देवेंद्र यादव को आई शीला दीक्षित सरकार की याद, कहा- ‘गरीबों का हक मार रही बीजेपी’

देवेंद्र यादव को आई  शीला दीक्षित सरकार की याद, कहा- ‘गरीबों का हक मार रही बीजेपी’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics</strong>: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़कर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वह गरीब विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड में दिल्ली मेट्रो, फ्लाईओवर, गगनचुंबी इमारतें और घर बनाए, आज उन्हीं के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के समय झुग्गी बस्तियों में रात बिताकर और रेहड़ी पटरी वालों के हितैषी बनकर वोट तो मांगते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही गरीबों को उजाड़ने का काम शुरू कर देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने मिलकर रेहड़ी पटरी वालों के साथ वादा खिलाफी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> छोटे विक्रेताओं को परेशान करने का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यादव ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा बनाए गए रेहड़ी पटरी (अजीविका संरक्षण) कानून 2014 के अनुसार दिल्ली में जनसंख्या के अनुपात में 5 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को लाइसेंस दिए जाने थे. इसके लिए सर्वे और टाउन वेंडिंग कमेटियों का गठन जरूरी था, लेकिन आम आदमी पार्टी के 11 वर्षों के शासन और बीजेपी की मौजूदा सत्ता में यह प्रक्रिया कभी पूरी नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने सवाल उठाया कि क्या रेहड़ी पटरी वालों को हटाकर बड़े पूंजीपतियों द्वारा बनाए गए मॉल और स्टोर को फायदा पहुंचाने की साजिश हो रही है? लाइसेंस न मिलने के कारण पुलिस और स्थानीय निकाय कर्मचारी इन छोटे विक्रेताओं को तंग करते हैं और अवैध वसूली करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेन्द्र यादव ने बताया कि तैमूर नगर, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, यमुना खादर, चिल्ला गांव, औखला विहार, जसोला, मदनपुर खादर, सरिता विहार और शाहीन बाग जैसे इलाकों में बीजेपी सरकार द्वारा झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों से वोट लेकर बीजेपी आज उन्हीं को बेघर कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार को किया याद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने &ldquo;जहां झुग्गी, वहीं मकान&rdquo; योजना के तहत कालकाजी और अशोक विहार जैसे क्षेत्रों में फ्लैट बनवाने की पहल की थी. लेकिन बीजेपी ने इन फ्लैटों की चाबियां बांटकर खुद श्रेय ले लिया, जबकि असली काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और डीडीए की स्पष्ट नीति है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी भी झुग्गी को नहीं हटाया जा सकता. इसके बावजूद बीजेपी सरकार झुग्गीवासियों को उनके सिर से छत छीन रही है, जो पूरी तरह अवैध और अमानवीय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिर में देवेंद्र यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीबों की झुग्गियां तोड़ने और रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार छीनने की कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-mp-manoj-tiwari-reaction-on-jyoti-malhotra-appeal-to-all-youtubers-2948687″>ज्योति मल्होत्रा पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, सभी यूट्यूबर्स से कहा, ‘अगर हमें किसी पल लगे कि…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics</strong>: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी और रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़कर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वह गरीब विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने तपती गर्मी और कड़ाके की ठंड में दिल्ली मेट्रो, फ्लाईओवर, गगनचुंबी इमारतें और घर बनाए, आज उन्हीं के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के समय झुग्गी बस्तियों में रात बिताकर और रेहड़ी पटरी वालों के हितैषी बनकर वोट तो मांगते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही गरीबों को उजाड़ने का काम शुरू कर देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने मिलकर रेहड़ी पटरी वालों के साथ वादा खिलाफी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> छोटे विक्रेताओं को परेशान करने का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यादव ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा बनाए गए रेहड़ी पटरी (अजीविका संरक्षण) कानून 2014 के अनुसार दिल्ली में जनसंख्या के अनुपात में 5 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को लाइसेंस दिए जाने थे. इसके लिए सर्वे और टाउन वेंडिंग कमेटियों का गठन जरूरी था, लेकिन आम आदमी पार्टी के 11 वर्षों के शासन और बीजेपी की मौजूदा सत्ता में यह प्रक्रिया कभी पूरी नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने सवाल उठाया कि क्या रेहड़ी पटरी वालों को हटाकर बड़े पूंजीपतियों द्वारा बनाए गए मॉल और स्टोर को फायदा पहुंचाने की साजिश हो रही है? लाइसेंस न मिलने के कारण पुलिस और स्थानीय निकाय कर्मचारी इन छोटे विक्रेताओं को तंग करते हैं और अवैध वसूली करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेन्द्र यादव ने बताया कि तैमूर नगर, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, यमुना खादर, चिल्ला गांव, औखला विहार, जसोला, मदनपुर खादर, सरिता विहार और शाहीन बाग जैसे इलाकों में बीजेपी सरकार द्वारा झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों से वोट लेकर बीजेपी आज उन्हीं को बेघर कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार को किया याद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने &ldquo;जहां झुग्गी, वहीं मकान&rdquo; योजना के तहत कालकाजी और अशोक विहार जैसे क्षेत्रों में फ्लैट बनवाने की पहल की थी. लेकिन बीजेपी ने इन फ्लैटों की चाबियां बांटकर खुद श्रेय ले लिया, जबकि असली काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और डीडीए की स्पष्ट नीति है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी भी झुग्गी को नहीं हटाया जा सकता. इसके बावजूद बीजेपी सरकार झुग्गीवासियों को उनके सिर से छत छीन रही है, जो पूरी तरह अवैध और अमानवीय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिर में देवेंद्र यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीबों की झुग्गियां तोड़ने और रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार छीनने की कार्रवाई बंद नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-mp-manoj-tiwari-reaction-on-jyoti-malhotra-appeal-to-all-youtubers-2948687″>ज्योति मल्होत्रा पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, सभी यूट्यूबर्स से कहा, ‘अगर हमें किसी पल लगे कि…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR हाथरस सत्संग भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को मिली जमानत, जल्द जेल से निकलेंगे बाहर