यूपी पुलिस भर्ती का शनिवार को आखिरी दिन है। परीक्षा केंद्र पर सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी गई। कानपुर में चोट पर लगे बैंडेंड को भी हटाकर देखा गया। चेन-कुंडल तक उतरवाए गए। रूमाल और रुपए तक अंदर नहीं ले जाने दिए गए। सिर्फ पेन के साथ केंद्र के अंदर एंट्री दी गई। आधी रात को प्रयागराज, आगरा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई। कानपुर रेलवे स्टेशन पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। प्लेटफॉर्म के अलावा ट्रैक पर भी परीक्षार्थी खड़े हो गए। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 9 लाख 63 हजार 613 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन, 6 लाख 91 हजार 936 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। यानी 28% अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। भर्ती एग्जाम में 4 दिनों में अब तक 409 संदिग्ध पकड़े गए हैं। शुक्रवार को मेरठ में 3 फर्जी कैंडिडेट अरेस्ट हुए। तीनों उम्र छिपाकर पेपर देने आए थे। एटा में अपने भाइयों की जगह पेपर दे रहे 2 युवकों को पकड़ा गया। सहारनपुर में एक युवक को अरेस्ट किया गया है। जौनपुर से भी दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। प्रदेश के 67 जिलों में 1154 सेंटर पर परीक्षा हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी पुलिस भर्ती का शनिवार को आखिरी दिन है। परीक्षा केंद्र पर सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी गई। कानपुर में चोट पर लगे बैंडेंड को भी हटाकर देखा गया। चेन-कुंडल तक उतरवाए गए। रूमाल और रुपए तक अंदर नहीं ले जाने दिए गए। सिर्फ पेन के साथ केंद्र के अंदर एंट्री दी गई। आधी रात को प्रयागराज, आगरा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई। कानपुर रेलवे स्टेशन पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। प्लेटफॉर्म के अलावा ट्रैक पर भी परीक्षार्थी खड़े हो गए। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 9 लाख 63 हजार 613 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन, 6 लाख 91 हजार 936 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। यानी 28% अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। भर्ती एग्जाम में 4 दिनों में अब तक 409 संदिग्ध पकड़े गए हैं। शुक्रवार को मेरठ में 3 फर्जी कैंडिडेट अरेस्ट हुए। तीनों उम्र छिपाकर पेपर देने आए थे। एटा में अपने भाइयों की जगह पेपर दे रहे 2 युवकों को पकड़ा गया। सहारनपुर में एक युवक को अरेस्ट किया गया है। जौनपुर से भी दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। प्रदेश के 67 जिलों में 1154 सेंटर पर परीक्षा हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुदड़ी ट्रिपल मर्डर केस- चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंची शीबा:वो लड़की जिसके उकसाने पर 16 साल पहले हुआ हत्याकांड; गोली मारी, तलवार से काटा, आंखें फोड़ी
गुदड़ी ट्रिपल मर्डर केस- चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंची शीबा:वो लड़की जिसके उकसाने पर 16 साल पहले हुआ हत्याकांड; गोली मारी, तलवार से काटा, आंखें फोड़ी मेरठ के चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में 24 जुलाई को फैसला आना था। कोर्ट पहुंचे सभी को बुधवार को बस 2 चीजों का इंतजार था। पहला- अदालत क्या फैसला सुनाएगी? दूसरा- जिस लड़की के उकसाने पर मर्डर हुआ, उस शीबा सिरोही की पेशी का। 16 साल पुराने इस खौफनाक हत्याकांड में अब 31 जुलाई को फैसला आएगा। दुपट्टे से चेहरे को बांधकर रखा
शीबा अपनी मां के साथ अदालत पहुंची, लेकिन चेहरे को दुपट्टे से बांध रखा था। काफी देर शीबा अपनी मां के साथ कोर्ट रूम के बाहर बेंच पर बैठी रही। इस दौरान उसने दुपट्टे को चेहरे से एक पल भी खिसकने नहीं दिया। शीबा, उसकी मां ने वहां मौजूद किसी शख्स से कोई बात नहीं की। केवल वकीलों से उनकी कुछ बातें हुईं। मां-बेटी आपस में बेहद धीमी आवाज में बातें करती रहीं। जैसे ही पता चला कि फैसला नहीं आएगा। फौरन शीबा अपनी मां के साथ कोर्ट से चली गई। 16 साल पहले खौफनाक हत्याकांड आखिरी क्यों हुआ? पहले इसे जानते हैं… फिर एक दिन पहले कोर्ट में क्या हुआ, बताएंगे। 23 मई 2008 को बागपत और मेरठ जिले के बॉर्डर पर बालैनी नदी के किनारे तीन युवकों के शव मिले। मृतकों की पहचान सुनील ढाका (27) निवासी जागृति विहार मेरठ, पुनीत गिरि (22) निवासी परीक्षितगढ़ रोड मेरठ और सुधीर उज्जवल (23) निवासी गांव सिरसली, बागपत के रूप में हुई। 22 मई की रात तीनों की हत्या कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हाजी इजलाल कुरैशी ने अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर की। इजलाल की दोस्ती मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाली शीबा सिरोही से थी। वह एकतरफा प्यार करता था। वहीं, सुनील ढाका भी शीबा को चाहने लगा था। शीबा को इजलाल से तीनों युवकों का मिलना पसंद नहीं था। उसने इजलाल को तीनों के खिलाफ उकसाया था। तीनों को गुदड़ी बाजार में आरोपी इजलाल ने घर बुलाया। जहां हत्या कर दी। तीनों को गोली मारी, तलवार से काटा, आंखें फोड़ी
ये हत्याकांड इतना नृशंस था कि प्रदेशभर में चर्चा में रहा। तीनों युवकों को पहले गोली मारी, फिर तलवार से गला काटा गया। लाठी-डंडों से पीटा। आंखें भी फोड़ दी। घटना को देख और सुनकर हर कोई हैरान था। आनन-फानन मेरठ के साथ ही बागपत पुलिस को अलर्ट किया गया। तत्काल एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई। मुख्य आरोपी इजलाल से पूछताछ हुई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए। शीबा का सुनील से प्यार करना गुजरा नागवार
इजलाल को पता चला कि शीबा सुनील ढाका को चाहती है। सुनील भी उसे प्यार करता है। ये बात इजलाल को खटक गई। उसने तय कर लिया कि सुनील ढाका को छोड़ेगा नहीं, ठिकाने लगाएगा। सुनील को ठिकाने लगाने के लिए इजलाल ने अपने तीन दोस्तों सुनील, पुनीत गिरी, सुधीर उज्जवल को अपने ठिकाने पर बुलाया। रातभर मौत का खूनी खेल चलता रहा
इसके बाद जमकर शराब पिलाई। जब तीनों लड़के नशे में बेसुध हो गए तो इजलाल ने तीनों को अपने ही घर में कैद कर लिया। इसके बाद इजलाल ने अपने दूसरे साथियों को घर बुलाया। तीनों युवकों को बुरी तरह पीटा। इजलाल इतना आक्रोशित था कि तीनों लड़कों को बुरी तरह पीटने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने तीनों लड़कों की आंखें फोड़ डाली। फिर उनको गोली मार दी। इसके बाद तलवार से उनके गले काटे। रातभर इजलाल के टॉर्चर और मौत का खूनी खेल चलता रहा। पूरी रात इजलाल युवकों को काटता रहा और सुबह हो गई। जीने के पास तीनों के शव फेंके
आरोपी इजलाल और दोस्तों ने तीनों लाशों को घर में ही सड़क की तरफ बने एक छोटे से जीने के पास डाल दिया। लेकिन, थोड़ी ही देर लाशों से खून बह कर सड़क पर आने लगा। आसपास के लोगों ने खून बहता देखा तो शोर मचाया। इसके बाद उस हिस्से को खोला गया तो भयानक मंजर नजर आया। इतने में इजलाल का नशा भी उतर गया। उसने आनन-फानन गाड़ियां मंगाई और तीनों शवों को एक गाड़ी की डिक्गी में डालकर गंग नहर की ओर भागा। कोई सही जगह नजर नहीं आई तो आरोपी इन शवों को लेकर बागपत बॉर्डर पर हिंडन किनारे पहुंचा। इस दौरान गाड़ी का तेल खत्म हो गया तो आरोपी गाड़ी में ही शव छोड़कर फरार हो गया। शवों को गाड़ी में बुरी तरह ठूंसा
स्थानीय लोग बताते हैं- जीने से शवों को निकाल कर ठिकाने लगाने का दृष्य भी भयावह था। दरअसल, आरोपी जब अपने घर से शव निकाल रहा था तो सड़क पर गाड़ियों का काफिला था। इसमें एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी। एक गाड़ी में शव ठूंस कर भरे जा रहे थे। मकान के अंदर से लेकर सड़क तक खून ही खून फैला था। बावजूद इसके किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि आरोपी को रोक या टोक सके। बागपत पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपी इजलाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान गुस्साए लोगों ने हिरासत में उसकी पिटाई कर दी। कोर्ट पहुंचे शीबा-इजलाल ने एक-दूसरे को तिरछी नजरों से देखा
शीबा सिरोही पर इजलाल को मर्डर के लिए उकसाने का आरोपी बनाया गया है। इस पर शीबा कोर्ट से स्टे ले आई। वहीं, इजलाल कुरैशी के भाई और दूसरे आरोपी भी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। इजलाल कुरैशी सबसे बाद में कोर्ट पहुंचा। जिस शीबा के खातिर इजलाल ने ये सब किया वो दोनों लोग बुधवार को एक-दूसरे से बात करते नहीं दिखे। दोनों ने तिरछी नजरों में एक-दूसरे को देखा। ये भी पढ़ें:- मेरठ में युवती की गला रेतकर हत्या, तेजाब से जलाया चेहरा मेरठ में किशोरी की सड़ी-गली लाश मिली है। चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है। बॉडी भी अधजली है। किशोरी के पिता का आरोप है कि 4 युवकों ने गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या कर दी। परिजनों ने शव की पहचान पैर पर तिल और कपड़ों से की। परिजनों ने बुधवार को थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली से सुक्खू सरकार के लिए खुशखबरी! शानन प्रोजेक्ट मामले में SC से आई खबर
दिल्ली से सुक्खू सरकार के लिए खुशखबरी! शानन प्रोजेक्ट मामले में SC से आई खबर <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Shanan Project Himachal Pradesh:</strong> दिल्ली से हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है. इसे सफल कदम के तौर पर देखा जा रहा है. शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस दिया है. यह मामला 8 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब के सिविल मुकदमे को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया था. सर्वोच्च अदालत ने इसे प्रथम दृष्टया सही माना है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय एस. ओका की अगुवाई वाली खंडपीठ ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है. खंडपीठ ने कहा कि अदालत को पहले हिमाचल सरकार के आवेदन को सुनना होगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गौर हो कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर प्रोजेक्ट पर अपना नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसका विरोध किया था. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार शानन प्रोजेक्ट को वापस हासिल करना चाहती है.</div>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>In the Shanan Power Project case, the Supreme Court issued a notice and ordered the Punjab government to respond by November 8, following the Himachal Pradesh government’s application to dismiss Punjab’s civil suit. SC has also sought a reply from the Union Government.<a href=”https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ABPNews</a> <a href=”https://t.co/RPA2LyLxJV”>pic.twitter.com/RPA2LyLxJV</a></p>
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) <a href=”https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1838220274182803733?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन ने कहा कि पंजाब की ओर से दायर मुकदमे पर अनुच्छेद- 131 के तहत सर्वोच्च न्यायालय विचार नहीं किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक संधि और समझौते पर आधारित है. ऐसे मामलों में न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अनूप रतन ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने प्रथम दृष्टया हमारे तर्कों को सही मानते हुए एक नोटिस जारी किया है. अनूप रतन ने बताया कि साल 1925 में मंडी के तत्कालीन राजा ने शानन पावर प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को 99 साल के लिए जमीन लीज पर दी थी. मार्च 2024 में लीज खत्म हो गई है. इस पर हिमाचल प्रदेश के लोगों का हक है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बता दें कि ब्रिटिश शासनकाल के दौरान शानन जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था. साल 1925 में मंडी के तत्कालीन राजा जोगिन्द्र बहादुर और पंजाब के मुख्य अभियंता के बीच 99 सालों के लिए लीज समझौता (Lease Agreement of Shanan Project) साइन हुआ था.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उस समय से ही इसका प्रशासनिक अधिकार पंजाब के पास है. इस साल 2 मार्च को लीज़ समाप्त हो गई है. हिमाचल सरकार का तर्क है कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र अधिकार में है और पंजाब सरकार को बिना दी इस परियोजना को हिमाचल प्रदेश को लौटा देना चाहिए. मौजूदा वक्त में इसकी क्षमता 110 मेगावाट है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Himachal Weather: हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? जानें कब से है राहत मिलने के आसार” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-weather-forecast-rain-and-temperature-update-of-shimla-ann-2744786″ target=”_self”>Himachal Weather: हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? जानें कब से है राहत मिलने के आसार</a></strong></div>
कोर्ट के बाहर से बाइक चोरी का आरोपी पकड़ा
कोर्ट के बाहर से बाइक चोरी का आरोपी पकड़ा अम्बाला | एसडीएम कोर्ट कैंट के सामने से बाइक चोरी करने के मामले में सीआईए-1 ने ग्वाल मंडी के आरोपी कर्ण को गिरफ्तार किया है। सीआईए के मुताबिक आरोपी को कोर्ट से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में गांव धन्यौड़ी के विरेंदर सिंह की शिकायत पर 30 अगस्त को कैंट थाना में चोरी का केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक 12 अगस्त को एसडीएम कोर्ट के सामने से किसी ने उसकी बाइक चुरा ली थी। कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच सीआईए-1 को सौंपी थी।