पानीपत में वॉइस नोट भेज युवक ने किया सुसाइड:कहा- अच्छा भाई साहब राम-राम: मजबूरन जाना पड़ रहा है, मामा ने अच्छा नहीं किया

पानीपत में वॉइस नोट भेज युवक ने किया सुसाइड:कहा- अच्छा भाई साहब राम-राम: मजबूरन जाना पड़ रहा है, मामा ने अच्छा नहीं किया

हरियाणा के पानीपत शहर के खैल बाजार के रहने वाले एक डेयरी संचालक ने मामा से लेन-देन के विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से अपने एक परिचित को वॉइस नोट भेजा। जिसने उसने कुछ हिसाब बताया हुआ है। साथ ही अपने मामा पर आरोप लगाए हे। युवक की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दज कर लिया है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। पत्नी ने शिकायत में कहा- मामा ने लड़कों से धमकी दिलवाई किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह खैल बाजार की रहने वाली है। उसका पति दीपांशु ने छाबड़ा डेयरी खोली हुई थी। उसके पति का मामा संजीव और अनिल के अलावा संजीव के बेटे हर्षित के साथ करीब 70 लाख रुपए का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रुपए के चेक भी है। उक्त लोग उसके पति के पैसे नहीं दे रहे थे। जिनमें से 3 लाख रुपए पति ने किसी से लेकर दिए हुए थे। ये 3 लाख रुपए पति मांगने के लिए गया, तो संजीव ने मना कर दिया। इतना ही नहीं, कई लड़कों को बुलवा कर उसे धमकाया और उसके साथ बहसबाजी की। जिससे तंग आकर दीपांशु ने जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दीपांशु ने नरेंद्र कुमार निवासी सैनीपुरा के फोन पर सुसाइड करने की वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी हुई है। महिला ने अपने पति की आत्महत्या का जिम्मेदार मामा संजीव ,अनिल, हर्षित, शैली, ज्योति, महक व अन्य लोगों को ठहराया है। दोस्त को भेजे वॉइस नोट में ये कहा… वॉइस नोट की शुरुआत में नरेंद्र को हिसाब बताया। अच्छा भाई साहब, राम-राम। मेरे मामा और ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मुझे मजबूरन जाना पड़ रहा है। यही तक हमारा साथ था। तुमने मेरा बहुत साथ दिया। मेरे पिता का भी साथ देना। किसी को ये मत बताना कि मैंने सुसाइड कर लिया है। राम-राम। हरियाणा के पानीपत शहर के खैल बाजार के रहने वाले एक डेयरी संचालक ने मामा से लेन-देन के विवाद के चलते सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से अपने एक परिचित को वॉइस नोट भेजा। जिसने उसने कुछ हिसाब बताया हुआ है। साथ ही अपने मामा पर आरोप लगाए हे। युवक की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दज कर लिया है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। पत्नी ने शिकायत में कहा- मामा ने लड़कों से धमकी दिलवाई किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह खैल बाजार की रहने वाली है। उसका पति दीपांशु ने छाबड़ा डेयरी खोली हुई थी। उसके पति का मामा संजीव और अनिल के अलावा संजीव के बेटे हर्षित के साथ करीब 70 लाख रुपए का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रुपए के चेक भी है। उक्त लोग उसके पति के पैसे नहीं दे रहे थे। जिनमें से 3 लाख रुपए पति ने किसी से लेकर दिए हुए थे। ये 3 लाख रुपए पति मांगने के लिए गया, तो संजीव ने मना कर दिया। इतना ही नहीं, कई लड़कों को बुलवा कर उसे धमकाया और उसके साथ बहसबाजी की। जिससे तंग आकर दीपांशु ने जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दीपांशु ने नरेंद्र कुमार निवासी सैनीपुरा के फोन पर सुसाइड करने की वॉइस रिकॉर्डिंग भी भेजी हुई है। महिला ने अपने पति की आत्महत्या का जिम्मेदार मामा संजीव ,अनिल, हर्षित, शैली, ज्योति, महक व अन्य लोगों को ठहराया है। दोस्त को भेजे वॉइस नोट में ये कहा… वॉइस नोट की शुरुआत में नरेंद्र को हिसाब बताया। अच्छा भाई साहब, राम-राम। मेरे मामा और ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। मुझे मजबूरन जाना पड़ रहा है। यही तक हमारा साथ था। तुमने मेरा बहुत साथ दिया। मेरे पिता का भी साथ देना। किसी को ये मत बताना कि मैंने सुसाइड कर लिया है। राम-राम।   हरियाणा | दैनिक भास्कर