दसूहा में खाद स्टोर में लूटपाट:दुकानदार गया था बाहर, नौकर की कनपटी पर लगाया पिस्टल, नकदी और मोबाइल ले गए

दसूहा में खाद स्टोर में लूटपाट:दुकानदार गया था बाहर, नौकर की कनपटी पर लगाया पिस्टल, नकदी और मोबाइल ले गए

होशियारपुर में दसूहा के गांव स्लोहडा में मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर जोत खाद स्टोर से 7 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले पीड़ित ने संसापुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक बलजीत सिंह सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव स्लोहड़ा ने बताया कि उसकी दुकान पर बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक सवार युवकों ने उसकी दुकान पर काम करने वाले नौकर राहुल से खाद देने के लिए कहा। जैसे ही वह काउंटर से उठकर खाद लेने गया तो एक युवक ने राहुल की कनपटी पर पिस्टल रखकर गल्ले की चाबी मांगी और गल्ला खोलकर उसमें से 7000 हजार की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बलजीत ने बताया कि, मैं किसी काम से कस्बा घोघरा गया हुआ था। घरवालों ने दुकान में लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की बात बताई। बताया कि बदमाश लूट के बाद नहर की तरफ भागे, जिस पर बलजीत ने नहर वाली सड़क पर जाकर बदमाशों काे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश दूर जा चुके थे। होशियारपुर में दसूहा के गांव स्लोहडा में मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर जोत खाद स्टोर से 7 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले पीड़ित ने संसापुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे। जानकारी देते हुए दुकान के मालिक बलजीत सिंह सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव स्लोहड़ा ने बताया कि उसकी दुकान पर बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक सवार युवकों ने उसकी दुकान पर काम करने वाले नौकर राहुल से खाद देने के लिए कहा। जैसे ही वह काउंटर से उठकर खाद लेने गया तो एक युवक ने राहुल की कनपटी पर पिस्टल रखकर गल्ले की चाबी मांगी और गल्ला खोलकर उसमें से 7000 हजार की नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बलजीत ने बताया कि, मैं किसी काम से कस्बा घोघरा गया हुआ था। घरवालों ने दुकान में लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की बात बताई। बताया कि बदमाश लूट के बाद नहर की तरफ भागे, जिस पर बलजीत ने नहर वाली सड़क पर जाकर बदमाशों काे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश दूर जा चुके थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर