बठिंडा में युवक ने किया सुसाइड:बिजली के तार से लगाया फंदा, राहगीरों ने लटका देखा

बठिंडा में युवक ने किया सुसाइड:बिजली के तार से लगाया फंदा, राहगीरों ने लटका देखा

बठिंडा में रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने सिग्नल पाइप पर चढ़कर बिजली के तार से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी रात करीब 2 बजे सहारा मुख्यालय को मिली। घटना फिरोजपुर में गुरु नानक नगर के पास की है। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल मौके पर पहुंचे और जीआरपी थाने को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद सहारा टीम ने मृतक के शव को नीचे उतारा। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। जीआरपी थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों को सूचित कर दिया गया है। जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सहारा टीम भी मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है। बठिंडा में रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ने सिग्नल पाइप पर चढ़कर बिजली के तार से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी रात करीब 2 बजे सहारा मुख्यालय को मिली। घटना फिरोजपुर में गुरु नानक नगर के पास की है। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल मौके पर पहुंचे और जीआरपी थाने को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद सहारा टीम ने मृतक के शव को नीचे उतारा। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। जीआरपी थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों को सूचित कर दिया गया है। जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सहारा टीम भी मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है।   पंजाब | दैनिक भास्कर