जालंधर में कॉन्स्टेबल को लगी गोलियां:गर्दन में 3 बुलेट लगने से हुई मौत, कार्बाइन साफ करते हुआ हादसा; सुरक्षा में था तैनात

जालंधर में कॉन्स्टेबल को लगी गोलियां:गर्दन में 3 बुलेट लगने से हुई मौत, कार्बाइन साफ करते हुआ हादसा; सुरक्षा में था तैनात

पंजाब के जालंधर में बबरीक चौक के पास पंजाब पुलिस के एक सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। जालंधर के राम दास नगर, चौगिट्टी एरिया के रहने वाले 48 वर्षीय रमणीक सिंह को पीएपी से रिंकू पंडित की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। शुक्रवार को वह अपनी सरकारी कार्बाइन साफ कर रहे थे, इस दौरान उनकी कार्बाइन से गोली चल गई। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। बता दें कि रमणीक सिंह 3 बेटियों का पिता था। गर्दन पर गोली लगकर सिर से बाहर निकली जानकारी के अनुसार घटना बबरीक चौक के पास स्थित रिंकू पंडित के घर की है। शुक्रवार को सुबह वह अपनी कार्बाइन साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक गोलियां चल पड़ी। घर में मौजूद परिवार मौके पर पहुंचा देखा तो रमणीक सिंह खून से लथलथ पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां पर उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि गोलियां उसकी गर्दन के निचले हिस्से में लगी थी। गोलियां लगने के बाद रमणीक के सिर से बाहर आ गई थी। रमणीक के साथ घटना स्थल पर उसके एक साथ गनमैन भी मौजूद था। जिसने सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट की इसकी सूचना दी थी। पत्नी के बयान पर पुलिस करेगी कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस जल्द मृतक की पत्नी पूजा के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई करेगी। वहीं, एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि रमणीक सिंह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। रमणीक सिंह की तैनाती पहले पीएपी में थी, मगर 2 दिन पहले ही वह रिंकू की सुरक्षा में आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि रिंकू का एक गनमैन किसी काम से विदेश गया था। रमणीक की गर्दन पर 3 गोलियां लगी थी। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई करेंगे। पंजाब के जालंधर में बबरीक चौक के पास पंजाब पुलिस के एक सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। जालंधर के राम दास नगर, चौगिट्टी एरिया के रहने वाले 48 वर्षीय रमणीक सिंह को पीएपी से रिंकू पंडित की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। शुक्रवार को वह अपनी सरकारी कार्बाइन साफ कर रहे थे, इस दौरान उनकी कार्बाइन से गोली चल गई। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। बता दें कि रमणीक सिंह 3 बेटियों का पिता था। गर्दन पर गोली लगकर सिर से बाहर निकली जानकारी के अनुसार घटना बबरीक चौक के पास स्थित रिंकू पंडित के घर की है। शुक्रवार को सुबह वह अपनी कार्बाइन साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक गोलियां चल पड़ी। घर में मौजूद परिवार मौके पर पहुंचा देखा तो रमणीक सिंह खून से लथलथ पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां पर उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि गोलियां उसकी गर्दन के निचले हिस्से में लगी थी। गोलियां लगने के बाद रमणीक के सिर से बाहर आ गई थी। रमणीक के साथ घटना स्थल पर उसके एक साथ गनमैन भी मौजूद था। जिसने सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट की इसकी सूचना दी थी। पत्नी के बयान पर पुलिस करेगी कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस जल्द मृतक की पत्नी पूजा के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई करेगी। वहीं, एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि रमणीक सिंह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। रमणीक सिंह की तैनाती पहले पीएपी में थी, मगर 2 दिन पहले ही वह रिंकू की सुरक्षा में आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि रिंकू का एक गनमैन किसी काम से विदेश गया था। रमणीक की गर्दन पर 3 गोलियां लगी थी। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर