हरियाणा के पानीपत शहर के खैल बाजार के रहने वाले एक डेयरी संचालक ने मामा से लेन-देन के विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से अपने एक परिचित को वॉइस नोट भेजा। जिसने उसने कुछ हिसाब बताया हुआ है। साथ ही अपने मामा पर आरोप लगाए हे। युवक की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दज कर लिया है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। पत्नी ने शिकायत में कहा- मामा ने लड़कों से धमकी दिलवाई किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह खैल बाजार की रहने वाली है। उसका पति दीपांशु ने छाबड़ा डेयरी खोली हुई थी। उसके पति का मामा संजीव और अनिल के अलावा संजीव के बेटे हर्षित के साथ करीब 70 लाख रुपए का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रुपए के चेक भी है। उक्त लोग उसके पति के पैसे नहीं दे रहे थे। जिनमें से 3 लाख रुपए पति ने किसी से लेकर दिए हुए थे। ये 3 लाख रुपए पति मांगने के लिए गया, तो संजीव ने मना कर दिया। इतना ही नहीं, कई लड़कों को बुलवा कर उसे धमकाया और उसके साथ बहसबाजी की। जिससे तंग आकर दीपांशु ने जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दीपांशु ने नरेंद्र कुमार निवासी सैनीपुरा के फोन पर सुसाइड करने की वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी हुई है। महिला ने अपने पति की आत्महत्या का जिम्मेदार मामा संजीव ,अनिल, हर्षित, शैली, ज्योति, महक व अन्य लोगों को ठहराया है। दोस्त को भेजे वॉइस नोट में ये कहा… वॉइस नोट की शुरुआत में नरेंद्र को हिसाब बताया। अच्छा भाई साहब, राम-राम। मेरे मामा और ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मुझे मजबूरन जाना पड़ रहा है। यही तक हमारा साथ था। तुमने मेरा बहुत साथ दिया। मेरे पिता का भी साथ देना। किसी को ये मत बताना कि मैंने सुसाइड कर लिया है। राम-राम। हरियाणा के पानीपत शहर के खैल बाजार के रहने वाले एक डेयरी संचालक ने मामा से लेन-देन के विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से अपने एक परिचित को वॉइस नोट भेजा। जिसने उसने कुछ हिसाब बताया हुआ है। साथ ही अपने मामा पर आरोप लगाए हे। युवक की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दज कर लिया है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। पत्नी ने शिकायत में कहा- मामा ने लड़कों से धमकी दिलवाई किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह खैल बाजार की रहने वाली है। उसका पति दीपांशु ने छाबड़ा डेयरी खोली हुई थी। उसके पति का मामा संजीव और अनिल के अलावा संजीव के बेटे हर्षित के साथ करीब 70 लाख रुपए का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रुपए के चेक भी है। उक्त लोग उसके पति के पैसे नहीं दे रहे थे। जिनमें से 3 लाख रुपए पति ने किसी से लेकर दिए हुए थे। ये 3 लाख रुपए पति मांगने के लिए गया, तो संजीव ने मना कर दिया। इतना ही नहीं, कई लड़कों को बुलवा कर उसे धमकाया और उसके साथ बहसबाजी की। जिससे तंग आकर दीपांशु ने जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दीपांशु ने नरेंद्र कुमार निवासी सैनीपुरा के फोन पर सुसाइड करने की वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी हुई है। महिला ने अपने पति की आत्महत्या का जिम्मेदार मामा संजीव ,अनिल, हर्षित, शैली, ज्योति, महक व अन्य लोगों को ठहराया है। दोस्त को भेजे वॉइस नोट में ये कहा… वॉइस नोट की शुरुआत में नरेंद्र को हिसाब बताया। अच्छा भाई साहब, राम-राम। मेरे मामा और ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मुझे मजबूरन जाना पड़ रहा है। यही तक हमारा साथ था। तुमने मेरा बहुत साथ दिया। मेरे पिता का भी साथ देना। किसी को ये मत बताना कि मैंने सुसाइड कर लिया है। राम-राम। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
टिकट से पहले हरियाणा कांग्रेस में घमासान:बरवाला से रामनिवास को कांग्रेस प्रत्याशी ना बनाने की मांग, हरियाणा प्रभारी की गाड़ी को घेरा
टिकट से पहले हरियाणा कांग्रेस में घमासान:बरवाला से रामनिवास को कांग्रेस प्रत्याशी ना बनाने की मांग, हरियाणा प्रभारी की गाड़ी को घेरा हरियाणा के हिसार में टिकट की घोषणा होने से पहले ही घमासान शुरू हो गया है। आज हिसार जिला के बरवाला हलके के विभिन्न किसान संगठनों के लोग सैकड़ों की संख्या में बसों में सवार होकर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चाएं चल रही हैं कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस पार्टी बरवाला हलके से अपना प्रत्याशी बन सकती है और सभी किसान संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। पूर्व विधायक को ना बनाए प्रत्याशी वह कांग्रेस पार्टी हाई कमान से मिलेंगे और एक ही मांग रखेंगे कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को बरवाला हलके से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी न बनाया जाए। अगर कांग्रेस पार्टी ने रामनिवास घोड़ेला को अपना प्रत्याशी बनाकर बरवाला हल्के में भेजते हैं तो वह एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला पर सीडी कांड सहित अनेक आरोप लगे हुए हैं। जय प्रकाश की खिलाफत की थी 2024 में जो लोकसभा का चुनाव हुआ था, उसमें भी रामनिवास घोड़ेला ने हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के खिलाफत की थी। इन सब बातों को वह पार्टी हाई कमान के सामने रखेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि रामनिवास घोड़ेला को छोड़कर कांग्रेस पार्टी किसी भी नेता को प्रत्याशी बनाते हैं, तो उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं होगा। उनका विरोध सिर्फ रामनिवास घोड़ेला को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हैं। दिल्ली में विरोध करने पहुंचे किसान कांग्रेस मुख्यालय में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया जब गाड़ी लेकर जा रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने दीपक बावरिया की गाड़ी को भी घेर लिया और कहा कि रामनिवास घोड़ेला को किसी भी कीमत पर कांग्रेस की टिकट नहीं दी जाए। दिल्ली में विरोध करने पहुंचे किसानों के साथ काफी संख्या में बरवाला क्षेत्र के गांवों से महिलाएं भी मौजूद रही।
भिवानी में महिला को अकेली देख घर में घुसा चोर:सोने-चांदी के जेवर व कैश चुराया; आहट सुन आवाज दी तो हुआ फरार
भिवानी में महिला को अकेली देख घर में घुसा चोर:सोने-चांदी के जेवर व कैश चुराया; आहट सुन आवाज दी तो हुआ फरार हरियाणा के भिवानी में रात को घर पर महिला को अकेली सोती देख कर घर में चोर घर में घुस आया। चोर ने घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। सदर थाना पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के देवनगर निवासी रेखा ने बताया कि उसका पति ऋषि बीटीएम मिल भिवानी मे हेल्पर का काम करता है। बुधवार रात को उसका पति मिल में काम करने गया हुआ था। वह रात को घर पर अकेली सो रही थी। वह रात को करीब 2.30 बजे अचानक घर में किसी आदमी की आहट सुनी तो उसकी नींद खुल गई। आवाज दी तो एक व्यक्ति का चेहरा दिखा। वह उसे पहचान नहीं पाई। सफेद टी-शर्ट पहने हुआ था और दीवार कूदकर भाग गया। वह कमरे में गई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब संदूक देखा तो 20 हजार रुपए कैश, 2 चांदी की चेन, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक सोने का लाकेट, एक जोड़ी गजरे, एक टच फोन सामान चोरी हुआ मिला। उसने घटना की सूचना अपने पति को दी। घटना की सूचना बाद में सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की, लेकिन चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस को सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
रोहतक में युवक से 17.89 लाख ठगे:टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब लगाने का ऑफर, बोली लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
रोहतक में युवक से 17.89 लाख ठगे:टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब लगाने का ऑफर, बोली लगाने के नाम पर धोखाधड़ी रोहतक में एक युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 17.89 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक ने टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसे पैसे निवेश करके बोली लगाने का ऑफर दिया। जब पैसे निकालने चाहे तो और रुपयों की मांग की। जब ठगी का पता लगा तो मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोहतक की काठमंडी निवासी नितिन शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में बताया कि 25 अगस्त को उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए लिखा हुआ था। 5 सितंबर को रिप्लाई किया कि वह पार्ट टाइम जॉब करना चाहता है। उसके बाद सामने वाले ने कहा कि उसकी असिस्टेंट बात करेगी। 6 सितंबर को टेलीग्राम पर बातचीत शुरू हुई। उसके बाद श्रुति श्याम नामक युवती ने कहा कि वह इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर काम करती है। उसके बाद नितिन शर्मा को ट्रेनिंग दी। जिसमें पैसे लगाकर बोली लगानी होती थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक लिंक पर उसका अकाउंट बनवाया। 17.89 लाख रुपए ठगे
उसने बताया कि आरोपियों ने कहा कि पैमेंट करने के लिए एडवाइजर से बात करनी पड़ेगी। जिसके लिए एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उसमें एडवाइजर के लिए लिंक आया हुआ था, जिससे बातचीत की। उसने बताया कि पैमेंट यूपीआई आईडी व खातें में दी जाएगी। पैमेंट करने के बाद उसके अकाउंट में पैसे दिखाई देते थे। उन्होंने कहा कि बोली लगाने का टास्क पूरा होने के बाद पैसे निकलेंगे। उसने अलग-अलग टास्क के नाम पर 17 लाख 89 हजार 329 रुपए जमा करवाए। 8 सितंबर से 13 सितंबर तक कुल 12 ट्रांजेक्शन की। उसका कमीशन मिलाकर कुल 25 लाख 68 हजार 750 रुपए उसके अकाउंट में दिखाई दिए। लेकिन निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले। उल्टा 12 लाख 73 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया। ठगी का शक होने पर इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।