा उर्फ ​​पुनीत जालंधर और प्रीत नगर, जालंधर निवासी नरिंदर शर्मा उर्फ ​​नरिंदर लल्ली को उनके 4 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें पुनीत और नरिंदर के साथ पंजाब निवासी गोरी चाटीविंड, शन्नू मीता, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। 20 जून 2022 को हुई थी पूर्व पार्षद की हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर लकी पटियाल के इशारे पर पुनीत और लल्ली ने मिक्की अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा काट चुके पूर्व कांग्रेस पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की जालंधर में नई दाना मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी के मुख्य शूटर विकास महले और कई अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पुनीत और लल्ली की गिरफ्तारी बाकी थी। 6 मार्च 2021 को सोढ़ल के पास की थी कारोबारी की हत्या गैंगस्टर पुनीत ने अपनी निजी रंजिश के चलते नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में 6 मार्च 2021 को पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले नीरज बवाना, कौशल चौधरी और दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर पुनीत और लल्ली फरार चल रहे थे। वहीं, बाकी के गैंगस्टर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर