अमृतसर | क्राफ्ट मेला इस साल भी अमृतसर की जनता के मनोरंजन के साथ शॉपिंग की खास सौगात लेकर आ गया है। इस साल ये मेला न्यू अमृतसर के पटाका मार्केट में 12 जनवरी तक चलेगा। इस क्राफ्ट मेले में इस बार शहर वासियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस का थीम रखा गया है। मेले में क्रिसमस का स्पेशल लाइटिंग अरेंजमेंट रखा गया है और जगह-जगह पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट रखे गए हैं। यहां पर हैरतअंगेज झूले और राइड्स के साथ-साथ लोग खाने-पीने का और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। क्राफ्ट बाजार में पार्किंग का खास प्रबंध रखा गया है। अमृतसर | क्राफ्ट मेला इस साल भी अमृतसर की जनता के मनोरंजन के साथ शॉपिंग की खास सौगात लेकर आ गया है। इस साल ये मेला न्यू अमृतसर के पटाका मार्केट में 12 जनवरी तक चलेगा। इस क्राफ्ट मेले में इस बार शहर वासियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस का थीम रखा गया है। मेले में क्रिसमस का स्पेशल लाइटिंग अरेंजमेंट रखा गया है और जगह-जगह पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट रखे गए हैं। यहां पर हैरतअंगेज झूले और राइड्स के साथ-साथ लोग खाने-पीने का और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। क्राफ्ट बाजार में पार्किंग का खास प्रबंध रखा गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में स्कूली बच्चों में झड़प, VIDEO:घटना के बाद दहशत का माहौल; एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश
लुधियाना में स्कूली बच्चों में झड़प, VIDEO:घटना के बाद दहशत का माहौल; एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश लुधियाना के दुगरी स्थित बसंत एवेन्यू में एक स्कूल के बाहर खड़े बच्चों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया। स्कूली बच्चों में हुई झड़प की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि काफी मात्रा में स्कूल ड्रेस पहने लड़के-लड़कियां खड़े हैं। इस दौरान एक्टिवा और बाइक पर सवार कुछ युवक आते हैं और स्कूल के बच्चे पर हमला कर देते है। युवक को पीटता देख उसके स्कूल के दोस्त भी आ जाते हैं। सिक्योरिटी गार्ड के साथ मौके पर पहुंची टीचर इसके बाद हमलावरों के साथ युवकों का विवाद बढ़ जाता है। जब युवक के दोस्त बीच-बचाव के दौरान हमला करने लगते हैं, तो हमलावर शांत हो जाते हैं और वहां पर दोनों पक्ष आराम से बात करने लगते हैं। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही महिला टीचर भी सिक्योरिटी गार्ड के साथ मौके पर पहुंच जाती हैं और बच्चों को अंदर जाने के लिए कहने लगती है। एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश इस मामले को लेकर एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि उन्हें यह वीडियो सोशल मीडिया पर मिला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर की जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों की पहचान करके बनती कार्रवाई की जाएगी।
फिरोजपुर गैंगवार में घायल ललित पासी की मौत:सेंट्रल जेल के सामने मारी थी गोली, पूर्व पार्षद ने रंजिश में की हत्या
फिरोजपुर गैंगवार में घायल ललित पासी की मौत:सेंट्रल जेल के सामने मारी थी गोली, पूर्व पार्षद ने रंजिश में की हत्या फिरोजपुर कैंट निवासी बाहुबली ललित पासी उर्फ लाली की तीसरे दिन मोगा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पासी को बुलेट सवार 3 आरोपियों ने शुक्रवार की देर शाम फिरोजपुर केन्द्रीय जेल के सामने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान हुई मौत गोली लगने से घायल हुए लाली को उपचार के लिए फिरोजपुर शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने को देखते हुए उसे उपचार के लिए मोगा के लिए रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ललित के खिलाफ दर्ज थे 8 केस लाली के ऊपर फिरोजपुर और बठिंडा जिले में कुल 8 मुकदमे दर्ज थे। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य आपराधिक मुकदमे शामिल है। लाली की मृत्यु की पुष्टि फिरोजपुर सब-डिवीजन के डीएसपी सुखिवंदर सिंह द्वारा की गई है। घायल ललित ने पुलिस को दिया था बयान गोली की घटना के उपरांत फिरोजपुर सिटी पुलिस को ललित ने अपना बयान दिया था। जिसमें ललित ने फिरोजपुर कैंट निवासी नन्ना, सलीम और अजय जोशी को खुद पर गोली चलाने की बात कही थी। ललित ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि पूर्व एमसी अजय जोशी उनसे रंजिश रखता था। जिसको लेकर उस पर गोलियां चलवाई गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस उक्त बयान के आधार पर फिरोजपुर सिटी थाने के एएसआई गहनाराम ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, आशा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
जालंधर का चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस:हाईकोर्ट ने कहा- समय पर जांच पुरी करें, 31 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी
जालंधर का चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस:हाईकोर्ट ने कहा- समय पर जांच पुरी करें, 31 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नबीर के सुसाइड केस में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट में याचिकाकर्ता ने एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े किए गए थे। जिस पर कोर्ट ने मामले में पूरी जांच समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने जांच कर रही एसआईटी को मामले की विस्तृत रिपोर्ट 31 दिसंबर तक जमा करने के आदेश दिए हैं। फैमिली विवाद में हुई थी बहस पूरा मामला 16 अगस्त 2021 का है। जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-1 में फैमिली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ बहस हो गई थी। मानवजीत और जश्नबीर एक लड़की परमिंदर कौर की तरफ से थाने में गए थे। इसी दौरान पुलिस ने लड़की वालों को थाने से बाहर निकाल दिया था। थोड़ी देर में पुलिस कर्मचारी को भेजकर मानवजीत को अंदर बुलाया था। इसी दौरान मानवजीत के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगी। मानवजीत को थाने में पीटने का आरोप जब परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो उसकी पगड़ी की तौहीन कर उसी पीटा जा रहा था। पुलिस वालों का कहना है कि मानवजीत ने महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर के साथ बदसलूकी की थी। जगजीत कौर की शिकायत पर अधिकारियों से डिस्कस करने के बाद मानवजीत के खिलाफ हो-हल्ला करने का मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद किया था। मानवजीत और जश्नबीर जेल से छूटे थे बर्खास्त किए गए SHO नवदीप सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर ने आरोप लगाए थे कि जिन मानवजीत और जश्नबीर को बहुत अच्छे बच्चों की तरह से प्रेजेंट किया जा रहा है, वह उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। दोनों भाई जेल से समझौते के बाद छूटे थे। हिमालय मोटर्स की कॉलोनी में दोनों भाई लड़कियों को परेशान करते थे। इसी दौरान उनका हिमालय मोटर्स के मालिक से झगड़ा हुआ था। दोनों भाइयों और उनके दादा ने तेजधार हथियारों के साथ हिमालय मोटर्स के मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। दोनों भाइयों और उनके दादा पर हत्या के प्रयास के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था।