पुलिस की निगरानी में बांटा गया शराब का स्टॉक:आज से खुली नई आबकारी नीति के तहत दुकानें; अब बीयर और शराब साथ मिलेंगी

पुलिस की निगरानी में बांटा गया शराब का स्टॉक:आज से खुली नई आबकारी नीति के तहत दुकानें; अब बीयर और शराब साथ मिलेंगी

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से लागू हुई नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के स्टॉक का वितरण पुलिस की निगरानी में किया गया। इस नई नीति के चलते अंग्रेजी शराब और बीयर अब एक ही दुकान पर मिलेगी। वही, आबकारी अफसरों ने दुकानदारों को नई मशीन दी गई। नई नीति के तहत अब बीयर के लिए अलग से दुकानें नहीं होंगी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही बीयर भी बिकेगी। इसके अलावा, पिछले आठ सालों से शराब दुकानों की लॉटरी बंद थी, लेकिन अब ई-लॉटरी के जरिए नए दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया गया है। पिछले आठ साल से शराब की दुकानों की लॉटरी नहीं हो रही थी और पुराने दुकानदारों को ही रिन्युअल दिया जा रहा था। लेकिन इस बार नई दुकानों की ई-लॉटरी के जरिए आवंटन किया गया है। नई नीति में कंपोजिट दुकानों को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत बीयर की अलग से दुकानें नहीं होंगी। अब अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही बीयर भी मिलेगी। मॉडल शॉप का सिस्टम पहले की तरह लागू रहेगा। उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से लागू हुई नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानों के स्टॉक का वितरण पुलिस की निगरानी में किया गया। इस नई नीति के चलते अंग्रेजी शराब और बीयर अब एक ही दुकान पर मिलेगी। वही, आबकारी अफसरों ने दुकानदारों को नई मशीन दी गई। नई नीति के तहत अब बीयर के लिए अलग से दुकानें नहीं होंगी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही बीयर भी बिकेगी। इसके अलावा, पिछले आठ सालों से शराब दुकानों की लॉटरी बंद थी, लेकिन अब ई-लॉटरी के जरिए नए दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया गया है। पिछले आठ साल से शराब की दुकानों की लॉटरी नहीं हो रही थी और पुराने दुकानदारों को ही रिन्युअल दिया जा रहा था। लेकिन इस बार नई दुकानों की ई-लॉटरी के जरिए आवंटन किया गया है। नई नीति में कंपोजिट दुकानों को भी शामिल किया गया है, जिसके तहत बीयर की अलग से दुकानें नहीं होंगी। अब अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही बीयर भी मिलेगी। मॉडल शॉप का सिस्टम पहले की तरह लागू रहेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर