पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया

पंजाब में रेफरेंडम करवाना चााहता है आतंकी पन्नू:ब्लूस्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में रजिस्ट्रेशन करेगा शुरू; नया वीडियो जारी किया

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खालिस्तान समर्थक व सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह ने एक बार फिर पंजाब का माहौल बिगाड़ने के मकसद से नया वीडियो जारी कर दिया है। चुनावों में खलल डालने के लिए आतंकी पन्नू ने ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी का सहारा लिया है। इस संवेदनशील दिन की आड़ में वे पंजाब के लोगों को रेफरेंडम 2020 का हिस्सा बनने को बोल रहा है। आतंकी पन्नू ने अपने नए वीडियो में भारतीय संविधान के अंतर्गत पंजाब को गुलाम बताया है। पन्नू का कहना है कि सिख पंथ की जमीर व पंजाब की जमीनों को भारतीय संविधान के अंतर्गत गुलाम बनाने की वोटें 1 जून को पड़ रही हैं। इस संविधान के अंतर्गत ही जून 84 हुआ और श्री अकाल तख्त को ढहाया गया। 6 जून को इस बार 40 साल होने जा रहे हैं। पंजाब को आजाद करवाने की वोटें खालिस्तान रेफरेंडम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून को शुरू होने वाली है। ब्लू स्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में आतंक जगाने का प्रयास आतंकी पन्नू हमेशा ही पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा रहा है। कुछ समय पहले उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों को उकसाने का प्रयास किया था, ताकि उनकी यात्रा सफल ना हो सके। इसके बाद उसने भाजपा के प्रत्याशियों बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्‌टू और हंसराज हंस को धमकाने की कोशिशें भी की थी। संसद हमले से पहले भी किया था वीडियो वायरल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में खालिस्तान पक्ष में नारे लगवाने व झंडे लगाने के कई मामलों के बीच आतंकी पन्नू ने नई बनी संसद में हमले की धमकी का वीडियो पहले ही वायरल कर दिया था। जिसके बाद बीते साल 13 दिसंबर को नई संसद में दो घुसपैठियों द्वारा कलर बम फेंक माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खालिस्तान समर्थक व सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह ने एक बार फिर पंजाब का माहौल बिगाड़ने के मकसद से नया वीडियो जारी कर दिया है। चुनावों में खलल डालने के लिए आतंकी पन्नू ने ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी का सहारा लिया है। इस संवेदनशील दिन की आड़ में वे पंजाब के लोगों को रेफरेंडम 2020 का हिस्सा बनने को बोल रहा है। आतंकी पन्नू ने अपने नए वीडियो में भारतीय संविधान के अंतर्गत पंजाब को गुलाम बताया है। पन्नू का कहना है कि सिख पंथ की जमीर व पंजाब की जमीनों को भारतीय संविधान के अंतर्गत गुलाम बनाने की वोटें 1 जून को पड़ रही हैं। इस संविधान के अंतर्गत ही जून 84 हुआ और श्री अकाल तख्त को ढहाया गया। 6 जून को इस बार 40 साल होने जा रहे हैं। पंजाब को आजाद करवाने की वोटें खालिस्तान रेफरेंडम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून को शुरू होने वाली है। ब्लू स्टॉर ऑपरेशन की बरसी की आड़ में आतंक जगाने का प्रयास आतंकी पन्नू हमेशा ही पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा रहा है। कुछ समय पहले उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों को उकसाने का प्रयास किया था, ताकि उनकी यात्रा सफल ना हो सके। इसके बाद उसने भाजपा के प्रत्याशियों बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्‌टू और हंसराज हंस को धमकाने की कोशिशें भी की थी। संसद हमले से पहले भी किया था वीडियो वायरल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में खालिस्तान पक्ष में नारे लगवाने व झंडे लगाने के कई मामलों के बीच आतंकी पन्नू ने नई बनी संसद में हमले की धमकी का वीडियो पहले ही वायरल कर दिया था। जिसके बाद बीते साल 13 दिसंबर को नई संसद में दो घुसपैठियों द्वारा कलर बम फेंक माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर