प्रयागराज में कोचिंग की दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा, मौत:पिता बोले- 3 छात्रों ने मेरी बेटी को मारा पीटा, दीवार में रगड़ा, बेइज्जती के डर से जान दी

प्रयागराज में कोचिंग की दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा, मौत:पिता बोले- 3 छात्रों ने मेरी बेटी को मारा पीटा, दीवार में रगड़ा, बेइज्जती के डर से जान दी

प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा ने कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता ने लड़कों पर कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों ने कोचिंग के सामने बेटी को पीटा। मोबाइल तोड़कर थप्पड़ मारे। दीवार से सिर रगड़ दिया। बेइज्जती के डर से बेटी छत से कूद गई। मामला कर्नलगंज थाने से 200 मीटर दूर क्लाइमेक्स कोचिंग का है। छात्रा ने घर पर कहा- किताब लेकर आती हूं
भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भूपेंद्र त्रिपाठी परिवार सहित अल्लापुर में किराए पर रहते हैं। वह तीर्थ पुरोहित का काम करते हैं। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं। तीसरे नंबर की बेटी दिपाली त्रिपाठी (22) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। किताब लेने गई थी बेटी
छात्रा के पिता भूपेंद्र त्रिपाठी ने FIR में बताया- अस्पताल में बेटी ने बताया कि सौरभ सिंह और उसके दोस्त उसे कई दिन से परेशान कर रहे थे। बेटी 20 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे अल्लापुर से यूनिवर्सिटी रोड पर किताब लेने गई थी, तभी सौरभ और दोस्त आ गए। कोचिंग के बाहर बेटी से मारपीट की
बेटी का पीछा करने लगे। आरोपियों से बचने के लिए बेटी कटरा में क्लाइमेक्स कोचिंग के पास पहुंच गई, लेकिन आरोपी पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गए। उन्होंने कोचिंग के बाहर ही बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपियों से बचने के लिए बेटी कोचिंग के छत पर भागी, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। इसके बाद बेटी छत से कूद गई। घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा और एक आरोपी छात्र तीन साल करीबी रिश्तों में थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात भी कही जा रही है। कोचिंग की तरफ भागकर पहुंची लड़की और छत की ओर भागी
क्लाइमेक्स कोचिंग के मैनेजर मो. शाहरुख ने बताया- कोचिंग के बाहर लड़की से लड़के झगड़ा कर रहे थे। अचानक लड़की कोचिंग की तरफ भागकर आई। गार्ड वीरबल ने रोकने की कोशिश की। लेकिन लड़की उसे इग्नोर करती छत की ओर भाग गई और छत से कूद गई। उन्होंने बताया- रक्षा बंधन के चलते कोचिंग 3 दिन से बंद चल रही थी। घटना का CCTV हमारे पास है। उनके बातचीत की रिकार्डिंग भी है। एक छात्र हिरासत में, अन्य से पूछताछ
कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- कोचिंग की छत से कूद कर जान दी। घरवालों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। कोचिंग की बिल्डिंग में जाने से पहले छात्रा से मारपीट हुई थी, इसे लेकर कई छात्रों से पूछताछ हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें 8 साल का अफेयर…गर्लफ्रेंड का गला काटकर खुद जान दी बरेली के शाही कस्बे की रहने वाली 28 साल की फरजाना ने यह सोचा भी नहीं होगा कि जिस आलम से वह दोस्ती कर रही है, एक दिन वह जान ले लेगा। 8 साल के अफेयर के बाद अब रिश्ता तय हो गया था। जल्द ही दोनों का निकाह होना था। इसी बीच 19 अगस्त की शाम रोडवेज बस अड्डे के पास प्रीत पैलेस होटल में फरजाना उर्फ सब्बो का इतनी बेरहमी से कत्ल किया गया कि पूरे शरीर को चाकू से गोद दिया। इस घटना का खुलासा 20 अगस्त की दोपहर को हुआ। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा ने कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता ने लड़कों पर कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों ने कोचिंग के सामने बेटी को पीटा। मोबाइल तोड़कर थप्पड़ मारे। दीवार से सिर रगड़ दिया। बेइज्जती के डर से बेटी छत से कूद गई। मामला कर्नलगंज थाने से 200 मीटर दूर क्लाइमेक्स कोचिंग का है। छात्रा ने घर पर कहा- किताब लेकर आती हूं
भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के रहने वाले भूपेंद्र त्रिपाठी परिवार सहित अल्लापुर में किराए पर रहते हैं। वह तीर्थ पुरोहित का काम करते हैं। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं। तीसरे नंबर की बेटी दिपाली त्रिपाठी (22) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। किताब लेने गई थी बेटी
छात्रा के पिता भूपेंद्र त्रिपाठी ने FIR में बताया- अस्पताल में बेटी ने बताया कि सौरभ सिंह और उसके दोस्त उसे कई दिन से परेशान कर रहे थे। बेटी 20 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे अल्लापुर से यूनिवर्सिटी रोड पर किताब लेने गई थी, तभी सौरभ और दोस्त आ गए। कोचिंग के बाहर बेटी से मारपीट की
बेटी का पीछा करने लगे। आरोपियों से बचने के लिए बेटी कटरा में क्लाइमेक्स कोचिंग के पास पहुंच गई, लेकिन आरोपी पीछे-पीछे वहां भी पहुंच गए। उन्होंने कोचिंग के बाहर ही बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपियों से बचने के लिए बेटी कोचिंग के छत पर भागी, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। इसके बाद बेटी छत से कूद गई। घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा और एक आरोपी छात्र तीन साल करीबी रिश्तों में थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात भी कही जा रही है। कोचिंग की तरफ भागकर पहुंची लड़की और छत की ओर भागी
क्लाइमेक्स कोचिंग के मैनेजर मो. शाहरुख ने बताया- कोचिंग के बाहर लड़की से लड़के झगड़ा कर रहे थे। अचानक लड़की कोचिंग की तरफ भागकर आई। गार्ड वीरबल ने रोकने की कोशिश की। लेकिन लड़की उसे इग्नोर करती छत की ओर भाग गई और छत से कूद गई। उन्होंने बताया- रक्षा बंधन के चलते कोचिंग 3 दिन से बंद चल रही थी। घटना का CCTV हमारे पास है। उनके बातचीत की रिकार्डिंग भी है। एक छात्र हिरासत में, अन्य से पूछताछ
कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- कोचिंग की छत से कूद कर जान दी। घरवालों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। कोचिंग की बिल्डिंग में जाने से पहले छात्रा से मारपीट हुई थी, इसे लेकर कई छात्रों से पूछताछ हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें 8 साल का अफेयर…गर्लफ्रेंड का गला काटकर खुद जान दी बरेली के शाही कस्बे की रहने वाली 28 साल की फरजाना ने यह सोचा भी नहीं होगा कि जिस आलम से वह दोस्ती कर रही है, एक दिन वह जान ले लेगा। 8 साल के अफेयर के बाद अब रिश्ता तय हो गया था। जल्द ही दोनों का निकाह होना था। इसी बीच 19 अगस्त की शाम रोडवेज बस अड्डे के पास प्रीत पैलेस होटल में फरजाना उर्फ सब्बो का इतनी बेरहमी से कत्ल किया गया कि पूरे शरीर को चाकू से गोद दिया। इस घटना का खुलासा 20 अगस्त की दोपहर को हुआ। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर