अमृतसर | सिविल अस्पताल में इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब की ओर से प्रेम कुमार को सेवानिवृत्ति होने पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए सम्मानित भी किया गया। सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मदन मोहन, डॉ. प्रीतवीन कौर संधू, चेयरमैन राकेश शर्मा, गुरराज पुरोहित, संजीव आनंद, कमलजीत कौर, किरनजीत कौर, जगजीत कौर, प्रिंस आदि मौजूद रहे। अमृतसर | सिविल अस्पताल में इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब की ओर से प्रेम कुमार को सेवानिवृत्ति होने पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए सम्मानित भी किया गया। सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. मदन मोहन, डॉ. प्रीतवीन कौर संधू, चेयरमैन राकेश शर्मा, गुरराज पुरोहित, संजीव आनंद, कमलजीत कौर, किरनजीत कौर, जगजीत कौर, प्रिंस आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में बिजली की मांग ने बढ़ाई पावरकॉम की टेंशन:1 दिन की मांग 16 हजार 78 मेगावाट से ज्यादा, उत्पादन से अधिक बढ़ी मांग
पंजाब में बिजली की मांग ने बढ़ाई पावरकॉम की टेंशन:1 दिन की मांग 16 हजार 78 मेगावाट से ज्यादा, उत्पादन से अधिक बढ़ी मांग पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी और धान की बिजाई की वजह से बिजली की मांग ने गत सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, बिजली की आपूर्ति करने में पावरकॉम को भी काफी मशक्त करन पड़ रही है। इस वजह से बिजली का संकट गहराने लगा है। दूसरी तरफ लोगों को अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन में बिजली की डिमांड अब 16078 मेगावाट तक पहुंच गई है। जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। वहीं तलवंडी साबो थर्मल प्लांट व लहरा मुहब्बत में आई खराबी ने भी अधिकारियों की आफत बढ़ाई हुई है। जब मांग बढ़ी तो फिर ऐसे संभाली स्थिति राज्य में बुधवार को विभिन्न थर्मल प्लांटों से 5079 यूनिट बिजली उपलब्ध थी। ऐसे में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10398 मेगावाट बिजली ली गई। हालांकि उसके बाद भी 604 मेगावाट के करीब अंतर चल रहा था। ऐसे में बिजली कट लगाने संबंधी फैसला लिया गया है। वहीं, माहिरों की माने तो बिजली की खपत 42 फीसदी है, जबकि पीक डिमांड 33 फीसदी है। वहीं, रनजीत सागर डैम की चार यूनिट चलाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोयले का स्टाक अभी पड़ा हुआ है। ऐसे में टेंशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। मोहाली की सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली की दिक्कत को लेकर 39 हजार से अधिक शिकायतें विभा को मिली हैं। इसमें 9 हजार शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें मोहाली के जीरकपुर से आई हैं। यहां से करीब छह हजार शिकायतें थी । इसके अलावा बरनाला, अमृतसर, लुधियाना, फिराेजपुर, फरीदकोट, अमृतसर समेत कई जिलों से शिकायतें आ रही हैं। जबकि सीएम ने इस मामले में पहले ही पावरकॉम के अधिकारियों से मीटिंग की थी। उन्होंने कहा था लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।
जालंधर में दंपती से मारपीट:बूट चेंज करवाने आए थे, दुकानदार ने बुरी तरह पीटा, अभद्रता भी की
जालंधर में दंपती से मारपीट:बूट चेंज करवाने आए थे, दुकानदार ने बुरी तरह पीटा, अभद्रता भी की पंजाब के जालंधर में सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास एक दुकानदार ने एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार अपने बूट का साइड चेंज करवाने के लिए उक्त आरोपी की दुकान पर आया था। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-4 पीड़िता काला सिंघा रोड की रहने वाली महताब पत्नी सरदार अहमद के बयानों पर आरोपी पाए गए पक्का बाग दिलप्रीत सिंह पुत्र रघूवीर सिंह के खिलाफ बीएनएस 115 (2), 74, 75, 79 और 3 (5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल बाकी है। बूट चेंज करवाने को लेकर हुई बहस, फिर हुई मारपीट पुलिस को दिए गए बयानों में पीड़ित महताब ने बताया कि पीड़िता अपने पति के साथ आरोपी की फड़ी (रोड पर लगने वाली दुकान) से बूट लेकर गई थी। सही साइज न होने पर जब बीते दिन उक्त बूट को चेंज करवाने के लिए जब उक्त आरोपी की फड़ी पर अपने पति के साथ पहुंची। जहां आरोपियों ने उक्त महिला के पति से पहले गाली गालौज की और उसे थप्पड़ मार दिए। जब पीड़िता अपने पति को बचाने की कोशिश की तो आरोपी महिला पर भद्दे कमेंट किए और कपड़े पकड़ कर खींचा। जिसके बाद आरोपी ने उसकी छाती और मुंह पर मुक्के मारे। जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस कोशिश कर रही है।
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला पंजाब में मोहाली जिले के मुद्दों संगतियां गांव के बाद अब जंडपुर गांव में गैरपंजाबियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जंडपुर गांव की नौजवान सभा ने गांव में बीड़ी-सिगरेट पीने और गुटका खाने पर रोक लगा दी है। साथ ही बिहार-यूपी और दूसरे राज्यों के जो प्रवासी लोग गांव में रहते हैं, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। रात 9 बजे के बाद ये लोग गांव में नहीं घूमेंगे। साथ ही एक कमरे में दो से अधिक लोगों के रहने पर भी बैन लगाया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही मोहाली के मुद्दों संगतियां गांव की पंचायत में प्रस्ताव पास करके वहां रहने वाले प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जंडपुर गांव मोहाली जिले की खरड़ नगर परिषद के तहत आता है। नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद और जंडपुर गांव की नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि बिहार-यूपी और बाकी प्रदेशों के लोगों के लिए कुल 11 नियम बनाए गए हैं। चीमा के मुताबिक, सभा ने सर्वसम्मति से तय किया है कि गांव में रहने वाला कोई प्रवासी शख्स अगर किसी अपराध में शामिल पाया गया तो इसके लिए वह जिस घर में रह रहा होगा, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार समझा जाएगा। चीमा ने बताया कि नौजवान सभा ने अपने नए नियमों से जुड़े बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। अगले 15 दिन उसके मेंबर गांव में घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करेंगे। 15 दिन बाद अगर कहीं किसी ने इनमें से कोई नियम तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, बाहरी प्रदेशों से आए लोग गांव में जहां दिल करता हैं, गदंगी फेंक देते हैं। सही कपड़े नहीं पहनते। पिछले कुछ समय में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को देखते हुए नौजवान सभा ने सर्वसम्मति से कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। चीमा के मुताबिक, जिस तरह बड़ी-बड़ी रिहायशी सोसायटियां अपने यहां रहने वाले लोगों के लिए नियम बनाती हैं, उसी तरह गांव की नौजवान सभा ने कुछ नियम बनाए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इनका पालन करेंगे। 11 में से 9 नियम प्रवासियों के लिए जब पूछा गया कि ये नियम सिर्फ बाहरी राज्यों के लोगों पर ही लागू होंगे या सब पर? तो चीमा ने दावा किया कि उनके नियम सभी लोगों पर लागू होंगे। हालांकि 11 में से 9 नियमों में सीधे-सीधे लिखा गया है कि वह बाहरी राज्यों के लोगों पर लागू होंगे। चीमा ने कहा कि नौजवान सभा में गांव के हर घर का एक-एक मेंबर शामिल है। सभी चाहते हैं कि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है। कर रहे हैं। दूसरे चरण में सख्ती की जाएगी। सभा ने यह भी फैसला किया है कि गांव में 18 साल से कम उम्र का कोई युवा बिना कागजात और नंबर प्लेट के वाहन नहीं चला पाएगा। इसके अलावा गांव के किसी घर में शादी हुई या बच्चा पैदा हुआ तो किन्नरों को 2100 रुपए की बधाई ही दी जाएगी। इससे ज्यादा की बधाई नहीं दी जाएगी। मुद्दों संगतियां गांव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट कुछ दिन पहले मोहाली के ही मुद्दों संगतियां गांव में भी एक प्रस्ताव पास करके बाहरी राज्यों के लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया था। इससे जुड़ी जानकारी 1 अगस्त को सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रवासी लोगों की वजह से इलाके में क्राइम और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोग शामिल पाए गए। इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव पास करते समय दावा किया गया कि गांव में किसे रहना है और किसे नहीं? ये तय करना पंचायत का अधिकार क्षेत्र है। विवाद बढ़ा तो डीएसपी धर्मवीर सिंह की ओर से कहा गया कि गांव के निर्वतमान सरपंच ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार किया है। गौरतलब है कि मुद्दों संगतियां समेत पूरे पंजाब में पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। फिलहाल मुद्दों संगतियां का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने 22 अगस्त को इस पर पंजाब सरकार से जवाब तलब कर रखा है।