अमृतसर | क्राफ्ट मेला इस साल भी अमृतसर की जनता के मनोरंजन के साथ शॉपिंग की खास सौगात लेकर आ गया है। इस साल ये मेला न्यू अमृतसर के पटाका मार्केट में 12 जनवरी तक चलेगा। इस क्राफ्ट मेले में इस बार शहर वासियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस का थीम रखा गया है। मेले में क्रिसमस का स्पेशल लाइटिंग अरेंजमेंट रखा गया है और जगह-जगह पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट रखे गए हैं। यहां पर हैरतअंगेज झूले और राइड्स के साथ-साथ लोग खाने-पीने का और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। क्राफ्ट बाजार में पार्किंग का खास प्रबंध रखा गया है। अमृतसर | क्राफ्ट मेला इस साल भी अमृतसर की जनता के मनोरंजन के साथ शॉपिंग की खास सौगात लेकर आ गया है। इस साल ये मेला न्यू अमृतसर के पटाका मार्केट में 12 जनवरी तक चलेगा। इस क्राफ्ट मेले में इस बार शहर वासियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस का थीम रखा गया है। मेले में क्रिसमस का स्पेशल लाइटिंग अरेंजमेंट रखा गया है और जगह-जगह पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट रखे गए हैं। यहां पर हैरतअंगेज झूले और राइड्स के साथ-साथ लोग खाने-पीने का और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। क्राफ्ट बाजार में पार्किंग का खास प्रबंध रखा गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
